लाइफ इन्सोरेन्स बीमा एजेंट कैसे बने ? L.I.C. एजेंट कितना कमाते है ? How to become a life insurance agent & income in Hindi?


भारत में इंश्योरेंस का बहुत ही बड़ा मार्केट है और हर साल इसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसकी वजह से बाहर की बहुत सारी कंपनियां भी भारतीय मार्केट में आ रही है। इंश्योरेंस का बाजार market मुख्य तौर पर इंश्योरेंस एजेंट की वजह से ही चलता है। इसमें मुख्य रूप से एलआईसी एजेंट अस्तित्व में है।

एलआईसी एजेंट lic agent  का काम पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों कर सकते है। भारत की एल आई सी (भारतीय जीवन बीमा निगम ) बीमा कम्पनी अपनें व्यापार को बढ़ानें के लिए अपनी बीमा सम्बन्धी योजनाओं को लोगो तक पहुचानें के लिए एजेन्ट बनाती है।

यह एजेंट कम्पनी और ग्राहक के बीच मध्यस्थता का कार्य करते है।एलआईसी एजेंट के तौर पर कैरियर बनाकर बहुत से लोग अच्छी पैसिव इनकम भी कमा रहे हैं। पैसिव इनकम का अर्थ होता है कि बिना काम किए भी पैसे का आना। lic agent kaise bne kya yogyta cahiye aur kitni income hoti hai any beema comapny kaon si hai sari jankari ke liye padhe pura artical .

lic insorence agent kaise bne lic agent kitna kmate hai lic agent kaise bne lic agent bnne ke liye kya kare lic me safalta kaise prapt kare

अगर आप भी एलआईसी बीमा एजेंट बनकर अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के हमारे इसआर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें,चलिए जानते हैं एलआईसी एजेंट से संबंधित संपूर्ण जानकारी।

Lic ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.licindia.in/

एल आई सी का फुल फॉर्म : L.I.C. full form 

LIC – Life Insurance Corporation (भारतीय जीवन बीमा निगम ) 


यह भी पढ़े :

एलआईसी एजेंट बनने हेतु शैक्षिक योग्यता | Educational Qualification to become LIC Agent

एलआईसी बीमा एजेंट बनने के लिए आपका कम से कम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है परंतु अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है तो वह और भी अच्छी मानी जाएगी।

writer-ban-ke-paise-raupye-name-kaise-kmaye-how-to-earn-money-from-content-wraiting-in-hindi-lekh-likh-kar-kaise-kmaye

एलआईसी एजेंट बनने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए।इसके अलावा एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको इंश्योरेंस रेगुलेटर अथॉरिटी की परीक्षा भी देनी पड़ती है, जिसको पास करने के बाद ही आप एलआईसी बीमा एजंट बन सकते है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

अगर आपको लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस दोनों के लिए काम करना है तो आपको इन दोनों का लाइसेंस लेना पड़ेगा।

एलआईसी एजेंट कैसे बने | How to become a L.I.C. agent

अगर आप एलआईसी का एजेंट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन देना पड़ेगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन देने के लिए आप अपनी एलआईसी की निकटतम शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

वहां पर जाने के बाद आपको वहां के विकास अधिकारी से मिलना होगा और उन्हें अपनी इच्छा बतानी होगी। अगर वह आपको इसके लिए उपयुक्त समझते हैं तो वह आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाएंगे। यह ट्रेनिंग लगभग 50 घंटों की होती है। इस ट्रेनिंग में आवेदक को बीमा व्यवसाय से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की जाती है।

जब आप सफलतापूर्वक ट्रेनिंग संपन्न कर लेंगे तो उसके बाद आपको एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट पास करना पड़ेगा। इस परीक्षा का आयोजन भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।

परीक्षा में सफल होनें के बाद आप को शाखा कार्यालय द्वारा अभिकर्त्ता के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है और आप अपने विकास अधिकारी के आधीन टीम का हिस्सा बन जायेंगे।

एलआईसी बीमा एजेंट बनने हेतु दस्तावेज | Documents to become LIC Agent

  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज की 6 फोटो

एलआईसी एजेंट/ बीमा एजेंट की इनकम/ कमाई | LIC Agent’s Income

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी एलआईसी बीमा एजेंट कमीशन के आधार पर अपना काम करते हैं। कहने का मतलब है कि इनकी इनकम इनके काम के अनुसार होती है। अगर कोई एलआईसी बीमा एजेंट एक बीमा पॉलिसी कराता है तो उसके पीछे उसे 35% कमीशन प्राप्त होता है।

एजेंट को यह कमीशन प्रत्येक पालिसी पर मिलता है। कमीशन के अलावा बहुत सी कंपनी एलआईसी एजेंट को बोनस भी देती है। आमतौर पर बोनस उन एजेंट को मिलता है जो अपने टारगेट को जल्दी पूरा करते हैं और कंपनी के पास ज्यादा से ज्यादा ग्राहक लाते हैं।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनी समय-समय पर इंसेंटिव और कई प्रकार के ऑफर लॉन्च करती रहती है, ताकि इंश्योरेंस एजेंट ज्यादा से ज्यादा कस्टमर लाने के लिए प्रेरित हो।

एलआईसी एजेंट बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन | Online application to become LIC agent

अगर आप एलआईसी एजेंट बनने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन देना होगा। एलआईसी एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के लिए अभ्यर्थियों को एलआईसी की वेबसाइट agencycareer.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको एलआईसी की तरफ से फोन अथवा ईमेल आएगा, जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में बताया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको शुरुआती जानकारी प्राप्त होती है।

एलआईसी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े :

एलआईसी एजेंट बनने के फायदे | Benefits of becoming an LIC Agent

एलआईसी एजेंट को कंपनी द्वारा ब्याज मुक्त एडवांस पैसे जैसे त्यौहार, दो पहिया, चार पहिया वाहन,आवास लोन मिलती है।

एजेंट को ग्रेज्युटी की सुविधा के साथ-साथ कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, केलेंडर , विजिटिंग कार्ड लेटर पेड आदि प्राप्त होता है।

एजेंट आयु में छूट के साथ एलआईसी कर्मचारी बन सकते है, तथा उन्हें साक्षात्कार में प्राथमिकता दी जाती है।

इस कार्य एजेंट कभी सेवानिवृत्ति नहीं होते, वह आजीवन आय प्राप्त कर सकते हैं तथा पेंशन प्राप्त करनें के पात्र होते है।

osir news

बिक्री के अनुभव के साथ में विभिन्न क्लबों के सदस्य बन सकते हैं।

भारत की मुख्य लाइफ इंश्योरेंस प्रदाता कंपनियां | India’s main Life Insurance Provider Companies

  1. Life Insurance Corporation of India
  2. HDFC Standard Life Insurance Co. Ltd
  3. Max Life Insurance Co. Ltd.
  4. ICICI Prudential Life Insurance Co. Ltd
  5. Kotak Mahindra Life Insurance Co. Ltd.
  6. Aditya Birla SunLife Insurance Co. Ltd.
  7. TATA AIA Life Insurance Co. Ltd.
  8. SBI Life Insurance Co. Ltd.
  9. Exide Life Insurance Co. Ltd.
  10. Bajaj Allianz Life Insurance Co. Ltd

भारत की मुख्य जनरल इंश्योरेंस प्रदाता कंपनी | India’s main general insurance provider company

  1. Bajaj Allianz General Insurance Co. Ltd.
  2. ICICI Lombard General Insurance Co. Ltd.
  3. IFFCO Tokio General Insurance Co. Ltd.
  4. National Insurance Co. Ltd.
  5. The New India Assurance Co. Ltd.
  6. The Oriental Insurance Co. Ltd.
  7. United India Insurance Co. Ltd.
  8. Reliance General Insurance Co. Ltd.
  9. Royal Sundaram General Insurance Co. Limited
  10. Tata AIG General Insurance Co. Ltd.
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X