Private job kaise milegi ? दोस्तों अगर आप प्राइवेट जॉब की तलाश में है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है । आज के समय में बिना नौकरी के गुजारा करना बड़ा ही मुश्किल हो गया है यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कोई ना कोई नौकरी जरूर होनी चाहिए क्योंकि सपने मुफ्त में साकार नहीं होते |
वैसे तो हमारे देश में सरकारी नौकरी का बहुत ज्यादा महत्व है लेकिन सरकारी नौकरियों में ज्यादा वैकेंसी ना होने के कारण बहुत से लोगों को प्राइवेट जॉब की तरफ आना पड़ता है आखिर में हमारे पास यही एक ऑप्शन बचता है । किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब करने के लिए आपके पास कोई ना कोई स्किल जरूर होनी चाहिए बिना स्किल के आपको प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे में थोड़ी सी कठिनाई हो सकती है ।
लेकिन फिर भी आज मैं आपको कुछ ऐसे सरल तरीके बताऊंगा जिससे आप को प्राइवेट जॉब ढूंढने में और भी आसानी होगी |
1. प्राइवेट जॉब के लिए सबसे पहले अपना रिज्यूम ( सीवी ) बना लें : First of all make your resume (CV)
सबसे पहले मैं आपको रिज्यूम बनाने के लिये इसलिये कह रहा हूँ क्योंकि जब भी आप किसी प्राइवेट जॉब के लिए जाएंगे तो सबसे पहले आपसे रिज्यूम मांगा जाएगा उसके बाद ही interviewer ( साक्षात्कर्ता ) पर आप अपनी छाप बना पाते हैं । आप अपना रिज्यूम कैसे बना सकते है इसके लिए नींचे दी गयी लिंक पे क्लिक करके देख सकते हैं ।
याद रखिये आपका रिज्यूम आपकी कौशल , योग्यता और विशेषज्ञता को सटीक रूप से दर्शाता है । उचित रूप से सभी जानकारी शामिल करने के लिए इसे आपको समय समय पर अपडेट करते रहना होगा । आपका रिज्यूम बिना किसी व्याकरणिक गलती के साफ और स्पष्ट रूप में लिखा होना चाहिए ।
- सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी ? Sarkari job kaise paye
- रेलवे की नौकरी कैसे पाएं? Railway me job ke liye kya kare
2. प्राइवेट जॉब के लिए जॉब पोर्टल से प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे : Search jobs from job portal
जब आप अपना रिज्यूम बना लेंगे तो इसके बाद आपको जॉब कैसे ढूढंनी है ये समझना है। इसके सभी तरीकों को आपको अच्छे से समझना होगा । आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन होने की वजह से प्राइवेट जॉब को बहुत ही आसानी के साथ ढूंढ सकते हैं ।वर्तमान समय में बहुत से ऐसे जॉब पोर्टल है जिनके पास सम्पूर्ण भारत की वैकेंसीज का डाटा बेस होता है।
यदि आप बड़ी संख्या में नौकरियों के लिए कम समय में और कुशलता से अप्लाई करना चाहते हैं इसके लिए आप naukri.com का उपयोग कर सकते हैं। यदि संभव हो सके तो आप अपना रिज्यूम वेबसाइट पर अपलोड करके कंपनियों को वैकेंसी की जानकारी बताने की भी उन्हें अनुमति दे सकते हैं जिससे कि समय पर आने वाली वैकेंसीज का आपको पता चल सके ।
प्राइवेट जॉब सर्च करने के लिए और भी बहुत सी साइट से जैसे कि naukri.com , monster.com और timesjob.com साथ ही और भी बहुत सी साइट्स हैं जिनका प्रयोग करके आप नौकरी ढूंढ सकते हैं । लेकिन अगर आप फ्रेशर हैं तो आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन www. naukri.com है । ऐसी साइट्स पर नौकरी ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले अपना registration( पंजीकरण)करने के साथ साथ प्रोफाइल भी बनाना होगा ।
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
यदि आप चाहे तो जॉब अलर्ट का ऑप्शन भी ऑन कर सकते है ताकि समय पर आप तक जानकरी पहुँच सके ।
3. प्राइवेट जॉब के लिए अखबार से प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे : Find job from newspaper
आज के समय में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो तकनीकी से नहीं जुड़े या फिर उनके पास इंटरनेट के सुविधा नहीं है । ऐसे लोगों के लिए नौकरी ढूढंने का सबसे बढ़िया तरीका अखबार है ।
जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है और वह प्राइवेट जॉब ढूंढ रहे हैं तो उन्हें बस इतना करना है कि पिछले कुछ दिनों के जॉब वैकेंसीज की अपडेट क लिए आप समाचार पत्र , पत्रिकाओं और ऐसे ऑफलाइन माध्यमों को देख कर और उनसे संपर्क करके उनके द्वारा बताए गए नियमों का पालन करके जॉब के लिए अप्लाई कर देना है।
The times of India , The hindu , Indian express जैसे बहुत से समाचार पत्र हैं जिनमें नौकरी की वैकेंसी के अलग-अलग भाग होते हैं । कुछ समापत्र रोजाना वैकेंसी की जानकारी छापते हैं तो वही पर कुछ ऐसे भी समा चार पत्र होते हैं जो साप्ताहिक रूप से रोजगार वैकेंसी को छापते हैं ।
साथ में आपको एक बात का ध्यान रखना है कि बहुत से ऐसे विज्ञापन होते हैं जो कि नकली होते है तो आपको ऐसे विज्ञापनों से बचना है ।
4. प्राइवेट जॉब के लिए रेफ्रेंस से जॉब ढूंढें : Find jobs by reference
यदि आप प्राइवेट जॉब जल्द से जल्द पाना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया तरीका है कि आप रेफ्रेंस( हवाला ,संदर्भ) के जरिए जॉब ढूंढे। किसी भी कंपनी में एक अच्छी नौकरी पाने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका माना जाता है ।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
इसके लिए आपको एक दूसरे के साथ अच्छा नेटवर्क बनाने की जरूरत है । नेटवर्किंग कोई भी नई नौकरी खोजने की लिए बहुत ही बेहतरीन तरीका है। इसलिए अपनी नेटवर्किंग से अधिक से अधिक रेफरल प्राप्त करने के लिए आपको सही लोगों से मेल जोल रखना आवश्यक है ।
प्राइवेट कंपनी में जॉब करने के आप अपने रिश्तेदारों या फिर कंपनी में पहले से काम कर रहे लोगों की मदद लेनी चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि आपकी कंपनी में कोई वैकेंसी तो नहीं है जिसके लिए मैं अप्लाई कर सकूँ ।
बहुत सी ऐसी कंपनियां भी होती है जो अपने कर्मचारियों को रेफरल बोनस भी देती हैं ऐसे लोगों की आप लिस्ट बना ले और बारी-बारी से उनसे संपर्क करें ।प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे
5. प्लेसमेंट एजेंसीज से प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे : Find jobs from placement agencies
बहुत सी ऐसी भारती कंपनियां होती हैं जो प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती करती हैं इसके लिए आप ऐसी प्लेसमेंट एजेंसीज को ढूंढकर वहां अपनी जॉब प्रोफाइल जमा कर सकते हैं साथ ही आप को एक बात का काम रखना है कि अधिकतर प्लेसमेंट एजेंसी कोई भी फीस नहीं लेती हैं क्योंकि कर्मचारियों की भर्ती के लिए कंपनी पैसे देती है । लेकिन कुछ ऐसी एजेंसी भी होती है जो इन सेवाओं के लिए थोड़ा बहुत चार्ज भी करती है।
6. कंपनी कैरियर वेब पेज से जॉब ढूंढें : Find jobs from company career web page
आज के समय में अधिकतर कंपनियों की अपनी खुद की वेबसाइट होती हैं जिसके जरिए से हम और भी आसानी के साथ उन कंपनियों में जॉब वैकेंसी आसानी से ढूढ़ सकते हैं यदि आप किसी कंपनी में काम करने की रूचि रखते हैं लेकिन उस कंपनी की वेबसाइट पर आपके हिसाब की कोई भी जॉब नहीं तो ऐसे में आप उस कंपनी को इमेल या फोन करके यह पता कर सकते हैं कि आपकी योग्यता और क्षमता के अनुसार उनके पास कोई रिक्त पद है या नहीं । हो सकता है कि उस टाइम उनके पास आपकी योग्यता के अनुसार कोई भी पद खाली ना हो |
लेकिन जब उनके पास कभी भी आपकी योग्यता और क्षमता के अनुसार पद खाली होगा तो वह आपको संपर्क कर सकते हैं । किसी भी कंपनी में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में काफी पैसा खर्च होता है ,
ऐसे में यदि कोई कंपनी नौकरी पदों का विज्ञापन करने से पहले उसे कोई योग्य उम्मीदवार मिल जाता है तो वह अपना बाकी का समय और पैसा दूसरे उम्मीदवार की तलाश में खर्च करने की बजाय वह आपको रोजगार देने के पक्ष में होते हैं ।
- MS का फुल फॉर्म क्या होता है ? मास्टर ऑफ साइंस विशेषज्ञ कैसे बने ? Job
- खेल में कैरियर कैसे बनाएं ? स्पोर्ट में नौकरी कैसे पाये ? How to make a career and job in sports?
आज के समय में सोशल मीडिया के हम सभी किसी ना किसी रुप में दीवाने हैं और इसका इस्तेमाल हम हर जगह करते हैं अगर आप प्राइवेट नौकरी चाहते हैं तो इन सोशल मीडिया की मदद से आसानी से नौकरी खोज सकते हैं —
फेसबुक : FACEBOOK
आज के समय में facebook तो बहुत ही लोकप्रिय है इसका इस्तेमाल हम प्राइवेट जॉब ढूढंने के लिए कर सकते हैं । facebook पर बहुत से ऐसे पेज और ग्रुप होते हैं जिन पर प्राइवेट जॉब और उनकी वैकेंसीज की जानकारी मिलती रहती है । साथ ही facebook पर जॉब सेक्शन का एक ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप अपने अनुसार जॉब वैकेंसी बहुत ही आसानी से ढूढ़ सकते हैं ।
लिंक्डइन : LinkedIn
नौकरी ढूंढने का यह बहुत ही अच्छा और आसान माध्यम है । इस पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करके प्रोफाइल बना सकते है ।
LinkedIn पर सभी कंपनी और कंपनी कर्मचारियों का प्रोफाइल आसानी से मिल जाएगा इसके जरिए आप उन तक आसानी से पहुंच सकते हैं और अपनी जॉब के लिए कांटेक्ट करके उन्हें इमेल भेज सकते हैं ।
साथ ही इस पर आप कंपनी के द्वारा भेजी गई नौकरियों को खोज और देख सकते हैं ।
दोस्तो आज के लेख में आपने जाना कि प्राइवेट जॉब ढूढ़कर उसे कैसे पा सकते हैं । एक बात का ध्यान आप लोग जरूर रखें कि प्राइवेट जॉब में हो सकता है कि आपकी सैलरी शुरुआत में कम है लेकिन आपको धैर्य बनाए रखना होगा ।
समय के साथ साथ आपकी सैलरी तो बढ़ेगी ही साथ में आपका अनुभव भी बढ़ेगा । कोई भी कंपनी बिना स्किल के जॉब नहीं देती इसलिए आपको अपनी स्किल पर काम करना है ताकि अपनी स्किल के जरिए आप कहीं भी कभी भी किसी भी कंपनी में जॉब कर सके ।
अगर आप अपनी स्किल पर काम करेंगे तो जॉब के ऑफर आपके पास खुद चलकर आएंगे। उम्मीद करता हूं आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये ।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |