ऑनलाइन जॉब हिंदी टाइपिंग : Online typing job kaise kare ? जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में सभी लोग पैसे कमाने के पीछे में काफी अपना दिमाग लगाते हैं और क्योंकि पैसे की जरूरत हम सबको होती है और पैसे के बिना हमारा जीवन अधूरा सा लगता है और हमें अपने जीवन के सपने को पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी | Online Typing works me kya kare ? online kaam karke paise kaise kamaye ? online rupaye kaise kamate hai ?
अगर आप भी ऑनलाइन टाइपिंग जॉब की तलाश कर रहे हैं तो लेकिन आपको मालूम नहीं है कि ऑनलाइन टाइपिंग जॉब होती क्या है और उसको आप कैसे करेंगे इसके लिए आपको कहां पर जाना होगा और कौन-कौन से ऐसे जॉब है जो ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स कहलाती है |
अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है आज का आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि मैं आज इसके माध्यम से आपको बताऊंगा कि Online typing works kaon se hai aur kaise kare ना उसके बारे में आपको बताऊं
Online typing job क्या होता है ?
Online typing works का मतलब होता है ऐसा कोई भी कार्य जो हम ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा आसानी से घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है बस हमारे पास मोबाइल का चाहिए और साथ में एडमिट का कनेक्शन होना चाहिए इस प्रकार के जो भी कार्ड ऑनलाइन किए जाते हैं उन्हें हम लोग ऑनलाइन टाइपिंग जॉब करते हैं|
अब ऑनलाइन टाइपिंग जॉब का मतलब होता है कि जब आप अपने मोबाइल के द्वारा कोई भी कार्य करने के लिए कोई भी अक्षर टाइप करते हैं तो उसको ही हम लोग ऑनलाइन टाइपिंग वर्क कहते हैं अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि online typing works क्या होता है।
- मोबाईल और कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करे? App Software and website for hindi typing in smart phone and Laptop
- फ्री में इंग्लिश अंग्रेजी सिखाने वाली टॉप वेबसाइट और एप्लीकेशन – आसानी से घर बैठे सीखे , Easy to learn free English teaching top Websites and Applications
Online typing works कौन-कौन से हैं ?
ऑनलाइन टाइपिंग वर्क निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
- ब्लॉगिंग
- कंटेंट राइटिंग
- डाटा एंट्री जॉब
- फ्रीलांसर जॉब
- ऑनलाइन सर्वे जॉब
- यूट्यूब ऑनलाइन वीडियो जॉब
- एफिलिएट मार्केटिंग जॉब्स
पैसे कमाने के लिये ऑनलाइन जॉब हिंदी टाइपिंग कंहा पर और कैसे करे ?
1. ब्लॉगिंग | blogging
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
ऑनलाइन अगर आप टाइपिंग वर्क की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए आप ब्लॉगिंग भी चालू कर सकते हैं। अब आपके मन मे सवाल आएगा कि ब्लॉगिंग होता क्या है जैसा ब्लॉगिंग एक प्रकार का ऑनलाइन वर्क होता है जिसके लिए आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी और वहां पर अपनी खुद की article को लिखकर आप लाखों रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं|
यह आपके ब्लॉग पर डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार के आर्टिकल अपने वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी वेबसाइट पर आए और आपकी वेबसाइट गूगल में रंग करें जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इस प्रकार के कार्य को भी हम online typing work कहते हैं।
2. कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है : content writing
कंटेंट राइटिंग एक प्रकार का online typing work होता है इसके लिए आप दूसरे प्रकार के वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं जिसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं या डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार के आर्टिकल उस कंपनी को प्रभावित करते हैं |
जिस कंपनी ने आपको कंटेंट राइटिंग करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। आप इसके द्वारा आसानी से प्रतिदिन 500 से लेकर ₹700 कमा सकते हैं। इसके द्वारा आप आसानी से महीने में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आप किसी बड़ी कंपनी के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं।
3. डाटा एंट्री data entry
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप online typing work की बात करेंगे तो इसमें डाटा एंट्री भी आ सकती है क्योंकि डाटा इंट्री एक प्रकार का ऑनलाइन कंप्यूटर के द्वारा काम करने वाला काम माना जाता है इसके द्वारा आप आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
आज की तारीख में कई प्रकार की ऑनलाइन कंपनी है जो आपको डाटा एंट्री का काम देंगे और उनके द्वारा आप अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं तो इस प्रकार हम कह सकते हैं कि ऑनलाइन टाइपिंग जॉब में डाटा एंट्री भी आती है।
4. फ्रीलांस जॉब्स खोजे | freelance job
आज की तारीख में आपको अनेकों प्रकार के फ्रीलांसर कंपनियां मिल जाएंगे जहां आप अपना काम कर कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इस प्रकार के काम को भी हम लोग online typing work कहते हैं|
यहां पर आप अपने अनुसार किसी भी कस्टमर से पैसा ले सकते हैं या डिपेंड करता है कि आपका काम कितना अच्छा है और आप का एक्सपीरियंस इस लाइन में कितना है बेहतरीन फ्रीलांसर साइट इस प्रकार है- upwork , freelancer, fiverr, और truelancer etc
5. ऑनलाइन सर्वे | online survey
आज की तारीख में आपको अनेकों प्रकार की ऐसी कंपनियां मिल जाएंगे जो ऑनलाइन सर्वे का काम आपको देगी और उसके बदले आपको कुछ पैसे भी मिलेंगे इस प्रकार के काम को भी हम लोग ऑनलाइन टाइपिंग वर्क कह सकते हैं ।
इस प्रकार के काम में आपको कंपनी किसी भी प्रोडक्ट का का सर्वे करने के लिए देगी वहां पर आपको डाटा को भरकर सबमिट करना होगा और उसके बाद ही आपको पैसे उसके मिलेंगे।
- Full Plan गूगल से घर बैठे $$ रुपये कैसे कमाये जाते है ? ब्लोगिंग,youtube से कैसे कमाए ? How to earn money sitting at home from Google?
- सिविल इंजीनियरिंग क्या है ? civil engineer कैसे बने ? पूर्ण जानकारी – टॉप कॉलेज और सैलरी How to become a civil engineer in hindi?
6.यूट्यूब ऑनलाइन जॉब online youtube jobs
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म में जहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग वीडियो देखने के लिए आते हैं ऐसे में अगर आप यूट्यूब से जुड़े हुए कोई काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आप यूट्यूब ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं|
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यूट्यूब ऑनलाइन जॉब होता क्या है यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे बड़े youtuber होते हैं जो अपने यूट्यूब चैनल पर काम करवाने के लिए लोगों को मंथली बेसिस पर काम देते हैं आप उनसे भी संपर्क कर सकते हैं अच्छा खासा पैसा कमा सकते।
7. एफिलिएट मार्केटिंग जॉब्स affiliate marketing jobs
आज की तारीख में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो एफिलिएटि मार्केटिंग कर कर पर प्रतिमाह लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आप भी ऐसे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस प्रकार का ऑनलाइन काम आप कर सकते हैं |
अब आपको इसके लिए बहुत सारे Company आपको मिल जाएंगे जिनका आपको एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा और उसके द्वारा ही आप पैसे कमा सकते हैं जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट और दूसरे प्रकार की बहुत सारी कंपनियां हैं जिनका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर आप उनके सर्विस को कस्टमर को सेल कर कर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |