ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र | Om kali kankali mahakali mantra : प्रणाम गुरुजनों आज मैं आप लोगों को ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा के बारे में बताने जा रही हूं क्या आप जानते हैं कि हिंदू ग्रंथों के अनुसार देवी काली को महाकाली कहा जाता है तथा महाकाली को अंधकार और शमशान की देवी भी कहा जाता है देवी काली की उत्पत्ति धर्म की रक्षा और राक्षसों का पाप और विनाश करने के लिए हुई थी जब कोई बड़ी समस्या या विपदा आ जाती है तो देवी काली को याद किया जाता है.
तो आज हम आर्टिकल के माध्यम से उनकी शक्तियों और उनके मंत्रों के बारे में बताएंगे तो चलिए आज हम आप लोगों को ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा के बारे में बताएंगे तथा उनकी मंत्र के बारे में भी बताएंगे जो आपके जीवन में बहुत उपयोगी साबित होगा आज हम आप लोगों को देवी काली के कुछ ऐसे मंत्र के बारे में बताएंगे जो रोजाना संबंधित समस्या का निवारण कर सकते हैं तथा यह मंत्र तुरंत असर दिखाते हैं।
तो चलिए आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा के बारे में बताएंगे और इनका मंत्र भी बताएंगे उनकी महिमा और मंत्र को जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पड़े तभी आपको इनकी महिमा का पता चल पाएगा और आप भी इसका प्रयोग कर सकेंगे।
ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र का अर्थ | Om kali kankali mahakali mantra ka arth
हमारे हिंदू ग्रंथो में देवी काली को बहुत माना जाता है और इनको महाकाली भी कहा जाता है ऐसा हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि काली का अर्थ समय और काल होता है.
ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र | Om kali kapali mahakali mantra
ॐ नमः काली कंकाली महाकाली मुख सुंदर जिए ब्याली चार वीर भैरव चौरासी बीततो पूंजू पान ऐ मिठाई अब बोलो काली की दुहाई।
ॐ नमः काली कंकाली महाकाली मुख सुंदर जिए काली चार वीर भैरु चौरासी तब राजा तो पूंजू पान मिठाई अब बोलो काली की दुहाई!
ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा | Om kali kankali mahakali mantra ki mahima
ॐ काली कंकाली महाकाली mantra का जप प्रतिदिन करने से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक बल प्राप्त होता है इस mantra को प्रतिदिन 11 बार सुबह और शाम जप करें इस mantra की विशेष महिमा यह है कि जो व्यक्ति नियमित विधि विधान से इसे करता है तो उसे रोजगार और धन में वृद्धि होती है आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाती हैं ..तंत्र मंत्र जादू टोने भूत प्रेत पिशाच बाधा पितृदोष जैसी समस्याएं दूर होती है .यह mantra सभी प्रकार के तांत्रिक प्रभावों को दूर कर देता है .
सम्पूर्ण ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र
जो भी इस मंत्र की महिमा जाना चाहता है और वह रोज की समस्याओं से पीड़ित है और उसका कोई हल नहीं निकाल पा रहा है तो हमारे द्वारा बताए गए इन निम्न मंत्रों को प्रतिदिन 11 बार सुबह और शाम उच्चारण करते हैं क्योंकि यह एक ऐसा मंत्र है यह अपने आप में ही सिद्ध मंत्र है.इसीलिए इस मंत्र को कभी भी आपको सिद्ध नहीं करना होगा और ना ही इसे सिद्ध करने के लिए किसी भी विधान की आवश्यकता होगी
1. प्रथम बाण
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
ओम नम: काली कंकाली महाकाली
मुख सुन्दर जिए ब्याली
चार वीर भैरों चौरासी
बिततो पुजू पान ऐ मिठाई
अब बोलो काली की दुहाई
2. द्रितीय बाण
ओम काली कंकाली महाकाली
मुख सुन्दर जिए ज्वाला वीर वीर
भैरू चौरासी बता तो पुजू
पान मिठाई
3. तृतीय बाण
ओम काली कंकाली महाकाली
सकल सुंदरी जिहा बहालो
चार वीर भैरव चौरासी
तदा तो पुजू पान मिठाई
अब बोलो काली की दुहाई
4. चतुर्थ बाण
ओम काली कंकाली महाकाली
सर्व सुंदरी जिए बहाली
चार वीर भैरू चौरासी
तण तो पुजू पान मिठाई
अब राज बोलो
काली की दुहाई
5. पंचम बाण
ओम नम: काली कंकाली महाकाली
मुख सुन्दर जिए काली
चार वीर भैरू चौरासी
तब राज तो पुजू पान मिठाई
अब बोलो काली की दुहाई
मां काली का अचूक मंत्र
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप इस मंत्र का प्रतिदिन 11 बार सुबह और शाम जाप करते हैं तो आपके रोज के संबंधित जितनी भी समस्याएं हैं उनका निवारण हो सकता है क्योंकि इस मंत्र का असर तुरंत करना शुरू हो जाता है।
इसी लेख में आज हम आपको एक मंत्र के बारे में बताएंगे जो माता काली का अचूक मंत्र है अगर आप इस मंत्र का उच्चारण करते हैं तो मां काली इस मंत्र के उच्चारण से आप की कामना जल्द ही सुन लेती हैं लेकिन एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि अगर आप इस मंत्र का उच्चारण सिर्फ आजमाने के लिए करते हैं तो आपको इससे कई ऐसे नुकसान हो सकते हैं क्योंकि यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली मंत्र है इसीलिए अगर आप इसे सावधानी पूर्ण करें तो ज्यादा अच्छा होगा अगर आप मां काली के भक्त हैं तभी आप इस मंत्र का उच्चारण करें।
मंत्र
ओम नमो काली कंकाली महाकाली मुख सुंदर जिहा वाली
चार वीर भैरों चौरासी,
चार बत्ती पुजू पान ऐ मिठाई,
अब बोलो काली की दुहाई
मां काली का शाबर मंत्र और पूजा विधि
अगर आप इस मंत्र का उच्चारण प्रतिदिन 108 बार जप करते समय करते हैं तो आपको इसकी आर्थिक लाभ मिलते हैं अगर आपके पास धन संबंधित समस्याएं हैं तो उसका निवारण भी हो जाता है इस मंत्र का जाप करना तब ही शुरू करें 15 दिन में एक बार मंगलवार या शुक्रवार को मां काली को मीठा पान और मिठाई का भोग जरूर लगाएं जिससे मां काली की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहे और आपका कार्य असंभव से संभव हो सके।
आज हम इसी में आपको भूत प्रेत शत्रु है से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो उसके लिए शाबर मंत्र को बताएंगे जिससे आपका भय हमेशा के लिए खत्म हो जाए और यह आपके भय से मुक्ति भी दिलाता है और यह सभी प्रकार के तांत्रिक प्रभाव को दूर करने में सक्षम है तथा आपके हर प्रकार के रोगों का निवारण भी करता है आपके शरीर में कोई भी शारीरिक समस्या हो उसे भी दूर कर देता है और मानसिक शांति भी दिलाता है।
साबर मंत्र
ओम कालिका खडग खप्पर लिए ठाडी
ज्योति तेरी है निराली
पीती भर भर रक्त की प्याली
कर भक्तो की रखवाली
ना करे रक्षा तो महाबली भैरव की दुहाई
“सात पुनम कालका, बारह बरस क्वांर।
एको देवि जानिए, चौदह भुवन द्वार।।
द्वि-पक्षे निर्मलिए, तेरह देवन देव।
अष्टभुजी परमेश्वरी, ग्यारह रूद्र सेव।।
सोलह कला सम्पुर्णी, तीन नयन भरपुर।
दशों द्वारी तू ही माँ, पांचों बाजे नूर।।
नव-निधि षट्-दर्शनी, पंद्रह तिथि जान।
चारों युग मे काल का कर काली कल्याण।।
अगर आप लोग भी इस मंत्र का जाप करते हैं तो मां काली आपके शत्रु आपका भाई तथा भूत प्रेत जैसे भय को खत्म कर देती हैं और यह इतना शक्तिशाली साबर मंत्र है कि तांत्रिक प्रभाव को भी दूर कर देता है।
महाकाली की उपासना के महत्व | काली मंत्र के लाभ
अगर आप मां काली की पूजा और उपासना करते हैं तो मां काली आपके सभी भय को खत्म कर देती हैं और अगर आप इनकी पूजा उपासना करते हैं तो या आपको सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति भी दिलाती हैं अगर आपके कुंडली में राहु और केतु की शांति चाहिए तो मां काली की पूजा उपासना कीजिए उससे आपके राहु केतु भी शांत हो जाते हैं मां काली अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करती हैं उनके शत्रु का विनाश भी करती हैं.
FAQ : ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र
काली मंत्र क्या है?
मां काली को बुलाने का मंत्र क्या है?
मां काली को कैसे बुलाएं?
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में (ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र ) के माध्यम से आपको ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा बताई रोजगार और धन संबंधी समस्या के निवारण के लिए यह मंत्र जाप बहुत उपयोगी साबित होगा. तथा किसी को शत्रु भय और भुत प्रेत भय तथा तांत्रिक प्रभाव दूर करने का भी मंत्र आपको बताया है इस मंत्र का भी उपयोग करके भय से मुक्ति मिल सकती हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा और आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |