निश्चित लाभ : मोटापा कम करने के 9 असरदार उपाय और आसान घरेलू नुस्खे | motapa kam karne ke upay


मोटापा कम करने के उपाय | motapa kam karne ke upay : दोस्तों आज के समय में मोटापा कई लोगों की बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके चलते उन्हें उठने बैठने चलने फिरने में बड़ी दिक्कत महसूस होती है यहां तक कि लोग चलते चलते कई जगहों पर बैठ जाते हैं सांस फूलने लगती है चलना दूभर हो जाता है।

मोटापा कम करने के उपाय | motapa kam karne ke upay :

क्या आप मोटापे से परेशान हैं और आप अपना motapa kam karne ke upay जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में मोटापा कम करने के उपाय के बारे में बताते हैं।

हमारे शरीर में आवश्यक पोषक तत्व के रूप में कार्बोहाइड्रेट वसा प्रोटीन विटामिन जल और खनिज की आवश्यकता है जिसमें वसा हमारे शरीर को ऊर्जा देती है परंतु यही वसा धीरे-धीरे शरीर में जमा होने लगती है और मोटापा होने लगता है।

मोटापे के कारण लोगों को हृदय रोग मधुमेह स्वास्थ्य समस्या जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं इसीलिए मनुष्य मोटापे को लेकर बहुत सतर्क रहता है फिर भी कहीं ना कहीं अनावश्यक कैलोरी युक्त खाद्य पदार्थों के खाने शारीरिक मेहनत ना करने मानसिक रोग होने या आनुवंशिकी के कारण मोटापा बढ़ जाता है।

जब मोटापा अधिक बढ़ जाता है तो लोग अपने मोटापे को कम करने के उपाय करने लगते हैं फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है जिससे परेशान होकर बैठ जाते हैं परंतु अब परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको अपने आर्टिकल में मोटापा कम करने के ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आपका मोटापा धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

मोटापा कम करने के उपाय | Motapa kam karne ke upay

दोस्तों अगर आप मोटापे से परेशान हैं और आप मोटापा कम करने के उपाय ढूंढ रहे तो यहां पर आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहा हूं जो आपके मोटापे को कम करेंगे। यहां पर कुछ सामान्य और घरेलू उपायों के बारे में बताया जा रहा है जिनके द्वारा द्वारा आप मोटापे को कम कर सकते हैं :


1. सुबह गुनगुना पानी पिए

अक्सर लोग कहा करते हैं कि मैं दिन भर पानी बहुत अधिक पीता हूं फिर भी हमारे शरीर में पानी की कमी है परंतु उन्हें नहीं पता होता है कि हमारे शरीर में पानी की मात्रा की कमी इसलिए बनी रहती है कि शरीर में अवशोषण की क्षमता में कमी होती है जिसकी वजह से पानी मूत्र के माध्यम से बाहर हो जाता है और पानी की कमी बनी रहती है।

Drink More Water

इसके अलावा पानी पीने के तरीके भी हमारे शरीर के अंदर पानी की उचित मात्रा को प्रभावित करते हैं यदि सही समय पर उचित मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो पानी की कमी बन जाती है परंतु सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने से शरीर की अतिरिक्त वसा में कमी आती है और मोटापा नहीं होता है तथा पानी की भी मात्रा बराबर बनी रहती है।

2. नींबू के साथ शहद

अगर आप मोटापे से परेशान हैं अपने मोटापे को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने शरीर में पानी की उचित मात्रा के साथ-साथ बनने वाली वसा को भी कम करना होगा।

शरीर के अंदर बनने वाली अतिरिक्त वसा को कम करने के लिए विटामिन सी से भरपूर फलों को खाएं और मोटापे को कम करने के लिए नींबू के साथ शहद का प्रयोग करें जिससे आपके शरीर की अतिरिक्त वसा कम हो जाएगी और आपका वजन व मोटापा भी कम हो जाएगा

3. दालचीनी से मोटापा कम करें

दालचीनी एक शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल औषधि जिसे ज्यादातर हम घरों में अपने व्यंजनों में मिलाकर सेवन करते हैं लेकिन अगर आपको मोटापे की बीमारी है वजन बढ़ चुका है तो आप लगभग 200 मिलीलीटर पानी में 3 से 6 ग्राम दालचीनी का पाउडर मिलाकर गुनगुना करें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर खाली पेट सुबह तथा शाम को सोने से पहले खाएं।

Triphala दालचीनी

इससे आपके शरीर की अतिरिक्त वसा कम हो जाएगी तथा मोटापे की समस्या भी दूर हो जाएगी इसके साथ साथ शरीर में किसी भी प्रकार का बैक्टीरियल इनफेक्शन भी नहीं होता है

4. फाइबर युक्त चीजें

दसों शरीर में कोलेस्ट्रॉल या बसा का जमाव तभी शुरू होता है जब हमारे शरीर में फाइबर की कमी हो जाती है फाइबर की कमी के कारण मोटापा बढ़ना शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे शरीर का वजन अधिक होने की वजह से समस्याएं बढ़ जाती है।

अगर आपको मोटापे की समस्या शुरू हो गई है तो आप फाइबर युक्त सब्जी या अन्य खाद्य सामग्री को अधिक मात्रा में खाएं।

5. त्रिफला चूर्ण का सेवन करें

त्रिफला चूर्ण

मोटापे को कम करने के लिए एक चम्मच त्रिफला चूर्ण प्रतिदिन शाम को खाना खाने के आधे घंटे बाद गर्म पानी के साथ लें। त्रिफला शरीर की अतिरिक्त वसा को कम करता है तथा पाचन तंत्र को भी ठीक कर देता है और शरीर में बनने वाली विषाक्त पदार्थों को बाहर कर देता है।

6. लौकी का जूस पिएं

जिसको मोटापा बढ़ने का एक कारण शरीर में अम्लीयता या क्षारीयता का बढ़ जाना भी होता है। जब व्यक्ति के अंदर मोटापा बढ़ता है तो अम्लीयता या क्षारीयता बढ़ने से उच्च या निम्न रक्तचाप की समस्या भी बढ़ जाती है।

ऐसी स्थिति में अगर आप लौकी का जूस पीते हैं तो शरीर की अम्लीयता या क्षारीयता का संतुलन सही हो जाता है जिससे low या high बीपी की समस्या भी समाप्त होती है और धीरे-धीरे मोटापा भी कम हो जाता है।

7. अश्वगंधा के पत्तों का सेवन करें

मोटापे की समस्या से परेशान लोगों को अश्वगंधा के पत्तों को सुबह थाली पर खूब चबा चबाकर खाना चाहिए जिससे हमारे शरीर में अतिरिक्त वसा कम हो जाएगी तथा शरीर को ताकत भी मिलती है।

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे

मोटापे को कम करने के लिए प्रतिदिन एक गिलास गुनगुना दूध में एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर सहित के साथ सेवन करें जिससे मेटाबॉलिज्म और पाचन बेहतर हो जाता है तथा मोटापा कम होने लगता है।

8. अदरक और शहद सेवन करें

मोटापे से परेशान लोगों को अपना मोटापा कम करने के लिए प्रतिदिन लगभग 30 मिलीलीटर अदरक के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर पिएँ। इससे शरीर की चयापचय क्रिया ठीक हो जाती है और शरीर में जमा अतिरिक्त वसा कम होने लगती है धीरे-धीरे मोटापा भी कम हो जाता है।

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

अदरक और शहद का सेवन प्रतिदिन सुबह खाली पेट तथा रात को सोने से पहले लेना चाहिए.

9. पुदीना से वजन कम करें

दोस्तों मोटापे से होने वाली परेशानी को देखते हुए लोग motapa kam karne ke upay करते हैं. लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें भी फायदा नहीं मिलता, जबकि मोटापा कम करने के उपाय हमारे घर में ही मौजूद हैं।

pudina

अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो पुदीना की 4 से 6 पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर गुनगुना कर लें और इसे खाना खाने के आधा से 1 घंटे बाद खाएं, जिससे मोटापा धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

मोटापा होने के कारण | Motapa hone ke karan

अधिकांश लोगों को मोटापा होने का कारण उनका खान-पान होता है इसके अलावा भी ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से व्यक्ति के शरीर का वजन बढ़ जाता है और कई प्रकार की समस्याएं बन जाती हैं।

1. वसा युक्त भोजन करना

take care of food

आज के बदलते दौर में अधिकांश नवयुवक और न व युवतियां वसायुक्त खाद्य पदार्थ तथा फास्ट फूड जंक फूड का सेवन अधिक कर रही हैं जिसके चलते मोटापा की समस्या बढ़ती जा रही है क्योंकि इन फास्ट फूड में अत्यधिक वसा होती है जो पेट में लगातार जमा होती रहती हैं।

2. ऊर्जा के बीच में असंतुलन

हम विभिन्न प्रकार की कैलोरी युक्त ऊर्जावान भोजन का सेवन निरंतर करते रहते हैं और शारीरिक मेहनत कम करते हैं जिसके चलते ऊर्जा के बीच में असंतुलन हो जाता है और व्यक्ति को मोटापा या वजन बढ़ जाता है।

3. असंतुलित व्यवहार और अधिक तनाव

mood change

दिनभर की दिनचर्या में व्यक्ति का व्यवहार खान-पान के प्रति असंतुलित रहता है और काम की वजह से अत्यधिक तनाव होने लगता है इसके अलावा अन्य कई प्रकार के तनाव व्यवहार को परिवर्तित कर देते हैं जिसके चलते शारीरिक मोटापा बढ़ जाता है।

4. शारीरिक क्रियाएं सही ना होना

हमारे पेट की मेटाबॉलिज में या उपापचय क्रिया दिन भर सही से नहीं हो पाती है क्योंकि हम कुछ ना कुछ खाते पीते रहते हैं और कभी-कभी कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याएं होती हैं तो कभी पाचन तंत्र की समस्याएं होती और शरीर में वसा जमा होने लगती है जिसके चलते मोटापा बढ़ने लगता है।

5. खाने के बाद सोने की आदत

woman-sleep

अधिकांश लोग दिन में भी खाना खाने के बाद तुरंत सो जाते हैं जिससे शरीर में भोजन का सही से पाचन और अवशोषण नहीं हो पाता है धीरे-धीरे शरीर में मोटापा बढ़ने लगता है।

6. पीसीओएस

महिलाओं ने मोटापा बढ़ने का कारण पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम भी हो सकता है क्योंकि इस बीमारी की वजह से हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं और मोटापा बढ़ने लगता है।

7. हाइपोथायरायडिज्म

हाइपो थायराइड इस यानी अंडरएक्टिव थायराइड के कारण मनुष्य के शरीर में बनने वाले थायरोक्सिन हार्मोन का सही से श्रावण नहीं हो पाता है जिससे मोटापा बढ़ने लगता है।

osir news

FAQ : motapa kam karne ke upay

मोटापा किसकी कमी से होता है ?

मेडिकल रिसर्च बताते हैं कि विटामिन डी की कमी से मोटापा बढ़ जाता है और शरीर में एडिपोकिंस प्रोटीन की भी कमी हो जाती है कथा मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है। इसी वजह से धीरे-धीरे मोटापा बढ़ने लगता है।

महिलाओं में मोटापा के क्या कारण है ?

डाइट में बदलाव, फिटनेस को लेकर लापरवाही, हॉर्मोनल बदलाव, ओवर ईटिंग, बढ़ता तनाव, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम ओस्टियोआर्थराइटिस आदि महिलाओं में मोटापा होने के कारण है।

मोटापा से कौन-कौन सी समस्याएं होती हैं ?

मोटापा बढ़ने पर व्यक्ति को कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो जाती हैं जिनमें से कुछ समस्याएं इस प्रकार है।हाई एंड लो ब्लड प्रेशर, टाइप टू डायबिटीज, लीवर का फैटी होना, गाल ब्लैडर के रोग, अर्थराइटिस, बांझपन, स्लीप एपनिया आदि।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के समय में बढ़ता हुआ मोटापा या शरीर का वजन लोगों की बहुत बड़ी समस्या बन चुका है ऐसी स्थिति में अपने मोटापे को कम करने के लिए कई उपाय करना पड़ता है। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको motapa kam karne ke upay बताएं जो काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X