पतंजलि में दांत दर्द की दवा : पूर्ण रूप से दांत दर्द ख़त्म करने की आयुर्वेदिक दवा | Patnjali me dant dard ki dawa

Patanjali me dant dard ki dawa पतंजलि में दांत दर्द की दवा : दोस्तों आजकल दांत की समस्याएं बहुत आम हो चुकी हैं जिसको देखो वही दांत दर्द से परेशान है और तमाम तरह के इलाज कर रहा है कोई कीड़े लग जाने की वजह से परेशान है तो कोई दांतो के टूट जाने से परेशान हैं तो कोई दांतों की कमजोरी से परेशान है.

दांतों में दर्द होना या दांतो में कीड़े लगने का प्रमुख कारण दांतों की साफ-सफाई ना करना है या फिर लोगों का गलत तरीके से खानपान है जिससे दांतों की समस्याएं उत्पन्न होती है.

पतंजलि में दांत दर्द की दवा

आज के समय में दांतों की समस्याओं को लेकर कई प्रकार के घरेलू नुस्खे दवाइयां व अन्य प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी दांतों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। दांतों की समस्याओं के कारण ही बहुत जल्द दांत उखड़ जा रहे हैं और व्यक्ति का खानपान गड़बड़ होता जा रहा है.

खराब दांतों के कारण होने वाले दर्द को दूर करने के लिए रूक कैनाल किया जाता है और दातों में इंफेक्शन होने की स्थिति पर फीलिंग भी की जा सकती है। यदि दांतों में समस्याओं को लेकर इन से निजात पाने के लिए डॉक्टर की सलाह को अपनाते हैं या तो दांत को निकाल देते हैं या फिर दांतो में मसाला भर देते हैं.

जिससे दांतों में मजबूती बनी रहती है. परंतु यह जरूरी नहीं है कि दांतों का दर्द दूर हो जाए.‌‌‌ जहां एक और दांतो के दर्द और कीड़े को हटाने के लिए कई प्रकार की मंजन पाउडर दवाई उपयोग में लाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक बाबा रामदेव जी ने काफी कारगर दवाओं का निर्माण किया है, जो व्यक्ति के लिए काफी अच्छी साबित हुई है.

‌‌‌पतंजलि में दांत दर्द की दवा | Patanjali me dant dard ki dawa

पतंजलि द्वारा दांतों को ठीक करने के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट उत्पादित किए हैं. जिनमें से कुछ प्रोडक्ट के नाम यहां पर दिए जा रहे हैं, तो आइए हम उनके विषय में जानते हैं।


1. दंत कांति टूथपेस्ट

पतंजलि द्वारा निर्मित टूथपेस्ट एक हर्बल उत्पाद है, जो दांतो के लिए बहुत ही अच्छा है. यह हर्बल टूथपेस्ट दांतो में सूजन दर्द, मसूड़ों का सड़ना और कीड़े लगना जैसी समस्या को दूर कर देता है. यदि आपके दातों में ऐसा पायरिया है, तो उसे भी ठीक करने में एक बेहतर टूथपेस्ट है।

दंत कांति टूथपेस्ट दांतो की गंदगी को साफ कर देता है और किसी भी प्रकार के संक्रमण से होने वाली समस्या को रोकता है. यह टूथपेस्ट दांते के ऊपर एक सुरक्षा परत बना देता है. जिससे 12 घंटे तक दांतों की समस्या नहीं होती है. यदि इसे प्रतिदिन प्रयोग करते हैं, तो दांत सुंदर, चमकदार और स्वस्थ बन जाते है.

‌‌‌2. दंत कांति टूथपेस्ट में उत्पाद

दंत कांति टूथपेस्ट में कई प्रकार के हर्बल उत्पाद यूज़ किए गए हैं. जिसकी वजह से यह एक काफी कारगर टूथपेस्ट है. जिसके अंदर निम्नलिखित उत्पादों को समायोजित किया गया है।

  1. अकरकरा
  2. बबुल
  3. नीम
  4. टिम्बारू
  5. हल्दी
  6. लौंग
  7. पुदीना
  8. पिप्पली
  9. पीलू
  10. माजू फल

विभिन्न प्रकार के उत्पादों के प्रयोग के कारण यह दंत मंजन कई तरीकों से दांतों की समस्या को हल कर देता है और मसूड़ों की सूजन मुंह की दुर्गंध तथा भोजन के कणों को बाहर कर देता है.

3. खदिरादि वटी के फायदे

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,165 other subscribers


खदिरादी वटी भी दांतो के विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए एक अच्छा मंजन है. इसके अलावा यह अन्य कई प्रकार की समस्याओं को दूर कर देता है. जैसे- आवाज का बैठ जाना, मुंह में छाले होना। यदि दांतों में ठंडा गरम पानी लगता है, तो खदिरादि वटी का प्रयोग बहुत ही फायदेमंद है, साथ ही मुंह की दुर्गंध जैसी समस्या को भी खत्म कर देता है।

दांतों से सम्बंधित अन्य पतंजलि उत्पाद 

  • Patanjali Dant Kanti Bad Breath Treatment Toothpaste
  • Patanjali Dant Kanti Dental Cavity Protection Cream
  • Patanjali Dant Kanti Advance Toothpaste

दांतों की समस्या को दूर करने के घरेलू उपाय

किसी भी प्रकार की दांतों की समस्या को दूर करने के लिए बहुत से घरेलू उपाय भी हैं. जिसमे से सभी वस्तुए हमारे घरों में किसी ना किसी रूप में उपयोग भी की जाती हैं.

1. दांतों की समस्या के लिए लौंग

दांतों में किसी भी प्रकार की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लौंग एक अच्छा उत्पाद है, जो हमारे घरों में सामान्य रूप से प्रयोग किया जाता है. यदि दांतों में दर्द मसूड़ों में सूजन है, तो एक लौंग लेकर मसूड़ों के अंदर चिपका दें. उसके बाद दांतों की समस्या दूर हो जाती है।

दांतों के अंदर या मसूड़ों से संबंधित दर्द और कीड़े को दूर करने के लिए लौंग के अलावा लौंग के तेल को भी प्रयोग कर सकते हैं. परंतु लौंग के तेल को मुंह के अंदर निकलना नहीं होता है।

2. दांत दर्द के लिए लहसुन

दांतो की समस्याओं को दूर करने के लिए लहसुन भी एक अच्छा उत्पाद है, जो मसाले के रूप में घरों में प्रयोग किया जाता है. यदि आपके दांतों में किसी भी प्रकार की समस्या है, तो लहसुन को अच्छी तरह से छीलकर दांत के नीचे दबा लेने से दांत दर्द ठीक हो जाता है.

3. दांत दर्द को दूर करने के लिए हींग

हींग के पौधों से प्राप्त दूध से तैयार होने वाली हींग हमारे घरों में कई प्रकार के व्यंजनों में प्रयोग की जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है. हींग दांत दर्द को दूर कर देती है और इसका प्रयोग करने के लिए इसको मौसमी फल के रस के साथ मिला ले और उस रस को रूई की सहायता से दर्द वाले दांत में रखें. जिससे दांत दर्द दूर हो जाता है.

4. हल्दी दांत दर्द दूर करें

हल्दी एक प्राकृतिक की एंटीबायोटिक औषधि है. जिसे मसाले के रूप में खाया जाता है. परंतु यह दांत दर्द को भी ठीक कर देता है. इसके अलावा हल्दी और दूध का सेवन करने से चोट को फायदा मिलता है. दांत दर्द दूर करने के लिए हल्दी, नमक और सरसों के तेल को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को दांत पर लगाएं. इससे दांत दर्द में तुरंत आराम मिलता है।

5. अमरूद की पत्तियों से दांत दर्द दूर करें

यदि आपको दांतों में दर्द बना रहता है, तो इसके लिए आपको अमरूद की पत्तियों में थोड़ा-सा सेंधा नमक डालकर उबालना है और जब उबलते हुआ पानी आधा बचे, तो उस पानी से आप कुल्ला करें. ऐसा करने से दांत दर्द दूर हो जाएगा.

6. काली मिर्च से दांत दर्द दूर करें

किसी भी प्रकार की दांतों की समस्या के लिए काली मिर्च भी बहुत उपयोगी औषध है. इसके लिए आपको काली मिर्च और नमक मिलाकर पीस लें. फिर जिस दांत में दर्द हो उस स्थान पर रखें. इससे आपके दातों का दर्द समाप्त हो जाएगा.

7. बेकिंग सोडा से दांत दर्द दूर करें

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

दांत में दर्द होने की स्थिति में आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी सी रुई लेकर उसे पानी से भिगो है और बेकिंग सोडा लगाकर रुई से दातों में लगाएं. ऐसा करने से आपके दांतों का दर्द कम हो जाएगा. इसके अलावा आपको यदि ऐसा नहीं करना है, तो बेकिंग सोडा को पानी में उबाल लें और इस पानी से कुल्ला करें.इससे भी आपके दांतों का दर्द कम हो जाएगा.

8. प्याज के रस से दांत दर्द ठीक करे

दांतों में दर्द होने की स्थिति में प्याज के रस को निकाल कर दांत दर्द वाले स्थान पर लगाएं आपके दातों का दर्द कम हो जाएगा और राहत मिलेगी ‌‌‌।

9. हाइड्रोजन पराक्साइड दांत दर्द दूर करें

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि जब कान में मैल अधिक भर जाता है और डॉक्टर उसने हाइड्रोजन पराक्साइड डाल देते हैं. जिससे झाग के साथ मैल बाहर आ जाता है। परंतु आपको पता होना चाहिए कि हाइड्रोजन पराक्साइड दांत के अंदर दर्द को भी ठीक कर देता है.

इसके लिए आपको हाइड्रोजन पराक्साइड का दिन में दो बार कुल्ला करना हैं. जिससे बैक्टीरिया मर जाते हैं और दांत दर्द चला जाता है.

दांतों की समस्या से बचने के लिए क्या करें ?

दिन प्रतिदिन लोगों को दांतो की समस्याएं बनी रहती हैं कभी दांत दर्द बना रहता है तो कभी मसूड़ों में सूजन मुंह में दुर्गंध बनी रहती है ऐसी स्थिति में अपने दांतो की समस्याओं से बचने के लिए नीचे दिए गए उपाय करें.

1. प्रतिदिन ब्रश करें

लोगों के दांतो की समस्याएं तभी शुरू होती है. जब व्यक्ति अपने दांतो की साफ सफाई नहीं करता है या मंजन नहीं करता है, तो ऐसे में आपको प्रतिदिन अपने दांतो की समस्या से बचने के लिए मंजन करना जरूरी है.

2. माउथ वास करें

माउथ वास तरल पदार्थ के रूप में होता है यदि आप मंजन और दातुन नहीं करते हैं, तो कम से कम दिन में एक बार माउथ वास से कुल्ला करें. जिससे आपके मुंह के बैक्टीरिया मर जाते हैं और दांत की समस्या नहीं होती है. माउथ वास दांतों की समस्या कैविटी, सूजन, दर्द आदि को दूर कर देता है.

यदि किसी भी प्रकार की कैविटी हो गई है, तो उसे माउथ वास भर देता है या फिर आगे बढ़ने से रोकता है. इसके अलावा मुंह के छालों को भी माउथवॉश ठीक कर देता है.

3. कैल्शियम युक्त आहार खाएं

दांतो का कमजोर होना कैल्शियम की कमी होना है. जिसकी वजह से दांत कमजोर होकर टूट जाते हैं और दांतों में दर्द मसूड़ों में सूजन जैसी समस्या भी होती है. इन सभी चीजों से मुक्ति पाने के लिए प्रतिदिन कैल्शियम युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए तथा कैल्शियम की गोलियां भी लेना आवश्यक होता है.

4. भोजन के बाद कुल्ला करें या ब्रश करें

लोगों को दांत दर्द की समस्याओं से बचने के लिए रात्रि के भोजन करने के बाद अपने दांतों को ब्रश जरूर करें तथा भोजन करने के बाद सही ढंग से कुल्ला करें. इससे दांत दर्द या अन्य कोई समस्या नहीं होगी.

5. धूम्रपान न करें

आज के दौर में व्यक्ति कई प्रकार के नशा करने लगा है. जिसकी वजह से दांतो की समस्याएं उत्पन्न होती हैं. ऐसे में व्यक्ति को चाहिए कि धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका का प्रयोग ना करें।

6. अधिक ठंडा या गर्म ना खाएं

बहुत से लोग भोजन बहुत गर्म करते हैं. जिसकी वजह से दांतों में ठंडा या गर्म पानी लगने लगता है और दांत दर्द बन जाता है. इसलिए हमेशा अधिक ठंडी और अधिक गर्म चीजों को खाने से बचें.

7. अधिक कठोर पदार्थ दांतो से ना तोड़े

कई बार देखा गया है कि बहुत से लोग कठोर से कठोर चीजें अपने दांतो से तोड़ते रहते हैं. जिसकी वजह से दांतों में समस्या उत्पन्न हो जाती है, कभी-कभी दांत टूट जाते हैं या फिर दांत चोट खा जाता है. जिसकी वजह से दांत में दर्द बन जाता है. अतः अधिक कठोर पदार्थ दातों से तोड़ने से बचें.

osir news

निष्कर्ष

इस लेख को पढने के बाद आप लोग पतंजलि में दांत दर्द की दवा के बारे में जान गये होंगे, साथ ही आप लोगों ने ये भी जाना है कि दांतों का दर्द दूर करने के घरेलु उपाय क्या हैं ?, दांत दर्द की दवा और दांत दर्द जैसी समस्या से बचने के लिए क्या करें ? इन सभी उपायों को करने के बाद आप दांत दर्द जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★