M.A. ke exam me ache number kaise laye ? आज हम बात करने वाले हैं m.a. के स्टूडेंट्स students के बारे में जो परीक्षा में बहुत अच्छे नंबर very good numbers लाने की कोशिश में लगे हुए हैं आज हम कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनके माध्यम से m.a. में पढ़ने वाला स्टूडेंट students बहुत ही आसानी के साथ कम से कम 70 से 80% अंक प्राप्त कर सकता है |
इतना करने के लिए आपको मेरे द्वारा बताई गई इन सभी टिप्स को फॉलो करना होगा एम ए जिसे मास्टर ऑफ आर्ट master of art कहा जाता है इसमें अच्छे नंबर good numbers प्राप्त करने के लिए आपको एक डेली रूटीन बनाने की आवश्यकता होती है |
यदि आप यदि आप अपने जीवन में किसी भी प्रकार का कोई भी काम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने जीवन में एक रूटीन बनाने की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार यदि आप m.a. की परीक्षा m.a. examination में अच्छे नंबर प्राप्त करना चाहते हैं |
उसके लिए आपको एक रूटीन बनाने create routine की आवश्यकता है जिसके माध्यम से आपको यह तय करना होगा कि आपको कौन सी सब्जेक्ट को कितनी देर पढ़ना है और उसे स्ट्रिक्टली फॉलो strictly follow करना भी आपकी जिम्मेदारी है यदि आप ऐसा करते हैं तो आप उस परीक्षा में एक बहुत अच्छा स्कोर कर सकते हैं ।
m.a. की परीक्षा में सब्जेक्ट तो सिर्फ एक ही होती है परंतु एक सब्जेक्ट में लगभग 3 से 4 पेपर होते हैं और उनमें से कुछ पेपर ऑब्जेक्टिव होते हैं तो कुछ पेपर डिस्क्रिप्टिव होते हैं उन सभी पेपर की अच्छे से तैयारी करनी अत्यंत आवश्यक है |
परंतु यदि आपने अच्छे से तैयारी नहीं बिकी है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे दिन के माध्यम से आप m.a. की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर लेंगे इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को फॉलो करना होगा –
1. M.A. में अच्छे नंबर लाने के लिये सभी पेपर्स को समान प्रियॉरिटी दें : Give equal priority to all papers
यदि आप m.a. की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डेली रूटीन में सबसे जरूरी सबसे पहला रूटीन जो है उसे मानना आवश्यक है जैसा कि हमने आपको बताया कि m.a. की परीक्षा में सब्जेक्ट सिर्फ एक होता है |
परंतु उसे एक सब्जेक्ट में कई पेपर होते हैं जिनमें से कोई पेपर ऑब्जेक्टिव आता है तो कोई डिस्क्रिप्टिव आपको इन सभी पेपर को पढ़ने के लिए अलग-अलग टाइमिंग सेट करने की आवश्यकता है यदि आप अलग-अलग टाइमिंग सेट करते हैं तो आप एक बेहतर तैयारी कर सकते हैं और परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
2. सही बुक का चयन करें : Choose the right book
पोस्ट ग्रेजुएशन एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होते हैं क्योंकि यस इसका सर्टिफिकेट मिलने के उपरांत स्टूडेंट पोस्ट ग्रेजुएट हो जाता है इसलिए इस परीक्षा में आपको एक अच्छा इसको करने की आवश्यकता होती है |
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको सही बुक का चयन करना आवश्यक है क्योंकि यदि आप सही बुक कहते हैं नहीं कर पाते हैं तो आपकी तैयारी कमजोर पड़ जाती है जो कि आपके लिए हानिकारक है ।
3. M.A. में अच्छे नंबर लाने के लिये परीक्षा के समय दिमाग को एकाग्र कैसे करें ? Choose the right book
किसी भी परीक्षा के दौरान स्टूडेंट अधिकतर अपने दिमाग पर अधिक जोर देते हैं जिसके कारण उनका दिमाग नकारात्मकता की ओर मुड़ जाता है इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने दिमाग को एकाग्र करने का प्रयास करें यदि आप अपने दिमाग पर काबू पा लेते हैं |
तो आप परीक्षा के समय अधिक सहज महसूस करेंगे सकारात्मकता के माध्यम से दिमाग को एकाग्र करना मुमकिन है जब आपका दिमाग एकाग्र होता है तब आप को पढ़ाई करने में असमर्थता पीते हैं आप जितना हो सके योगा करें |
सुबह उठकर थोड़ा बहुत एक्सरसाइज अवश्य करें क्योंकि एक्सरसाइज करने से भी हमारा ब्लड सरकुलेशन अच्छा होता है और हमारा माइंड अच्छा कार्य करता है ।
4. पुराने प्रश्नपत्र हल करना क्यों आवश्यक है ? Solving old question papers
यदि आप m.a. की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पहले के जो एग्जाम हो चुके हैं उनके प्रश्न पत्र हल करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है क्योंकि यदि आप कुछ प्रश्न पत्र हल करते हैं तो आपको यह एवरेज मिल जाता है |
हमारा आने वाला प्रश्न पत्र किस प्रकार का हो सकता है और उनके जो क्वेश्चन होंगे वह कैसे होंगे यह एक छोटी सी जानकारी आपके लिए बहुत अधिक लाभदाई हो सकती है इसलिए आवश्यक है कि आप यदि 2021 का पेपर देने जा रहे हैं |
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
तो 2019 , 2017 और 2015 के क्वेश्चन पेपर अवश्य हल करें | मैंने1 साल छोड़ कर क्वेश्चन पेपर हल करने के लिए बताया है क्योंकि यह आपके लिए अधिक लाभदायक होगा ।
- किसी भी परीक्षा / कम्पटीसन में सफल होने के लिए जाने ये 10 महत्वपूर्ण बाते ! Success in exam top 10 points in Hindi
- परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें Exam ki tayari kaise kare
5. रट्टा मारने के क्या नुकसान है ? Disadvantages of rote
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह किसी भी सब्जेक्ट को पढ़ने के लिए रट्टा मारने की टेक्निक अपनाते हैं उनका कहना होता है कि वे कोई भी सब्जेक्ट की तैयारी करें वह इसी प्रकार करेंगे कि सब्जेक्ट के बुक उठाई और फटाफट रट्टा मार दिया |
परंतु जो आप रट्टा मारते हैं वह कुछ समय के लिए ही आपके दिमाग में होता है वही अगर आप उसी सब्जेक्ट को कुछ माइंड यूज़ करके समझ कर पढ़ने का प्रयास करेंगे तो वह आपके लिए लाइफटाइम फायदेमंद होगा ।
इसके साथ-साथ अगर हम बात करें रट्टा मारने के नुकसान ओं के बारे में तो रट्टा मारने से सबसे बड़ा नुकसान नहीं होता है वह यह है कि हम जो कुछ भी पढ़ कर जाते हैं वह आता तो है नहीं क्वेश्चन जो होता है उससे कहीं हटकर बना होता है |
भले ही हमें लिखना वही होता है परंतु यदि हमने रट्टा मारा है तो हम क्वेश्चन का आंसर नहीं दे सकते हैं इसके लिए आपको उस आंसर को समझनाआवश्यक है ।
6. लिखने की प्रैक्टिस क्यो आवश्यक है ? Writing practice
M.a. की परीक्षा में लिखने का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि हमें जो उत्तर पुस्तिका दी जाती है उसमें लगभग 30 पेज होते हैं जिन्हें हमें मात्र 3 घंटों में मरना होता है हां यह आवश्यक नहीं है कि वे 30 पेज ही भरे ही जाएं परंतु हमें यदि अच्छे नंबर लाने हैं |
तो कम से कम 24 से 25 पेज तो भर नहीं होते हैं क्योंकि हमारा जो क्वेश्चन पेपर होता है वह लगभग इसी प्रकार बनाया जाता है कि उसके आंसर 25 से 30 पेज के बीच लिखे जाएंगे लेकिन उसके लिए आपको लिखने की प्रेक्टिस अधिक से अधिक करनी होगी |
क्योंकि लिखने की जितनी अधिक प्रैक्टिस आप करेंगे उससे उतना आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा और आपको इस प्रैक्टिस से बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा ।
7. M.A. में अच्छे नंबर लाने के लिये सुबह जल्दी उठकर पढ़ने से क्या फायदे होते है ? Wake up early to read
अगर हम बात करें पढ़ाई करने के समय की तो बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने भी यही कहा है कि पढ़ने का सही समय सुबह 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक होता है क्योंकि इस समय किसी भी प्रकार का कोई शोरगुल नहीं होता है |
- MS का फुल फॉर्म क्या होता है ? मास्टर ऑफ साइंस विशेषज्ञ कैसे बने ? Job
- बीकॉम के बारे में जानकारी ? b.com kaise kare in hindi – Bcom top collage list
अब यदि आप m.a. की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी होगी क्योंकि सुबह हम जो कुछ भी पढ़ते हैं वह हमारे माइंड में बहुत ही आसानी के साथ स्टोर हो जाता है और हमें अधिक मेहनत करने की आवश्यकता भी नहीं होती है |
वहीं अगर बात करें पढ़ाई करने के और समय की तो बेहतर है कि दिन और रात के समय में आप अधिक से अधिक लिखने की प्रैक्टिस करें और नोट्स बनाएं नोट बनाने से फायदा यह होता है कि आपको हर एक टॉपिक की कुछ न कुछ जानकारी अवश्य हो जाती है जिसके माध्यम से आप को बहुत अधिक सहायता मिलती है ।
जैसा कि हमने उपर्युक्त लेख में बहुत सारे टिप्स बताए हैं कि m.a. की परीक्षा में आप बहुत अच्छे नंबर लाने के लिए क्या करें अब यदि आप इन सभी टिप्स को फॉलो करते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आप परीक्षा में बहुत अच्छा इसको करेंगे |
अब आप से हम निवेदन करेंगे कि इन सभी टिप्स को आज से ही फॉलो करें क्योंकि अब एग्जाम दूर नहीं है एग्जाम बहुत नजदीक आ चुके हैं इसलिए आप जल्द से जल्द एग्जाम की तैयारी पर ध्यान दें और कोशिश करें कि एग्जाम मैं बहुत अच्छा स्कोर करें |
यदि यदि आप हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीकों को अपनाते हैं तो आप एक बेहतर रिजल्ट के मालिक होंगे इसलिए आज से ही आलस छोड़ो और पढ़ाई करो और अपने दिमाग में एक टारगेट सेट करो कि हमें कम से कम 80 से 90% अंक लाने हैं |
अपनी पढ़ाई को आजकल में डालने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आज से ही आप उसकी तैयारी करें और उसका एक बेहतर परिणाम आपको आपके एग्जाम के बाद मिलेगा क्योंकि जब हम एग्जाम में बैठते हैं जब हमारे माइंड में आता है कि काश हमने यह क्वेश्चन पकड़ लिया होता |
परंतु अभी आपके पास समय है आप हमारे द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करें और m.a. की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें ।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |