Medical store kaise khole in hindi ? दुनिया में हर आदमी एक अच्छे मुकाम पर पहुचने के लिए कोई न कोई काम कर रहा है। कुछ लोगों को नौकरी करके पैसा कमाना पसंद होता है तो कोई बिजनेस (business) करके पैसा कमा रहा है। भारत जैसे देश में नौकरी पाना जहाँ एक ओर आसान है वही दूसरी तरफ बड़ा कठिन भी है।
नौकरी के लिए शिक्षित होना अनिवार्य है लेकिन व्यापार (business) के लिए शिक्षा विशेष मायने नहीं रखती है,केवल सामान्य शिक्षा से ही काम चल सकता है। लेकिन मेडिकल स्टोर जैसे व्यापार के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है।
दुनिया का कोई भी व्यक्ति कभी नहीं चाहता है कि वह किसी बीमारी से ग्रसित हो और मेडिकल (medical ) से दवाई खरीदे । लेकिन यदि कोई मेडिकल स्टोर के बिजनेस को करना चाह रहा है तो मैं इस मेडिकल स्टोर (medical store) खोलने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी देने जा रहा हूं क्योंकि आज के दौर में मेडिकल स्टोर भी एक बहुत अच्छा बिजनेस है।
मेडिकल स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जिसमें हम कभी भी नुकसान नहीं उठा सकते। जानकारियों का अभाव होने के कारण लोग मेडिकल स्टोर खोलना पसंद नहीं करते है लेकिन यदि आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो मैं आपको बेहद आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप बड़ी ही आसानी से मेडिकल स्टोर चला सकते हैं|
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
जो भी मेडिकल स्टोर संबंधी कठिनाइयां होती है उनका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं, संभव है कि आप लोगों को इस जानकारी के बाद मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अच्छा अवसर मिलेगा।
मेडिकल स्टोर एक बहुत फायदेमंद बिजनेस है जिसका मार्केट (market) से कोई लेना देना नहीं होता है। अन्य बिजनेस में मार्केट के उतार-चढ़ाव से फर्क पड़ता है परंतु मेडिकल स्टोर में ऐसा कुछ भी नहीं होता,क्योंकि मेडिकल स्टोर का संबंध मनुष्य की बीमारियों से संबंधित होता है।
आज के समय में हर व्यक्ति कोई न कोई छोटी बड़ी बीमारी (disease) से ग्रसित होने पर वह डॉक्टर की सहायता से मेडिकल स्टोर पर अवश्य पहुंचता है इसलिए मेडिकल स्टोर का बिजनेस एक सफल बिजनेस है और किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावना नगण्य होती है।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जगह का चयन कैसे करें ? Choose a place to open a medical store
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको एक ऐसी जगह का चयन करना होता है जहां पर आपका बिजनेस चल सके इसके लिए ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप मेडिकल स्टोर किसी अस्पताल (hospital) के अंदर या उसके सामने या फिर किसी डॉक्टर से संपर्क करके उसके आसपास खोल सकते हैं |
क्योंकि मेडिकल स्टोर किसी बीमार व्यक्ति पर निर्भर नहीं करता है बल्कि डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयों के आधार पर ही मेडिकल से दवा मरीज लेता है| इसलिए मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना है जहां पर डॉक्टरों के द्वारा भेजे गए मरीज आप तक दवा लेने हेतु संपर्क कर सकें |
इसलिए ध्यान रहे यदि आप इन जगहों का चयन नहीं करते हैं तो आपका मेडिकल स्टोर किसी भी हालत में अच्छा बिजनेस नहीं दे सकता अपने मेडिकल स्टोर चलाने के लिए आप डॉक्टरों से भी संपर्क करते रहिए और उनको अपनी सेवा के विषय में बताते रहे इससे आपको अच्छा फायदा मिलेगा।
- शटरिंग का बिजनस कैसे शुरू करें ? सेटरिंग व्यापार में फायदा और सावधानियाँ How to start a shuttering business hindi?
- व्यापार बिजनेस दुकान क़ारोबार को अचानक और तेजी से बढ़ाने और बरकत पाने के अचूक उपाय टोने-टोटके ? Tona Totka business shop growth tips
मेडिकल स्टोर से कैसे कमाएं ? How to Earn from a Medical Store
मेडिकल स्टोर पर कमाई करने के लिए आपको अधिक से अधिक ग्राहक जुटाने होंगे इसके लिए आप हर छोटे-बड़े ग्राहक को ध्यान देंगे|यदि आपके पास कोई दवा medicine मौजूद नहीं है तो आप उसको उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करें या फिर अगले दिन तक अवश्य पहुंचा दें जिससे ग्राहक आपके लिए अच्छे सहायक बन सके|
इसके अलावा मेडिकल स्टोर को सफल बनाने के लिए आप कई डॉक्टरों से या एरिया के जितने भी डॉक्टर हैं उनसे संपर्क कर लीजिए संपर्क करने से आपके पास मरीज ज्यादा आएंगे क्योंकि डॉक्टर के द्वारा लिखे गए पर्चे पर दवाइयां मरीज उसी मेडिकल स्टोर से खरीदता है जिसके लिए वह प्रेरित करता है|
इसके लिए आप डॉक्टर से समय-समय पर मिलते रहे और उनको कुछ ना कुछ उपहार स्वरूप भी देते रहिए मेडिकल स्टोर में अधिक आय के लिए आप को कुछ अन्य उत्पाद जैसे साबुन,मंजन,तेल व अन्य स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद भी रख सकते हैं।
मेडिकल स्टोर की मार्केटिंग कैसे करें ? How to market a medical store
मेडिकल स्टोर के लिए मार्केटिंग के लिए आप ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर से मिलते रहे डॉक्टर से मिलने के लिए आप अपने पास एक फ्री सैंपल रखने एक रिमाइंडर कार्ड रख ले कुछ डायरी diaryरख ले इस प्रकार से आप डॉक्टर के पास जाएं डॉक्टर आपके मेडिकल स्टोर से संबंधित दवाओं के विषय में समझेगा और आपके लिए मरीजों को पहुंचायेगा।
मेडिकल स्टोर की बिक्री कैसे बढ़ाएं ? How Increase Sell
अपनी मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री के लिए ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर से संपर्क करें और उनसे मरीजों को दवाई लेने के लिए लिखने को कहें इस प्रकार से डॉक्टर मरीजों patient को पर्चा जब लिखेगा तो आपसे कुछ कमीशन भी लेगा |
आप इसके लिए तैयार रहें,आपके आसपास या अन्य जगहों के डॉक्टर से मिलते रहे और उनसे भी इस संबंध में बताएं जिससे डॉक्टर मरीजों को आप की दुकान पर दवा लेने के लिए भेज सकें|
मेडिकल स्टोर के लिये दवा कहाँ से खरीदें ? Where to buy Medicine
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आप मेडिकल की दवाई कहां से medicine लेंगे |इसके लिए आप किसी होलसेल मार्केट से संबंध कर सकते हैं या फिर आप के आस पास बहुत से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यानी कि M.Rआते रहते हैं, आप उनसे भी संपर्क करें जिसमें बहुत सारी कंपनियों की दवाइयां आपको मिल जाएंगे इसके अलावा आप ऑनलाइन भी दवा मंगवा सकते हैं।
- startup व्यापार से जुडी टॉप हिंदी फिल्मे ! Top 10 business movies For entrepreneurs in hindi
- बच्चो,बड़ो,बूढों,घर और व्यापार की बुरी नजर कैसे उतारे और बचाये – सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 टोटके और तरीके ! Totka
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए ? Required qualification for opening a medical store
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास डी फार्मा, बी फार्मा,एम् फार्म जैसे किसी एक डिप्लोमा diploma का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक आपके पास किसी प्रकार की फार्मासिस्ट Pharmacist की डिग्री नहीं होती है, आप किसी भी प्रकार का मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकते हैं इसलिए अनिवार्य है कि जब आप मेडिकल स्टोर खोलने जा रहे हैं तो आप उससे पहले उपरोक्त शिक्षा की डिग्रियां अवश्य पास कर ले।
यदि डिग्रियां आपके पास हैं तो आप मेडिकल स्टोर आराम से खोल सकते हैं। मेडिकल स्टोर खोलने से पहले उपरोक्त डिग्रियों का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनवा लें इसके लिए फार्मेसी काउंसिल से अपना रजिस्ट्रेशन registrationकरवाएं उसके बाद आपको मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस मिल जाएगा।
मेडिकल फार्मेसी कितने प्रकार की होती है ? Kinds of Medical pharmacy
मेडिकल का मतलब दवाओं से है । इसलिए जब हम मेडिकल लाइसेंस (licence) लेते हैं तो उसमें हमें यह दर्शाना होता है कि हम किस प्रकार के मेडिकल का लाइसेंस ले रहे हैं क्योंकि लाइसेंस मेडिकल संबंधी कई प्रकार के होते हैं|
1. हॉस्पिटल फार्मेसी का मेडिकल स्टोर
इस प्रकार के लाइसेंस लेने से केवल आप किसी अस्पताल के अंदर ही मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और वही से आप अपनी दवाओं का विक्रय कर सकते हैं।
2. कस्बा या गांव से संबंधित मेडिकल फार्मेसी
इस प्रकार का मेडिकल स्टोर आप केवल कस्बों में या गांव में खोल सकते हैं जिस जिस से वहां के लोगों को मेडिसिन की सुविधा मिल सकती हैं।
3. श्रृंखलाबद्ध मेडिकल फार्मेसी स्टोर
इस प्रकार के मेडिकल स्टोर उद्योग घराने अथवा शहरों में बड़ी-बड़ी श्रृंखलाओं के रूप में खोले जाते हैं। जैसे डावर फार्मेसीरेड क्रॉस सोसायटी आदि।
4. स्टैंड alone मेडिकल फार्मेसी स्टोर
इस प्रकार के मेडिकल स्टोर आपको किसी गली मोहल्ले में मिल जाते हैं इस प्रकार के लाइसेंस रिहायसी इलाकों में मेडिकल स्टोर खोलने वाले लोगों को दिया जाता है।
इनके अलावा आपको अन्य मेडिकल फार्मेसी के मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं :
- कम्युनिटी फार्मेसी
- क्लिनिकल फार्मेसी
- इंडस्ट्रियल फार्मेसी
- कंपाउंडिंग फार्मेसी
- कंसलटिंग फार्मेसी
- एम्बुलेटरी फार्मेसी
- रेगुलेटरी फार्मेसी
- होम केयर फार्मेसी
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ड्रग लाइसेंस कैसे ले ? How to get drug license to open medical store
यह लाइसेंस मेडिकल स्टोर के लिए मुख्य होता है। यह लाइसेंस ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो जिनके पास फार्मेसी का डिप्लोमा होता है। फार्मेसी का डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ही प्राप्त किया गया हो अन्यथा लाइसेंस नहीं दिया जा सकता है क्योंकि ड्रग लाइसेंस आपको तभी दिया जा सकता है|
जब आप दवाओं के विषय में कुछ जानकारी रखते हैं। इसके बिना आप मेडिकल स्टोर का संचालन नही कर सकते है। यह लाइसेंस केंद्र और राज्य औषधि मानक नियंत्रण संग़ठन द्वारा ज़ारी किया जाता है। जारी किये जाने वाले लाइसेंस दो प्रकार के होते है-
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
1) RETAIL DRUG LICENCE बोलो जो लोग प्रतिदिन लोगों को डॉक्टर के लिखे हुए परिचय के अनुसार फुटकर दवाइयां बेचते हैं ऐसे दवाइयों के फूटकर विक्रेता को यह लाइसेंस जारी किया है।
2) WHOLESALE DRUG LICENCE जो लोग किसी कंपनी की दवाइयों को होल सेलर का काम करके मेडिकल स्टोर पर दवाईयों को सप्लाई करने का काम करते हैं, ऐसे दवाइयों के थोक विक्रेता को यह लाइसेंस जारी किया जाता है।
लाइसेंस के लिए लागत और आवश्यक दस्तावेज : Required documents for licence
मेडिकल स्टोर के लिए आपको लगभग डेढ़ से तीन लाख के बीच खर्च आएगा ।हालांकि लाइसेंस के लिए सरकारी फीस 3 से 5000 लगती है। लेकिन आपको मेडिकल स्टोर के बुनियादी ढांचे के रूप में स्वयं की जमीन, दो फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड,फर्नीचर, बिजली का बिल,फ्रिज,पंखा आदि तथा 50 या 100 रुपए का स्टांप पेपर आदि कागजात आवश्यक होते हैं|
साथ ही यदि आपने किराए पर दुकान ले रखी है तो मालिक और आपके बीच एक किरायानामा होना जरूरी है जिसमें लगभग डेढ़ से तीन लाख के बीच खर्च आएगा।
इसके अलावा अपनी दुकान में दवा के लिए कम से कम पांच से ₹7लाख लग जाएगा। दूसरी तरफ आप दूसरों के लाइसेंस पर भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं मेडिकल स्टोर खोलने वाले व्यक्ति को दवाइयों का ज्ञान होना जरूरी है तथा अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान आवश्यक है।
टैक्स G.S.T. का रजिस्ट्रेशन कैसे कराये ? G.S.T. Registration
मेडिकल स्टोर के बिजनेस में टैक्स का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराया जाए जिसके अंतर्गत जीएसटी और बैट होते हैं भारत में इन प्रोडक्ट को बेचने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है ।
वैट रजिस्ट्रेशन राज्य सरकार के अंदर होती है इसलिए वैट का रजिस्ट्रेशन जिस राज्य में खोल रहे हैं वहां की सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाता है अतः आप राज्य सरकार के अंडर में रजिस्ट्रेशन कराएं।
मेडिकल स्टोर में कितना लाभ/फायदा/प्रॉफिट मिलता है ? Profit available in the medical store
एक फुटकर विक्रेता मेडिकल स्टोर से होने वाला लाभ हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है दवाओं पर अंकित मूल्य ने लगभग 20 से 30% तक का मार्जिन लाभ होता है।
मार्केट की जानकारी होना जरूरी है : Market Research
मेडिकल स्टोर खोलने से पहले हमें अपने एरिया का पूरा रिसर्च research करना चाहिए और आपको पता चलता है कि किस प्रकार की दुकान खोलनी है| इससे यह भी तय होता है कि किस एरिया में दुकान अच्छी चलेगी ,जब आप मार्केट रिसर्च कर लेंगे, तो आपकी समझ में आएगा कि कौन-कौन सी फैसिलिटी अपनी दुकान से ग्राहकों को प्रोवाइड करना है।
यह भी ध्यान देना है कि जो अन्य मेडिकल स्टोर वाले नहीं कर रहे हैं वह सर्विस आप दे सकते हैं । जैसे होम डिलीवरी कर सकते हैं मार्केट रिसर्च करते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए |
- मार्केट रिसर्च करते समय आपको ध्यान देना है कि वहां के लोग किस वर्ग के हैं, उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है आर्थिक स्थिति के आधार पर ही वहां पर दवाइयों की सेलिंग की जाती है ।
- मार्केट रिसर्च में यह भी ध्यान देना है कि वहां के निवासियों की उम्र कितनी है अर्थात वहां के निवासियों की उम्र यदि 40 से 60 के बीच है तो दवा की मांग ज्यादा होती है|
- मार्केट रिसर्च में अन्य मेडिकल स्टोर को भी ध्यान दिया जाता है क्योंकि जहां मेडिकल स्टोर ज्यादा होंगे वहां पर आपको ग्राहक जुटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ।
- मार्केट रिसर्च पर यह भी स्पष्ट हो जाता है कि आपकी एरिया में मेडिकल स्टोर फायदेमंद होगा कि नहीं क्योंकि यदि कोई भी व्यक्ति वहां मेडिकल स्टोर चला रहा है तो निश्चित है कि उसने लोगों के लिए कुछ ब्रांड दिया होगा । जो उसके लिए फायदेमंद साबित हुए हैं ।
- मार्केट रिसर्च में यह भी ध्यान देना है कि आपके वहां कोई मेडिकल स्टोर थाऔर वह बंद हो चुका है तो उसके पीछे छिपे हुए कारणों को भी पता करना है चाहिए।
दवा की दुकान के लिये रुपये/पूंजी कहाँ से जुटाएं ? Where did the money come from
दोस्तों आज के दौर में हर व्यक्ति बिजनेस करना चाहता है लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि वह पूजी कहां से लाए पूजी आज की सबसे बड़ी समस्या है जिसके कारण लोग बहुत परेशान होते रहते हैं|
उनकी समझ में यह नहीं आता है कि हम बिजनेस कहां से कैसे स्टार्ट करें इस संबंध में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन का सहारा लेकर आप बिजनेस करने में सक्षम हो सकते हैं यह मेरा एक छोटा सा प्रयास होगा। इसके लिए आपको बताए जा रहे निम्न तरीकों को अपना सकते हैं।
- एसआई का फुल फॉर्म क्या होता है? एसआई की सैलरी कितनी होती है? sub inspector meaning in hindi
- भूख लगने की दवा tablet का नाम भूख बढ़ाने की अंग्रेजी दवा Bhukh lagne ka tablet
1. दोस्तों से सहायता लें : Help from friends
दोस्तों यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं तो अपने दोस्तों से पूंजी के विषय में बात कर सकते हैं,उनसे बिजनेस के संबंध में बात करके कुछ धन इकट्ठा कर सकते हैं ।इसके लिए आपको पारदर्शिता की जरूरत है ।
दोस्तों से अपने बिजनेस से संबंधित समस्त बातें शेयर करें ,जैसे बिजनेस खोलने के बाद हमें फायदा लगभग कितना होगा, हम कितना आपको वापस कर सकते हैं ।जब इस तरह की बातें पूर्ण रूप से पारदर्शी transparency हो जाएंगी तो आपको आपके दोस्त मदद कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि जिन दोस्तों से आप मदद ले रहे हैं उनसे हमेशा संबंध मधुर बनाए रखें ।कभी भी उनके इन एहसानों को मत भूलो ।विश्वसनीयता को कायम करें।कभी धोखे के काम नहीं करें। जब यह बातें सब स्पष्ट रहेंगी तो निश्चित रुप से कुछ दोस्त आपकी मदद अवश्य करेंगे ।
यह आवश्यक नहीं है कि जिन दोस्तों से आप कह रहे हैं वे सभी आपकी सहायता help करें ऐसे दोस्तों से बात करो जिनके पास हेल्प करने के लिए कुछ हो ,क्योंकि आपके दोस्त यह जरूरी नहीं है कि सबके पास बहुत पैसा है और आपकी मदद करेंगे ,उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आपको उनसे मदद की आशा करनी चाहिए|
जो दोस्त आपकी सहायता नहीं कर पा रहे हैं उनसे भी व्यावहारिकता बनाए रखें क्योंकि वह पैसे से मदद नहीं कर रहे हैं लेकिन आपके अच्छे ग्राहक तो बन सकते हैं।
2. घर से सहायता लें : Help from Home
आज भारत की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बेरोजगारी की दर बहुत तेजी से बढ़ रही है।ऐसी स्थिति में हर आदमी परेशां दिखाई दे रहा है। वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है ऐसी स्थिति में यदि कोई बिजनेस करना चाहता है तो उसके लिए धन जुटाने का कोई साधन नहीं है फिर भी आप व्यापार करना चाहते हो तो आप अपने घर से मदद लें।
आपके घर में जो भी पूंजी है उससे बिजनेस को आरम्भ कर सकते हैं।परिवार family के अन्य सदस्यों से मदद मांग सकते हैं।घर के लोगों को दिलाएं कि मैं इस बिजिनेस में सफल हो जाऊंगा ।
3. प्रॉपर्टी या गोल्ड लोन का सहारा ले : Help from property or Gold loan
यदि आपके पास स्वयं का कोई इन्वेस्टमेंट investment के लिए धन नहीं है तो आप अपनी प्रॉपर्टी पर लोन ले सकते हैं इसके लिए किसी बैंक के पास जाकर मेडिकल स्टोर लोन पास करवा सकते हैं बैंक से लोन लेने के लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट required की जरूरत पड़ेगी जैसे आपकी उम्र 21 से 60 के बीच में होनी चाहिए|
आपको एक प्रॉपर बिजनेस प्लान दिखाना पड़ेगा जिस पर बैंक ऋण प्रोवाइड provide करेगा इस loanके अलावा अपनी प्रॉपर्टी पर क्रेडिट कार्ड बनवा कर बैंक से ऋण ले सकते हैं या फिर आपके पास गोल्ड सोना है तो आप उस पर भी ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक फाइनेंस से एक महत्वपूर्ण फायदा यह भी होता है कि आपको इंश्योरेंस मिल जाता है जो आपके लिए भविष्य future में बहुत ही फायदा देता है दुकान में किसी प्रकार की क्षति होने से इंश्योरेंस ही पूरी भरपाई कर देता है जिससे बिजनेस में किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावनाएं खत्म हो जाती है।
मेडिकल फार्मेसी के लिये कौन सी सरकारी योजनाओं का लाभ लें ? Benefit of government schemes
जो लोग अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उनके लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं काम कर रही हैं जैसे –
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत छोटे और मध्यम व्यवसाय आसानी से किए जा सकते हैं इस ऋण योजना का लाभ उठाकर हम व्यापार स्थापित कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत ₹ 10,00000 तक ऋण प्रदान किया जाता है|
2. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम अनुदान योजना
इस योजना के अंतर्गत लघु उद्योग जैसे अगरबत्ती उत्पादन मोमबत्ती उत्पादन आदि के लिए सरकार ऋण प्रदान करती है।
3. तकनीकी उन्नयन के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना
क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य तकनीकी उन्नयन में सुविधा प्रदान करना है इस योजना के अंतर्गत M.S.M.E. उद्योगों को 15% क्रेडिट लिंक कैपिटल अनुदान प्रदान किया जाता है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |