लड़की ने नंबर ब्लॉक कर दिया है तो क्या करें? ladki ke number block karne par kya karen ?


Rate this post

LAdki Girlfriend ya kisi ne number block kar diya to unblock kaise kare ? क्या आप जिस लड़की से प्यार करते है या फिर आप जिसी लड़की को पसंद करते हैं, उसने आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया है या फिर आपकी खुद की गर्लफ्रेंड ने ही आपके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया है और ऐसी अवस्था में आपको परेशानी हो रही है|

खैर आपको बता दें कि, ऐसा अक्सर रिलेशनशिप में होता ही रहता है| इसीलिए आपको ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है, जब कोई व्यक्ति हमारे मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर देता है, तो हमें बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता है और फिर हम यह सोचने लगते हैं कि हम अपने नंबर को अनब्लॉक कैसे कराएं, ताकि हम सामने वाले व्यक्ति से बात कर सके|

ब्लॉक करने से क्या होता है, gf number, बिहारी गर्ल फ्रेंड नंबर, block karne se kya hota hai quotes, ब्लॉक करने से रिश्ते, ब्लॉक करने वाले स्टेटस, ब्लॉक करना शायरी, फोन नहीं उठाने पर शायरी, अपने आप पर शायरी, ladki ka apka number block kar diya hai to kyta kare , ladki ke number block karne par kya karen , whatapp par ladki ne block kar diya hai to kya karen , ladki ka number apne phone se kaise unblock karen , block number kaise unblock karen , लड़की ने आपका नंबर ब्लाक कर दिया है तो क्या करें , लड़की को नंबर कैसे दे ,

परंतु लाख कोशिश करने के बावजूद भी हमारा नंबर अनब्लॉक नहीं हो पाता है| ऐसे में हमें यह समझ में ही नहीं आता है कि, नंबर ब्लॉक होने के बाद हमें क्या करना चाहिए| खैर आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी अवस्था में क्या करना चाहिए, इसके बारे में ही बताएंगे|

हम आपको आज के इस आर्टिकल में जो उपाय बताने वाले हैं,आपको बिल्कुल वैसा ही करना है और अगर आप इस उपाय को करते हैं तो आपका नंबर 80 परसेंट तक अनब्लॉक हो जाएगा, चलिए जानते हैं कि लड़की ने नंबर ब्लॉक कर दिया है, तो आपको क्या करना है|

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

1. नंबर ब्लॉक करने की वजह जाने : Reason of Number Blocking

अगर आपका नंबर लड़की ने ब्लॉक कर दिया है, तो सबसे पहले आपको यह पता करने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर उसने आपका नंबर क्यों ब्लॉक किया है और जब तक आपको नंबर ब्लॉक करने का कारण पता नहीं चलेगा तब तक आप अपनी समस्या का समाधान कैसे निकालेंगे|


कई बार ऐसा होता है कि आप उसे कोई ऐसी बात बोल देते हैं जो उसे पसंद नहीं आती है और ऐसी अवस्था में उसका आपसे बात करने का मन नहीं करता है जिसके कारण वह आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देती है

या फिर आप गुस्से में अगर उन्हें कुछ कह देते हैं तो वह भी गुस्से में आकर आपका मोबाइल नंबर सभी जगह से ब्लॉक कर देती है जिसके कारण आप उनसे कांटेक्ट नहीं कर पाते हैं |

इसीलिए जब सामने वाला व्यक्ति आपके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दे, तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने की वजह का पता लगाना चाहिए और उसके बाद ही आपको आगे का कदम बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए |

क्योंकि जब तक आपको किसी भी समस्या का कारण पता नहीं होगा, तब तक आप उस समस्या का समाधान नहीं ढूंढ पाएंगे, तो सबसे पहले आपको नंबर ब्लॉक करने के कारण के बारे में पता लगाना है और उसके बाद आगे बढ़ना है |

2. ज्यादा TRY ना करें : Do not try many times

हमने अक्सर ऐसा कई बार देखा है कि, जब कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड या फिर किसी भी लड़के का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देती है तो लड़का पागलों की तरह दूसरे किसी जरिए से उससे संपर्क करने की कोशिश करता है और वह उससे कांटेक्ट करने के लिए अपनी पूरी कोशिश लगा देता है ताकि वह उससे संपर्क कर सके |

परंतु कई बार ऐसा होता है कि, लाख कोशिश करने के बावजूद भी वह आपका नंबर अनब्लॉक नहीं करती है और इसकी वजह यह हो सकती है कि वह या तो आप से नाराज है या फिर आप से गुस्सा है और ऊपर से आप उन्हें व्हाट्सएप या फेसबुक या फिर दूसरे किसी फोन नंबर की सहायता से और ज्यादा परेशान कर रहे होते हैं |

ऐसे में उनका गुस्सा ठंडा होने की जगह पर बरकरार रहता है और वह आपका नंबर कभी भी अनब्लॉक नहीं करती है| ऐसी अवस्था में आपको सिचुएशन को समझना चाहिए और उन्हें किसी भी अन्य जरिए से बार-बार कांटेक्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए |

वरना अगर आप ऐसा करते हैं तो वह और भी ज्यादा परेशान हो जाएंगी और वह आपसे और भी ज्यादा गुस्सा हो जाएंगी|इसीलिए जब वह आपका नंबर ब्लॉक कर दे, तो आपको थोड़े समय तक शांत रहना चाहिए |

क्योंकि ऐसा कई बार होता है कि, जब आदमी को किसी अन्य व्यक्ति की बात बुरी लग जाती है, तो उसे गुस्सा आ जाता है और वह गुस्से में कुछ भी कर डालता है और जब उसका गुस्सा शांत होता है,तो उसे अपनी गलती का एहसास होता होता है|

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

ऐसी अवस्था में यह भी हो सकता है कि, आपने लड़की को कुछ ऐसी बातें बोल दी हो, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया हो और उसके बाद उन्होंने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया हो|

ऐसे में जब उनका गुस्सा शांत होगा, तो उन्हें अपनी गलती का एहसास अवश्य होगा और फिर वह आपका नंबर खुद ही अनब्लॉक कर देंगी| इसीलिए आपको बार-बार किसी भी अन्य जरिए से उन्हें कांटेक्ट करने या फिर उन्हें परेशान करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए|

3, टेंशन ना ले : Not take tension

जब कोई लड़की आपका नंबर ब्लॉक कर देती है,तो यह स्वाभाविक तौर पर होता है कि आपको टेंशन होने लगती है और आप यह मन ही मन सोचने लगते हैं कि आखिर उसने आपका नंबर क्यों ब्लॉक कर दिया और क्या वह आपसे दोबारा कभी बात करेगी या नहीं, नंबर ब्लॉक करने के पीछे कौन सी वजह हो सकती है|

इन्हीं सब बातों को लेकर आप काफी टेंशन में होने लगते हैं, ऐसे में हम आपको बता दें कि आपको ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है|

अगर वह लड़की आपको अपना अच्छा दोस्त मानती है या फिर वह आपसे प्यार करती है तो गुस्सा शांत होने पर वह खुद ही आपसे बात करेगी और वह खुद ही आपका नंबर अनब्लॉक कर देगी|

ऐसी अवस्था में जब लड़की आपका नंबर ब्लॉक कर दे तो आपको ज्यादा टेंशन नहीं लेना है,वरना अगर आप टेंशन लेते हैं तो ऐसा करने से आपका दिमाग और भी ज्यादा खराब हो जाएगा और ऐसी अवस्था में हो सकता है कि गुस्से में आप कुछ ऐसी हरकतें कर दे जो लड़की को बिल्कुल भी पसंद ना आए और वह आपका नंबर अनब्लॉक ही ना करें|

इसीलिए जब आपका नंबर ब्लॉक कर दिया जाए तब आप को बिल्कुल शांत रहना है और समय का इंतजार करना है|

क्योंकि समय के अंदर बड़े से बड़े घाव को भरने की ताकत होती है और समय गुजरने के साथ आदमी का दिमाग ठंडा हो जाता है और उनका गुस्सा भी शांत हो जाता है|

इसीलिए जब आपका नंबर लड़की ब्लॉक कर दे,तो आपको बिल्कुल शांत हो जाना है| अगर आप ऐसा करते हैं तो थोड़े ही दिनों के अंदर लड़की खुद ही आपका नंबर अनब्लॉक कर देगी|

4. लड़की को परेशान ना करें : Do not Harras girl

osir news

नंबर ब्लॉक हो जाने के बाद आपको किसी भी अन्य तरीके से लड़की को परेशान नहीं करना है,बल्कि थोड़ा सा उन्हें समय देना है| ऐसा करने पर वह खुद ही सामने से आपको मैसेज करेंगी |

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X