निश्चित प्रेग्नेंट होने के लिए खाए ये 13 चीजे : प्रेग्नेंट होने के लिए क्या खाना चाहिए?


Rate this post

Pregnant hone ke liye kya khana chahiye ? एक विवाहित महिला के लिए मां बनना बेहद सुखद होता है शादी के बाद हर महिला यही चाहती है कि उसको जल्द से जल्द एक संतान प्राप्त हो जाए और वह मां बनकर एक बच्चे की किलकारी यों का आनंद उठा सकें। जहां हर महिला शादी के बाद मां बनने का सुख प्राप्त करना चाहती है वही बहुत सी महिलाओं को प्रेगनेंसी में देरी होने पर सभी के लिए चिंता का विषय बन जाता है आखिर क्या कारण है

प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए कैसे रहना चाहिए pregnancy kya khana chahiye in hindi

कि बच्चा नहीं हो रहा है मां क्यों गर्भधारण नहीं कर पा रही है जब कभी कोई भी महिला मां नहीं बन पाती है तो निश्चित रूप से कहीं ना कहीं इनफर्टिलिटी की समस्या उत्पन्न होती है ऐसे में यदि प्रेग्नेंट होने की समस्या बन रही है तो कहीं ना कहीं आपके खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से परेशानी हो सकती हैं

अगर एक महिला जल्द प्रेग्नेंट होना चाहती हैं और उसके अंदर किसी प्रकार की समस्या है तो ऐसे में महिला प्रेग्नेंट होने के लिए क्या खाएं आइए हम आपको कुछ ऐसे ही जानकारी देने का प्रयास करेंगे जिससे प्रेग्नेंट होने में समस्या ना हो

प्रेग्नेंट होने के लिए क्या खाना चाहिए ?

जब कोई भी दंपत्ति 1 बच्चे को प्राप्त करने का प्लान बनाते हैं तो मां के लिए शरीर का ख्याल जरूरी है यदि महिलाओं को गर्भवती होने में कोई समस्या आ रही है या इनफर्टिलिटी की समस्या है तो कुछ ऐसे फूड है जिनको खाकर प्रेगनेंसी की समस्या को दूर किया जा सकता है।

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

अक्सर महिलाओं में कमजोरी की समस्या से भी प्रेगनेंसी नहीं हो पाती है और एक महिला मां बनने का सुखद अनुभव नहीं प्राप्त कर पाती है तो ऐसे में महिला को क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए आइए जानते हैं।

1. बादाम अखरोट खाएं

बादाम अखरोट काजू पिसता जैसे फूड्स में ओमेगा 3 फैटी एसिड जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती हैं अतः प्रेग्नेंट होने के लिए अखरोट बादाम आदि चीजों का सेवन अधिक करें।


2. फल और सब्जियां खाएं

इनफर्टिलिटी की समस्या या प्रेग्नेंट होने में देर हो रही है तो महिलाओं को चाहिए कि वे अपने खानपान में ताजे फल सब्जियां और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन अधिक मात्रा में करें क्योंकि इनमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा होती है जो शारीरिक कमजोरी को दूर कर देती हैं।

कभी-कभी महिलाओं में अंडाणु की सक्रियता में कमी पाई जाती है जिसकी वजह से गुणवत्ता कमजोर होती है और प्रेग्नेंट होने में समस्या होती है ऐसे में हरी पत्तेदार सब्जियां ताजे फल बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। हरी पत्तेदार सब्जियों में डाई इनडोलीमिथेन फोलिक एसिड आयरन आदि तत्व की उपस्थिति के कारण फर्टिलिटी बढ़ती है जिससे प्रेग्नेंट होने में समस्या नहीं होती है।

3. नट्स और ऑलिव आयल खाएं

महिलाओं में ऑव्यूलेशन मै कमी है तो पौधों से प्राप्त होने वाले वसायुक्त नट्स और ऑलिव आयल जैसी चीजें सेवन करें जो शरीर में ऑव्यूलेशन की समस्या को दूर कर देते हैं जिससे एक स्वस्थ प्रेगनेंसी होती है।

4. मछली और मांस खाएं

मछली और मांस प्रोटीन जिंक तथा आयरन के अच्छे स्रोत हैं खास तौर पर मछलियों में सैल्मन, साडीन्स और टूना मछलियां बहुत अच्छा स्रोत होती है। इन मछलियों में ओमेगा 3 फैटी एसिड और डी एच ए की मात्रा होती है जिससे तंत्रिका तंत्र और मस्तिष्क का विकास भी होता है साथ ही प्रेगनेंसी में मदद मिलती है।

5. प्रोटीन युक्त दालें खाएं

महिलाओं में प्रोटीन की समस्या पाई जाती है जिसकी वजह से फर्टिलिटी की समस्या भी उत्पन्न होती हैं ऐसे में महिलाओं को अपने डाइट प्लान में बींस नट्स दालें अधिक मात्रा में सेवन करें। इन सभी चीजों में कैलोरी की मात्रा कम होती है तथा वजन भी नहीं बढ़ता है ऐसी महिलाएं जो पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जैसी बीमारी से ग्रसित होती हैं उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

6. शहद खाएं

यदि आप जल्दी प्रेग्नेंट होना चाहती हैं और मां बनने का सुख प्राप्त करना चाहती हैं तो चीनी ना खाएं बल्कि उसके स्थान पर शहद जैसी चीजों का प्रयोग करना चाहिए। यदि पुरुष में समस्या है तो पुरुष को शतावरी सूरजमुखी के बीज जैसी चीजें खानी चाहिए जिससे विटामिन B12 और प्रोटीन की अच्छी मात्रक प्राप्त कर सकें साथ ही जिंक की मात्रा भी पूर्ण हो सके।

7. दालचीनी खाएं

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

जल्दी प्रेग्नेंट होने में क्या खाना चाहिए इसके लिए आपको दालचीनी भी एक अच्छा फूड है जिसको खाकर इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर किया जा सकता है। दालचीनी गर्भाशय के अंदर उत्पन्न होने वाले अंडाणु की गुणवत्ता में सुधार करता है और अंडे उत्पादन करने में मदद करती है।

8. पानी अधिक मात्रा में पिएं

महिलाएं पानी पीने में अक्सर कमी करती रहती जिसकी वजह से स्वस्थ में समस्या उत्पन्न होती है जबकि पानी शरीर की गतिशीलता बनाता है ऐसे में पानी अधिक पीने से प्रेगनेंसी में सहायता मिलती है। इसके अलावा प्रजनन अंग ठीक से काम करने लगते हैं और गर्भधारण करने मे समस्या नहीं होती है। तरल पदार्थ आसानी से स्पर्म सर्विक्स तक आसानी से पहुंचते हैं।

9. गाजर अधिक खाएं

एक मां को गर्भ धारण करने से पहले और बाद में गाजर खाने से प्रेगनेंसी की समस्या नहीं होती यदि महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित समस्या है तो उनको गाजर खाना अनिवार्य है। यदि महिलाएं गाजर मटर गंजी जैसी चीजों का सेवन करते हैं तो गर्भ से संबंधित किसी भी परेशानी से निजात मिलती है।

10. विटामिन सी युक्त भोजन करें

प्रेग्नेंट होने के लिए क्या खाएं तो बताना चाहूंगा की एक महिला को विटामिन सी युक्त भोजन प्रतिदिन लेना चाहिए विटामिन सी की पूर्ति के लिए संतरा स्ट्रॉबेरी जैसी चीजों का सेवन कंसीव करने में मदद देता है।

11. दूध दही घी से बनी चीजें खाएं

प्रेग्नेंट होने के लिए दूध दही घी से बनी चीजें महिलाओं को प्रतिदिन खाना चाहिए जिससे प्रजनन क्षमता में बढ़ोतरी होती हैं और गर्भधारण करने में समस्या नहीं आती है।

12. हल्दी खाए

महिलाओं को चाहिए कि सब्जी के अलावा अलग से प्रतिदिन कम से कम 5 से 10 मिलीग्राम हल्दी का सेवन करना चाहिए जिसमें प्रजनन क्षमता में सुधार होता है क्योंकि हल्दी में भी एंटी ऑक्सीडेंट का गुण पाया जाता है।

13. लहसुन का सेवन करें

गर्भधारण करने के लिए महिलाओं को कम से कम दो से तीन कलियां लहसुन की प्रतिदिन सेवन करना चाहिए क्योंकि लहसुन में सेलेनियम खनिज पाया जाता है जो गर्भपात की समस्या को समाप्त करता है और गर्भधारण करने में सहायता करता है।

osir news

अब तो आप जान ही गयी होंगी की प्रेग्नेंट होने के लिए क्या खाना चाहिए ? इसलिए अगर आप जल्द ही गर्भवती होना चाहती है और एक cute सा beby चाहती है तो आज से ही इन super food को खाना सुरु कर दे .

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X