मदार की जड़ बांधने के फायदे | Madar ki jad bandhne ke fayde : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से मदार की जड़ बांधने के फायदे बताएंगे क्या आप जानते हैं कि मदार की जड़ को संतान प्राप्ति के लिए भी उपयोग किया जाता है अगर कोई महिला मां नहीं बन पा रही है और उससे मां बनने का सपना देख रखा है शादी के बाद उस महिला को संतान सुख नहीं मिल पा रहा है तो वह महिला मदार की जड़ का उपयोग कर सकती है.
अगर वह महिला मदार की जड़ का उपयोग करती है तो उसके घर में जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजती है और उन्हें संतान सुख की प्राप्ति हो जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी कुछ शारीरिक कमियों की वजह से दंपत्ति का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है और वह व्यक्ति संतान सुख से वंचित रहता है इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि कैसे आप मदार की जड़ से संतान प्राप्ति कर सकते हैं.
अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें क्योंकि आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से मदार की जड़ से संतान प्राप्ति के उपाय बताने वाले हैं और संतान प्राप्ति के लिए कुछ ऐसी जड़ी-बूटी बताने वाले हैं जिनको पढ़ने के बाद आप चौक जाएंगे अगर आप मदार की जड़ बांधने के फायदे जानना चाहते हैं तो इस लेख को लास्ट तक पढ़े।
मदार की जड़ बांधने के फायदे | Madar ki jad bandhne ke fayde | aak ki jad ke fayde
मदार की जड़ बांधने के फायदे क्या आप जानते हैं कि अगर किसी महिला को संतान सुख प्राप्त नहीं हो रहा है तो महिला की गर्भ धारण करने के लिए मदार की जड़ को बांधा जाता है अगर महिला गर्भधारण नहीं कर पा रही है तो उसके लिए आप मदार की जड़ को किसी कपड़े में लपेटकर उसकी कमर पर बांधने कुछ ही दिनों में महिला गर्भवती हो जाएगी और दंपत्ति को संतान की प्राप्ति हो जाएगी।
मदार का पौधा कहाँ मिलेगा ?
दोस्तों मदार का पौधा कहाँ मिलेगा इस बात पर मैं बताना चाहुंगा कि आपको मदार जिसे आक कहा जाता है यह आपको लगभग पूरे भारत में हर जगह मिल जायेगा। फिर भी हम आपको बता दें कि ज्यादातर मदार का पौधा इन प्रमुख स्थानों पर मिल जाता है।
पुराने खंडहर
मदार या आक का पौधा अधिकांश पुराने खंडहरों में ज्यादा मिल जाता है क्योंकि मदार के बीज हवा में उड़ कर इन खंडहरों के आसपास फैल जाते हैं और वहां पर उठकर झाड़ी बना देते हैं इसलिए ज्यादातर मदार के पौधे पुराने खंडहरों में पाए जाते हैं।
सड़कों के किनारे
आप लोगों ने देखा होगा कि सड़कों के किनारे जहां पर ज्यादातर जालीदार जगह होती हैं वहां पर मदार के पौधे उग आते हैं और उन झाड़ियों के बीच हमेशा बने रहते हैं।
घर पर उगा कर
मदार का पौधा आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक रूप से महत्वपूर्ण है इसलिए आज के समय में बहुत सारे लोग घरों में भी इसे उगाते हैं । इसके अलावा आज के समय में मदार लगभग हर घर की शोभा बन चुका है ज्यादातर लोग इसे अब घरों में उगाने लगे हैं।
मदार की जड़ कैसी होती हैं ?
दोस्तों अगर मदार की जड़ की बात की जाए तो यह आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है और यह हमारे विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी प्रयोग की जा रहे हैं इसकी जड़ पौधे से निकालने के बाद धूप में सुखाकर रख लेते हैं तो हल्का सफेद रंग की दिखाई देती हैं इसकी जड़ के ऊपर लगा हुआ आवरण मटमैला कलर का होता है परंतु अंदर सफेद रंग की दिखाई देती हैं।
मदार की जड़ का उपयोग
अगर हम मदार की जड़ का उपयोग के बारे में बात करें तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि किसी भी व्यक्ति को बिच्छू ने डस लिया हो तो आप मदार की जड़ से बिच्छू के बिष को उतारा जा सकता है इसके लिए आपको जिस अंग में बिच्छू ने मारा है उस अंग में जहां तक बिष चढ़ गया है उसके ऊपर 7 बार शरीर से टच होकर घुमा दे जिससे बिष ऊपर नहीं जाएगा और उसी जड़ को बार-बार ऊपर से नीचे लाते रहें धीरे-धीरे बिच्छू का बिष जाएगा।
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
मदार की जड़ से संतान प्राप्ति के उपाय | Madar ki jad se santan prapti ke upay
अगर कोई महिला और दंपत्ति संतान की प्राप्ति चाहता है और उसकी शादी होने के बाद भी उसे कई सालों तक संतान सुख प्राप्त नहीं हो पा रहा तो उसके लिए उस व्यक्ति को शुक्रवार के दिन मदार की जड़ कहीं से भी लेकर स्त्री की कमर पर बांध ले अगर आप इस उपयोग को करते हैं तो वह महिला गर्भ धारण कर लेती है और उसे संतान प्राप्ति अवश्य होती है।
संतान प्राप्ति के लिए जड़ी – बूटी | Santan prapti ke liye jadee – bootee
अगर आप संतान की प्राप्ति करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जड़ी बूटी उपाय करने की आवश्यकता है आज हम आप लोगों को नीचे उस जड़ी बूटी के बारे में बताएंगे जिससे आप निश्चित ही संतान की प्राप्ति कर सकेंगे
संतान की प्राप्ति करने के लिए सबसे पहले आपको सफेद चंदन लेना है उसके बाद में कदंब के पत्ते और कटेरी की जड़ इन सारी चीजों को इकट्ठा कर लेना है उसके बाद तीनों चीज सामान्य मात्रा में यानी कि 2-2 ग्राम ले लेना है लेने के बाद इन तीनों जड़ी बूटियों को बकरी के दूध में मिलाकर उस स्त्री को पिला देना है जिसे संतान की प्राप्ति करनी है अगर आप यह उपाय करते हैं तो आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति हो जाती है लेकिन आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपको यह उपाय सप्ताह में कम से कम एक बार तो करना ही है।
संतान प्राप्ति के लिए नागकेसर के चूर्ण और बछड़े वाली गाय के दूध को मिलाकर स्त्री को पिला देना है तथा दूध और घी जैसे पोषक आहार देने की आवश्यकता है तब जाकर उसे संतान की प्राप्ति अवश्य होगी नागकेसर का चूर्ण उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले 2 ग्राम नागकेसर का चूर्ण लेना है बाद बछड़े वाली गाय के दूध के साथ इसे पी लेना है अगर आपने यह उपाय लगातार 7 दिन तक किया तो आपको संतान की प्राप्ति अवश्य होगी।
संतान प्राप्ति के लिये आवश्यक सामग्री
संतान की प्राप्ति अगर आपको नहीं हो रही है और आप चाहते हैं कि आपको कोई ऐसा उपाय मिल जाए जिससे आपको संतान की प्राप्ति हो जाए तो यह उपाय बड़ा कारागार उपाय है सबसे पहले आपको
- नागबाला
- कैच बीज
- लाल मखाने
- गोखरू
- शतावरी
- खरेंटी
जड़ी बूटी ले लेना है लेने के बाद इन सारी जड़ी बूटियों को आपस में सामान्य मात्रा में पीसकर मिला लेना है और चूर्ण तैयार कर लेना है रात में सोने से पहले आपको 5 ग्राम इसका चूर्ण दूध के साथ मिलाकर पी लेना है यह उपाय बहुत ही प्रभावशाली उपाय है अगर आपने इस उपाय को किया तो आप को संतान की प्राप्ति अवश्य ही होगी।
इन उपायों में से अगर आपने किसी भी उपाय का उपयोग किया तो उसके पहले महिला का पेट खाली होना आवश्यक है अगर महिला का पेट भरा हुआ है या फिर अपने खाना खा लिया है तो खाना खाने के 3 घंटे बाद आप इस उपाय को कर सकते हैं क्योंकि यह उपाय खाली पेट ही किया जाता है।
अगर अब आप जानना चाहते हैं कि इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है तो आज हम आप लोगों को बता दें कि वैसे तो यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है इसीलिए इसका कोई भी बुरा प्रभाव आपके शरीर पर नहीं पड़ेगा लेकिन फिर भी इस उपाय को करने से पहले आपको कुछ समस्याएं जैसे लगे तो आयुर्वेदाचार्य से संपर्क जरूर करें।
मदार के दूध के फायदे क्या है ? | Madar ke doodh ke fayde kya hai ?
- अगर आप मदार के दूध के फायदे जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले मदार का दूध और घी दोनों को सामान्य मात्रा में मिला लेना है क्या आप जानते हैं कि यह मिश्रण आपके दांत दर्द में काम आता है अगर आपका दांत दर्द हो रहा है तो आप इस मिश्रण को लगा ले आपका दर्द गायब हो जाता है।
- अगर आपको दाद जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है तो आप इसके लिए मदार का दूध और शहद को सामान्य मात्रा में मिलाकर उस पर लगा ले दाद जैसी समस्या से छुटकारा पा जाएंगे।
- मदार के दूध के और भी कई फायदे हैं जैसे कि मिर्गी मिरगी, श्वास रोग, खांसी, अपच, भगंदर, लकवा, गांठ आदि जैसी बीमारियों में इस मदार के दूध का उपयोग किया जाता है।
FAQ : मदार की जड़ बांधने के फायदे
मदार की जड़ बांधने से क्या होता है?
संतान न होने के कारण क्या है?
मदार की जड़ कैसे बांधे?
निष्कर्ष
जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताया कि मदार की जड़ बांधने के फायदे क्या है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको इसके बारे में पता चल गया होगा और यह भी पता चल गया होगा कि मदार की जड़ से संतान प्राप्ति के उपाय भी किए जा सकते हैं संतान प्राप्ति के लिए आप इसमें से किसी भी उपाय को कर सकते हैं आपको अचूक भी इस उपाय से लाभ प्राप्त होगा हम उम्मीद करते हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |