5 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे जान कर चौक जायेंगे : 5 mukhi rudraksha ke fayde | 5 mukhi rudraksha benefits in hindi : panchmukhi rudraksha benefits in hindi

Rudraksha Mala ke fayde ? हमारा हिंदू धर्म दुनिया का सबसे पुराना और प्राचीन धर्म है और वर्तमान में हिंदू धर्म की सबसे ज्यादा आबादी हमारे भारत देश में ही है क्योंकि हिंदू धर्म का उद्गम स्थान ही हमारा भारत देश है. हिंदू धर्म ने दुनिया को काफी कुछ दिया है. इसमें प्रमुख रूप से योग, तंत्र tantra मंत्र mantra और यंत्र yantra शामिल हैं. rudraksha ki mala kyu pahenni cahiye ? rudhrach ki mala pahnane ke kya fayde hai ?

panchmukhi rudraksha wearing rules, Rudraksha Mala kyu pahne, , rudraksha mala pahanne ke fayde, rudraksha mala to wear, rudraksha mala care, rudraksha mala hand, rudraksha mala background, rudraksha mala details, rudraksha mala pehne ke niyam, rudraksha mala pehne ke fayde, rudraksha mala pahane ke niyam, ,ek mukhi rudraksha, rudraksha wearing rules for females, panch mukhi rudraksha price,, panch mukhi rudraksh mala, 5 mukhi rudraksha mala price, 5 mukhi rudraksha original, 5 mukhi rudraksha astrology, 5 mukhi rudraksha benefits in hindi, 6 mukhi rudraksha benefits, how to keep rudraksha at home, 5 mukhi rudraksha original, 7 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, 3 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, रुद्राक्ष पहनने के फायदे और नुकसान, 2 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, 1 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, 5 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, 6 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे, Rudraksha dharan Muhurat 2021,

इसके अलावा भी हिंदू hindu धर्म ने दुनिया word को काफी कुछ दिया है. जिसका वर्णन कर पाना हमारे लिए कठिन है. अगर हम भारत India की बात करें तो वर्तमान में हमारे भारत देश की आबादी 130 करोड़ के आसपास है जिसमें से 80 करोड़ की जनसंख्या हिंदू hindu धर्म religion को मानती है.

इसके अलावा भी हमारे भारत India देश country में विभिन्न मजहब और संप्रदाय के लोग निवास करते हैं. हिंदू hindu धर्म प्राचीन काल से ही अपने अंदर विभिन्न प्रकार के रहस्यों को समेटे हुए हैं और इसीलिए आज तक कोई भी हिंदू धर्म के पूर्ण रहस्य secret को नहीं जान पाया है. यहां तक कि जो इस धर्म को जानने का प्रयास करता है वह खुद ही इस धर्म में शामिल हो जाता है.

पिछले कई वर्षों में दुनिया के काफी प्रसिद्ध हस्तियों ने हिंदू धर्म को स्वीकार किया है, वह भी अपनी मर्जी से हिंदू धर्म में शामिल हुए हैं, वह किसी लालच में हिंदू धर्म को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हिंदू धर्म का तंत्र मंत्र विषय हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहा है और कई लोग तंत्र मंत्र सीखने के लिए विदेशों से भारत में आते हैं क्योंकि भारत में ऐसे कई सिद्ध तांत्रिक हैं जो तंत्र-मंत्र के बल पर काफी कठिन काम बड़ी ही आसानी से कर देते हैं.

अगर हम भारत की बात करें तो हमारे भारत में तंत्र मंत्र के गढ़ के तौर पर असम का कामाख्या मंदिर जाना जाता है, वहां पर काफी सिद्ध तांत्रिक रहते हैं और तांत्रिक वहां पर अभी भी साधना कर रहे हैं.

अगर आप हिंदू धर्म को मानते हैं या फिर आप हिंदू धर्म में इंटरेस्ट interest हैं तो आपने कभी ना कभी रुद्राक्ष rudraksha के बारे में अवश्य सुना होगा. आपने ऑनलाइन टीवी Tv  पर भी रुद्राक्ष बिकते हुए देखा होगा या बहुत से लोगों को इसकी एडवरटाइजिंग करते हुए भी देखा होगा. ऐसे में आप यह अवश्य सोचते होंगे कि आखिर यह रुद्राक्ष है क्या और इसकी महिमा इतनी ज्यादा क्यों है, क्यों हर व्यक्ति असली रुद्राक्ष पाने के लिए प्रयास करता रहता है.

हमारे हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को भगवान शिव का प्रतीक माना गया है और जो व्यक्ति रुद्राक्ष को अपने गले में धारण करता है, उसके सारे कष्ट कट जाते हैं. ऐसा लोगों का मानना है, इसलिए लोग असली रुद्राक्ष की खोज करते रहते हैं.

हालांकि असली रुद्राक्ष मिलना काफी मुश्किल काम है परंतु फिर भी अगर आप कोशिश करते हैं तो आपको कहीं ना कहीं असली असली रुद्राक्ष प्राप्त हो ही जाता है और जो व्यक्ति असली रुद्राक्ष की माला को पूरी विधि और विधान के साथ पूजा करता है और पूजा करने के बाद रुद्राक्ष को अपने गले में धारण करता है उसके सारे कष्ट कट जाते हैं और उसे धर्म के साथ-साथ आर्थिक उन्नति होने लगती है,उसका समाज में मान-सम्मान बढ़ने लगता है और वह लगातार प्रगति की ओर अग्रसर होता है.

वैसे तो रुद्राक्ष एक मुखी होता है परंतु 5 mukhi rudraksha ke fayde की अधिक महिमा बताई गई है. आपने भी 5 मुखी रुद्राक्ष के बारे में सुना ही होगा, इसलिए आज हम आपको पांच मुखी रुद्राक्ष के फायदे और पांच मुखी रुद्राक्ष की माला कैसे पहनते हैं 5 mukhi rudraksha ke fayde इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.

अगर आप 5 मुखी रुद्राक्ष की माला पहनते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करने से आपको भगवान शंकर के साथ-साथ राम जी के भक्त हनुमान जी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा ज्योतिष की द्रष्टि से 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से ब्रहस्पति गृह से जुड़े सभी दोष दूर होते है.

पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने के क्या फायदे है ? . 5 mukhi rudraksha ke fayde

वैसे तो रुद्राक्ष की माला पहनने की अनंत फायदे हैं लेकिन उन पौधों में से कुछ प्रमुख फायदे आज हम आप लोगों को बताएंगे आपको मनोवांछित फल प्राप्त हो सकेंगे वैसे तो पंचमुखी रुद्राक्ष मिलना मुश्किल होता है कि किंतु यह नामुमकिन नहीं है एक बार आपको यह रूद्राक्ष मिल जाता है तब आप यह सारे फायदे ले सकने में सक्षम होंगे चलिए फिर हम इन फायदों के बारे में जान लेते हैं .

सिद्ध रुद्राक्ष माला का क्या महत्व है ? Importance of Siddha Rudraksha Mala

सबसे पहले तो आपको बता दें कि टीवी पर बिकने वाले रुद्राक्ष की माला को बिल्कुल भी ना खरीदें क्योंकि वह पूर्ण रुप से शुद्ध नहीं होते हैं बल्कि असली रुद्राक्ष की माला आपको हिमालय के जंगलों में,असम के कामाख्या मंदिर के आसपास या फिर किसी पुराने साधु के पास से प्राप्त हो सकती है.

जब आपको असली 5 मुखी रुद्राक्ष प्राप्त हो जाए तो सबसे पहले उसकी माला बनाएं और उसे मंत्रों से अभिमंत्रित करके ही अपने गले में धारण करें. रुद्राक्ष पहनने के लिए सोमवार का दिन उत्तम माना जाता है क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है, इसीलिए आप सोमवार के दिन ही 5 मुखी रुद्राक्ष की माला अपने गले में धारण करें.

अगर आपके पास पांच मुखी रुद्राक्ष की असली माला है परंतु उसे आपने बिना अभिमंत्रित किए ही गले में पहना हुआ है तो इससे आपको कोई भी फायदा नहीं होगा, इसलिए रुद्राक्ष की माला को अभिमंत्रित अवश्य करें, क्योंकि रुद्राक्ष की माला को सिद्ध करने से उसकी शक्ति 100 गुना ज्यादा हो जाती है और इसे पूरे विधि-विधान से धारण करने से जल्दी ही मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

5 मुखी सिद्ध रुद्राक्ष माला धारण करने के क्या लाभ है ? . 5 मुखी रुद्राक्ष के फायदे 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंचमुखी रुद्राक्ष में पंच देव की कृपा शामिल होती है, इसलिए पंचतत्व जनित दोस को दूर करने के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष को पहनना चाहिए.इसके अलावा अगर मेष, धनु और मीन राशि के जातक पंचमुखी रुद्राक्ष को अपने गले में धारण करते हैं तो उन्हें विशेष लाभ प्राप्त होता है.

अगर आपको बार-बार नकारात्मक ख्याल आते हैं तो आपको 5 mukhi rudraksha ke fayde पंचमुखी रुद्राक्ष की माला अवश्य पहनी चाहिए क्योंकि इससे आपको नकारात्मक ख्याल नहीं आएंगे और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे.

आपकी आर्थिक तरक्की होगी और समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा, लोग आपको इज्जत देंगे. अगर आप अपने परिवार में सुख शांति चाहते हैं तो आपको पंचमुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए,क्योंकि इसे धारण करने से परिवार में सुख शांति बनी रहती है.

Leave a Comment