मोबाइल इंजीनियर कैसे बने? मोबाइल रिपेयरिंग का काम कैसे सीखे? | Mobile repairing engineer kaise bane in hindi

Mobile engineer banane ke liye kya kare ? वर्तमान के समय में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन मौजूद हो गया है हालांकि कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी सादा फोन ही चलाते हैं , अगर हम भारत की बात करें तो हमारे भारत देश में स्मार्टफोन के मामले में विभिन्न कंपनियों ने अपने पैर जमाए हैं| Mobile injiniyar kaise bane ? 

जहां पहले हमारे भारत देश के लोग नोकिया और सैमसंग के फोन अधिक पसंद करते थे वहीं अब स्मार्टफोन में भी कई ब्रांड हमारे भारत में मौजूद हो गए हैं जिसमें से कुछ लोगों के पास नोकिया का फोन है, कुछ लोगों के पास एप्पल कंपनी का फोन है तो कुछ लोगों के पास सैमसंग, इंफिनिक्स, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनी का फोन है |

सभी अपने अपने बजट और मोबाइल फोन के फीचर के अनुसार अपना फोन खरीदते हैं और यह बात तो आप जानते ही हैं कि आज के समय में रोजाना कोई ना कोई नया स्मार्टफोन मार्केट में लांच होता ही रहता है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी होने के कारण मोबाइल फोन के एक्सपर्ट की डिमांड भी काफी अधिक बढ़ रही है |

क्योंकि जब कोई मोबाइल खराब हो जाता है तो उसे बनाने के लिए मोबाइल इंजीनियर की आवश्यकता पड़ती है, जो नई टेक्नोलॉजी को समझ कर मोबाइल को रिपेयर करते हैं|

mobile repairing course, mobile repairing tools, mobile repairing shop near me, mobile repairing near me, mobile screen repair, mobile screen repair cost, mobile repairing books, mobile repairing course fees, free online mobile repairing course with certificate, mobile repairing course pdf, mobile repairing course duration and fees, mobile repairing course in hindi, mobile repairing course online free in hindi, mobile repairing course free, mobile repairing course government, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स इन हिंदी पीडीएफ, मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स एंड ट्रिक्स इन हिंदी, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स नियर में, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कितने दिन का होता है, मोबाइल पार्ट्स नाम और कार्य, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स इन दिल्ली, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स फीस, मोबाइल पार्ट्स नाम और कार्य PDF, मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स एंड ट्रिक्स इन हिंदी, Mobile Repairing Course Book PDF in Hindi Free Download, मोबाइल रिपेयरिंग डायग्राम, Mobile Repairing books pdf free download, मोबाइल रिपेयरिंग का सामान, मोबाइल रिपेयरिंग सीखे हिंदी में, मोबाइल हार्डवेयर रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स नियर में, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स फीस, मोबाइल बनाना सीखे,

अगर आप भी मोबाइल इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं या फिर मोबाइल इंजीनियर बन कर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें| क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको “मोबाइल इंजीनियर कैसे बने” इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं, हालांकि मोबाइल इंजीनियर बनना इतना आसान नहीं है|

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,590 other subscribers


क्योंकि मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए आपको मोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखना होगा और इसके बाद आप किसी भी मोबाइल कंपनी में काम कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो अपना खुद का मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस खोल सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं|


मोबाइल इंजीनियर क्या होता है ? What Is Mobile Engineer 

जैसा कि आप जानते हैं कि वर्तमान के समय में हमारे भारत देश में विभिन्न प्रकार की मोबाइल कंपनियां मौजूद है, जो समय-समय पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं और उस स्मार्टफोन में कोई ना कोई नया फीचर देती रहती है| क्योंकि लोगों को वर्तमान के समय में अधिक फीचर वाले फोन पसंद आ रहे हैं, इसीलिए कंपनियां अपनी कंपनी में मोबाइल इंजीनियर की भर्ती करती है, जैसे जैसे मोबाइल स्मार्टफोन को चलाने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है|

वैसे ही मोबाइल इंजीनियर की भी काफी डिमांड हो रही है, इसीलिए अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा कैरियर विकल्प साबित हो सकता है| मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स करना होगा,वर्तमान के समय में इंजीनियरिंग कोर्स काफी पॉपुलर है, अधिकतर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कोर्स में मोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स करना पसंद करते हैं |

मोबाइल इंजीनियरिंग में क्या सिखाया जाता है ? What taught in Mobile Engineering 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोबाइल इंजीनियरिंग के कोर्स में सॉफ्टवेयर कैसे बनाया जाता है इसकी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखाई जाती है,इसके अलावा स्मार्टफोन का डिजाइन और डिवेलप करना सिखाया जाता है, साथ ही इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों की पढ़ाई होती है|

इसके अलावा मोबाइल इंजीनियरिंग में मोबाइल को रिपेयर करना, मोबाइल को बनाना और मोबाइल को अपग्रेड करना भी सिखाया जाता है| एक मोबाइल इंजीनियर ही मोबाइल बनाता है और उसे रिपेयर करने का काम भी करता है,जब व्यक्ति मोबाइल बनाता है तो उसे मोबाइल इंजीनियर कहा जाता है और जब व्यक्ति मोबाइल को रिपेयर करता है तो उसे मोबाइल इंजीनियरिंग कहा जाता है|

मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता क्या है ? Qualification To be Mobile Engineer 

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

जो व्यक्ति मोबाइल इंजीनियर बनना चाहता है उसे मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए दसवीं कक्षा को अच्छे अंको से पास करने के बाद डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग का कोर्स करना होता है|

writer-ban-ke-paise-raupye-name-kaise-kmaye-how-to-earn-money-from-content-wraiting-in-hindi-lekh-likh-kar-kaise-kmaye

साथ ही डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी के दसवीं कक्षा में कम से कम 50% अंक अवश्य होने चाहिए, इसके अलावा डिग्री कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी को हमारे भारत देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से साइंस विषय में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा को कम से कम 60% अंकों के साथ पास करना जरूरी है|

मोबाइल इंजीनियर कैसे बने ? How to be Mobile Engineer 

मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को दसवीं कक्षा को कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना है, इसके बाद अभ्यर्थि को डिप्लोमा इन मोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स करना है| या फिर अभ्यर्थी चाहे तो 12वीं कक्षा को साइंस के विषयों के साथ पास करने के बाद मोबाइल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स कर सकता है, मोबाइल इंजीनियरिंग डिप्लोमा डिग्री कोर्स भी जरूरी है|

और जब आप अपना कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर ले तो उसके बाद आप किसी भी कंपनी में मोबाइल इंजीनियर की नौकरी के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं और अगर कंपनी आपको सिलेक्ट कर लेती है तब आप उस कंपनी में मोबाइल इंजीनियर के पद पर काम कर सकते हैं|

कोर्स को पूरा करने के बाद निश्चित तौर पर आपको किसी भी कंपनी में आसानी से नौकरी मिल जाएगी, क्योंकि वर्तमान के समय में मोबाइल इंजीनियर की कंपनियों में काफी डिमांड है|

इसके अलावा अगर आपको नौकरी नहीं मिलती है तो आप अपना खुद का मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस भी खोल सकते हैं और महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|

मोबाइल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ? Salary of Mobile Engineer

अगर हम मोबाइल इंजीनियर की सैलरी के बारे में बात करें तो इन्हें महीने की सैलरी के तौर पर ₹25000 से लेकर ₹50000 के आसपास तक तनख्वाह प्राप्त होती है|

osir news

इसके अलावा भी इन्हें अन्य कई लाभ मिलते हैं,जैसे इन्हें पर्सनल फंड और ग्रेजुएटी का लाभ भी मिलता है, अगर आप मोबाइल इंजीनियर बन कर अपना खुद का मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस करना चाहते हैं तो ऐसा करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं| क्योंकि हर दम किसी ना किसी का मोबाइल खराब होता ही है इसलिए आपको काम के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा|

मोबाइल इंजीनियरिंग के कोर्स की लिस्ट क्या है ? Course of Mobile Engineering

  • डिप्लोमा इन मोबाइल इंजीनियरिंग |
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग |
  • मोबाइल हार्डवेयर इंजीनियरिंग |
  • बीटेक इन आईटी |
  • बीटेक इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग |
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★