धन और वैभव की वृद्धि के लिए माँ लक्ष्मी जी की पूजा कब,क्यों और कैसे करे ? मंत्र और विधि Lakshmi mantra & worship prowess for wealth

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

माता लक्ष्मी laxmi जी  को धन की देवी कहा जाता है। इसके अलावा धन प्रदान करने का काम कुबेर kuber भगवान God भी करते हैं। जब भी व्यक्ति आर्थिक रूप से किसी संकट में पड़ता है | dhan vradhi rupya aur unnati ke liye mata laxmi ki puja aur mantra

तब वह यही चाहता है कि उसे कहीं ना कहीं से या फिर अचानक धन की प्राप्ति हो जाए ताकि वह आर्थिक संकट से बाहर निकल सके।

इसके अलावा जब व्यक्ति के सर पर बहुत कर्जा हो जाता है और कर्जदार उसे परेशान करने लगते हैं तो वह पैसे कमाने के लिए विभिन्न उपाय करने लगता है, परंतु कई बार अधिक मेहनत करने के बावजूद भी व्यक्ति को मनचाही सफलता नहीं मिलती है |

वह हमेशा परेशानियों में घिरा रहता है और जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में पैसे paise का कितना महत्व है। बिना पैसे के आज आदमी कुछ भी नहीं कर सकता, क्योंकि पैसे money  के दम पर ही आज सभी चीजें सफल होती है।

राशि अनुसार लक्ष्मी मंत्र, लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र, वैभव लक्ष्मी मंत्र, अष्ट लक्ष्मी मंत्र, धन लक्ष्मी मंत्र, लक्ष्मी बीज मंत्र, लक्ष्मी नारायण बीज मंत्र, लक्ष्मी मंत्र श्लोक, , लक्ष्मी जी की पूजा, लक्ष्मी पूजा पूजा, लक्ष्मी की पूजा, लक्ष्मी जी की पूजा कैसे करते हैं, लक्ष्मी पूजन मंत्र, लक्ष्मी पूजन विधि मंत्र सहित PDF, माँ लक्ष्मी पूजन विधि, लक्ष्मी पूजा की विधि,

जैसे अगर आपको कोई इलाज करवाना है, कोई पूजा करवानी है, कहीं जाना है या कोई भी काम करवाना है, तो आपको पैसे की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी। पैसे के लिए ही मनुष्य रोजाना विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाता है |

वह हर दम इसी उधेड़बुन में रहता है कि वह अधिक से अधिक पैसे कैसे कमाए how to earn money, जिससे उसकी जिंदगी अच्छे से गुजरे।

परंतु कई बार किस्मत व्यक्ति का साथ नहीं देती है या फिर ऐसा भी होता है कि अधिक मेहनत करने के बावजूद व्यक्ति कंगाली में जीता है।

इसके पीछे आपके ग्रह भी कभी-कभी जवाबदार होते हैं या फिर यह भी हो सकता है कि माता लक्ष्मी जी आप से नाराज चल रही हो। जिस व्यक्ति के ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा होती है उसे पैसे की कमी नहीं होती है।

इसीलिए अगर आप आर्थिक तंगी या पैसों money की तंगी से परेशान हैं तो आपको माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि इनके बिना आप चाहे कितनी भी मेहनत कर ले, आपको धन की प्राप्ति नहीं होगी।

माता लक्ष्मी जी का दिन शुक्रवार को माना जाता है और अगर कोई व्यक्ति इस दिन माता लक्ष्मी जी की आराधना करता है तो उसे विशेष लाभ प्राप्त होता है। शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है |

उनके नाम का व्रत रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति माता लक्ष्मी जी की पूरी निष्ठा के साथ पूजा करता है और उनका व्रत रखता है उसे कभी भी धन की कमी नहीं रहती है, क्योंकि माता लक्ष्मी जी को धन प्रदाता देवी भी कहा जाता है। ! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

आपने यह गौर किया होगा कि हर साल दिवाली के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा अवश्य की जाती है और लोग उनकी पूजा करते समय यही कामना करते हैं कि माता लक्ष्मी जी उनके घर में हमेशा विराजमान रहे और उनके घर को धन-धान्य से भरपूर रखे।

शुक्रवार के दिन विशेष मंत्रों के उच्चारण से माता लक्ष्मी जी की पूजा करने से लक्ष्मी माता जल्दी प्रसन्न होती है और इसके अलावा माता लक्ष्मी जी की पूजा करने से व्यक्ति के उम्र में वृद्धि होती है |

समाज में उसका मान सम्मान बढ़ता है तथा उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखने से माता लक्ष्मी जी के अलावा संतोषी माता की कृपा भी प्राप्त होती है।

यह भी पढ़े :

 

 लक्ष्मी जी का मंत्र क्या है ?  Laxmi ji’s mantra 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नीचे बताए गए मंत्र का अगर श्रद्धा पूर्वक लगातार 8 शुक्रवार 108 की मात्रा में जाप किया जाए |

तो उस व्यक्ति को निश्चित ही धन प्राप्ति होती है और माता लक्ष्मी जी उस पर प्रसन्न होती हैं। माता लक्ष्मी जी का मंत्र नीचे बताए अनुसार है।

ओम श्री श्री महालक्ष्मी श्री श्री ओम नमः।

माता लक्ष्मी की पूजा कैसे करें ? How to worship Goddess Lakshmi

घर में सुख शांति और धन की प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी laxmi जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में खुशहाली और सकारात्मकता आती है।

अगर आप धन प्राप्ति की इच्छा के लिए माता लक्ष्मी जी की पूजा करना चाहते हैं, तो शुक्रवार की शाम को नहा धोकर लाल कपड़े पहने और फिर लक्ष्मी जी की फोटो के सामने आसन लगाकर बैठ जाएं और

“ओम धनदायिनी नमः”

मंत्र का 108 बार जाप करें।ऐसा आपको लगातार आठ शुक्रवार तक करना है।

याद रहे आपको इस मंत्र का जाप पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ करना है, तभी आपकी इच्छा फलीभूत होगी। मंत्र जाप पूरा होने के बाद आप माता लक्ष्मी lxmi जी को यथाशक्ति प्रसाद चढ़ाएं और उस प्रसाद को लोगों में वितरित कर दें। ! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

ऐसा लगातार आठ शुक्रवार तक करने से निश्चित ही आपको कहीं ना कहीं से धन की प्राप्ति होना चालू हो जाएगी।

धन वृधि के लिए शुक्रवार की शाम को 5 घी के दीए से आरती करें Perform 5 Ghee Diya Aarti on Friday evening 

शुक्रवार की शाम को आप माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पांच घी के दिए तैयार करें और उन्हें जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें तथा लक्ष्मी चालीसा laxmi chalisha  का पाठ करें। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक उर्जा का निवास होगा और आपका जीवन वैभवशाली  vaibhavshaali बनेगा |

यदि आपके पास पैसे नहीं टिकते हैं तो आप लक्ष्मी जी की पूजा कपूर जलाकर करें और कपूर में थोड़ा सा लाल सिंदूर डाल दें।

उसके बाद जब कपूर जल जाए तो इसकी भभूत को इकट्ठा करके अपनी तिजोरी या फिर अपनी पर्स में रख ले। ऐसा करने से आपके पास धन टिकने लगेगा।

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment