प्रेगनेंसी में पेट में लकीर का मतलब | Pregnancy mein pet Mein lakir ka matlab : क्या आपने कभी ऐसा देखा या सुना है कि किसी प्रेगनेंसी महिला के पेट के ऊपर लकीर पड़ गई है प्रेगनेंट महिला के पेट पर लकीर पढ़ने का क्या मतलब है इसके बारे में किसी को भी जानकारी प्राप्त नहीं होगी डॉक्टर के कहे मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि लिनिया नाइग्रा स्क्रीन की एक परत जो नाभि के ऊपर हेयरलाइन की तरह पड़ती है यह लाइन प्रेगनेंसी के दौरान काले रंग की होती है.
हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से प्रेगनेंसी में पेट में लकीर का मतलब इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप में से कोई भी महिला प्रेग्नेंट है और प्रेगनेंसी के दौरान उस महिला के पेट पर लकीर पड़ जाती है तो उसका क्या मतलब होता है इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं.
जब भी कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में अलग-अलग प्रकार के बदलाव आते रहते हैं कुछ बदलाव महिला के शरीर में इस प्रकार की आएंगे जो आपको चौंका देते हैं लेकिन वह सभी बदलाव आप को स्वीकार करने पड़ते हैं.
मां बनना वैसे तो हर एक महिला के लिए बहुत ही खुशी की बात होती है इसीलिए प्रेगनेंसी के दौरान का समय बहुत ही अहम माना जाता है इस अहम स्टेज में महिला के शरीर में जो अलग-अलग प्रकार के बदलाव आते हैं जैसे कि लिनिया नाइग्रा का उभरना। यह उस महिला को चौंका देते हैं.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से प्रेगनेंसी में पेट में लकीर का मतलब क्या होता है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ताकि जब भी आपके साथ ऐसी घटना हो तो आप हैरान ना हो क्योंकि इस दौरान कुछ लोगों को लगता है कि कहीं मेरी प्रेगनेंसी में कोई प्रॉब्लम तो नहीं है इसीलिए आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है अगर आप इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.
लिनिया नाइग्रा क्या है ? | Linea nigra kya hai ?
वैसे तो मां वरना हर एक महिला के लिए बहुत ही खुशी की बात होती है प्रेगनेंसी की यह स्टेज हर एक महिला के लिए बहुत ही अहम चीज होती है ऐसे में अगर किसी भी महिला के पेट पर लिनिया नाइग्रा पड़ जाती है तो इसका क्या मतलब हो सकता है इसके बारे में बताएंगे हमने डॉक्टर से बात की थी उन्होंने इस प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानकारी दी है.
डॉक्टर ने कहा है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिला के पेट पर जो लकीर पड़ती है वह नाभि से प्यूबिक हेयरलाइन तक पहुंचती है हालांकि या कोई चिंता का विषय नहीं है क्योंकि हर एक प्रेग्नेंट महिला के पेट पर यह लकीर पड़ती है जब प्रेगनेंसी के दूसरे स्टेज आती हैं तो यह और भी ज्यादा गहरी हो जाती है लेकिन जैसे ही उस महिला की डिलीवरी हो जाती है तो वह लकीर धीरे-धीरे अपने आप समाप्त होने लगती है.
प्रेगनेंसी में पेट में लकीर का मतलब | Pregnancy main pet Mein lakir ka matlab
वैसे तो मां बनना हर एक महिला का सौभाग्य होता है क्योंकि मां बनने का सुख सभी महिलाएं प्राप्त करना चाहती हैं ऐसे में अगर किसी भी महिला की प्रेगनेंसी के दौरान पेट के ऊपर लकीर पड़ जाती है तो उस लकीर का क्या मतलब होता है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.
प्रेगनेंसी के दौरान जब महिला के पेट पर लकीर पड़ती है तो वह बहुत ही हैरान हो जाती है कि आखिर इसकी वजह से हमारी प्रेगनेंसी में कोई प्रॉब्लम तो नहीं आएगी इसीलिए वह डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाती हैं ताकि उनके बच्चे पर कोई असर ना पड़े हालांकि यह बात बहुत अच्छी है कि वह थोड़ी सी प्रॉब्लम पर डॉक्टर के पास अपनी प्रॉब्लम को लेकर जाती है.
लेकिन हम आपको बता दें कि प्रेगनेंसी के दौरान पेट पर लकीर पढ़ना बहुत ही सामान्य बात है ऐसी कोई भी चीज होने पर मां और बच्चे पर कोई असर नहीं पड़ता है एक प्रकार से देखा जाए तो यह आपकी प्रेगनेंसी को जाहिर करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब भी कोई महिला गर्भवती होती है और उस महिला के पेट पर लकीर होती है तो हमारे बड़े बुजुर्गों का कहना है कि गर्भवती महिला के पेट पर बनी लकीर इस बात का संकेत देती है कि उस महिला को लड़का होगा या लड़की लेकिन असलियत में देखा जाए तो यह सच नहीं है.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं होता है क्योंकि ऐसी लकीर बच्चे से कोई भी ताल्लुक नहीं रखती है कभी-कभी कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं जो गर्भवती महिला के पेट को देखकर उस पर बनी लकीर के माध्यम से बताते हैं कि लड़का होगा या लड़की लेकिन हम आपको बता दें कि गर्भवती महिला के पेट में लड़का है या लड़की इसके बारे में कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता हां लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा पता लगाया जा सकता है अगर बात की जाएगी कोई डाई या कोई बाबा इस बात का प्रूफ दे सकता है कि लड़का होगा या लड़की तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है.
अगर कोई महिला बच्चे को जन्म देने वाली होती है और उसके पेट पर लकीर बन जाती है तो कुछ व्यक्तियों के मन में ऐसे विचार आते हैं कि यह रेखा नाभि के ऊपर की ओर है तो इसका मतलब है कि लड़का होगा।
प्रेगनेंसी में पेट पर लाइन का वीडियो | Pregnancy mein pet per lakir ka video
Pregnancy mein pet per lakir ka video | video |
प्रेग्नेंसी में पेट में लकीर क्यों उभर आती है ? | Pregnancy mein pet Ki lakir Kyon ubhar Aati Hai ?
क्या आप में से कोई भी व्यक्ति यह जानना चाहता है कि प्रेगनेंसी में पेट की लकीर उधार क्यों मारती है हमारी डॉक्टरों का कहना है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिला के शरीर में हारमोंस का निर्माण अधिक मात्रा में होता है जिसकी वजह से प्रेग्नेंट महिलाओं के पेट पर मेलानोसाइट्स नामक कोशिकाएं उत्तेजित होती है.
उसी की वजह से प्रेग्नेंट महिलाओं के पेट पर पिगमेंट यानी मेलेनिन अधिक मात्रा में फैलता है जिसकी वजह से वह लकीर पेट के ऊपर होती है यहां हर लकीर हर एक लड़की के पेट पर होती है लेकिन या लकीर प्रेग्नेंट होने के पहले बहुत ही हल्की दिखाई देती है लेकिन जैसे ही कोई महिला प्रेग्नेंट होती है.
वह लकीर धीरे-धीरे गहरी होने लगती है क्योंकि यह मेलेनिन त्वचा पर अच्छी तरह से जम जाती है इसीलिए वह बहुत ही गहरी रेखा दिखने लगती है जिसे हम लिनिया नाइग्रा कहते हैं.
प्रेगनेंसी में डार्क लाइन कब बनती है ? | Pregnancy mein Dark Line kab banti hai ?
क्या आप में से कोई भी व्यक्ति या जानता है कि प्रेगनेंसी में पेट पर डाक लाइन कब बनती है इस पर डॉक्टरों का कहना है कि जब महिला गर्भवती होती है तो उसके पेट पर लिनिया नाइग्रा दूसरे ट्राइमेस्टर मैं दिखाई देती है जब पहला समय होता है तो यह बहुत ही हल्की रेखा होती है धीरे-धीरे गहरी नजर आने लगती है.
लेकिन जहां तक हमने हमने सुना है कि हर महिला को ऐसी कोई भी रेखा नहीं होती है क्योंकि यह रेखा पहले से ही बनी होती है लेकिन पहले यह बहुत हल्की रहती है जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो या धीरे-धीरे डार्क होने लगती है लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है कि यह लाइन पेट पर आएगी.
प्रेगनेंसी के दौरान पेट पर बनी लाइन कब ख़त्म होती हैं ? | Pregnancy ke dauran pet per Bani lakir kab khatm hoti hai ?
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति या जानना चाहता है कि प्रेग्नेंट सी के दौरान पेट पर बनी लकीर कब खत्म होती है तो हम आपको बता दें कि जैसे ही महिला अपने बच्चे को जन्म दे देती है उसके बाद धीरे-धीरे वह डार्क लाइन धीमी होने लगती है वह पहले के जैसे ही अपने नॉर्मल स्टेज में आ जाती है.
वैसे तो सभी लोगों को पता होगा कि बच्चे को जन्म देने के लिए 9 से 12 महीने चाहिए होते हैं ऐसे में 9 से 12 महीने तक या लाइन अवश्य ही रहती है 9 से 12 महीनों के बाद अपने आप यह लाइन गायब होने लगती है लेकिन अगर यह लाइन गायब नहीं होती है तो आपको स्किन डॉक्टर को अवश्य दिखाना चाहिए क्योंकि यह आपके बॉडी पर फर्क डालती है.
FAQ : प्रेगनेंसी में पेट में लकीर का मतलब
प्रेगनेंसी में पेट पर लाइन कौन से महीने में बनती है ?
कैसे पता चलता है कि पेट में बेटा है या बेटी ?
लड़का कौन से महीने में घूमता है ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से प्रेगनेंसी में पेट में लकीर का मतलब इसके बारे में बताया हम आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के समय पेट पर ऐसी लकी आना बहुत ही सामान्य बात होती है यह एक प्रकार का प्रेगनेंसी लक्षण है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में जानकारी अवश्य मिल गई होगी इसके अलावा प्रेगनेंसी में डार्क लाइन कब बनती है.
प्रेगनेंसी में पेट में लकीर क्यों उधार आती है इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी . धन्यवाद
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |