Full Guide of Network marketing kya hai? नेटवर्क मार्केटिंग आज की दुनिया का एक बहुत बड़ा बिजनेस का तरीका है पहले के परंपरागत बाजार से हटकर नई तकनीकी द्वारा किसी भी वस्तु को कंपनी से डायरेक्ट उपभोक्ता तक पहुंचाने का एक बिजनेस है इस मार्केटिंग में उपभोक्ता सीधे कंपनी से जुड़कर फायदा उठाता है। Network marketing karne ke kya fayde hai?
नेटवर्क मार्केटिंग एक प्रकार की मल्टी लेवल मार्केटिंग है आज दुनिया भर की बाजारों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत कंपनी के उत्पादों पर सीधे ग्राहक को डिस्काउंट कैशबैक और गुणवत्ता परक उत्पाद उपलब्ध हो जाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?
एक समय था जब बाजारों में उपलब्ध सामान कंपनी से होते हुए कई चरणों में आकर ग्राहक को प्राप्त होता था जिसमें ग्राहक को काफी अधिक पैसा देकर सामान लेने से नुकसान होता था और ग्राहक को पूरी कीमत अदा करने पर कुछ भी प्राप्त नहीं होता था। कभी-कभी ग्राहकों को नकली सामान भी मिल जाता है इसीलिए परंपरागत बाजार से हटकर नए बाजार के रूप में मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्किंग का विकास हुआ :
नेटवर्क मार्केटिंग के तरीके कौन-कौन से हैं? What are the marketing methods?
आज के दौर में बाजार व्यवस्था दो चरणों में विभाजित हो गई
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
1- परंपरागत बाजार (Traditional Marketing)
2- नेटवर्किंग बाजार या मल्टी लेवल मार्केटिंग (Network Marketing (Direct Selling)
नेटवर्क मार्केटिंग परंपरागत बाजार क्या है? Traditional Marketing ?
प्रारंभ से आज तक परंपरागत बाजार चलते आ रहे हैं इस बाजार में कंपनी के प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचते-पहुंचते महंगा हो जाता है क्योंकि इसमें बहुत सारे बिचौलियों की सहायता से कस्टमर तक सामान पहुंचता है जिसमें एक डिस्ट्रीब्यूटर होलसेलर एरिया डीलर एजेंट और रिटेलर शामिल होते हैं उसके बाद सामान कस्टमर को मिल जाता है|
इस प्रकार के कंपनी अपने टर्नओवर का बहुत बड़ा हिस्सा एडवरटाइजिंग में भी खर्च करती है जिससे कस्टमर को कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में महंगे रेट पर उपलब्ध होता है और ग्राहक का अधिक से अधिक पैसा इन बिचौलियों के बीच में बढ़ जाता है जिससे कस्टमर का काफी नुकसान होता है|
नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है ? Network Marketing or Direct Selling ?
बाजार व्यवस्था का यह नया रूप नेटवर्क मार्केटिंग है जिसके अंतर्गत कंपनी द्वारा उत्पादित समस्त उत्पाद सीधे कंपनी से ग्राहक तक पहुंच जाते हैं और किसी भी प्रकार का कोई धोखाधड़ी नहीं होता है इस बाजार व्यवस्था ने समस्त प्रकार के बिचौलियों को समाप्त करके कंपनी सीधे कस्टमर को जोड़ देती है}
और बहुत बड़ा हिस्सा अपने प्रॉफिट का अपने डिस्ट्रीब्यूटर को दे देती है जो लोग डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ जाते हैं उन लोगों को कंपनी सीधे बेनिफिट का 50 से 60% हिस्सा बोनस के रूप में दे देती है इससे ग्राहक को भी आमदनी कमाने का मौका मिल जाता है और सामान भी सस्ता हो जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे कौन-कौन हैं? What are the benefits of network marketing?
Benefits of Network Marketing नेटवर्किंग से होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदे इस प्रकार हैं।
इनकम का होना : income
नेटवर्किंग में जो भी व्यक्ति कार्य करते हैं उनको इनकम का बहुत बड़ा हिस्सा प्राप्त होता है कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर को अपने प्रॉफिट का 50 से 60 परसेंट दे देती है।परंपरागत बाजार से हटकर नेटवर्किंग मार्केट में सबसे अधिक फायदा कस्टमर को होता है हालांकि यह फायदा कस्टमर को बहुत धीरे-धीरे मिलता है|
लेकिन एक समय ऐसा आता है कि जो भी व्यक्ति डायरेक्ट सेलिंग का नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ जाता है तो कंपनी उस व्यक्ति को अपने प्रॉफिट का बहुत बड़ा हिस्सा डायरेक्ट सेलर को देती है यह हिस्सा कंपनी धीरे-धीरे देती है। नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनी व्यक्तियों को डायरेक्ट कंपनी से जोड़कर उनके घर सीधे सामान पहुंचाती है कंपनी व्यक्तियों को एक आईडी के रूप में पहचान देती है और उसी आईडी के आधार पर व्यक्ति को सभी प्रकार की इनकम देती है|
- व्यापार बिजनेस दुकान क़ारोबार को अचानक और तेजी से बढ़ाने और बरकत पाने के अचूक उपाय टोने-टोटके ? Tona Totka business shop growth tips
- कोई भी जुआ कैसे जीते ? जुआ जीतने का मंत्र और तंत्र , स्वार्णाकर्षण गुटिक उपाय और मंत्र how to win gambling ?
समय प्रबंधन : Time Management
नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे महत्वपूर्ण और कीमती चीज समय होती है इस बाजार व्यवस्था में जो भी व्यक्ति कंपनी से जोड़ता है उसे नेटवर्क मार्केटिंग के तरीकों और फायदों के विषय को लेकर पूरे दिन डायरेक्ट सेलर प्लान बताता है। कंपनी और स्वयं के फायदे के लिए समय का सदुपयोग करना व्यक्ति सीख जाता है जो समय हम टीवी मोबाइल गपशप में बिताते हैं |
वही समय हम कंपनी के विषय में बात करने में बिताने लगते हैं इससे समय का अच्छा सदुपयोग और प्रबंधन हो जाता है अर्थात व्यक्ति समय का सदुपयोग करना सीख जाता है|
नेटवर्क मार्केटिंग में समय के सदुपयोग के साथ-साथ व्यक्ति की आदतें भी बदल जाती है उसके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हो जाता है क्योंकि कंपनी व्यक्ति के स्टेटस को ध्यान में पहले देती है इसीलिए व्यक्ति का पूरा जीवन एक स्मार्ट व्यक्ति की तरह बन जाता है धीरे-धीरे व्यक्ति समय का सदुपयोग करना भी सीख जाता है|
सकारात्मक सोच : Positive Thinking
नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति का नजरिया पूरी तरह से सकारात्मक हो जाता है वह सभी व्यक्तियों को और चीजों को अलग नजर से देखना शुरू कर देता है जैसे संगत अच्छी हो जाती है अच्छे अच्छे लोगों के बीच में उठने बैठने का मौका मिल जाता है उसकी सोच पर प्रभाव पड़ता है वह हमेशा सकारात्मक सोचने लगता इस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग व्यक्ति को सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति बना देती है।
व्यक्ति के जीवन में हमेशा एक सकारात्मक ऊर्जा संचालित होने लगती है वह जहां भी होता है हमेशा अलग दिखाई देने लगता है वह दूसरों के प्रति भी हमेशा सकारात्मक सोच रखता है|
अतिरिक्त आमदनी : Extra income
नेटवर्क मार्केटिंग परंपरागत बाजार से हटकर है क्योंकि परंपरागत बाजार में कभी भी ग्राहक को किसी भी प्रकार की आमदनी नहीं हो सकती है परंतु नेटवर्किंग में सभी को एक Extra Income होने लगती हैं नेटवर्क मार्केटिंग Extra Income कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। यदि व्यक्ति चाहे तो नेटवर्क मार्केटिंग में मन चाही इनकम कर सकता है।
व्यक्तित्व विकास : Personal Growth
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें व्यक्ति को वह सीखने को मिलता है जो किसी स्कूल में शायद संभव नहीं है नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति लीडरशिप के रूप में खड़ा हो जाता है अर्थात व्यक्ति के अंदर ऐसे गुण आ जाते हैं कि जो नेतृत्व की क्षमता रखता है।
नेटवर्क मार्केटिंग है कैसी व्यवस्था है जिसके अंतर्गत व्यक्ति मैं चतुर्मुखी विकास होता है यहां पर व्यक्ति अपने समय को कई गुना बढ़ाने के तरीके सीख लेता है और व्यक्ति को प्रभावित करने की भी क्षमता आ जाती है|
बातचीत की कला : Communication Skill
नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसे व्यक्ति का विकास हो जाता है जो बिल्कुल बोलने की क्षमता नहीं रखता है यानी कि व्यक्ति में बातचीत करने की कला बहुत अच्छी हो जाती है जो व्यक्ति कभी किसी के सामने कुछ नहीं व्यक्त कर पाता है वह व्यक्ति मार्केटिंग में आकर सीख जाता है|
व्यावहारिकता का विकास : development of practicality
नेटवर्क मार्केटिंग में वह सब कुछ सिखाया जाता है जो व्यक्ति में किसी स्कूल में पढ़ाई के दौरान नहीं मिलता यहां पर पूर्ण रूप से व्यक्ति को लोक व्यवहार के अच्छे तरीके सीखने को मिल जाते हैं नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद व्यक्ति लोगों से बात करने और व्यवहार में परिवर्तन हो जाता है उसे व्यवहार करने के सभी तरीके आने लगते हैं व्यक्ति पूर्ण रूप से व्यावहारिक हो जाता है अपने व्यवहार के दम पर 1 से 1 व्यक्तियों को अपना मित्र बना लेता है|
नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति का व्यवहार इस तरह से विकसित होता है कि वह ऐसे व्यक्तियों को अपना मित्र बना लेता है जिनसे कभी व्यवहार करने के लिए सपने में भी नहीं सोचा होगा|
निष्क्रिय आय : Passive income
नेटवर्क मार्केटिंग में इनकम बहुत अधिक और बहुत कम होती है अब बात आती है कि बहुत अधिक इनकम कैसे आती है तो नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा सिस्टम है जिसमें यदि काम करते रहते हैं तो आय बिल्कुल निष्क्रिय होकर आती है परंतु एक समय ऐसा आता है|
जब लगातार काम करते रहने से एक बहुत बड़ी टीम खड़ी हो जाती है तो वह इनकम पैसिव इनकम के रूप में हमेशा आती रहती है। इसके विपरीत व्यक्ति जो काम करता है और फिर छोड़ देता है उसकी इनकम बिल्कुल आना बंद हो जाती है इसे हमने निष्क्रिय इनकम कह सकते हैं।
यदि व्यक्ति निरंतर कार्य करता रहता है तो उसके नीचे एक बहुत बड़ी टीम हो जाने के कारण वह निष्क्रिय इनकम प्राप्त कर लेता है क्योंकि उसके नीचे खड़े हुए लोग उसके लिए इनकम बढ़ाते रहते हैं|
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? सैलरी/योग्यता/कोर्स और टॉप कॉलेज How become software engineer salary/collage in hindi
- किराना/जनरल स्टोर की दुकान कैसे खोले ? how to open Kirana general store in Hindi
दूसरों की मदद : Help to Other
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें टीम वर्क होता है अर्थात हर व्यक्ति एक दूसरे की मदद करने के लिए तैयार रहता है । नेटवर्क मार्केटिंग में दूसरों की सफलता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और काम करते रहते जबकि बाहरी दुनिया के लोग एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं |
परंतु नेटवर्क में ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि इसका नियम यही है कि जब तक आप दूसरों की मदद नहीं करोगे तब तक आप स्वयं सफल नहीं हो सकते तो अपनी सफलता के लिए दूसरों की मदद करना इस नेटवर्क मार्केटिंग का नियम है इसीलिए लोग यहां पर दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार खड़े रहते हैं
आर्थिक आजादी : Financial Freedom
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें व्यक्ति को आर्थिक रूप से आजादी मिलना तय होता है यानी यदि कोई व्यक्ति 4 से 6 साल मेहनत करके कार्य कर लेता है तो 1 दिन ऐसा आता है कि वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाता है वह चाहे तो काम करें या ना करें लेकिन उसके नीचे से उसको इनकम मिलती रहती है अब यह डिपेंड करता है कि वह व्यक्ति कितना कमाना चाहता है जितना कमाना चाहते हैं|
आप उतना मेहनत करते जाइए इनकम हमेशा बढ़ती जाएगी परंतु 4- 6 साल मेहनत करने के बाद आर्थिक रूप से आप स्वतंत्र हो जाएंगे क्योंकि आप के नीचे खड़ी हुई टीम आपका हर संभव सहायता के लिए तैयार रहती है इसलिए इनकम भी बेपनाह होना शुरू हो जाती है |इसीलिए कहा गया है कि नेटवर्किंग मार्केट में आर्थिक आजादी होती है|
- startup व्यापार से जुडी टॉप हिंदी फिल्मे ! Top 10 business movies For entrepreneurs in hindi
- साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनाएं ? कोर्से/सिलेबस/फीस/सैलरी How to make a career in Cyber Law ?
समय की आजादी : Time Freedom
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा सिस्टम है जिसमें जुड़ कर के हम समय के लिए आजाद हो जाते हैं अर्थात समय की पूरी आजादी होती है हम इस बिजनेस को जहां चाहे वहां कर सकते हैं दुनिया के किसी कोने में जाकर इस बिजनेस को किया जा सकता है क्योंकि यह समय बाद नहीं होता है हम जब चाहे जिस दिन चाहे जितने समय चाहे उतने समय इस बिजनेस को कर सकते हैं |
अगर हम चाहें की प्रतिदिन 2 घंटे काम करेंगे तो भी आप कर सकते हैं आप चाहे तो 10 घंटे काम करें ना चाहे तो 1 घंटे भी ना करें परंतु शुरुआत के 4 6 साल आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी तभी जाकर आपको समय की पूरी आजादी मिल सकती है|
मान-सम्मान : Fame
नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति को सम्मान बहुत अधिक मिलता है यहां पर कोई नेता या अभिनेता नहीं होता है बल्कि नेताओं जैसा मान सम्मान और बड़े-बड़े बिजनेस या सम्माननीय व्यक्तियों के बराबर सम्मान मिलता है यहां पर हमेशा लोग आपके स्वागत के लिए खड़े रहते हैं एक सफल व्यक्ति को देखकर अन्य लोग प्रेरित होते हैं और उन्हीं की तरह बनने का प्रयास करते हैं तथा सम्मान करने की कला उनके अंदर बहुत अधिक आ जाती है |
इसलिए वे जहां भी जाते हैं हमेशा सम्मानित किए जाते हैं अर्थात इस बिजनेस में मान सम्मान करना बहुत अधिक सीख जाना होता है
अच्छे लोगों से दोस्ती : Friendship with Good People
नेटवर्क मार्केटिंग व्यक्तियों से जुड़ा हुआ बिजनेस होता है यानी इस बिजनेस में जितने भी ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ते चले जाएंगे आपको उतना ही अधिक फायदा मिलता चला जाएगा इसलिए यह नेटवर्किंग मार्केट आपको अच्छे लोगों से दोस्ती करना सिखा देता है|
प्रतिदिन नए व्यक्ति आपसे मिलना प्रारंभ हो जाते हैं जो एक सक्सेसफुल कहानी लिखते हैं अर्थात जब आप नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ कर बाहर की दुनिया में निकलते हैं तो नए-नए लोग मिलते जाते हैं और वे अब आपके दोस्त होते जाते हैं|
प्रस्तुति की कला : Presentation skill
नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति अपने विचारों को वक्तव्य को व्यक्त करने के अच्छे तरीके सीख जाते हैं जिससे वह किसी भी के सामने अपनी बात बड़े प्रभावशाली ढंग से प्रजेंट करते हैं चाहे वह बोर्ड रिजल्ट रेशन हो या फिर पेपर प्रेजेंटेशन सभी पर अपना प्रोफेशनल तरीके से प्रभाव डालते हैं प्रेजेंटेशन करते हैं |
उनके अंदर किसी भी बात का प्रस्तुतीकरण करने में कोई हिचकिचाहट नहीं रहती है साथ ही बड़े प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुति कहां करते हैं जिसे लोग बड़े ध्यान पूर्वक सुनते हैं|
नेटवर्क मार्केटिंग से क्या लाभ हैं ? What are the benefits of network marketing?
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
किसी भी नेटवर्क कंपनी में होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं |
नेटवर्क मार्केटिंग जोखिम मुक्त व्यापार : Risk Free Business
नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसने कभी किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है क्योंकि परंपरागत व्यापार में पैसा लगाना पड़ता है और लाखों करोड़ों का नुकसान हो सकता है परंतु नेटवर्क मार्केटिंग में एक रुपए का भी रिस्क नहीं होता है उल्टे पैसे कमाए जाते हैं किसी भी प्रकार के साथ कोई नुकसान या हानि होने की संभावना बिल्कुल शून्य होती है|
नेटवर्क मार्केटिंग में कोई समय सीमा नहीं : No Time Boundation
इस प्रकार के बिजनेस करने के लिए कोई समय नहीं होता है वह जब चाहे जहां चाहे इस बिजनेस को कर सकता है समय की कोई बाध्यता नहीं होती है वह दिन-रात कभी भी इस बिजनेस को कर सकता है
जबकि परंपरागत व्यापार में बिजनेस का समय बंधा हुआ होता है अर्थात यदि कोई एक दुकान खोल लेता है तो उसे निश्चित समय पर खोलना और बंद करना पड़ता है|
जबकि नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के मार्केटिंग प्लान पर निर्भर करता है आप जब चाहे जहां चाहे वहां पर मार्केटिंग प्लान कर सकते हैं समय की कोई बाध्यता बिल्कुल नहीं ह |
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए असीमित क्षेत्र : Unlimited Area for Business
मार्केटिंग बिजनेस में बिजनेस करने के लिए एक गांव एक जिला या एक प्रदेश नहीं होता है बल्कि इसको पूरे विश्व में हम कहीं पर कभी भी कर सकते हैं यानी इस बिजनेस करने के लिए एरिया सीमित नहीं होती जहां पर जब चाहें इस बिजनेस को ऑफ कर सकते हैं इस बिजनेस में अपनी दुकान लेकर हम कहीं पर जा सकते हैं |
- शटरिंग का बिजनस कैसे शुरू करें ? सेटरिंग व्यापार में फायदा और सावधानियाँ How to start a shuttering business hindi?
- बंद कारोबार खोलने के अचूक उपाय और मंत्र जाने ! band karobar kholne ka wazifa ?
नेटवर्क मार्केटिंग में उम्र की आजादी : Freedom of Age
मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग में उम्र की कोई बाध्यता नहीं होती है इसे 15 साल का एक लड़का भी कर सकता है और 60 साल का एक वयस्क पुरुष भी कर सकता है।
एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को कैसे चुने ? How to Choose a Network Marketing company?
आज दुनिया भर में बहुत सारी नेटवर्किंग कंपनियां मल्टी लेवल मार्केटिंग का कार्य कर रही है परंतु हमें एक अच्छी मल्टी लेवल नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में जुड़ने के लिए कंपनी के विषय में जानकारी लेना बहुत आवश्यक होता है।
भारत जैसे देश में कई सारी मार्केटिंग कंपनियां चल रही है |
इन कंपनियों में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है जिससे उस मार्केटिंग कंपनी में जुड़कर कार्य किया जा सके तो इसके लिए सबसे पहले हमें कंपनी की कुछ तथ्यों को जान लेना आवश्यक हो जाता है|
नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनी का सिद्धांत क्या है ? The Company’s Principle
किसी भी प्रकार की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़ने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि कंपनी किन सिद्धांतों पर कार्य करती है अर्थात उनके सिद्धांत समझना आवश्यक हो जाता है की कंपनी किन तरीकों पर कार्य करती है और किस प्रकार से जुड़ने वाले व्यक्ति को सुविधाएं देती है|
कंपनी में उत्पादित होने वाले उत्पादों से होने वाले फायदे तथा प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में भी जानना आवश्यक होता है क्योंकि बहुत सारी कंपनियां करोड़पति होने के सपने दिखाती हैं परंतु ऐसा हो नहीं पाता है इसलिए किसी भी कंपनी में जुड़ने से पहले कंपनी के सिद्धांतों को जान लेना बहुत ही आवश्यक है बहुत सारी कंपनियां जो भी उत्पाद देती हैं |
वे उत्पाद हमारी जरूरत से महंगी और सस्ती तथा हमारे लिए कितने लाभकारी हो सकते हैं इस तरह की बातों को जानना भी जरूरी होता है|
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लोगों के विषय में जाने : Get to know the people of the company
मल्टी लेबल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां बहुत सारी होती हैं परंतु कंपनी के लोगों के विषय में जानना बहुत जरूरी होता है कि उसने जुड़े हुए व्यक्ति किस प्रकार के हैं क्योंकि बहुत सारी कंपनियां लोगों से केवल झूठा प्रचार करवाती हैं और बड़े-बड़े सपने दिखाकर भाग जाती है |
इसलिए कंपनी के लोगों के विषय में यह जान लेना आवश्यक है कि उस में लगे हुए लोग और उनकी सोच कैसी है क्योंकि कंपनी में जुड़े हुए लोग यदि सकारात्मक सोच वाले होते हैं तो उनके साथ जुड़ने से सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है और सफलता मिलते हैं|
जब भी कोई व्यक्ति आपके पास मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों के विषय में बात करने के लिए आता है तो पहले उनसे कंपनी के सभी पहलुओं पर जानकारी करें अन्यथा उस कंपनी में बिल्कुल ना जुड़े क्योंकि बहुत से लोग केवल बेवकूफ बनाने के लिए आते हैं और उनसे कोई भी प्रकार का सरकार विचार व्यक्त करो तो उसके जवाब नहीं दे पाते हैं ऐसे में कंपनियां डूब जाती हैं और जोड़ने वाले व्यक्ति का पैसा भी बर्बाद हो जाता है।
मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों का सिस्टम होता है कि जोड़ने वाला व्यक्ति हमेशा सफल हो इसलिए उनके लोग यह सकारात्मक विचार के हैं तब तो वह अच्छी सफलता आपको दिला सकते हैं अन्यथा संभव ही नहीं है तो उस कंपनी में जुड़ने से पहले लोगों के विषय में जान लेना बहुत ही आवश्यक हो जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में लीडर कैसे हैं ? Leader’s in Company
सभी प्रकार की नेटवर्किंग मार्केट कंपनियां प्रारंभ हुई जब लोगों को जोड़ती हैं तो उनको कंपनी के सभी प्रकार के नियम कानून बता देती है और जुड़े हुए लोग उनके विषय में जानते हैं जो आपके पास मार्केटिंग कंपनी का विचार या प्लान लेकर आता है तो वह एक प्रकार से लीडर होता है नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की सफलता उनके लीडर पर निर्भर करती है|
इसलिए किसी भी कंपनी के ग्रुप के साथ जुड़ने पर अपने लीडर को जरूर पहचाने कि यह लीडर आपको इतनी सफलता दिला सकता है यदि अच्छे लीडर हैं तो आपको ट्रेनिंग भी अच्छी देंगे और आपको सफलता भी बड़ी आसानी से मिल जाती है|
परंतु लीडर अच्छे नहीं हैं तो मार्केटिंग कंपनी सफलता नहीं प्राप्त कर सकती है और आपको भी सफलता नहीं दिला सकती है इसलिए लीडर का चुनाव करते समय लीडर के विषय में और उसके द्वारा बताए गए विचारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए एक लीडर की विचारधारा ही आपको सफलता की ओर ले जाती है|
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ट्रेनिंग कैसी मिलती है ? Training Procedures in Company
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़े हुए लोग कंपनी के विषय में किस प्रकार से ट्रेनिंग देते हैं यह बहुत ही मायने रखता है यदि कंपनी में जुड़े हुए लोग अच्छे से ट्रेनिंग देते हैं तो उस कंपनी में जुड़कर आप भी फायदा कमा सकते हैं साथ में सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं और आपको अगले व्यक्ति के सामने कंपनी के विषय में बताने की अच्छी ट्रेनिंग दे सकते हैं|
कंपनी में जुड़े हुए लोग जब ट्रेनिंग देना शुरू करते हैं तो सामने उनके बैठे हुए लोग भी उनसे जुड़ने का प्रयास करते हैं या जुड़ जाते हैं एक कंपनी ट्रेनर जब कंपनी के उत्पादों के विषय में फायदे और नुकसान के विषय में बताता है तभी देखते उससे जुड़ते हैं यदि कंपनी का ट्रेलर अच्छे से ट्रेनिंग नहीं दे पा रहा है तो ऐसी कंपनियों को कभी ज्वाइन ना करें|
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में कैसे जुड़े ? How to join the company?
किसी भी प्रकार की कंपनी में जुड़ने के लिए क्या करें क्या ना करें इन प्रश्नों के सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे कि कंपनी में कैसे जुड़े? तो जुड़ने से पहले हम आपको यह बता दें की कंपनी में कैसे जुड़े?
आइये जानते हैं कि किसी भी नेटवर्किंग कंपनी में कैसे जुड़े ?
कंपनी कैसे चुने : choose company
जुड़ने से पहले आप पहले कंपनी चुने जिस कंपनी को आप चुनेंगे उस कंपनी के विषय में जानकारी करें कंपनी सुनने के बाद उस कंपनी के विस्तार और उसमें क्या-क्या करना है कैसे करना है इन विषयों को भी जानने का प्रयास करें यह प्रश्न आपके कहां पर हल होंगे ।
लीडर से मिले : meet the leader
कंपनी चुनने के बाद कंपनी के कुछ लोग या कंपनी के ऑफिस में जाकर के लोगों से मिले जो इस कंपनी के विषय में अच्छे से जानते हैं और कर रहे हैं उन लोगों से मिलकर कंपनी में जुड़ने के नियम और तरीकों को जाने।
कंपनी का प्लान समझें :Understand company plan
कंपनी के लोगों से मिलने के बाद कंपनी के प्लान के विषय में अच्छे से जानकारी करें कहने का मतलब यह है कि सभी नेटवर्किंग कंपनियां अपने अपने तरीके से प्लान रखती हैं उन प्लान को समझने का प्रयास करें यदि आपकी समझ में आता है तो कंपनी ज्वाइन करें अन्यथा ना ज्वाइन करें।
यदि प्लान समझ में आ रहा है तो आप तुरंत कोई भी नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करना
नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने के बाद क्या करें ? What to do after joining?
कंपनी को ज्वाइन करने के बाद आप को सबसे पहले क्या करना है इस विषय में अपने ऊपर कुछ लोग जो लीडरशिप के रूप में काम करते हैं उनके संपर्क में रहें।
एक डायरी बनाएं और अपने लोगों के नाम व फ़ोन नंबर लिखें : Make a diary and write down the names and phone numbers of your people
नेटवर्क कंपनियां हमेशा लोगों के माध्यम से काम करते हैं इसलिए जब आप कंपनी ज्वाइन कर लें तो सबसे पहले एक डायरी बनाएं और उसमें चिर परिचित लोगों के नाम लिखने जिनसे आपको मिलना है यदि आप डायरी में नाम लिख लेते हैं तो आपको लोगों से मिलना आसान हो जाएगा।
पेपर प्लान देना चाहिए : paper plan should be given
कंपनी में जुड़ने के बाद जब आपको मेरी डर के बाद प्लान के विषय में जानकारी हो जाए तो आप भी दूसरे लोगों को सबसे पहले पेपर प्लान करना शुरू कर दे तथा वन बाई वन प्लान देना प्रारंभ करें।
फोन करें और समय मांगे : call and ask for time
1 दिन पहले फोन से संपर्क करें उसके बाद ही लोगों से मिलने के लिए बात करें उनसे समय मांगे। यदि आप ऐसा करते हैं तो अगला व्यक्ति आपसे मिलने के लिए समय निकाल लेगा और जब आप उसको समय देंगे तो वह आपको भी समय देगा ।
फोन पर बात करने के बाद जब समय आपने जितने समय के लिए कहा है उसी समय पर आपको वहां पर पहुंचना ज्यादा बेहतर होगा कहने का मतलब यह है कि जिस व्यक्ति से आप ने कितने समय पर पहुंचने के लिए कहा है उस समय पर वहां पहुंच जरूर जाएं
कितने लोगों से मिलना है : how many people to meet
नेटवर्क मार्केटिंग करने वाली कंपनियों में जुड़ने के बाद लोगों से मिलना और उनसे कंपनी के बारे में बात करना होता है ऐसे में आपको प्रतिदिन कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा 10 लोगों से बात करना जरूरी होता है इसके लिए आपको प्रतिदिन यह प्रण करना है कि हमें कम से कम एक या दो व्यक्तियों से मिलकर कंपनी के विषय में बात करना है।
लीडर के साथ लोगों से मिले : meet people with the leader
मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां जिसमें आप काम कर रहे हैं उस कंपनी को सफल बनाने के लिए और अपने को सफल बनाने के लिए कुछ न कुछ लोगों से मिले ध्यान रहे कि लोगों से मिलने से पहले उनसे फोन पर संपर्क करें तथा मिलते समय अपने लीडर को साथ ले जाएं क्योंकि प्रारंभ में कोई भी व्यक्ति कंपनी के संपूर्ण प्लान को बता पाना संभव नहीं हो पाता ऐसे में लीडर के साथ ही लोगों से मिले।
कंपनी का प्लान बताना : company plan
अपने लीडर के सानिध्य में जब आप लोगों से मिलते हैं तो कंपनी का प्लान धीरे-धीरे स्वयं बताने का प्रयास करें जिससे आप अकेले भी लोगों से मिलकर कंपनी का प्लांट डिस्कस कर सकें।
इनकम के विषय में बताएं : tell about income
जब भी लीगों से मिले तो कंपनी का सारा plan बताने के बाद इनकम को जरूर बता दे की इसमें इनकम किस तरह से आती है |
जुड़ने वाले लोगों से मिलते रहे : keep meeting people who join
आपने जिस व्यक्ति को जब भी ज्वाइन करा लिया है तो उस व्यक्ति को समय देते रहें क्योंकि जो व्यक्ति नया जुड़ा है वह देखते भी कंपनी के विषय में ज्यादा कुछ नहीं जानता है इसलिए उस व्यक्ति से अधिक से अधिक संपर्क बनाकर अगले व्यक्ति से मिलने का प्रयास करें|
फायदे बताएं : explain the advantages
व्यक्ति को जोड़ने के लिए कंपनी के फायदों के विषय में जरूर बताएं कंपनी के उत्पाद कंपनी के सिद्धांत तथा होने वाली इनकम आदि के विषय में जरूर से जरूर बता दो।
मीटिंग करें : hold a meeting
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़ने के बाद आप छोटी-छोटी मीटिंग करें साप्ताहिक मासिक मीटिंग जरूर से जरूर करें तथा हर बार मीटिंग में नए व्यक्तियों को बैठाने का भी प्रयास करें।
सेमिनार ज्वाइन करे : join seminar
सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां समय-समय पर कंपनी के बड़े बड़े लीडरों के साथ सेमिनार आयोजित करवाते रहते हैं इससे कंपनी से जुड़े हुए लोग प्रेरित होते हैं और कंपनी के विषय में अधिक से अधिक जानकारियां भी प्राप्त हो ऐसे भी हो सके तो अधिक से अधिक सेमिनार ज्वाइन करें जिससे आपको नेटवर्क करने में और आसानी होती है।
मोटिवेशनल किताबें पढ़ें और वीडियो देखें : Read motivational books and watch videos
किसी भी व्यक्ति के लिए मोटिवेशन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इन के माध्यम से व्यक्ति को हर दिन हर पल नई ऊर्जा मिलती रहती है इसलिए नेटवर्किंग करने के लिए मोटिवेशनल किताबें पढ़ना और वीडियो देखना अति आवश्यक हो जाता है जिससे आपको नेटवर्किंग करने में आसानी हो जाती है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |