दांत साफ करने की मशीन price Daant saaf karne ki machine price : दोस्तों क्या आपके दांत पीले हैं दाग दाग धब्बे हैं दांतों में अधिक कैविटी बन चुकी है और आप अपने दांतो को साफ करवाने के लिए मशीन का प्रयोग करते हैं.
अगर आप बार-बार अपने दांत साफ करवाने के लिए मशीन का प्रयोग कर रहे हैं तो बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो दांत साफ करने की मशीन स्वयं खरीद कर घर में साफ करते हैं वहीं कुछ लोग दांत साफ करने की मशीन price पता करते हैं।
कई बार आप जब किसी डॉक्टर के पास दांत साफ करवाने जाते हैं तो आप दांत साफ करने की मशीन price का भी पता लगाते हैं। आज हमारा लेख दांत साफ करने वाली मशीन price पर आधारित है।
दांत हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रमुख भूमिका निभाते हैं क्योंकि दांत ही एक ऐसा अंग है जो सभी प्रकार की वस्तुओं को खाने पीने के लिए आवश्यक होते हैं कहा भी जाता है कि अगर दांत नहीं तो स्वाद नहीं।
ऐसे में अपने दांतो की सुरक्षा करना हमारा दायित्व बनता है इसीलिए शायद सभी लोग प्रातः उठकर अपने दांतो की साफ सफाई के लिए मंजन दातुन आदि करते हैं। फिर भी अगर अपने दांतो को हम ठीक से जब साफ नहीं करते हैं तो हमारे दांतो में सड़न दर्द मसूड़ों में सूजन कीड़े लग जाना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं.
जिसकी वजह से मुंह में दुर्गंध बन जाती है यहां तक कि धीरे-धीरे व्यक्ति के दांतो के बीच में कैविटी बन जाते हैं। आज के समय में लोग पान मसाला बीड़ी सिगरेट या मसालेदार भोजन का सेवन अधिक करने लगे हैं.
जिसकी वजह से दांतों में पीलापन मुंह से दुर्गंध कीड़े लगना और दर्द जैसी समस्याएं निरंतर बनी हुई हुए हैं। कई बार लोग दांत साफ करने की मशीन का प्रयोग करते हैं।
दांत साफ करने की मशीन price | Daant saaf karne ki machine price
दोस्तों अगर आप अपने दांतो की सफाई करने के लिए दांत साफ करने की मशीन प्राइस पता कर रहे हैं तो आपको हम यहां पर कुछ दांत साफ करने वाली मशीन या किट के बारे में जानकारी दे रहे हैं :
1. Designeez पोर्टेबल ओरल इरिगेटर दांत सफाई मशीन
यह एक दांत साफ करने की होम होल्ड इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसके माध्यम से हम अपने दांतो की सफाई करते हैं जिसमे EU US प्लग होता है यह डेंटल फ्लैशिंग की बहुत ही बेहतरीन डिवाइस है.
जिसके माध्यम से अपने दांतो की सफाई करते हैं जब भी हम अपने दांतो की सफाई के लिए किसी डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो उसके पास यह मशीन होती है जो आपके दातों पर डेंटल प्रेसिंग करता है। इस मशीन की कीमत लगभग 2 से 3000 के बीच है।
2. MECALUX इलेक्ट्रॉनिक सोनिक टूथ दाग इरेज़र
यह भी दांतों के दाग धब्बे हटाने के लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसकी कीमत आज के समय में बाजार में लगभग 400 से ₹1000 तक की है।
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
3. HANNEA घरेलू इलेक्ट्रॉनिक डेंटल केयर किट
दांतों की साफ सफाई करने की यह मशीन एक प्रोफेशनल घरेलू इलेक्ट्रॉनिक डेंटल केयर फिट है जिसकी कीमत आज के समय में लगभग ढाई हजार रुपये से ₹3000 के बीच है।
4. AGARO ओरल
यह एक तार रहित और रिचार्जेबल किट है जो दांतो को साफ करने के लिए प्रयोग की जाती है इसमें चार क्लीनिंग मोड, IPX7 वाटरप्रूफ 200ml Watertank के साथ मिलती है जो दांतो की फ्लॉसिंग के लिए सुविधाजनक है इसे हम घर और बाहर कहीं पर साथ लेकर चल सकते हैं आज के समय में इसकी कीमत रुपए 1300 से 3000 तक है
5. Alice डेंटल स्केलर किट ASL888
एलिस डेंटल स्केलर किट दातों के ओरल केयर के लिए होती है जो स्टील से बनी हुई होती है जिसमें जी पर बाइक के साथ स्केलर का सेट प्राप्त होता है यह आठ स्केलर के साथ-साथ 16 स्कैनर सेट के साथ प्राप्त होती है जिसकी कीमत₹500 से लेकर ₹2000 के बीच है।
6. Verilux®
यह एक प्रोफेशनल प्लास्टर कार्ड लिस्ट क्लीनर रिचार्जेबल और पोर्टेबल प्लास्टर है जो दांतो के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है इसमें तीन मोड़ के साथ प्लास्टर के साथ इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश मिलता है जो दांतो की साफ सफाई के लिए प्रयोग की जाती है इसकी कीमत आज के समय में ₹2000 से ₹3000 तक है
7. Cannagenix
दांतो को साफ करने और अच्छी मुस्कान के लिए यह मशीन एक किट के रूप में प्राप्त होती है जो दूध पाली सर क्लीनर हो इतना और टूथ स्टेन रिमूवर व्हाइटनिंग किट के रूप में मिलती है दांतों को साफ करने वाली मशीन के रूप में यह किट लगभग ₹500 से ₹1000 तक मिलती है।
8. Generic पोर्टेबल इलेक्ट्रिक सोनिक डेंटल
यह टूथ किट पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक सोनिक डेंटल स्केलर टूथ कैलकुलस रिमूवर टूरिस्ट एंड टारटर डेंटिस्ट व्हाइटन द टूथपेस्ट हेड के साथ मिलते हैं। इसकी कीमत आज के समय में बाजार में 7000 से लेकर ₹15000 तक है।
FAQ : दांत साफ करने की मशीन price
दांतो को साफ करने के लिए अगर मंजन नहीं करते हैं तो क्या करना चाहिए ?
दांतों का पीलापन कैसे दूर करें ?
दांतों की सफाई के लिए क्या करें ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज लोगों को दांतो की कई प्रकार की समस्याएं दिखाई देती हैं जिनकी वजह से व्यक्ति हमेशा परेशान रहता है हालांकि दांतों की सभी समस्याएं हमारे खान-पान के कारण होती हैं ऐसे में अगर आपके दांत पीले या दागदार हो गए हैं तो उनकी सफाई करने के लिए कहीं ना कहीं डॉक्टर से संपर्क करते हैं।
जब आप डॉक्टर से संपर्क करते हैं तो डॉक्टर उन्हें मशीन के द्वारा साफ करते हैं जब आप अपने दांत साफ करवाते हैं तो जिस मशीन से दांत साफ किए जा रहे हैं उस मशीन को देखकर आपके मन में एक बार यह सवाल जरूर आया होगा कि दांत साफ करने की मशीन price क्या है ?
ऐसे में दोस्तों हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसी मशीनों के नाम और डेंटल केयर टूल किट के बारे में जानकारी देने का प्रयास की जो आपको दांतों की सफाई करने के लिए मददगार साबित होंगी जिन्हें आप अच्छे से अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |