पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा का नाम और सिरप एवं आसान घरेलू नुस्खे | Pet ke kide ki angreji Dawa


Rate this post

पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा | Pet ke kide ki angreji Dawa : दोस्तों हमारे पेट के अंदर आंतों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे संपूर्ण भोजन का पाचन इन्हीं आंतों के माध्यम से होता है और चय अपचय इसी पर निर्भर करती है.हमारे  पेट के अंदर लाखों प्रकार के सूक्ष्म जीव रहते हैं जो भोजन को पचाने में सहायता करते हैं.

bache ke pet ke kide ki dawaRemove term: Pet ke kide ki angreji Dawa Pet ke kide ki angreji DawaRemove term: pet ke kide ki dawa pet ke kide ki dawaRemove term: pet ke kide ki dawa allopathic pet ke kide ki dawa allopathicRemove term: pet ke kide ki dawa ayurvedic pet ke kide ki dawa ayurvedicRemove term: pet ke kide ki dawa ka naam pet ke kide ki dawa ka naamRemove term: pet ke kide ki dawa tablet pet ke kide ki dawa tabletRemove term: pet ke kide ki homeopathic dawa pet ke kide ki homeopathic dawaRemove term: pet ke kide ki medicine pet ke kide ki medicineRemove term: pet ke kide marne ki dawa patanjali pet ke kide marne ki dawa patanjaliRemove term: पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवाRemove term: पेट के कीड़े की एलोपैथिक मेडिसिन नाम पेट के कीड़े की एलोपैथिक मेडिसिन नामRemove term: पेट के कीड़े की टेबलेट in english पेट के कीड़े की टेबलेट in englishRemove term: पेट के कीड़े की दवा का नाम पेट के कीड़े की दवा का नामRemove term: पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा syrup पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा syrup

परंतु कुछ ऐसे कीड़े भी होते हैं जो हमारे पेट की आंतों को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे पेट संबंधी समस्याएं होना शुरू हो जाती हैं. अगर आपके पेट में कीड़े पड़ चुके हैं जिनकी वजह से आप परेशान रहते हैं तो पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा खाई जा सकती है जो पेट के कीड़ों को मारने के लिए होती है.

हमारे शरीर के अंदर कई बार विषाक्त भोजन या गंदा पानी पीने की वजह से कीड़े पैदा हो जाते हैं और आंतों में संक्रमण पैदा करते हैं. जैसे ही आंखों में यह कीड़े सक्रिय हो जाते हैं हमारे पोषक तत्वों को और उनके अवशोषण में बाधाएं बन जाते हैं जिससे शरीर में बीमारियां बनने लगती है.

पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा | Pet ke kide ki angreji Dawa

हमारे शरीर के अंदर पेट में कीड़े होने पर कई प्रकार की दिक्कतें होती हैं ऐसी हालात में इनकी वीरों को मारना बहुत जरूरी हो जाता है पेट के कीड़े मारने के लिए बहुत से अंग्रेजी दवाएं आती हैं आइए हम उसमें से कुछ पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा के बारे में बताते हैं. पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा का उपयोग राउंडवॉर्म, हुकवर्म, थ्रेडवर्म, व्हिपवर्म, पिनवॉर्म, फ्लूक जैसे कई प्रकार के परजीवी को मारने के लिए दी जाती हैं.

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

2 मिनट में कमर दर्द से आराम

  1. Amicline
  2. Bendex 400 mg
  3. Hetrazan tablet
  4. Ivecop 6 tablet
  5. Albendazole
  6. Noworm
  7. Zentel
  8. Ivermectin
  9. Antifilerial capsule
  10. Zeebee tablet
  11. Omida 500 tablet
  12. Bandy plus tablet

यह सभी दवाएं पेट में कीड़े होने की अंग्रेजी दवा हैं इन दवाओं के सेवन से पेट के कीड़े पूरी तरह से मारे जा सकते हैं परंतु दवा लेने से पहले किसी डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य होता है.


tablets
हालांकि कई बार लोग बिना डॉक्टर की सलाह से यह दवाई ले सकते हैं क्योंकि इनके साइड इफेक्ट देखने को बहुत कम मिलते हैं फिर भी डॉक्टर से सलाह लेना ज्यादा बेहतर साबित होगा. पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा के साथ साथ बहुत से सीरप भी मिलते हैं जिनको पीने से पेट के कीड़े मारे जाते है ज्यादातर सीरप बच्चों के पेट के कीड़े मारने के लिए उपयोग में लाई जाते हैं.

पेट के कीड़े मारने की दवा और सिरप | Pet ke kide Marne ki drop aur syrup

दोस्तों पेट के कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा के साथ-साथ कई ऐसे सिरप और ड्रॉप भी मिल जाते हैं जो ज्यादातर बच्चों के पेट के कीड़े मारने के काम आते हैं कुछ नाम यहां पर दिए जा रहे हैं.

  1. Dr. Reckeweg R 56 worm drop
  2. ADEL Teucrium marum verum
  3. Embelia ribes dilution
  4. Baksons B 27 worm drop
  5. Bandy 200mg

पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा लेने का तरीका | Pet ke kide ki angreji Dawa lene ka tarika

दोस्तों पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा अगर आप लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप किसी डॉक्टर से संपर्क करें और उसी के परामर्श के अनुसार सेवन करें.

medical drugs dawa

इसके अलावा पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा को हम सीधे एक गोली प्रतिदिन सुबह खाली पेट ले सकते हैं अथवा रात में खाना खाने की आधा घंटे बाद ले सकते हैं. यदि छोटे बच्चों को सीरप या ड्राप दे रहे हैं तो डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही दे ज्यादातर कीड़े मारने की दवा को 2.5 ml दी जाती है अगर बच्चा 5 साल से ऊपर है तो 5ml दवा दी जाती है. किसी भी प्रकार से पेट में कीड़े मारने की अंग्रेजी दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है.

पेट में कीड़े होने के कारण | Pet Mein kide hone ke Karan

लोगों के पेट में कीड़े होने के कई कारण होते हैं आइए हम कुछ कारणों पर यहां नजर डालते हैं.

1. हाथ ना धोना

dust hand

छोटे बच्चों के साथ-साथ बहुत से बड़े लोग भोजन करते समय हाथ धुलते है जिसकी वजह से हाथ पर लगे हुए तमाम तरह के छोटे-छोटे अदृश्य कीड़े हमारे पेट के अंदर चले जाते हैं यही कीड़े पेट की समस्या बनते हैं.

2. दूषित भोजन

अगर आप बाहर का खाना खाते हैं या फिर घर में बासी खाना खाते हैं तो आपके पेट में कीड़े होने की संभावना ज्यादा से ज्यादा होती है क्योंकि ज्यादा देर तक रखा हुआ भोजन या बाहर का खाना छोटे-छोटे कीटाणुओं से युक्त हो जाता है जिसको खाने से हमारे पेट में कीड़े पहुंच जाते हैं.

3. कटे हुए रखें फल

इम्यूनिटी बढ़ाने वाले ड्राई फूड कौन से हैं ?

अगर आप बाजार से कटे हुए फल खरीद कर लाते हैं या घर में काट कर उन्हें काफी देर तक रख देते हैं तो भी छोटे छोटे बैक्टीरिया उसमें आ जाते हैं जो हमारे शरीर के अंदर पहुंच जाते हैं और बड़े कीड़े बनकर पेट में दिक्कत पैदा करते हैं.

4. दूषित पानी पीने से

आज के समय में पानी ज्यादा से ज्यादा दूषित हो चुका है जिसमें हमें कीड़े दिखाई नहीं देते हैं लेकिन जब हम इसे पी जाते हैं तो पेट के अंदर पहुंच जाते हैं जिससे पेट में कीड़े बन जाते हैं.

Water

कई बार प्यास लगने पर हम किसी तालाब का या बहती हुई नहर का पानी पी लेते हैं जो पूरी तरह से गंदा होता है और तमाम तरह के कीड़े उसमें होते हैं यही कीड़े हमें दिखाई तो नहीं देते हैं लेकिन जब यही पानी हम पी जाते हैं तो ये कीड़े पेट में पहुंच जाते हैं.

5. दूषित वायु

जो लोग ज्यादातर फैक्ट्रियों के आसपास निवास करते हैं जिन से निकलने वाला धुआं वायु को प्रदूषित कर देता है और यह प्रदूषित वायु जब हम सांस के माध्यम से अंदर ले जाते हैं तो कीड़े भी चले जाते हैं यही कीड़े पेट में समस्या बन जाते हैं.

पेट में कीड़े होने पर लक्षण | Pet Mein kide hone per Lakshan

अगर आपके पेट में कीड़े हैं तो आप को कुछ ऐसे लक्षण स्पष्ट दिखाई देने लगते हैं जिनसे पता चल जाता है कि पेट में कीड़े हैं.

1. सोते समय चौक जाना

sleeping sona

अगर आप रात में सो रहे होते हैं और यकायक चौक कर उठते बैठते हैं तो कभी-कभी यह समस्या पेट में कीड़ों की वजह से होती है.

2. गुदाद्वार पर खुजली होना

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

पेट में कीड़े होने पर गुदाद्वार के पास खुजली होने लगती है छोटे बच्चों में चुन्ना काटना कहा जाता है.

3. सोते समय दांत पीसना

बहुत से लोग रात में सोते समय दांत किटकिटाते रहते हैं यह समस्या बच्चों में भी होती है इससे पता चलता है कि आपके पेट में कीड़े हैं.

4. चिड़चिड़ापन

hypnic jerk

ज्यादातर लोगों में पेट के कीड़े की वजह से ही चिड़चिड़ापन बना रहता है बच्चों में पेट में कीड़े होने पर अधिक चिड़चिड़ापन दिखाई देता है.

5. सोते समय मुंह से लार गिरना

अगर सोते समय किसी भी व्यक्ति के मुंह से लार निकलती रहती है तो यह लक्षण पेट में कीड़े होने का लक्षण है.

6. आंखों का लाल होना

 

पेट में कीड़ों के कारण ही कभी-कभी व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती हैं.

7. उल्टी या दस्त होना

गर्भावस्था की उल्टी

उल्टी और दस्त होना पेट में कीड़ा होने के कारण है. कई बार लोगों को खूनी पेचिश होने लगती है और जब खूनी पेचिश होती है तब डिहाइड्रेशन की समस्या भी बनती है.

पेट के कीड़ों को मारने की घरेलू दवाएं | Pet ke kidon ko marne ki gharelu Dawai

अगर पेट में कीड़े हैं तो उन्हें मारने के लिए घरेलू आयुर्वेदिक चीजों का प्रयोग किया जा सकता है इन घरेलू चीजों से बहुत जल्द पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं.

1. नीम की पत्तियों का रस

नीम की पत्तियों का रस पीने से पेट के कीड़े मरने के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं कई बार लोग नीम के तेल को भी पीते हैं नीम का तेल भी पत्तियों की तरह काफी लाभदायक है.

Neem tree

अगर पेट में कीड़े हैं तो आप प्रतिदिन नीम की पत्तियों को पीसकर रस निकालें और उसे खाली पेट सुबह पी ले.

2. चूना

पेट के कीड़ों को मारने के लिए प्रतिदिन एक गिलास पानी में लगभग 1 ग्राम चूना घोलकर पी लें इससे आपके पेट के कीड़े भी मर जाएंगे और गैस की समस्या दूर हो जाएगी.

3. अजवाइन

अजवाइन

पेट के कीड़ों को मारने के लिए प्रतिदिन अजवाइन का सेवन करें इसके लिए आप अजवाइन को पीसकर पाउडर बनाएं और गुड़ में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना ले तो 7 दिन में तीन बार सेवन करें.

4. दही और मट्ठा खाएं

हमारे घरों में दही और मट्ठा बहुत अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि अगर आपके पेट में कीड़े हैं तो आप मट्ठा लेकर उसमे थोड़ा सा सेंधा नमक या काला नमक मिला लें इसके बाद फिर खाए ताकि पेट के कीड़े धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे.

osir news

FAQ : पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा

पेट में कीड़े होने पर कौन सी परेशानी होती है ?

अगर आपके पेट में कीड़े हैं तो आपको पेट दर्द खून की कमी मुंह में बदबू आना भूख ना लगना जैसी समस्याएं होती है कई बार लोगों के पेट में कीड़े होने पर भूख अधिक लगती है।

पेट के कीड़े के लिए पतंजलि की कौन-कौन सी दवाएं है ?

पतंजलि कंपनी के द्वारा उत्पादित पेट के कीड़े मारने की दवाई इस प्रकार से हैं।पतंजलि दिव्य विडंगासव, पतंजलि दिव्य, सिंघनाद गुग्गुल, पतंजलि दिव्य त्रयोदशांग गुग्गुल, पतंजलि दिव्य उदरकल्प चूर्ण, पतंजलि, दिव्य अविपत्तिकर चूर्ण, पतंजलि दिव्य कुटजारिष्ठ,पतंजलि दिव्य चित्रकादि वटी

पेट के कीड़े मारने के लिए कौन सी दवा लें ?

ज्यादातर लोक पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा अल्बेंडाजोल लेते हैं इसके अलावा zentil का भी प्रयोग किया जाता है सामान्य तौर पर सबसे ज्यादा अल्बेंडाजोल का ही प्रयोग किया जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको पेट के कीड़े की अंग्रेजी दवा के बारे में बताया है आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और पेट के कीड़े मारने के लिए दी गई दवाओं का सेवन करके इलाज करने में सक्षम होंगे.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X