pati ko vash me karne ke totke अक्सर देखा जाता है कि बहुत सी पत्नियां अपने पति के पास नहीं रह पाती हैं किसी कारणवश वे उनसे नाराज होकर दूर चले जाते हैं ऐसे में पत्नियों बहुत परेशान रहती हैं कई लोग तो ऐसे भी पाए जाते हैं कि अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी औरत के साथ रिश्ता कायम करके रहने लगते हैं.
इस तरह की वाकिया होने की वजह से बहुत सी पत्नी अपने पति को अपने बस में करने का प्रयास करते हैं लेकिन असफल हो जाती है तो पति को कैसे वश में करें पति के साथ रिश्ता कैसे सफल बनाएं पति पत्नी के रिश्ते खट्टे मीठे और तकरार भरे होते हैं.
जहां एक और बहुत से पति अपनी पत्नी को बहुत अधिक प्यार करते हो वही जो पत्नी अपने पति का प्यार नहीं पाती हैं तो उन को वश में करना जरूरी हो जाता है क्योंकि पति और पत्नी का रिश्ता हमेशा धैर्य और विश्वास पर कायम होना जरूरी है.
पति को वश में कैसे करें इसके लिए पत्नियों को धैर्य विश्वास के साथ साथ एक दूसरे के लिए कदम कदम पर साथ निभाना जरूरी हो जाता है.
फिर भी यदि कोई पति अपनी पत्नी को छोड़ देता है और वह पत्नी उसके लिए बेचैन है उसे अपने वश में करना चाहती है तो यहां पर कुछ ऐसे टोटके दिए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर पत्नी अपने पति को वश में कर सकती हैं.
यदि कोई पत्नी अपने पति से आधी रात में भी कुछ मांगती है तो उसका पति उसे लाकर तुरंत दें ऐसा करना चाहते हैं तो पत्नी के लिए अपने पति को वश में करने के कुछ टोटके बहुत ही महत्वपूर्ण और सही साबित होंगे आइए हम दोनों के बीच में जानते हैं.
- 1. पति को वश में करने के टोटके | Pati ko vash me karne ke totke
- 1.1. 1. हर बात पर झगड़ा मत करें
- 1.2. 2. गुग्गुल की धूप से पति वशीकरण
- 1.3. 3. केसर से पति वशीकरण करें
- 1.4. 4. मंत्र द्वारा पति वशीकरण करें
- 1.5. 5. चोटी के बाल से पति वशीकरण करें
- 1.6. 6. चंडी स्त्रोत से पति वशीकरण
- 1.7. 7. मोर पंख से पति का वशीकरण करें
- 1.8. 8. ओम नमः भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र से पति वशीकरण करें
- 1.9. 9. इलायची से पति वशीकरण करें
- 1.10. 10. जूते की मिट्टी से पति वशीकरण करें
- 1.11. 11. लौंग से पति वशीकरण करें
- 1.12. 12. कनेर के फूल और चंदन से पति वशीकरण करें
- 1.13. 13. चांदी की अंगूठी से पति वशीकरण करें
पति को वश में करने के टोटके | Pati ko vash me karne ke totke
pati ko vash me karne ke totke विभिन्न प्रकार के प्रयासों के बावजूद भी यदि कोई पति अपनी पत्नी को छोड़ देता है और पत्नी अपने पति को वश में करना चाहती है तो कुछ टोटके इस प्रकार करके अपने पति को वश में कर सकती हैं.
1. हर बात पर झगड़ा मत करें
अक्षय पत्नियां अपने पति को जब सुबह घर से निकलते हैं तो किसी न किसी बात को लेकर बहस जरूर कर बैठती हैं ऐसे में पत्नियों को चाहिए कि पति जब घर से बाहर निकले तो बहस ना करें इसके अलावा घर में भी छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस करने की आवश्यकता नहीं हो ती है..
घर में विभिन्न प्रकार की ऐसी बातें अपने पति से शेयर ना करें पति के लिए ना गवार हो और उस पर आप के साथ झगड़े की बात आ जाए आप एक समझदार महिला बनकर घर में छोटी-छोटी बातों को स्वयं समझने का प्रयास करें और पति को प्रयास करें कि वह परेशान ना करें..
- वशीकरण कैसे करे ? किसी को भी सम्मोहन करने के 3 बेहतरीन मंत्र और तरीके जाने ! How to do vashikaran ? Best 3 mantra for hypnosis in hindi
- चमेली के फूल से अचूक वशीकरण कैसे करें ? वश में करने के 5 आसान उपाय और मंत्र जाने ! how to hypnotize by Chameli Ka Phool in hindi
2. गुग्गुल की धूप से पति वशीकरण
महत्वपूर्ण टोना टोटकों pati ko vash me karne ke totke के अंतर्गत गूगल की धूप पति को वश में करने के लिए महत्वपूर्ण होती है यदि कोई पति किसी और के साथ रहने लगता है और अपनी पत्नी का कहना नहीं मानता है तो ऐसे में पत्नी को अपने पति को वश में करने के लिए गूगल की धूप को शयन कक्ष में सुलगाएं.
गूगल की धूप को रविवार के दिन शाम को धोनी लगा दे तथा उस स्त्री का नाम ले जिसके बचने आपका पति है जब ऐसी कामना करेंगे तो आपके पति आपके बस में होता चला जाएगा यह टोटका आप 1 महीने तक करें.
3. केसर से पति वशीकरण करें
पति को वश में करने के लिए रविवार के दिन शुक्ल पक्ष में प्रातः काल स्नान करने के बाद पूजा स्थल पर केसर से स्वास्थ्य बनाए और गंगाजल से जुड़ा हुआ मोती का शंख रखें.
इसके बाद गंधक फूल और बताशा आज से शंख की पूजा करें तथा काम ना करें कि उसका पति उसके बस में हो जाए धीरे-धीरे आपका पति आपके बस में होता जाएगा.
4. मंत्र द्वारा पति वशीकरण करें
Pati ko vash me karne ke totke में अपने पति को वश में करने के लिए नीचे एक मंत्र दिया जा रहा है जिसको प्रतिदिन की का दीपक जलाकर मंत्रोचार करें.
इस मंत्र का जाप प्रतिदिन स्फटिक की माला के साथ ही 1 महीने तक करने से आपका पति आपकी वश में हो जाएगा.
‘ऊं हृीं वांछितं मे वशमानय स्वाहा
5. चोटी के बाल से पति वशीकरण करें
यह किसी स्त्री का पति किसी और स्त्री से प्रेम करता है और आप से दूर रहता है तो आप अपने पति को अपने बस में करने के लिए किसी मासिक धर्म के दौरान गुरुवार या शुक्रवार के दिन रात्रि के 12:00 बजे के बाद पति के सिखा से कुछ बाल काटने और उन्हें ऐसी जगह छुपा कर रख दें जहां पर पति की नजर ना पड़े.
कुछ दिन बाद उन वालों को जलाकर पैर से रगड़ दे इसके बाद आपका पति आपके बस में हो जाएगा और उसकी बुद्धि में भी बदलाव आ जाएगा.
6. चंडी स्त्रोत से पति वशीकरण
अपने पति को वश में करने के लिए एक पान का पत्ता प्रतिदिन लेकर चंदन और केसर के पाउडर मिलाकर रख लें इसके बाद लाल कपड़े पर माता दुर्गा की प्रतिमा लगाकर पान का पत्ता मां के चरणों में रख दें.
माता के चरणों में सामग्री रखने के बाद 43 दिन तक चंडी स्त्रोत करें और 43 दिन बाद पान के पत्ते पर रखे.
चंदन और केसर को आपस में मिलाकर माथे पर तिलक लगाएं तथा अपने पति के सामने जाए यदि पति घर पर नहीं है तो उनकी फोटो के सामने जाए.इस प्रकार से आपका पति आपके बस में हो जाएगा.
7. मोर पंख से पति का वशीकरण करें
पति को वश में करने के लिए किसी शुक्रवार के दिन सफेद कागज पर रोली में इत्र डालकर मोर की पंख की डंडी से श्री और अपने पति का नाम लिखें.
इसके बाद उस कागज को मोड़कर भगवान राधा और कृष्ण की फोटो के पीछे उत्तर पूर्व में रख दें इससे आपका पति आपके बस में हो जाएगा.
- अपने सास-ससुर को कैसे खुश करे या रखे ? How to happy your mother and father-in-law hindi?
- पति, पत्नी को धोखा क्यों देता है ? Why does the husband cheat on the wife in hindi?
8. ओम नमः भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र से पति वशीकरण करें
प्रेम की प्रतिमूर्ति कहे जाने वाले भगवान कृष्ण को यदि प्रातः उठकर प्रतिदिन स्नान आदि करके ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र जाप करते हैं तो घर में सुख शांति रहेगी और आपका पति भी आपके बस में रहेगा.
मंत्र को जॉब करने के बाद एक लोटे में पानी दो पत्ती केसर की डालकर कृष्ण की मूर्ति पर चढ़ाएं और खुद पति का नाम लेकर पिए और पति को भी पिलाएं आपके पति धीरे-धीरे आपके बस में होते जाएंगे।
9. इलायची से पति वशीकरण करें
पत्नियों को अपने पति को वश में करने के लिए इलायची का प्रयोग करना चाहिए इसके लिए आप एक इलायची अपने तकिए के नीचे रखे और एक इलायची पति के तकिए के नीचे रखें।
इन इलायची को प्रातः उठकर कूटकर चाय में डाल दें और सुबह चाय अपने पति को पिला दे इससे आपका पति आपके बस में हो जाएगा.
10. जूते की मिट्टी से पति वशीकरण करें
pati ko vash me karne ke totke पति को वश में करने के लिए पति के जूतों की मिट्टी लेकर कागज में लपेट कर लाल धागे से बांध दें और शनिवार के दिन किसी सुनसान स्थान पर गाड़ दे.
इतना कहने के बाद भगवान से प्रार्थना करें कि पति जीवन में हमेशा उसके बारे में रहे और जीवन खुशहाल रहे निश्चित है आपका भाग्य बदल जाएगा.
11. लौंग से पति वशीकरण करें
पत्नी अगर अपने पति को वश में करना चाहती है तो उसके लिए अपनी साड़ी के पल्लू में सात लौंग बांधकर शनिवार के दिन कूटकर आटे में मिलाकर रोटी अपने पति को खिला दें जिससे आपके पति आपके बस में होते जाएंगे.
उपरोक्त टोटके के साथ-साथ लौंग को शरीर में पसीने वाली जगह पर रखकर सुखाल और 111 बार वशीकरण मंत्र लिखकर पति को लौंग खिलाने इससे आपके पति आपके बस में हो जाएंगे।
12. कनेर के फूल और चंदन से पति वशीकरण करें
यदि आपके पति आपके बस में नहीं है और आपका कहना नहीं मानते हैं तो इसके लिए आपको लाल रंग के कनेर के फूल रविवार को लाकर चंदन के साथ पीस लें।
इस प्रकार बने पेस्ट से हमेशा रविवार के दिन अपने माथे पर तिलक लगाकर पति के सामने जाएं निश्चित है एक दिन आपके पति आपके बस में हो जाएंगे।
13. चांदी की अंगूठी से पति वशीकरण करें
Pati ko vash me karne ke totke के लिये अपने पति को वश में करने के लिए एक चांदी की अंगूठी को लेकर धागे से बांध लें और सिंदूर की डिब्बी में रख ले इस डिब्बी को अपनी अलमारी के अंदर या तिजोरी के अंदर रख दे आपके पति आपके बस में आ जाएंगे।