कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल | Kumbh rashi walo ke liye kaisa rahega saal : कुंभ राशि के लोग कला, संगीत, शिल्प और साहित्य में अत्यधिक रुचि रखते हैं अंतर्मुखी व्यक्ति होते हैं.
जिसकी वजह से मानसिकऔर शारीरिक कष्ट होता है शारीरिक सौंदर्य प्रेमी होते हैं जो भी कार्य करते हैं मन लगाकर पूरे दिल के साथ करते हैं। कुंभ राशि वालों में क्रोध बहुत कम होता है लेकिन जब होता है तो बहुत तीव्र होता है जिसकी वजह से यह आक्रामक रवैया अपनाते हैं।
कुंभ राशि वालों के लिए कैरियर कैसा होगा ?
कुम्भ राशि वालों के लिए इस बार कैरियर के प्रति ध्यान केंद्रित करेंगे, तो अच्छा प्रदर्शन होना अपने कैरियर की प्रति सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का पूरा सहयोग रहेगा. कुंभ राशि वालों के लिए व्यापार या नौकरी अप्रैल और मई का महीना सबसे अच्छा रहेगा. साल के अंत में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. यदि किसी कार्य में सौदेबाजी करना चाहे, तो सोच समझ कर करना है.
क्योंकि भारी नुकसान हो सकता है। इस वर्ष साल के पहले 6 महीने आपके लिए बेहतर साबित होंगे. आपके ऊपर साढ़ेसाती का प्रभाव होने के कारण कोई भी कार्य बड़ी समझदारी के साथ करना होगा. जिससे आपके व्यापार में अधिक सफलता निश्चित है.
कुंभ राशि वालों के लिए पारिवारिक जीवन कैसा होगा ?
कुंभ राशि वालों के लिए यह वर्ष थोड़ा परेशानी का सामना कर आएगा. इस वर्ष आप के ऊपर राहु ग्रह चतुर्थ भाव में होने से मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वर्ष के प्रारंभ होने पारिवारिक तनाव की संभावना है. ऐसे समय में धैर्य से काम लेने की जरूरत है. साल के अंत तक आपको पारिवारिक समस्या दूर करने का संयोग बन रहा। पारिवारिक दृष्टिकोण बेहतर होने की संभावना के साथ साल का अंत घर परिवार का सहयोग मिलेगा. जिससे समस्याओं निजात मिलेगी.
कुंभ राशि के लिए आर्थिक स्थिति कैसी होगी ?
आर्थिक स्थिति पर यदि नजर डाली जाए, तो इस वर्ष अच्छा सुधार आएगा. अप्रैल से सितंबर के बीच आपको व्यापार संबंधित अच्छे परिणाम मिलेंगे और लाभ की स्थिति बनी रहेगी।
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
आय के साथ-साथ इस वर्ष आपसे खर्च भी बढ़ेंगे. उम्मीद के अनुसार आपको धन इकट्ठा करने में परेशानी आएगी, धन इकट्ठा करने में असफलता प्राप्त होगी।
कुंभ राशि के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं कैसी होगी ?
कुंभ राशि वाले छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अप्रैल से सफलता के आसार बने हैं. आपके विश्वास और मेहनत के आधार पर सफलता में वृद्धि होगी। अप्रैल माह में बृहस्पति पंचम भाव में होने के कारण मानसिक रूप से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी. सभी प्रकार के विषय सोच समझकर फैसले लेने की क्षमता रहेगी और आपके परिश्रम के अनुसार अच्छा फल प्राप्त होगा।
प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है, साथ ही जितना अधिक मेहनत करोगे परिणाम इतने अच्छे प्राप्त होने की संभावना है।
कुंभ राशि के लिए स्वास्थ्य कैसा होगा ?
कुंभ राशि के लोगों के लिए यह वर्ष सेहत और स्वास्थ्य को लेकर परेशानी देगा. शनि ग्रह आपकी राशि का स्वामी होने के कारण बारहवें भाव में रहेगा. जिससे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं तकलीफ दे सकती हैं।
पेट संबंधी समस्या एसिडिटी सर दर्द जोड़ों की समस्या सर्दी, जुकाम आदि से परेशानी हो सकती है. अप्रैल माह के बाद स्वास्थ्य में सुधार आएगा। खानपान संबंधित चीजों पर ध्यान देना होगा. जिससे आपको मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होगा।
- ब्लैक मैजिक ट्रिक्स इन हिंदी | काला जादू | Black magic trick in hindi
- भगवान गणेश जी के संपूर्ण मंत्र और स्त्रोत | सर्व बाधा हरण मंत्र | सम्पूर्ण दोष निवारण मंत्र | Ganesh mantra | Ganesh stotra
कुंभ राशि के लिए उपाय क्या है ?
कुंभ राशि वालों के ऊपर शनि की साढ़े साती रहेगी. जिसकी वजह से विभिन्न प्रकार के कष्ट आपको मिलेंगे. इसके लिए आपको शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक शनि मंदिर या पीपल के पेड़ पर जलाएं।
इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड का पाठ और चीटियों को मीठा भोजन खिलाएं। भोजन के रूप में उड़द की दाल, चना की दाल और काली मिर्च युक्त भोजन खाएं।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |