घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं? | पैन कार्ड क्या है और पैन कार्ड बनवाने के क्या फायदे है ?| How to make online PAN card at home in hindi?


5/5 - (1 vote)

आज की तारीख में पैन कार्ड Pan Card का होना अति आवश्यक है क्योंकि इसके बिना आप किसी प्रकार का ऑनलाइन या बैंक में पैसे का लेन-देन नहीं कर सकते हैं इसलिए पैन कार्ड होना बहुत ही जरूरी है। मैं आज आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि ऑनलाइन घर बैठकर आप पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं आइए जानते हैं उसका पूरा प्रक्रिया । ghar par apne smart fone ya laptop se pan card kaise banaye puri jankari hindi me paye Pan Card ka fullform fayde aur pan card kya hai ye bhi jane !

पैन कार्ड का पूरा नाम क्या है ? What is the full form of PAN card in hindi?

P.A.N. Card full form – Permanent Account Number 

“स्थायी खाता संख्या”

पैन कार्ड क्या है ? What is PAN Card ?

pan card kya hai, पैन कार्ड डाउनलोड फ्री, अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएंपैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे, पैन कार्ड आवेदन फार्म, PAN Card download by name and Date of Birth, e-pan कार्ड डाउनलोड, पैन कार्ड डाउनलोड बय पैन नंबर, UTI PAN Card download, PAN card form download, पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें, पैन कार्ड अप्लाई, पैन कार्ड आवेदन फार्म, पैन कार्ड डाउनलोड, पैन कार्ड वेबसाइट, पैन कार्ड खोजे, पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे, pan card full form, pan card kis kaam aata hai, what is pan card in hindi, pan card form, pan card status, pan card full form in english, pan card kyu banaya jata hai, pan kya hai, pan card ki anivaryata ko samjhaye, pan card kaise banaye, pan card apply karne ke kitne din baad aata hai, pan card kaisa hota hai, pan card ki jankari, pan card image, pan full form in computer, PAN card, पैन कार्ड कैसे निकाले, PAN card search by name, PAN Card status, pan card income tax, pan card kaise banaye, pan card ki jankari, e-pan card kya hota hai, pan card download, pan card image, pan card use in hindi, nsdl से पैन कार्ड कैसें बनाये , pan kaise banaye, urgent pan card kaise banaye, online pan card kaise nikale, pan card download, free me pan card kaise banaye, pan card kaise banaye youtube, pan card form, pan card income tax, PAN Card क्या है और इसके Benefits और Online,

पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number है’ यह यह प्रकार का पहचान पत्र कार्ड होता है। जिसके द्वारा सरकार आपके फाइनेंसियल लेन-देन का हिसाब रखती है।

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

यह अपने आप में यूनिक कार्ड होता है जहां आपको 10 अंकों का कोड होता है जो हमें आयकर विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। एक्ट 1961 के तहत आयकर विभाग हमें लैमिनेटेड कार्ड जारी करती है। इस कार्ड का देखरेख central boards of direct taxs के द्वारा किया जाता है।

पैन कार्ड का क्या उपयोग है ? What is the use of PAN card?

पैन कार्ड हमारे पहचान पत्र के रूप में काम आता है। इसके अलावा हमें इंडियन गवर्नमेंट टैक्स के बारे में भी जानकारी हमें मिलती है। अगर पैन कार्ड ना हो तो हम किसी प्रकार की फाइनेंसियल लेन-देन नहीं कर पाएंगे जैसे टैक्स Tax का भुगतान ‘ बैंक अकाउंट bank खुलवाने में’ सैलरी रिसीव करने और जमीन की खरीद और बिक्री करने में इसलिए पैन कार्ड का होना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !


लेकिन पैन कार्ड पहचान पत्र है और इसका उपयोग आप एड्रेस प्रूफ के तौर पर नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसमें एड्रेस नहीं लिखा रहता है। यह देखने में बिल्कुल डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह होता है।

पैन कार्ड में आपका नाम’ पिता का नाम’ जन्मतिथि और पैन नंबर  होता है। इसके अलावा आपका फोटो और सिग्नेचर भी होता है। इसलिए आपके पास पैन कार्ड का होना अति आवश्यक है।

पैन कार्ड ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाएं?

क्योंकि अगर पैन कार्ड नहीं है तो आप अगर किसी प्रकार का भी फाइनेंसियल लेनदेन करेंगे तो आपको अनेकों प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए देरी ना करें आज ही पैन कार्ड बनाएं।

इस प्रकार आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप को फॉलो कर घर बैठे पैन कार्ड बना सकते है। अगर आपके मन में किसी प्रकार का शंका या  सुझाव है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप बता सकते हैं ताकि हम आपकी हर शंका को दूर करने का प्रयास कर सकें। इसके अलावा अगर आपका कोई प्रश्न है तो वह भी आप पूछ सकते हैं।

 

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन आवेदन ? How to apply PAN card online?

पैन कार्ड आज की तारीख में बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप आयकर विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। जहां आपको एक फार्म दिखाई पड़ेगा जिसका नाम है 49A  हैं। इसके अलावा अगर आप खुद से नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने शहर के किसी नजदीकी पैन कार्ड सेवा केंद्र पर जाकर भी करवा सकते हैं।

पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज : Documents required for PAN Card

kirana store business plan in hindi

पैन कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी आइए मैं आपको क्रमवार उन सब के बारे में जानकारी दूंगा।

  • आप पहचान पत्र के रूप में वोटर कार्ड’ राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को दस्तावेजों के रूप में शामिल कर सकते हैं।
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में वोटर कार्ड राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को आप डॉक्यूमेंट में शामिल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

इसके अलावा आपको एक जरूरी सूचना  दूं कि अगर आप  बच्चे का पैन कार्ड बनाना चाहते हैं और वह नाबालिक है तो इसके लिए माता-पिता से पैन कार्ड का होना अति आवश्यक है। तभी जाकर बच्चों का पैन कार्ड बन पाएगा।

यह भी पढ़े :

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं : How to make PAN card online

सबसे पहले आप पैन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे जहां आपको स्क्रीन पर NSDL लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा वहां पर क्लिक करनाा है। जिसके बाद आपको सही प्रकार के जरूरी प्रक्रियाओं को करने केेेे लिए कहा जायेगा।

1.steps : सबसे पहले आप पैन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट N S D L जाएंगे और वहां पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करेंगे।

ऑनलाइन घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाएं?

2.steps : इसके बाद आपको यहां पर चयन करना होगा कि आप इंडिया में रहते हैं तो 49A आपको फिल अप करना होगा और अगर आप विदेश  में रहते हैं तो इसके लिए आपको 49AA भरना पड़ेगा।

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

इसके बाद आपको कैटेगरी चुनना होगा कि आप किससे कैटेगरी में पैन कार्ड बनाना चाहते हैं।

इसके बाद आप अपनी पूरी डिटेल वहां पर भरेंगे जैसे नाम एड्रेस ,जन्मतिथि और साथ में सिक्योरिटी रीजन के लिए कैप्चा को फिल अप करें और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

3.steps : इसके बाद आप अपना आवेदन 3 तरीकों से जमा कर सकते हैं।

पहला डिजिटल जिसमें आपको अपना सिग्नेचर करना होगा ऑनलाइन और सबमिट कर देना होगा यह पूरी से पेपरलेस होगा।

दूसरा आप अपने आवेदन का इमेज को स्कैन कर लेंगे और उसे ऑनलाइन सबमिट कर देंगे।

तीसरा तरीका यह है कि फिजिकली अपना आवेदन समिट करना यह अधिकांश लोगों के द्वारा चयन किया जाता है आप भी इसका इस्तेमाल करें। इस तरीके को हम लोग( physical forword ) कहते हैं।

4.steps: इसके बाद आप अपने शहर का कोड वहां पर डालेंगे जिसे AO कहा जाता है।

5.steps : इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा जहां आपको पेमेंट करने का तरीका बताया गया है आप जैसे ही ₹120 पेमेंट कर देंगे आप फॉर्म को जमा कर दें।

6.steps : इसके बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले और वहां पर अपने दो पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो लगाकर सिग्नेचर कर दे।

osir news

7.steps : इसके बाद आप इस फॉर्म पर अपना एड्रेस और दस्तावेज डालकर इसे आय कर विभाग को भेज दें। यहां पर आप लिखेंगे एप्लीकेशन फॉर पैन नंबर। बात का विशेष ध्यान दीजिएगा ऑनलाइन आवेदन करने के 15 दिन के अंदर आपको यह काम करना होगा नहीं तो आपका पैन कार्ड बनने में काफी परेशानी आ सकती है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X