Railway ki naukri ke liye kya karna chahiye ? आज हमारे जीवन में नौकरी Job का एक बहुत बड़ा रोल हो चुका है यदि आप किसी प्रकार की कोई नौकरी पाना चाहते हैं तो उसमें आप यह सिलेक्शन नहीं कर पाते हैं कि हमारे जीवन में हमारे लिए सबसे बेहतर नौकरी कौन सी है |
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर हम इस सिलेक्शन Selection को किसी प्रकार कर ले तो उसके लिए तैयारी हम किस प्रकार करें जैसे कि अगर हम मान ले कि हम अपने जीवन में रेलवे में नौकरी Job करना चाहते हैं तो उस रेलवे में नौकरी करने के लिए हमें कौन-कौन सी तैयारी करनी होगी और हमें कितने अधिक प्रयास करने होंगे |
हमें किस प्रकार की पढ़ाई करनी होगी और हमें कौन-कौन से तैयारियां करनी होगी इन सवालों के जवाब हम आज आपको इस लेख के माध्यम से देंगे हमारा उद्देश्य है कि हमारे भारत देश में कितने प्रकार हर किसी को रोजगार Job मिले भारत देश में बेरोजगारी इतनी अधिक फैल चुकी है कि हम आप सभी इसकी चपेट में आ चुके हैं |
इस समस्या का समाधान होना अत्यंत आवश्यक है आपके पास से समस्या का समाधान है तो आप बहुत ही भाग्यशाली हैं आज हम बात करते हैं रेलवे की नौकरी के विषय में यदि हम रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो हमें कौन-कौन से तैयारियां करनी होगी |
हमें कौन से सब्जेक्ट से पढ़ाई करनी होगी आप इन सभी सवालों का जवाब हम इस लेख में देंगे अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो इसलिए को अंत तक पढ़ें और अपनी मर्जी के मुताबिक नौकरी प्राप्त करें ।
रेलवे में नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ेगा ? To get job in railway
ईस्टर्न रेलवे एवं वेस्टर्न रेलवे इन सभी में अगर आप किसी भी प्रकार की कोई नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक प्रक्रिया दी जाती है उस प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले हमारे लिए वैकेंसी आते हैं । वह अगर बात करें कि रेलवे में नौकरी करने के लिए हमें क्या करना होता है या कौन सी पढ़ाई करनी होती है |
उसके विषय में आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी परंतु अभी हम शॉर्टकट में बस इतना आपको बता देना चाहते हैं कि यदि आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 12 वीं पास होना अत्यंत आवश्यक है और 12वीं में आपके कम से कम 50% अंक होने भी अनिवार्य है |
रेलवे में ग्रुप डी में यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको शैक्षिक योग्यता के तौर पर दसवीं क्लास की मार्कशीट होना अनिवार्य है जिसमें आपको 50 से 55% अंक भी होने चाहिए |
यदि आप 50% से कम अंक के साथ हाई स्कूल पास हुए हैं तो उसके लिए भी आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए बेहतर यह है कि आप हाई स्कूल में बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें और अच्छे अंक प्राप्त करें जिससे आपको रेलवे लाइन की नौकरी में बहुत सहायता प्राप्त होगी ।
रेलवे में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है ? Best job in railway
अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना तंत्र आवश्यक है रेलवे में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी होती है क्योंकि यदि आप इस सवाल का जवाब नहीं जान पाएंगे कि रेलवे में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी होती है तो आप उसका लाभ उठाने में असमर्थ होंगे |
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
इसलिए आपको यह जानना आवश्यक है कि रेलवे लाइन में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी होती है जवाब के तौर पर हमें कह सकते हैं कि रेलवे लाइन में कुछ ऐसी पोस्ट होती है जिनकी बहुत अधिक डिमांड होती है और पोस्ट में से जैसे कि स्टेशन मास्टर लोको पायलट टिकट कलेक्टर मतलब कि एक ऐसा गांव जिसमें बैठकर सिर्फ बैठना होता है |
और हमें कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए कार्य करना होता है उस नौकरी को हम बेस्ट मानते हैं क्योंकि आज की लाइफ मेहनत करने की नहीं है बल्कि हम मेहनत करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं मैं यदि अच्छा पैसा कमाना है तो उसके लिए हमें एक अच्छा दिमाग होना चाहिए हम उस दिमाग के माध्यम से ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
- इंटरनेट Online Typing works job कौन से है, कंहा पर और कैसे करे ? Online Typing से रुपये कैसे कमायें ? How to earn money from online typing?
- खेल में कैरियर कैसे बनाएं ? स्पोर्ट में नौकरी कैसे पाये ? How to make a career and job in sports?
रेलवे में कितनी पढ़ाई मांगते है ? How much study in railway
यदि आप भारत देश के निवासी हैं और रेलवे लाइन में नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि आपको कौन-कौन सी पढ़ाई करनी है और अपनी पढ़ाई में कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने हैं यदि आप सही दिशा में पढ़ाई करते हैं और सही अंक प्राप्त करते हैं |
तभी अब रेलवे लाइन में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए हम कह सकते हैं कि हमें पढ़ाई में बहुत अधिक मेहनत करनी है क्योंकि हमें अगर रेलवे लाइन में टीटी बनना है तो उसके लिए उम्मीदवार को कम से कम 12 वीं पास होना अत्यंत आवश्यक है और 12वीं में उसे लगभग 50% अंक प्राप्त करने होंगे |
क्योंकि इससे कम अंकों में उसका सिलेक्शन नहीं हो सकता है रेलवे टीटी पद के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करने वाले हैं उन्हें डिप्लोमा कोर्स करना आवश्यक है और उनके पास उस डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए और अगर उसके लिए एक और जरूरी बात की जाए तो हम कह सकते हैं कि रेलवे लाइन में नौकरी करने के लिए आपका भारतीय होना अत्यंत आवश्यक है ।
10 वीं के बाद रेलवे में नौकरी : Job in railway after 10th :
हम जब पढ़ाई कर रहे होते हैं तो हम दसवीं पास करने के बाद यह नहीं सोच पाते हैं कि हमें आगे पढ़ाई कौन सी करनी है या हमें कौन सी पढ़ाई करके किस प्रकार की नौकरी प्राप्त करनी है मनुष्य को अपने जीवन में किसी एक लक्ष्य का और निर्धारित करना तथा आवश्यक होता है |
क्योंकि यदि आप अपने जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हैं तो आप यह कभी नहीं कह सकते हैं कि आपकी फेलियर के जिम्मेदार कोई और है क्योंकि यदि आप अपने जीवन में किसी लक्ष्य का निर्धारण ही नहीं कर सकते हैं तो आप सफलता कैसे प्राप्त करेंगे |
हाई स्कूल करने के उपरांत हमें फैसला लेना होता है कि हमें में कौन सी नौकरी करना है और उसके लिए हमें किस प्रकार के पढ़ाई करनी है तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
12 वीं के बाद रेलवे में नौकरी : Job in railway after 12th :
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
जब हमने जोन में 12वीं कक्षा मैं पास होते हैं और उसके बाद आगे बढ़ते हैं तो हमारे जीवन का एक लक्ष्य निर्धारण हो चुका होता है कि हमें अपने जीवन में क्या करना है और क्या प्राप्त करना है यदि हमने साइनसाइट से बड़ा है तो उस प्रकार अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं और यदि हमने आर्ट साइड से पड़ा है |
हम अपने जीवन को उस प्रकार से आगे बढ़ाते हैं साइंस में पढ़ने वाले बच्चे अधिकतर बीएससी की ओर घूमते हैं और वही अगर हम आर्ट साइड की बात करें तो आर्ट साइड से बड़े पढ़ने वाले बच्चे अधिकतर b.a. B.Ed एवं टीचिंग लाइन की ओर मुड़ जाते हैं अगर आप अपने जीवन में रेलवे लाइन की नौकरी करना चाहते हैं |
इसलिए 12वीं पास करने के उपरांत आपको वैकेंसी देखनी है और यह वैकेंसी पर आपको फॉर्म डालने हैं यदि आप फॉर्म फिल अप करते हैं तो आप उसकी तैयारी भी जरूर करें क्योंकि यदि आप तैयारी नहीं करते हैं तो किसी भी नौकरी को पाना आपके लिए मुश्किल हो जाता है |
आपको रेलवे लाइन की तैयारी करने के लिए अधिक से अधिक कंपटीशन की कोचिंग करनी है और दिन में कम से कम 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी है तभी आप रेलवे में नौकरी पा सकेंगे ।
रेलवे में कौन कौन से पद होते है ? Post in railway
रेलवे लाइन एक ऐसी लाइन है जिसमें नौकरी पाने के लिए हमें 10वीं या 12वीं के बाद प्रयास शुरू कर देने होते हैं परंतु ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि रेलवे लाइन में कौन-कौन से पद होते हैं जिनके लिए भी उम्मीदवार हो सकते हैं क्योंकि यदि हम रेलवे लाइन के पदों के विषय में ही नहीं जानेंगे कि उसमें कौन से पद होते हैं |
हम उनके लिए तैयारी किस प्रकार कर पाएंगे इसलिए हमें यह जानना आवश्यक है कि रेलवे लाइन में कितने पद होते हैं और कौन से पद पर कितनी सैलरी दी जाती है यदि हम समझ लेंगे कि सैलरी मिलती है और उस पद को प्राप्त करने के लिए हमें कितनी योग्यता चाहिए |
हम उस योग्यता के लिए बहुत अधिक मेहनत करेंगे और उसे प्राप्त कर लेंगे इसलिए हमें यह जानना आवश्यक है कि इस लाइन में कौन-कौन से पद होते हैं और उनकी योग्यता क्या होती है ? रेलवे लाइन के पदों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार से होते हैं –
1. क्लर्क
2. टिकट कलेक्टर
3. असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
4. ट्रैफिक एप्रेंटाइस
5.कमर्शियल एप्रेंटाइस
6.असिस्टेंट लोको पायलट
- IAS और IPS में अंतर क्या होता है? What is the difference between IAS and IPS?
- M.A. में अच्छे नंबर कैसे लाएं ? M.A. में टॉप करने के उपाय जाने M.A. me ache number kaise laye
रेलवे पुलिस की योग्यता क्या है ? Railway Police Qualification
रेलवे लाइन में बहुत सारे पद होते हैं उनमें से कुछ पद ऐसे भी होते हैं जिन्हें पुलिस लाइन के बराबर माना जाता है जैसे कि आरपीएफ कांस्टेबल आरपीएफ कांस्टेबल का मतलब होता है रेलवे पुलिस कांस्टेबल रेलवे पुलिस कांस्टेबल एक ऐसा पौधा होता है जिसे प्राप्त करने के लिए हमें लिखित एग्जाम के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट में पास करने होते हैं |
निर्णय दिया फिजिकल टेस्ट में फेल होते हैं तो आप उससे बाहर कर दिए जाते हैं रेलवे पुलिस का एग्जाम लगभग कंप्यूटर पर आधारित होता है एग्जाम को हमें कंप्यूटर पर ही देना होता है और कंप्यूटर से ही पता चलता है कि हमने कितने अंक प्राप्त किए हैं |
यदि आप इस सीबीई एग्जाम को ट्रैक नहीं कर पाते हैं तो आपको या नौकरी नहीं मिल पाएगी इस योग्यता को हासिल करने के लिए हमारे पास 10th क्लास का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है जिसे हम उम्र प्रमाण पत्र एवं योग्यता के प्रमाण के रूप में भी दिखा सकते हैं ।
रेलवे में नौकरी करने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिये ? Age for railway job
भारत देश में बहुत से लोग रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं परंतु कुछ लोगों की उम्र ज्यादा हो चुकी है तो कुछ लोगों की उम्र भी बहुत कम है ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि रेलवे लाइन में नौकरी करने के लिए सही उम्र की सीमा क्या है |
सही उम्र की सीमा की बात करें तो तो वह एक निर्धारित प्रक्रिया है जिसे बहुत पहले ही निर्धारित कर दिया गया है यदि आप उस सीमा से कम है या फिर उस उम्र से अधिक हो चुके हैं तो भी आपको सरकारी नौकरी के तौर पर जो रेलवे में नौकरी दी जाती है वह मिलना मुश्किल है |
इसलिए आपको इसका ख्याल रखना है कि आप जब रेलवे में नौकरी करने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं तो आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए क्योंकि यदि आप इस उम्र से अधिक या इस उम्र से कम है तो आप इस लाइन में नौकरी नहीं कर सकते हैं आप इसकी योग्यता नहीं रखते हैं ।
भारत देश में रेलवे लाइन कई प्रकार की होती है उनमें से आईआरसीटीसी ईस्टर्न रेलवे वेस्टर्न रेलवे एवं कई प्रकार की रेलवे लाइन होते हैं जिनमें बहुत सारे पद होते हैं और बहुत से पद अधिकतर खाली ही रहते हैं क्योंकि हमारे देश में ऐसी कोई लाइन या ऐसा कोई पद है ही नहीं जिसे पूर्ण रूप से भर दिया गया हो वहां उम्मीदवारों की सदैव कम रहते हैं |
ऐसे में आप सभी के पास यह मौका है कि आप चाहें तो इस पद का उपयोग कर सकते हैं उसका उपयोग करने के लिए आपके अंदर सिर्फ योग्यता की आवश्यकता होती है अगर आपको योग्यता हासिल कर लेते हैं और उसमे होने वाले एग्जाम को ट्रैक करते हैं तो आप उस नौकरी के योग्य माने जाते हैं |
आसानी के साथ उस पद पर विराजमान हो सकते हैं और उसका फायदा उठा सकते हैं भारत देश की समस्या के चलते भारत देश का विकास बहुत ही धीरे हो रहा है क्योंकि जब हमारे सरकारी पद इस प्रकार से खाली पड़े रहेंगे तो हमारा विकास किस प्रकार से हो पाएगा |
इसलिए हमारा देश के युवकों मतलब कि युवाओं को आवश्यक है कि वह जागे और प्रयास करें कि इन समस्याओं का समाधान किस प्रकार निकाला जाए ।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |