Miss world kaise bane ? मिस वर्ल्ड इन कारपोरेशन लंदन संस्था द्वारा साल के अंत में अर्थात प्रतिवर्ष दिसंबर के महीने में विश्व के तमाम देशों के बीच में सर्वश्रेष्ठ सुंदर महिलाओं, जो बहुमुखी सौंदर्य से संपन्न होती है, को विश्व सुंदरी या मिस वर्ल्ड के लिए चयनित किया जाता है जिसमें से तमाम देशों की बहुत सी सुंदरियों द्वारा भाग लिया जाता है।
विश्व की तमाम सुंदर महिलाओं को विश्व सुंदरी बनने का मौका मिस वर्ल्ड इन कारपोरेशन लंदन के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें तमाम देशों की महिलाएं अपनी सुंदरता के साथ-साथ संपूर्ण विद्वता और प्रतिभा का जलवा दिखाती है जिनके बीच में संस्था की प्रमुख लोगों द्वारा चयन किया जाता है। miss world kaise bane in hindi
मिस वर्ल्ड की शुरुआत सन 1951 में हुई जिसके अंतर्गतमिस वर्ल्ड बनने वाली सुंदरी महिला को 50000 पाउंड के रूप में पुरस्कार दिया जाता है।
भारत में कितनी मिस वर्ल्ड या विश्व सुंदरी चुनी गई ? Miss World or Vishwa Sundari in India
मिस वर्ल्ड इन कारपोरेशन लंदन द्वारा संचालित विश्व सुंदरी या मिस वर्ल्ड के चुनाव में अब तक भारत ने कई बार हिस्सा लिया जिसमें से भारत की ओर से पहला विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय है |
इन्होंने सन 1994 में मिस वर्ल्ड या विश्व सुंदरी का चुनाव जीता इसके बाद रीता फारिया हैं जिन्होंने सन 1996 में मिस वर्ल्ड का पुरस्कार जीता था।
इसी क्रम में भारत की ओर से विश्व सुंदरी का ताज पहनने वाली देना है डन है जो 1997 में विश्व सुंदरी का ताज पहना और सन 1999 में युक्ता मुखी तथा 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।
प्रियंका चोपड़ा के बाद सन 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।
मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में क्या अंतर है ? Difference between Miss Universe and Miss World
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता एक सबसे पुरानी प्रतियोगिता के रूप में है जो सुंदरता का जीवित रूप होता है सन 1951 में यूनाइटेड किंगडम में एरिक मार्ले ने इसे बनाया था |
यह प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स और मिस अर्थ के साथ साथ तीन सबसे प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक प्रतियोगिता है मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली विजेता ही मिस वर्ल्ड को ऑर्गेनाइज्ड करती है।
मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता शुरुआत में एक बिकनी के रूप में प्रारंभ की गई थी जिसका सीधा मतलब था नवीन स्विमसूट पहनने पर अधिक जोड़ दिया जाए और इसे बढ़ाना था परंतु बाद में इसे मिस वर्ड कहा जाने लगा और वार्षिक कार्यक्रम बनाने का फैसला भी किया गया मिस वर्ल्ड का चयन करने के लिए कई राउंड प्रतियोगिता में जोड़े गए।
सन 1952 में इस प्रतियोगिता को संयुक्त राज्य अमेरिका ने कपीश कंपनी पेसिफिक मिल्स द्वारा बनाया गया जिसका प्रायोजित कार्यक्रम अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप और एनबीसी के द्वारा साझेदारी में था |
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
परंतु अब एक संयुक्त उद्यम के स्वामित्व में है जो इसको प्रसारित करता है इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है जिसने मिस यूनिवर्स देश का प्रतिनिधित्व करता है ।
दोनों प्रतियोगिताओं का स्वामित्व अब दो अलग-अलग संगठनों में है जो अलग-अलग समय पर आयोजित किए जाते हैं जिससे एक दूसरे के साथ कोई विवाद ना हो।
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करे ? जाने 10 रहस्य अपना व्यक्तित्व कैसे निखारे और आकर्षक बनाये ? Personality Development top 10 secret in hindi
- लड़की / गर्लफ्रेंड की धोखेबाजी बेवफाई को कैसे पकड़े ? How to catch a girlfriend cheating hindi?
मिस वर्ल्ड बनने के लिए क्या किया जाता है ? Take to become Miss World
मिस वर्ल्ड का चुनाव केवल सुंदरता पर आधारित नहीं होता है क्योंकि जब मिस वर्ल्ड का चुनाव होता है उस दौरान सभी देशों की सुंदरियां मंच पर उपस्थित होती हैं ऐसे में प्रत्येक सुंदरी के अंदर लगभग सभी प्रकार के गुण उपलब्ध होते हैं।
मिस वर्ल्ड बनने के लिए शांत कलेवर और एक अच्छा वक्ता होना जरूरी है तथा यह साबित करना होता है कि आप अपनी प्रतिभा के द्वारा लोगों को कैसे प्रभावित करती हैं |
अर्थात आपके अंदर ऐसा कौन सा गुण है जिसकी वजह से आप लोगों को प्रभावित कर सकती हैं और सभी आपको चयन करने में परेशानी न हो।आपके द्वारा डाला गया प्रभाव ही आपको सफलता की श्रेणी में खड़ा करता है।
मिस वर्ल्ड बनने के लिए आपकी बुद्धिमत्ता और आपकी मन की उपस्थिति होती है क्योंकि मिस वर्ल्ड बनने के लिए आयोजक मंडल और प्रायोजक मंडल तथा उनकी आवश्यकताएं समय-समय पर आंतरिक समझौता करके भिन्नता दिखा सकते हैं।
ऐसे भी आपको अपना प्रभाव डालने के लिए अच्छे से अंग्रेजी जानना और लोगों के बीच मुखर होने में सहायता मिलती है।
मिस वर्ल्ड बनने के लिए लंबाई कितनी होनी चाहिए ? Height required to become Miss World
अधिकांश मिस वर्ल्ड या विश्व सुंदरी बनने वाली महिलाओं की लंबाई 5 फुट से अधिक होती है परंतु विश्व सुंदरी या मिस वर्ल्ड का चयन करने वाले आयोजक मंडल के लोगों द्वारा और संस्था द्वारा लंबाई के विषय में 5 फुट 7 इंच से अधिक होने पर चयन करती है।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
विश्व सुंदरी या मिस वर्ल्ड का चुनाव होने के बाद टॉप टेन में पहुंचने वाली ज्यादातर सुंदरियों की लंबाई 5 फुट 7 इंच से अधिक होती है आप की लंबाई देश की लोकप्रियता को भी प्रभावित करती है |
ऐसे में विश्व सुंदरी बनने के लिए सुंदरी की लंबाई 5 फुट 7 इंच से अधिक होना जरूरी है साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आपको अपने बेहतरीन प्रयासों को करना जरूरी है जो आप को आश्वस्त करते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी सुंदरियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना जरूरी है ऐसे में राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने के लिए आप सभी सीमाएं पार करना होगा।
लंबाई और उम्र के साथ-साथ अन्य प्रतिभाओं को भी ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें और मिस वर्ल्ड का चुनाव जीतकर देश का गौरव बढ़ाएं।
मिस वर्ल्ड के लिए आवेदन कैसे किया जाता है ? Apply for Miss World
महिला सुंदरी को मिस वर्ल्ड का चुनाव जीतने के लिए सबसे पहले उसे अपने देश में होने वाली विभिन्न प्रकार की सुंदरी प्रतियोगिताओं में आवेदन करना जरूरी है भारत जैसे देश में फेमिना मिस इंडिया भारत एक राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है |
जो प्रतिवर्ष मिस वर्ल्ड में प्रतिभागी बनने वाली सुंदरियों के लिए स्पर्धा करवाता है अपने देश की मिस इंडिया बनने के बाद मिस वर्ल्ड में चयन के लिए नाम भेजा जाता है अर्थात मिस वर्ल्ड का चयन होने के लिए आवेदन कर सकती हैं |
भारत में मिस इंडिया का चुनाव इंडिया टाइम के फेमिना ग्रुप द्वारा किया जाता है भारत में शुरू होने वाली प्रतियोगिता और ऑडिशन के रूप में हर साल मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली सुंदरी को मिस वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाता है।
मिस इंडिया चयनित होने के बाद दूसरे नंबर पर रनरअप मिस अर्थ का प्रतिनिधित्व करेंगे उसके बाद रन रमेश इंटरनेशनल में प्रतिस्पर्धा के लिए नाम भेजा जाता है यदि कोई भी लड़की मिस वर्ल्ड का चुनाव जीतना चाहती है तो सबसे पहले अपने भारत की फेमिना मिस इंडिया ऑडिशन में आवेदन या पंजीकरण कर सकती हैं।
मिस इंडिया ऑडिशन में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको पंजीकरण नंबर मिलता है और अपने शहर में ऑडिशन से शॉर्टलिस्ट किए गए अन्य कैंडिडेट से संबंधित एरिया ऑडिशन और सिटी प्रजेंट में शामिल किया जाता है जो आपको पंजीकरण करने के बाद प्राप्त हो जाता है।
मिस वर्ल्ड पंजीकरण के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है ? documents required for Miss World registration
- 9 टॉपिक- गर्लफ्रेंड / लड़की से फोन पर क्या बात करें ? What to talk to girlfriend on phone?
- शादी करने की सही उम्र क्या है ? Shadi karne ka sahi umar kya hai
1. उम्र प्रमाण पत्र Age certificate
मिस वर्ल्ड का पंजीकरण कराने के लिए आपको एक पासपोर्ट की फोटो कॉपी उम्र प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता है ।
इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस क्या भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला कोई और सा प्रमाण पत्र जो अधिकृत हो आदि के रूप में दिया जाता है ।
2. अविवाहित प्रमाण पत्र Unmarried certificate
किसी भी सुंदरी को विश्व सुंदरी में हिस्सा लेना होता है उसे अपना अविवाहित होने का प्रमाण पत्र देना पड़ता है जो वकील द्वारा प्रमाणित नोटरी के रूप में ₹100 के स्टांप पेपर पर दिया जाता है यह अविवाहित होने का हलफनामा होता है।
3. स्वास्थ्य प्रमाणपत्र Health certificate
विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक सुंदरी को एक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना पड़ता है जो इस बात का प्रतीक है कि आपको किसी भी प्रकार का कोई शारीरिक या मानसिक रोग नहीं है।
इसके अलावा आपको तीन फोटो एक करीब से एक मध्य लंबाई और पूर्ण लंबाई से देना होता है।
मिस वर्ल्ड चयन के लिए आवश्यक मापदंड क्या है ? Criteria required for Miss World
- लंबाई 5 फुट 7 इंच से अधिक होनी चाहिए |
- उम्र 18 से 25 के बीच में होनी चाहिए |
- पासपोर्ट धारक होना चाहिए।
- अविवाहित होने का प्रमाण पत्र चाहिए
- भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- शिक्षा भी आपकी मिस वर्ल्ड या विश्व सुंदरी के चयन में निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए।
मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता किस तरह से होती है ? Miss World pageant held
मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड बनने के लिए सबसे पहले अपने देश की लड़कियों के द्वारा चुनी जाने वाली परियोजना के आधार पर चुना जाता है जिसमें मस्तिष्क और सुंदरता के साथ आत्मविश्वास तथा विनम्रता होना जरूरी है आत्मविश्वास और विनम्रता लड़की को प्रतियोगिता जीतने में मदद करती है।
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जहां पर लड़कियों को अपने देश से संबंधित विभिन्न प्रकार की संस्कृति को बेहतर ढंग से दिखाने का मौका मिलता है और और उसे बेहतर ढंग से दिखाना पड़ता है जिससे आपकी प्रतिभा को परखा जाता है तथा इसी आधार पर चयन किया जाता है।
मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता या कोई अन्य प्रतियोगिता जो सुंदरता से प्रभावित है इस प्रतियोगिता में चेहरे की सुंदरता सब कुछ मायने नहीं रखती है ऐसे में आपको चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ आंतरिक कम्युनिकेशन स्किल्स का अच्छा होना जरूरी है प्रतिभा के प्रतिस्पर्धा की भावना और आकर्षण भी होना चाहिए।
मिस वर्ल्ड विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में चयन के लिए आपको अपने देश के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानकारी होना भी जरूरी है |
वर्ल्ड में कई कंपटीशन के दौर से गुजरना पड़ता है ऐसे में आपको हर कंपटीशन में तैयार रहना जरूरी है क्योंकि जब तक आप प्रत्येक राउंड का कंपटीशन नहीं जीत लेते हैं तब तक लास्ट में नहीं पहुंच सकती हैं
कई कंपटीशन के दौर से गुजरने के बाद अंत में टॉप 5 प्रश्न पूछे जाते हैं जो काफी निर्णायक होते हैं यह प्रश्न तार्किक जवाब देने वाले होते हैं अर्थात अंत में आपके मस्तिष्क की क्वालिटी को परखा जाता है जो लड़की तार्किक सवालों को तत्काल दे देती है उसे मिस वर्ल्ड बनने का मौका नहीं जाता है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |