पीरियड ब्लीडिंग रोकने की 6 टेबलेट नाम की लिस्ट और ब्लीडिंग रोकने के उपाय | Period Bleeding rokne ki tablet ke name : पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम


Rate this post

पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट का नाम | Period Bleeding rokne ki tablet ke name : हेलो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम बताएंगे वैसे तो आमतौर पर सभी लड़कियों और महिलाओं को पीरियड के बारे में जानकारी अवश्य होगी पीरियड को मासिक धर्म या फिर माहवारी भी कहा जाता है 14 साल के ऊपर की हर एक लड़की को पीरियड आता है.

जिस भी महिलाएं या फिर स्त्री में नेचुरल प्रक्रियाएं होती है उन्हें हर महीने अपनी तिथि के अनुसार मासिक धर्म अवश्य आता है लेकिन अगर यही पर अनियमिता आ जाए तो स्त्री को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में पीरियड लाने के लिए मेडिकल स्टोर में अनेक तरह की दवाई मिलती है महिलाओं के पास ऐसे बहुत से कारण होते हैं जिनकी वजह से उन्हें पूजा-पाठ पार्टी या यात्रा के दौरान मेडिसिन से पीरियड को रोककर अपनी सुरक्षा कर सकती हैं.

पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम, ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम इन हिंदी, ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम in english, दवा ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम, पीरियड रोकने की गोली कौन सी है, tablet पीरियड रोकने की दवा का नाम, पीरियड रोकने की टेबलेट का नाम, ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम, bleeding rokne ki tablet name in english, ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट का नाम, पीरियड्स के दौरान होने वाली हैवी ब्लीडिंग को रोकने के उपाय, पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट का नाम , पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण, Period mein jyada bleeding hone ke Karan, Period Bleeding rokne ki tablet ke name, Period ke dauran Hone Wali heavy bleeding ko rokane ke upay,

हो सकता है कि कभी-कभी या मेडिसिन खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सके लेकिन कुछ तरीकों से फायदेमंद भी है क्योंकि जो महिलाएं पढ़ी लिखी होती है वह अपनी लड़की को परीक्षा के दौरान इस दवाई का इस्तेमाल करने के लिए कहती हैं ताकि परीक्षा के दौरान आ रही परेशानियां उसकी परीक्षा खराब ना कर दे पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट आपको मेडिकल स्टोर पर बहुत ही आसानी के साथ मिल जाएंगे इस टेबलेट को खाने के लिए आपको किसी डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता नहीं है।

लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो बिना डॉक्टर की सलाह के कुछ भी करना गलत समझते हैं तो हम आपको बता दें कि अब डॉक्टर ने भी इस दवा को लेने की सलाह दी है इसलिए आप इस दवा का सेवन बहुत ही साधारण तरीके से कर सकते हैं तो चलिए.

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

अब हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम , पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण , पीरियड के दौरान होने वाली ब्लीडिंग को रोकने के घरेलू उपाय , इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे अगर आप हमारे से लेकर अंत तक पढ़ते हैं तो आपको पीरियड के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण | Period mein jyada bleeding hone ke Karan

अगर आपने से कोई भी महिला या लड़की इस बात की जानकारी चाहती है कि पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग होने के कौन से कारण है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मासिक धर्म के समय अधिक ब्लीडिंग होने के कौन से कारण हो सकते हैं सभी डॉक्टरों का ऐसा कहना है कि ज्यादा अवधि में या फिर ज्यादा दिनों तक लगातार पीरियड में ब्लीडिंग होने पर कई कारण हो सकते हैं और इस दौरान महिला से लड़की को ब्लीडिंग की वजह से रोज 3 से 4 पैड बदलने पड़ते हैं.


period

कहा गया है कि अगर किसी महिला या फिर लड़की को लगातार इतना ज्यादा ब्लड निकलेगा तो वह अंदर से अपने आपको कमजोर महसूस करने लगेगी और उसी की वजह से उसके शरीर में काफी ज्यादा थकान होंगी बॉडी पर पेट दर्द आदि जैसी समस्याएं भी उसके साथ हो सकते हैं तो आइए जानते हैं कि पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग होने के कौन से कारण हो सकते हैं।

  1. ऐसा कहा जाता है कि जब भी किसी स्त्री या फिर लड़की को पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग होती है इसका एकमात्र कारण है कि उस महिला के शरीर में “हार्मोन असंतुलित” है जिनकी वजह से उसे पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है।
  2. अगर किसी महिला या फिर लड़की को थायराइड की समस्या होती है तो उसे पीरियड आने पर ज्यादा ब्लड निकलने लगता है।
  3. अगर कोई महिला या फिर लड़की विभिन्न प्रकार की दवाइयों का सेवन करती है और उसके साथ अधिक स्ट्रेस लेती हो तो इसके कारण अभी पीरियड में अधिक ब्लीडिंग हो सकती है।
  4. डॉक्टरों ने ऐसा कहा है कि जब भी किसी महिला या लड़की को कैंसर या के ट्यूमर जैसी बीमारी होती है तो पीरियड के दौरान उसे अधिक ब्लीडिंग की समस्या होती है।
  5. पेल्विक इनफेक्शन, एक प्रकार से आपके शरीर में छोटे-छोटे डब्बे भी बना देता है और कुछ अंदरूनी समस्या भी लेकर आता है जिसकी वजह से पीरियड ज्यादा दिन तक और अधिक मात्रा में ब्लड निकलता है
  6. आमतौर पर हर एक महिला को पीरियड आता है पीरियड के दौरान 3 से 4 दिन तक अधिक मात्रा में ब्लड फ्लोर होता है।

पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट का नाम | Period Bleeding rokne ki tablet ke name

वैसे तो आज के समय में हर एक लड़की और स्त्री को पीरियड आता है 14 साल की लड़की को पीरियड आना एक आम बात है लेकिन अगर उस लड़की को 14 साल की उम्र में ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है तो यह उसके लिए बहुत बड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि जब भी किसी लड़की को मासिक धर्म के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग होती है तो उसके कई कारण निकल कर आते हैं जैसे कि उसके शरीर में हारमोंस की कमी होना आदि समस्याएं होती हैं।

period

 

जिनकी वजह से उसे ज्यादा दिन तक और ज्यादा फ्लोर में मासिक धर्म आता है तो आज हम आपको बताएंगे कि पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग रोकने के लिए टेबलेट का प्रयोग किया जाता है अगर आप इन अंग्रेजी टेबलेट का प्रयोग करते हैं तो यह आपके अधिकतम आएंगी लेकिन आपको इन सभी दवाइयों का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए और पीरियड के दौरान ही इन टेबलेट का सेवन करना चाहिए।

अभी तक अगर किसी महिला या लड़की को टेबलेट का साइड इफेक्ट हुआ है तो वह इसकी वजह से होता है कि उनके शरीर में किसी भी प्रकार की कमी होती है या फिर इंफेक्शन होता है जिसकी वजह से इस दवाई का उल्टा असर पड़ जाता है अगर आप में से कोई भी महिला बहुत ज्यादा तनाव में रहती है या फिर बहुत अधिक गर्म तासीर वाला भोजन खाती है तो उसकी वजह से अधिक ब्लीडिंग होने पर मेनरेजीआ कहा जाता है तो चलिए अब हम आप लोगों को पीरियड रोकने की टेबलेट के नाम के बारे में जानकारी देते हैं।

Trapic 500 mg Rs 156.30
Texakind Rs 111.52
Tranostate 500 mg tablet Rs 242.94
मिसोगोन 200mg टैबलेट Rs 56.31
Trenaxa 500mg Rs 92.16
Tranexamic acid Rs 196
Regestrone 5mg tablet Rs 48.96

1. Regestrone 5mg tablet

अगर आप में से किसी भी स्त्री या फिर लड़की को अधिक पीरियड की समस्या है तो उस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको एक ऐसी टेबलेट का नाम बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने पीरियड में अधिक ब्लीडिंग होने से रोक सकते हैं यह टैबलेट आप एक ही समय पर ले सकते हैं ध्यान रहे बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का सेवन ना करें क्योंकि इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

dava

इसीलिए डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस टेबलेट का सेवन करें हो सकता है जब इस टेबलेट को आप खाएं तो आपको चक्कर आना सर दर्द होना , जी मचली करना , पेट दर्द होना , आदि की समस्या होने लगे ऐसा कहा जाता है कि यह एक प्रकार के हार्मोन है जो प्रोजेस्टेरोन नामांक प्राकृतिक फीमेल हारमोंस जैसे ही प्रभाव दिखाते रहते हैं इसीलिए इस टेबलेट का सेवन पीरियड में करने के लिए किया जाता है क्योंकि इस दवाई का कार्य होता है कि यह रक्त बहाव को टाल सके।
2. Tranexamic acid

Tranexamic acid टेबलेट भारी बिल्डिंग को असंतुलित गतिविधियों पर अंकुरित करती है वैसे तो यह टेबलेट हर एक मेडिकल स्टोर पर आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी लेकिन इस टेबलेट का सेवन आप तभी ही करें जब डॉक्टर से सलाह ले क्योंकि जब आप इस टेबलेट का सेवन करते हैं तो आपको ब्लीडिंग रोकने में या फिर पीरियड के समय कुछ अजीबोगरीब चीजें हो सकते हैं। टेबलेट का सेवन भोजन करने के पश्चात ही लेना चाहिए नहीं तो आपको इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।

3. Terakind

Terakind टेबलेट बहुत ही पावरफुल है इस टेबलेट का सेवन करने से ब्लड बहुत ही जल्द रुक जाता है लेकिन यह एक ऐसी टेबलेट है जिसका ज्यादा प्रयोग करने पर किडनी संबंधित समस्या आ सकती है इसीलिए डॉक्टर से सलाह लेकर कम से कम मात्रा में इस टेबलेट का सेवन करें जब भी आप इस दवाई को खाते हैं तो आपको भोजन अवश्य करना चाहिए अगर आप भोजन करने के पहले इस टेबलेट का सेवन करते हैं तो यह आपके पेट में दर्द की समस्या को उत्तेजित कर सकता है।

इसी की वजह से आपके शरीर में संक्रमण भी पैदा हो सकता है और पीरियड के समय में आपको अधिक परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं इसीलिए खाना खाने से पहले इस टैबलेट का सेवन ना करें और बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी टेबलेट का सेवन ना करें तो अच्छा होगा।

4. मिसोगोन 200mg

मिसोगोन 200mg एक ऐसी टेबलेट है जिसका सेवन करने से अधिक से अधिक ब्लड को रोकने में मदद मिलती है ऐसा कहा जाता है कि इस टेबलेट का सेवन चिकित्सक लोग गर्भपात के लिए भी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि डिलीवरी के बाद ब्लड को रोकने के लिए ऐसी टेबलेट का सेवन करना बहुत ही नॉर्मल माना जाता है। यह एक ऐसी टेबलेट है जिसका सेवन करने पर या सीधा गर्भाशय पर कार्य करती है।

5. Trapic 500 mg

Trapic 500 mg यह टेबलेट इतनी ज्यादा पावरफुल है कि 10 से 30 मिनट के अंदर अपना काम करना शुरु कर देती है इसीलिए आप जब भी इस टेबलेट का सेवन करें तो बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें और उसके पश्चात इस टेबलेट का सेवन करने के बाद कम से कम दो-तीन घंटे के लिए कोई भी कार्य ना करें और तब तक आराम करें। यह टेबलेट रक्त स्राव में अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाते हैं।

dava

डॉक्टर का कहना है कि इस टेबलेट का सेवन तभी किया जाए जब लीडिंग की समस्या अपनी चरम सीमा यानी कि अधिक से अधिक हो जाए और रोगी को बहुत अधिक ब्लीडिंग होने लगे क्योंकि इस दवा का असर 10 से 30 मिनट के अंदर होने लगता है तो व्यक्ति के शरीर में हो रही बिल्डिंग की समस्या ही नहीं बल्कि अन्य समस्याएं भी खत्म हो जाती है।

6. हिलनोर 500mg

हिलनोर 500mg यह टेबलेट पीरियड को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही पावरफुल है क्योंकि इस टैबलेट के द्वारा आप अपने पीरियड को रोक सकते हैं जिन महिलाओं को अधिक रक्तस्राव होता है उन महिलाओं को इस टेबलेट का सेवन अवश्य करना चाहिए कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं.

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

जिन्हें अपने पीरियड के तिथि नहीं याद रहती है तो वह इस टेबलेट का सेवन करती हैं डॉक्टर ने ऐसा कहा है कि जो हमारे शरीर से नेचुरल चीजें निकलती हैं उन्हें हमें निकलने देना चाहिए अगर किसी कारणवश आपको ज्यादा पीरियड्स की समस्या होती है तभी आप इस दवा का सेवन करें।

7. Tranostat 500 mg tablet

Tranostat 500 mg tablet यह बहुत ही अच्छी टेबलेट है इस टेबलेट का सेवन करने से b.Ed के दौरान होने वाले हैंवी ब्लड को रोकने में मदद मिलती है इसीलिए कोई भी महिला या फिर लड़की इस टेबलेट का सेवन कर सकती है लेकिन इस टैबलेट का सेवन करने से पहले एक बारी डॉक्टर से सलाह अवश्य ले क्योंकि कुछ टैबलेट्स ऐसी होती हैं जिनका साइड इफेक्ट हमारे शरीर पर पड़ता है इसीलिए किसी भी दवा को खाने से पहले एक बारी डॉक्टर से सलाह अवश्य लेना चाहिए।

पीरियड्स के दौरान होने वाली हैवी ब्लीडिंग को रोकने के उपाय | Period ke dauran Hone Wali heavy bleeding ko rokane ke upay

पीरियड की समस्या हर एक 14 साल से लेकर 50 साल तक की औरतों को आता है अगर ऐसे में किसी भी महिला को पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा हैवी ब्लीडिंग होती है तो यह एक बहुत ही बड़ी समस्या है क्योंकि जब भी किसी लड़की या महिला को हेवी फ्लो आता है तो उसके शरीर में हारमोंस की कमी , तनाव , चिड़चिड़ापन आदि चीजें आने लगती हैं.

missing period

ऐसे में इसे रोकने के लिए क्या करना चाहिए पीरियड के दौरान होने वाले हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनको करने से आप अपने पीरियड के हैवी ब्लीडिंग को कम कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि वह कौन से घरेलू उपाय हैं ;

1. अदरक और शहद का सेवन

अगर आप में से किसी भी महिला को पीरियड के दौरान heavy bleeding होती है तो उसे कम करने के लिए एक घरेलू नुस्खा करने की आवश्यकता है उस नुस्खे को करने के लिए आपको कुछ घरेलू चीजों की आवश्यकता है :

1. अदरक
2. शहद

अब इस उपाय को करने के लिए आपको सबसे पहले अदरक को गर्म करना है उसके पश्चात अदरक में शहद मिलाकर 3 दिन तक लगातार इसका सेवन करना है इसके सेवन से आपको पीरियड के हैवी ब्लीडिंग से राहत मिलेगी।

2. सरसों का उपाय

पेनिस पर सरसों का तेल लगाने के नुकसान

अगर किसी व्यक्ति को पीरियड के दौरान हेवी ब्लीडिंग होती है और वह व्यक्ति इस हेवी ब्लीडिंग से छुटकारा पाना चाहता है तो इसके लिए आज हम उसे सरसों का एक ऐसा उपाय बताएंगे जिसके माध्यम से वह अपने पीरियड सही तरह से चला पाएगा इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आपको सरसो को भून कर पीस लेना है उसके पश्चात जब भी आपको तेज ब्लीडिंग होती है उस समय गुनगुने दूध में डालकर उसका सेवन करना है इसका सेवन करने से तेज धारा में बह रह ब्लड शांत हो जाती है।

3. सौफ का उपाय

पीरियड के दौरान हो रहे हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए सौंफ पाउडर को उबालकर गुनगुने पानी मैं डालकर उसका सेवन करना चाहिए इसके सेवन से हेवी ब्लीडिंग वाली समस्या दूर हो जाती है।

4. पपीता , दाल, चीनी कद्दू का उपाय

अगर आप में से किसी भी महिला को पीरियड के दौरान हेवी ब्लीडिंग होती है तो उस ब्लीडिंग को रोकने के लिए दाल , चीनी , कद्दू और पपीता का रस बनाकर पिला देना चाहिए।

5. धनिया पाउडर , चीनी का उपाय

अगर आप में से किसी भी महिला को पीरियड के दौरान हेवी ब्लीडिंग होती है तो उस ब्लीडिंग को अपने कंट्रोल में रखने के लिए एक कटोरी में 500 मिली पानी लेना है उसके साथ 6g धनिया के बीज का पाउडर लेना है और पानी में डालकर उबालना है उसके पास चार उस रस में चीनी मिलाकर पी लेना है ऐसा करने से हैवी ब्लीडिंग की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।

FAQ : पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम

क्या पीरियड डिले टैबलेट लेना सुरक्षित है ?

पीरियड के दौरान कोई भी टेबलेट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करें अगर आप delete tablet का सेवन करना चाहते हैं तो अपनी सुरक्षा के अनुसार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें पीरियड के दौरान महिलाओं को प्रयोग करने के लिए नोरेथिस्टरोन सुरक्षित होती है।

डिपो ब्लीडिंग को रोकने के लिए मुझे कितना ibuprofen लेना चाहिए ?

अगर आपने किसी भी महिला को डिपो ब्लीडिंग होती है तो उस महिला को 5 दिन तक लगातार तीन बार 800 इबुप्रोफेन लेना चाहिए।

पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग होने पर क्या करना चाहिए ?

अगर आप में से कोई भी महिला या जानना चाहती है कि पीरियड के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग होने पर क्या करें तो हम आपको बता दें कि अगर आप आधा लीटर पानी में धनिया के बीज को पीसकर मिलाकर काढ़े के रूप में उसका सेवन करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और आपकी ब्लीडिंग कम हो जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम के बारे में बताया इसके अलावा पीरियड के दौरान हेवी ब्लीडिंग को रोकने के घरेलू उपाय क्या है इसके बारे में भी जानकारी दी है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी इस लेख में हमने आपको जो भी टेबलेट दी है.

osir news

बिना डॉक्टर की सलाह के इन टेबलेट का सेवन ना करें क्योंकि इन टेबलेट के कुछ इंफेक्शन भी है इसीलिए डॉक्टर की सलाह लेकर ही इन टेबलेट का सेवन करें इसके अलावा हमने जो आपको घरेलू उपाय बताए हैं वह सभी उपाय निश्चिंत होकर कर सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X