Paper ki taiyari kaise kare ? आज हम आप सभी को इस पोस्ट Post के माध्यम से यह बताने वाले हैं कि परीक्षा Exam की तैयारी कैसे करें, किसी भी परीक्षा को कोई भी हो कैसे भी हो|
हम देखते हैं कि परीक्षा Exam के नजदीक आते ही विद्यार्थी Student भावुक होने लगते हैं वह चिंतित होने लगते हैं| कि हमने पूरा साल कुछ नहीं पड़ा और अब परीक्षा भी हमारे सर पर है| अब हम कैसे अपना सिलेबस Sylebas पूर्ण करें कैसे हम याद करें जिससे कि हम परीक्षा में आसानी से अच्छे नंबरों से पास हो सके| ऐसे में तनाव होना स्वभाविक होता है |
लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप ना केवल बेहतर तैयारी कर सकते हैं | बल्कि तनाव से मुक्त हो सकते हैं साथ ही साथ अपने दिमाग को भी तेज कर सकते हैं|तो आइए तनाव को दूर करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताते हैं|
हमें पढ़ने के लिए एक शांति स्थान की जरूरत होती है जिससे कि हमारा दिमाग रिलैक्स हो सके क्योंकि जब हमारा मन शांत होता है| तब वह अधिक से अधिक तेजी से काम करना शुरू करता है शांत मन में शांत दिमाग में याद की गई कोई बात वह काफी दिनों तक याद रहती है|
1.अगर हम तनाव रहित हैं तब ऐसे में हम तैयारी करने में कुछ असफल रहेंगे इसके लिए अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए| जिससे कि अगर हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तब हम पढ़ने एवं किसी भी प्रकार की तैयारी को करने में सक्षम रहेंगे |
तो आइए अब हम जाने कुछ ऐसे टिप्स जिनसे हम परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं –
परीक्षा की तैयारी के लिये अनुशासित कैसे रहे ? Be disciplined
हमने जो बात की है अनुशासन की इसका भी विशेष ध्यान देना चाहिए| कि हमें अनुशासित रहना ना ही ज्यादा इधर-उधर घूमना चाहिए अपना एक टाइम टेबल बनाकर रोजाना उतनी ही समय पढ़ना चाहिए|
- विश्वस्तरीय काला जादू और तंत्र-मंत्र , टोटका बचाव और उपाय ! World class black magic and tantra-mantra
- त्राटक विद्या क्या है ? त्राटक कैसे करे ? सावधानियां What is Tratak Vidya in hindi ?
परीक्षा के पूर्व तैयारी कैसे करें ? Prepare before exam
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
सदैव हम को परीक्षा से पहले तैयारी करना शुरू कर देनी चाहिए ना की परीक्षा आने पर तैयारी करनी चाहिए परीक्षा के आने पर हम तनाव में हो जाते हैं |
कि हम कैसे पढ़े हमारा पूरा सिलेबस रिकवर हो जाए इसलिए हमें परीक्षा से पहले ही पढ़ना शुरू कर देना चाहिए|
परीक्षा की तैयारी के लिये सिलेबस को कैसे समझे ? Take the syllabus and understand
हमें सदैव अपना सिलेबस लेकर ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए|ना की रटना चाहिए बल्कि उसको समझना चाहिए रटने से हमें कुछ याद नहीं होता है हम आपको बता दें कि शायद आपको पता हो हमारे सर में जो मस्तिष्क होते हैं इनमें से एक कुछ भी याद करता है | परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
तो वह थोड़ी देर के लिए याद रहता है और दूसरे में जो याद होता है वह कई दिनों के लिए याद रहता है| हालांकि हम भूलते कोई भी चीज नहीं है पर इसे दोहराया ना जाए तो वह हम आसानी से भूल जाते हैं इसलिए हमें चाहिए|कि हम सदैव पढ़ेऔर समझे पढ़ने के बाद उसमें से जो तुम्हें लगे कि यह हमारे लिए इंपॉर्टेंट है उसे टिक कर दे दोबारा दोहराएं|
परीक्षा की तैयारी के लिये स्टडी प्लान कैसे करें ? परीक्षा की तैयारी के लिये टाइम टेबल कैसे बनाएं ? Make a study plan and create a time table
हमें सदैव यह प्लान करना चाहिए कि हमें रोजाना कितना पढ़ना है| हालांकि एक ही दिन अगर हम 2,3 लेसन लगातार पढ़ देंगे तब उनमें से हमें कुछ भी याद नहीं रहेगा एक भी लाइन हमें याद नहीं रहेगी इसलिए यह जरूरी है |
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
कि स्टडी प्लान जरूर करें आज हमें कितना पढ़ना है आपको जितना याद हो सके रोजाना उतना ही पढ़ें वो चाहे एक लेशन हो या फिर आधा|
टाइम टेबल का विशेष ध्यान रखें हमें टाइम टेबल भी बनाना चाहिए |
चाहे शाम को पड़े या दोपहर को पड़े या फिर सुबह पड़े या रात को पढ़ें आप एक निश्चित टाइम करें वह चाहे आधा घंटा एक घंटा हो 2 घंटे हो या फिर 3 घंटा हो आप कितनी भी देर पढ़े वह रोजाना उतनी ही देर पढ़ें उतने ही टाइम पढ़ें |
परीक्षा की तैयारी के लिये नोट्स कैसे बनाएं ? Make notes
परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? आप केवल बुक से ही नहीं बल्कि अपनी नोट बुक भी बनाए नोटबुक में क्या होता है कि अगर आप केवल बुक से ही पढ़ेंगे तो आपको उसमें पूरा विस्तार से लिखा हुआ |
मिलेगा मगर आप नोटबुक से जब याद करेंगे तो उसमें हमें इंपॉर्टेंट लाइने ही पढ़नी होंगी जिन की हमें जरूरत ज्यादातर होती है|
वही उसमें लिखा जाता हैं हमें याद करने में कम समय भी मिलेगा और आसानी भी रहेगी| तथा इतना याद करें उतना लिखने की भी कोशिश करें जिससे कि हमारा दिमाग को दोबारा वही रिवीजन करने को मिल जाता है और वह काफी दिन तक याद रहता है|
परीक्षा की तैयारी के लिये पर्याप्त रिवीजन कैसे करें ? Revise enough
आप उतना ही पढ़े जितना कि आपको याद रह सके ज्यादा पढ़ने से आपको ना ही कुछ याद रहेगा बल्कि आप पूरा भूल जाएंगे
जिससे कोई फायदा नहीं निकलने वाला इसके साथ-साथ आप रिवीजन भी करते रहें|
अगर आप केवल याद करेंगे और अगले दिन दूसरा याद करेंगे और फिर अगले दिन तीसरा याद करेंगे जिससे आप पिछला भूलते जाएंगे इसलिए आपको रिवीजन करना भी बहुत जरूरी होता है|
यह भी पढ़े :
- अग्नि त्राटक क्या है? अग्नि त्राटक कैसे करे ? फायदे और सावधानियाँ What & how to do fire Tratka? Benefits and precautions in hindi
- अकेलापन कैसे दूर करे ? आसान तरीके जाने ! प्यार में धोखा, नौकरी या पढाई के लिए घर से बाहर ! How to overcome loneliness in hindi?
परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल पेपर तथा ओल्ड पेपर सॉल्व कैसे करें ? Solve model paper and old paper
चलिए हम बताते है आप को परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? परीक्षा के दौरान उससे पहले मॉडल पेपर जो कि बुक डिपो पर मिल जाती हैं| वहां से आप अपनी सब्जेक्ट के अनुसार मॉडल पेपर खरीद सकते हैं जिन्हें आप अपने घर पर बैठकर सॉल्व कर सकते हैं| इससे भी आपको बहुत सहायता मिलेगी एवं ओल्ड पेपर जो कि तुमसे पहले उस कक्षा के जो भी विद्यार्थी रहे हो चुके होंगे |
उनसे आप ओल्ड पेपर लेकर उन्हें सॉल्व करें जिससे कि आपको बहुत ही ज्यादा याद करने में आसानी होगी एवं हो सकता है कि आप के परीक्षा में उस ओल्ड पेपर से सॉल्व किए गए प्रश्न भी आ जाए |
परीक्षा की तैयारी कौन सा पौष्टिक आहार लें ? Take a Post Diet
अगर वैसे सोचा जाए कि हमें परीक्षा की तैयारी करने में सिर्फ पढ़ना ही चाहिए | याद करना ही चाहिए तो फिर इसके बीच में यह पोस्टिक आहार कहां से आ गया| पर हम बता दें आपको कि हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार की जरूरत होती है जो कि हमारे माइंड को हमारे दिमाग को डेवलपमेंट करने में बहुत ही सहायक होता है|
अगर हम अच्छा खाना खाएंगे तो हमारा माइंड हमारा दिमाग अच्छा कार्य करेगा और हमारा शरीर भी स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहेगा पोस्टिक आहार से हमें ऊर्जा मिलती है| जिसकी जरूरत हमें अपने परीक्षा के दौरान पढ़ने लिखने याद करने में जरूरत रहती है सिर्फ परीक्षा के दौरान ही नहीं हर वक्त हमें एनर्जी यानी ऊर्जा की जरूरत होती है| जो कि सिर्फ और सिर्फ पौष्टिक आहार से ही मिलती है|
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |