12वीं कक्षा Class 12 पास करने के बाद से ही विद्यार्थियों को अपने कैरियर की चिंता सताने लगती है। विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद अपने-अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अलग-अलग कोर्स का चुनाव करते हैं। कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो आईएएस बनने के लिए कोर्स करते हैं तो कई विद्यार्थी,डॉक्टर इंजीनियर बनने के लिए कोर्स करते हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरकारी सेवा में जाने का सपना देखते हैं।ऐसे में आज हम आपको पीसीएस अधिकारी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी पीसीएस अधिकारी PCS officer बनना चाहते हैं तो पीसीएस अधिकारी PCS Adhikari बनने की सारी जानकारी आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में देंगे। pcs adhikari kaise bane pcs ke liye syllabus aur exam pattern ki puri jankari ke sath salary aur age limit aur pcs ke full-form ke bare me bhi janege .
- आई पी एस ऑफिसर कैसे बने ? जाने कितनी सैलरी How to become an IPS officer?
- लेखपाल कैसे बने ? कार्य/सैलरी/योग्यता/सिलेबस के बारे में जाने ! नई भर्ती How to become Lekhpal in hindi
आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि पीसीएस क्या है?पीसीएस अधिकारी कैसे बने ? अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? अधिकारी की सैलरी कितनी है इत्यादि।
पी.सी.एस. PCS का फुलफार्म क्या होता है ? Full form of P.C.S. ?
P.C.S. – Provincial Civil Service
हिंदी में – प्रांतीय जनपद सेवा
सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि आखिर पीसीएस PCS का फुल फॉर्म क्या होता है। पीसीएस को अंग्रेजी भाषा में प्रोविंशियल सिविल सर्विस कहा जाता है और यही इस का फुल फॉर्म Full form भी होता है।
पीसीएस क्या है ? What is P.C.S. ?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की परीक्षा PCS Exam का आयोजन किया जाता है। जो व्यक्ति पीसीएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त Pass कर लेता है उन्हें परीक्षा को पास करने के बाद एसडीएम SDM , डीएसपी DSP, बीडीओ BDO, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर जैसे ऊंचे विभागों में नौकरी Job प्रदान की जाती है।
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
यह एक राज्य स्तर की civil service होती है। इसके कर्मचारी, राज्य सरकार के अंतर्गत काम करते हैं।
पीसीएस अधिकारी बनने हेतु शैक्षिक योग्यता | Educational Qualification to become P.C.S. Officer
जो अभ्यर्थी पीसीएस अधिकारी बनना चाहते हैं उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है तभी वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीसीएस अधिकारी बनने हेतु उम्र सीमा | Age limit to become P.C.S. officer
अगर आप पीसीएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपकी उम्र Age 21 साल से लेकर 40 साल के बीच है तभी आप पीसीएस अधिकारी के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा जो लोग आरक्षण की श्रेणी में आते हैं उन्हें सरकार द्वारा नियम के तहत छूट प्रदान की जाएगी।
पीसीएस अधिकारी हेतु शारीरिक मापदंड | Physical Criteria for P.C.S .Officer
अगर हम पीसीएस अधिकारी बनने के लिए शारीरिक मापदंड की बात करें तो इसके लिए आपकी ऊंचाई 165 से लेकर 167 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
पीसीएस परीक्षा का सिलेबस | Syllabus of P.C.S. exam
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीसीएस अधिकारी बनने के लिए परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में होता है, जो निम्नलिखित है।
- प्रारंभिक परीक्षा Preliminary Examination
- मुख्य परीक्षा Main Examination
- साक्षात्कार Interview
पहले पीसीएस की सामान्य अध्ययन के 200-200 अंकों के दो पेपर होते थे परंतु अब इसमें संशोधन कर दिया गया है। अब 200-200 नंबर के चार पेपर आएंगे । कहने का मतलब है कि सामान्य अध्ययन 800 अंकों का हो गया है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
इसके अलावा निबंध तथा हिंदी के प्रश्न पत्रों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। वह पहले की तरह ही 150-150 अंकों का होगा। इन परीक्षाओं में गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग भी की जाती है। पीसीएस की मेरिट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर बनाई जाती है।
यह भी पढ़े :
- प्रेरणा क्या है ? जाने असली प्रेरणा का स्रोत? inspiration के बारे में पूर्ण जानकारी !
- Class 12 के बाद बेहतर भविष्य के लिए कौन सी पढाई करे ?
- सिविल इंजीनियरिंग क्या है ? civil engineer कैसे बने ? पूर्ण जानकारी – टॉप कॉलेज और सैलरी
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम | P.C.S. Preliminary Exam Syllabus
पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में निम्न विषयों से संबंधित सवाल किए जाते हैं। इसलिए आप इन विषयों का अच्छे से अध्ययन करें।
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं Current events of national and international importance
- मध्यकालीन भारत Medieval India
- प्राचीन भारत Ancient India
- भारतीय धार्मिक आंदोलन Indian Religious Movement
- आधुनिक भारत Modern India
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन Indian National Movement
- विश्व भूगोल World geography
- भारत भूगोल Indian geography
- भारतीय राज्य व्यवस्था और प्रशासन संविधान Constitution of Indian Polity and Administration
- अंकगणित Arithmetic
- बीजगणित Algebra
- ज्यामिति Geometry
- सांख्यिकी Statistics
- दसवीं तक की सामान्य अंग्रेजी General English up to 10th
मुख्य परीक्षा पैटर्न | Main Exam Pattern
- हिंदी 150 अंक
- निबंध 150 अंक
- सामान्य अध्ययन 1: 200 अंक
- सामान्य अध्ययन 2: 200 अंक
- सामान्य अध्ययन 3: 200 अंक
- सामान्य अध्ययन 4: 200 अंक
- वैकल्पिक विषय पेपर 1-200 अंक
- वैकल्पिक विषय पेपर 2-200 अंक
पीसीएस अधिकारी हेतु इंटरव्यू Interview of P.C.S. officer.
पीसीएस परीक्षा में पहले इंटरव्यू के लिए 200 अंक निर्धारित थे परंतु अब उसे 100 अंक कर दिया गया है।अगर आपको यह नहीं पता कि पीसीएस अधिकारी बनने के लिए जो इंटरव्यू होता है उसमें कौन से सवाल पूछे जाते हैं तो हम आपको बता दें कि इंटरव्यू में आपसे किसी भी विषय पर आपके विचार, मुश्किल स्थिति में आप के निर्णय लेने की क्षमता और आपके नेतृत्व क्षमता का परीक्षण किया जाता है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
इसके अलावा आपको वर्तमान में घटने वाली घटनाओं से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी भी होनी चाहिए और साथ ही अपने दिमाग में यह स्पष्ट रखें कि आपको इस सर्विस में क्यों जाना है।
अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व का परीक्षण भी इस इंटरव्यू में किया जाता है।इसमें आपसे बायोडाटा और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल किए जाते हैं।
- योग निद्रा क्या है? स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए योग नींद आसन कैसे करे ?
- वायुयान के पायलट कैसे बने ? सैलरी-योग्यता-स्कूल-लाइसेंस How to become Aircraft pilot in hindi ?
पीसीएस अधिकारी का वेतन | Salary of P.C.S. officer
अगर हम किसी अधिकारी की महीने की सैलरी के बारे में बात करें तो एक पीसीएस अधिकारी को महीने की पगार के तौर पर ₹16500 से लेकर ₹65000 मिलते हैं। इसके अलावा अन्य सरकारी खर्च भी मिलते हैं।जैसे रहने के लिए सरकारी भवन, सरकारी वाहन तथा काम करने के लिए कर्मचारी।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |