मिस वर्ल्ड कैसे बने? | विश्व सुंदरी बनने के लिए योग्यता और आवेदन कैसे करे? | Miss world kaise bante hain

Miss world kaise bane ? मिस वर्ल्ड इन कारपोरेशन लंदन संस्था द्वारा साल के अंत में अर्थात प्रतिवर्ष दिसंबर के महीने में विश्व के तमाम देशों के बीच में सर्वश्रेष्ठ सुंदर महिलाओं, जो बहुमुखी सौंदर्य से संपन्न होती है, को विश्व सुंदरी या मिस वर्ल्ड के लिए चयनित किया जाता है जिसमें से तमाम देशों की बहुत सी सुंदरियों द्वारा भाग लिया जाता है।

विश्व की तमाम सुंदर महिलाओं को विश्व सुंदरी बनने का मौका मिस वर्ल्ड इन कारपोरेशन लंदन के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें तमाम देशों की महिलाएं अपनी सुंदरता के साथ-साथ संपूर्ण विद्वता और प्रतिभा का जलवा दिखाती है जिनके बीच में संस्था की प्रमुख लोगों द्वारा चयन किया जाता है। miss world kaise bane in hindi

मिस वर्ल्ड कैसे बने, miss world kaise bane in hindi, miss world kaise bante h, miss world kaise bante hai, miss world kaise bante hain, miss world kaise banate hai, मिस वर्ल्ड कैसे बने, miss world kaise bane in hindi, मिस वर्ल्ड बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, मिस वर्ल्ड बनने के लिए क्या करना पड़ता है, miss india kaise bane, मिस वर्ल्ड कैसे बनते हैं, 2020 ki miss world kaun hai, मिस वर्ल्ड क्या होता है, मिस इंडिया कैसे बने, miss universe kaise bane, miss india banne ke liye kya kya chahiye, मिस इंडिया बनने के लिए क्या करना पड़ता है, miss world 2020 in hindi, हु इज द मिस वर्ल्ड, मिस वर्ल्ड की शुरुआत कब हुई, miss world and miss universe difference in hindi, मिस वर्ल्ड बनने के लिए क्या करना पड़ता है, मिस वर्ल्ड बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, मिस वर्ल्ड क्या होता है, मिस इंडिया बनने के लिए क्या करना पड़ता है, मिस यूनिवर्स बनने के लिए क्या करना पड़ता है, मिस इंडिया बनने के लिए क्या करना चाहिए, मिस वर्ल्ड कैसे बनते हैं, मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रथम महिला, मिस वर्ल्ड की शुरुआत कब हुई, मिस वर्ल्ड बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, मिस वर्ल्ड बनने के लिए क्या करना पड़ता है, मिस वर्ल्ड कैसे बनते हैं, वेकेशन कैसे लिखा जाता है, मिस इंडिया कैसे बना जाता है, मिस इंडिया कैसे बनते हैं, miss world kaun hai, miss world kaun hai 2020, miss world ko kya milta hai, miss universe aur miss world me antar, how priyanka chopra become miss world, how to become miss world, how to be miss world, tips to become miss world, what is needed to become miss world, what are the steps to become miss world, how to become the miss world, to become miss world, how to become miss international, how to become miss world wikihow, how become miss world,

 

मिस वर्ल्ड की शुरुआत सन 1951 में हुई जिसके अंतर्गतमिस वर्ल्ड बनने वाली सुंदरी महिला को 50000 पाउंड के रूप में पुरस्कार दिया जाता है।

भारत में कितनी मिस वर्ल्ड या विश्व सुंदरी चुनी गई ? Miss World or Vishwa Sundari in India

मिस वर्ल्ड इन कारपोरेशन लंदन द्वारा संचालित विश्व सुंदरी या मिस वर्ल्ड के चुनाव में अब तक भारत ने कई बार हिस्सा लिया जिसमें से भारत की ओर से पहला विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय है |

इन्होंने सन 1994 में मिस वर्ल्ड या विश्व सुंदरी का चुनाव जीता इसके बाद रीता फारिया हैं जिन्होंने सन 1996 में मिस वर्ल्ड का पुरस्कार जीता था।

girl ladki beautiful


इसी क्रम में भारत की ओर से विश्व सुंदरी का ताज पहनने वाली देना है डन है जो 1997 में विश्व सुंदरी का ताज पहना और सन 1999 में युक्ता मुखी तथा 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।

प्रियंका चोपड़ा के बाद सन 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।

मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में क्या अंतर है ? Difference between Miss Universe and Miss World 

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता एक सबसे पुरानी प्रतियोगिता के रूप में है जो सुंदरता का जीवित रूप होता है सन 1951 में यूनाइटेड किंगडम में एरिक मार्ले ने इसे बनाया था |

यह प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स और मिस अर्थ के साथ साथ तीन सबसे प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक प्रतियोगिता है मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली विजेता ही मिस वर्ल्ड को ऑर्गेनाइज्ड करती है।

मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता शुरुआत में एक बिकनी के रूप में प्रारंभ की गई थी जिसका सीधा मतलब था नवीन स्विमसूट पहनने पर अधिक जोड़ दिया जाए और इसे बढ़ाना था परंतु बाद में इसे मिस वर्ड कहा जाने लगा और वार्षिक कार्यक्रम बनाने का फैसला भी किया गया मिस वर्ल्ड का चयन करने के लिए कई राउंड प्रतियोगिता में जोड़े गए।

girl-beauty

सन 1952 में इस प्रतियोगिता को संयुक्त राज्य अमेरिका ने कपीश कंपनी पेसिफिक मिल्स द्वारा बनाया गया जिसका प्रायोजित कार्यक्रम अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप और एनबीसी के द्वारा साझेदारी में था |

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,590 other subscribers


परंतु अब एक संयुक्त उद्यम के स्वामित्व में है जो इसको प्रसारित करता है इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है जिसने मिस यूनिवर्स देश का प्रतिनिधित्व करता है ।

दोनों प्रतियोगिताओं का स्वामित्व अब दो अलग-अलग संगठनों में है जो अलग-अलग समय पर आयोजित किए जाते हैं जिससे एक दूसरे के साथ कोई विवाद ना हो।

मिस वर्ल्ड बनने के लिए क्या किया जाता है ? Take to become Miss World

मिस वर्ल्ड का चुनाव केवल सुंदरता पर आधारित नहीं होता है क्योंकि जब मिस वर्ल्ड का चुनाव होता है उस दौरान सभी देशों की सुंदरियां मंच पर उपस्थित होती हैं ऐसे में प्रत्येक सुंदरी के अंदर लगभग सभी प्रकार के गुण उपलब्ध होते हैं।

मिस वर्ल्ड बनने के लिए शांत कलेवर और एक अच्छा वक्ता होना जरूरी है तथा यह साबित करना होता है कि आप अपनी प्रतिभा के द्वारा लोगों को कैसे प्रभावित करती हैं |

अर्थात आपके अंदर ऐसा कौन सा गुण है जिसकी वजह से आप लोगों को प्रभावित कर सकती हैं और सभी आपको चयन करने में परेशानी न हो।आपके द्वारा डाला गया प्रभाव ही आपको सफलता की श्रेणी में खड़ा करता है।

मिस वर्ल्ड बनने के लिए आपकी बुद्धिमत्ता और आपकी मन की उपस्थिति होती है क्योंकि मिस वर्ल्ड बनने के लिए आयोजक मंडल और प्रायोजक मंडल तथा उनकी आवश्यकताएं समय-समय पर आंतरिक समझौता करके भिन्नता दिखा सकते हैं।

ऐसे भी आपको अपना प्रभाव डालने के लिए अच्छे से अंग्रेजी जानना और लोगों के बीच मुखर होने में सहायता मिलती है।

मिस वर्ल्ड बनने के लिए लंबाई कितनी होनी चाहिए ? Height required to become Miss World

अधिकांश मिस वर्ल्ड या विश्व सुंदरी बनने वाली महिलाओं की लंबाई 5 फुट से अधिक होती है परंतु विश्व सुंदरी या मिस वर्ल्ड का चयन करने वाले आयोजक मंडल के लोगों द्वारा और संस्था द्वारा लंबाई के विषय में 5 फुट 7 इंच से अधिक होने पर चयन करती है।

विश्व सुंदरी या मिस वर्ल्ड का चुनाव होने के बाद टॉप टेन में पहुंचने वाली ज्यादातर सुंदरियों की लंबाई 5 फुट 7 इंच से अधिक होती है आप की लंबाई देश की लोकप्रियता को भी प्रभावित करती है |

ऐसे में विश्व सुंदरी बनने के लिए सुंदरी की लंबाई 5 फुट 7 इंच से अधिक होना जरूरी है साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आपको अपने बेहतरीन प्रयासों को करना जरूरी है जो आप को आश्वस्त करते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी सुंदरियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना जरूरी है ऐसे में राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने के लिए आप सभी सीमाएं पार करना होगा।

लंबाई और उम्र के साथ-साथ अन्य प्रतिभाओं को भी ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें और मिस वर्ल्ड का चुनाव जीतकर देश का गौरव बढ़ाएं।

मिस वर्ल्ड के लिए आवेदन कैसे किया जाता है ? Apply for Miss World

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

महिला सुंदरी को मिस वर्ल्ड का चुनाव जीतने के लिए सबसे पहले उसे अपने देश में होने वाली विभिन्न प्रकार की सुंदरी प्रतियोगिताओं में आवेदन करना जरूरी है भारत जैसे देश में फेमिना मिस इंडिया भारत एक राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है |

जो प्रतिवर्ष मिस वर्ल्ड में प्रतिभागी बनने वाली सुंदरियों के लिए स्पर्धा करवाता है अपने देश की मिस इंडिया बनने के बाद मिस वर्ल्ड में चयन के लिए नाम भेजा जाता है अर्थात मिस वर्ल्ड का चयन होने के लिए आवेदन कर सकती हैं |

भारत में मिस इंडिया का चुनाव इंडिया टाइम के फेमिना ग्रुप द्वारा किया जाता है भारत में शुरू होने वाली प्रतियोगिता और ऑडिशन के रूप में हर साल मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली सुंदरी को मिस वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाता है।

girl ladki beautiful

मिस इंडिया चयनित होने के बाद दूसरे नंबर पर रनरअप मिस अर्थ का प्रतिनिधित्व करेंगे उसके बाद रन रमेश इंटरनेशनल में प्रतिस्पर्धा के लिए नाम भेजा जाता है यदि कोई भी लड़की मिस वर्ल्ड का चुनाव जीतना चाहती है तो सबसे पहले अपने भारत की फेमिना मिस इंडिया ऑडिशन में आवेदन या पंजीकरण कर सकती हैं।

मिस इंडिया ऑडिशन में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको पंजीकरण नंबर मिलता है और अपने शहर में ऑडिशन से शॉर्टलिस्ट किए गए अन्य कैंडिडेट से संबंधित एरिया ऑडिशन और सिटी प्रजेंट में शामिल किया जाता है जो आपको पंजीकरण करने के बाद प्राप्त हो जाता है।

मिस वर्ल्ड पंजीकरण के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है ? documents required for Miss World registration

1. उम्र प्रमाण पत्र  Age certificate

मिस वर्ल्ड का पंजीकरण कराने के लिए आपको एक पासपोर्ट की फोटो कॉपी उम्र प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता है ।

इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस क्या भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला कोई और सा प्रमाण पत्र जो अधिकृत हो आदि के रूप में दिया जाता है ।

2. अविवाहित प्रमाण पत्र  Unmarried certificate

 

किसी भी सुंदरी को विश्व सुंदरी में हिस्सा लेना होता है उसे अपना अविवाहित होने का प्रमाण पत्र देना पड़ता है जो वकील द्वारा प्रमाणित नोटरी के रूप में ₹100 के स्टांप पेपर पर दिया जाता है यह अविवाहित होने का हलफनामा होता है।

3. स्वास्थ्य प्रमाणपत्र  Health certificate

विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक सुंदरी को एक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना पड़ता है जो इस बात का प्रतीक है कि आपको किसी भी प्रकार का कोई शारीरिक या मानसिक रोग नहीं है।

इसके अलावा आपको तीन फोटो एक करीब से एक मध्य लंबाई और पूर्ण लंबाई से देना होता है।

मिस वर्ल्ड चयन के लिए आवश्यक मापदंड क्या है ? Criteria required for Miss World

  • लंबाई 5 फुट 7 इंच से अधिक होनी चाहिए |
  • उम्र 18 से 25 के बीच में होनी चाहिए |
  • पासपोर्ट धारक होना चाहिए।

girl ladki dark

  • अविवाहित होने का प्रमाण पत्र चाहिए
  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • शिक्षा भी आपकी मिस वर्ल्ड या विश्व सुंदरी के चयन में निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए।

मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता किस तरह से होती है ? Miss World pageant held

मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड बनने के लिए सबसे पहले अपने देश की लड़कियों के द्वारा चुनी जाने वाली परियोजना के आधार पर चुना जाता है जिसमें मस्तिष्क और सुंदरता के साथ आत्मविश्वास तथा विनम्रता होना जरूरी है आत्मविश्वास और विनम्रता लड़की को प्रतियोगिता जीतने में मदद करती है।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जहां पर लड़कियों को अपने देश से संबंधित विभिन्न प्रकार की संस्कृति को बेहतर ढंग से दिखाने का मौका मिलता है और और उसे बेहतर ढंग से दिखाना पड़ता है जिससे आपकी प्रतिभा को परखा जाता है तथा इसी आधार पर चयन किया जाता है।

मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता या कोई अन्य प्रतियोगिता जो सुंदरता से प्रभावित है इस प्रतियोगिता में चेहरे की सुंदरता सब कुछ मायने नहीं रखती है ऐसे में आपको चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ आंतरिक कम्युनिकेशन स्किल्स का अच्छा होना जरूरी है प्रतिभा के प्रतिस्पर्धा की भावना और आकर्षण भी होना चाहिए।

मिस वर्ल्ड विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में चयन के लिए आपको अपने देश के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानकारी होना भी जरूरी है |

वर्ल्ड में कई कंपटीशन के दौर से गुजरना पड़ता है ऐसे में आपको हर कंपटीशन में तैयार रहना जरूरी है क्योंकि जब तक आप प्रत्येक राउंड का कंपटीशन नहीं जीत लेते हैं तब तक लास्ट में नहीं पहुंच सकती हैं

osir news

कई कंपटीशन के दौर से गुजरने के बाद अंत में टॉप 5 प्रश्न पूछे जाते हैं जो काफी निर्णायक होते हैं यह प्रश्न तार्किक जवाब देने वाले होते हैं अर्थात अंत में आपके मस्तिष्क की क्वालिटी को परखा जाता है जो लड़की तार्किक सवालों को तत्काल दे देती है उसे मिस वर्ल्ड बनने का मौका नहीं जाता है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★