रातों रात गोरा होने के उपाय ! लड़का हो या लड़की जब उसकी शक्ल सूरत में कहीं पर दाग धब्बे यह खूबसूरती में कमी आती है तो निश्चित रूप से वह सुंदर और निखरी त्वचा के लिए कई प्रकार के उपाय करता है। जो लोग गोरे होते हैं, वह भी गोरे होने के उपाय करते हैं और जो लोग होते हैं वह भी गोरे होने के और चेहरे को साफ रंग पाने के लिए सोचते और कई उपाय करते हैं।
हालांकि लोग गोरे हो या काली सभी लोग अपने चेहरे को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करते रहते हैं जिससे कभी-कभी का साइड इफेक्ट होने के कारण गलत असर दिखाई देता है। आज के समय में बाजार में उपलब्ध है बहुत सारी ब्यूटी प्रोडक्ट सुंदरता की गारंटी लेते हैं परंतु यह जरूरी नहीं है कि उनके चेहरे की सुंदरता में कोई फर्क दिखाई दे कभी-कभी ब्यूटी प्रोडक्ट के कारण एक अच्छा चेहरा भी खराब हो जाता है।
यदि आप गोरा होने के उपाय कर रहे हैं तो रातों-रात चेहरे गोरा होने के उपाय भी कई सारे है। हम आपको चेहरा गोरा होने की घरेलू उपाय के विषय में बताएं जिनका प्रयोग करने से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिया और आपकी त्वचा भी सुंदर जवान दिखाई देती है।
रातों रात गोरा होने के उपाय
क्या आप रातों-रात गोरा होने के उपाय जानना चाहते हैं क्या आप गोरे होने की लिए कोई बेबी प्रोडक्ट प्रयोग करते हैं और आपकी त्वचा में किसी भी प्रकार का फर्क नहीं दिखाई देता है तो ऐसे नहीं आपको कुछ घरेलू उपाय है जो रातों रात को गोरा कर सकते हैं।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
1. बेसन और दही से
यदि आप चाहते हैं कि हम रातों रात चेहरे को गोरा कर दे तो इसके लिए आपको बेसन और हल्दी के साथ दही को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इस को चेहरे पर प्रतिदिन लगाएं। अपने चेहरे को गोरा करने के लिए नहाने से पहले पेस्ट को कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाएं ऐसा प्रतिदिन लगाने से आपको आपके चेहरे का रंग गोरा हो जाएगा।
2. दूध की मलाई नींबू हल्दी से
यदि आप किसी पार्टी में अपने को सुंदर दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको दूध की मलाई नींबू का रस और हल्दी का पेस्ट तैयार करें और 10-15 मिनट तक लगाने के बाद धो दें। ऐसा यह उपाय आपको रातो रात गोरा कर देता है अर्थात जब आप किसी पार्टी में जा रही हैं उससे पहले यह उपाय करना जिससे आपके चेहरे में निखार आ जाएगा उसके बाद आप सुंदर दिखाई देने लगेंगे।
3. टमाटर का रस और हल्दी से
रातोंरात गोरा होने के लिए आप टमाटर के रस में हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर प्रतिदिन लगाएं इस तरह से आपको प्रतिदिन चेहरे पर पेस्ट लगाएं चेहरे में गोरापन आ जाएगा। रातो रात गोरे होने के उपाय के इस उपाय में आप टमाटर के पेस्ट को कम से कम चेहरे पर मसाज की तरह 3 मिनट तक लगाया और 20 मिनट तक खुला छोड़ते हैं उसके बाद ठंडे पानी से धो दें आप के चेहरे का रंग खिल जाएगा।
4. एलोवेरा और हल्दी
एलोवेरा के जेल में भी हल्दी को मिलाकर पेस्ट की तरह चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग खिल जाता है और व्यक्ति रातों रात गोरा हो जाता है इसके लिए आपको कम से कम 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर जल को लगाए रखना है।इस उपाय को लगातार करने से सांवलेपन गोरापन बहुत जल्दी आ जाता है। तथा चेहरे की त्वचा चमकती और आकर्षण युक्त दिखाई देती है।
5. मुल्तानी मिट्टी एलोवेरा और बेसन फेस पैक
चेहरे को गोरा करने के लिए मुल्तानी मिट्टी भी बहुत ही फायदेमंद होती है इस प्रकार के उपाय के अंतर्गत एलोवेरा और बेसन को मुल्तानी मिट्टी के साथ पेस्ट बनाए और चेहरे पर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे की रूखी त्वचा को सक्रिय कर देती है तथा चेहरे में ताजगी महसूस कराती है और चेहरे पर ठंडक महसूस होती रहती है।
6. नींबू पानी पीने से
यदि आप रातों-रात गोरा होने के उपाय कर रहे हैं तो आप नींबू पानी का भी उपाय कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रतिदिन नींबू को पानी में मिलाकर पीना चाहिए क्योंकि नींबू में डिटॉक्स की क्षमता होती है जो शरीर की त्वचा से सभी प्रकार के हानिकारक और विषैले तत्वों को बाहर कर देता है।
इसी के साथ साथ आप एक नींबू के रस में तो तीन चम्मच पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं जिससे चेहरे की त्वचा साफ हो जाएगी नींबू एक व्हाइटनिंग एजेंट की तरह कार्य करता है जिससे चेहरे का रंग साफ हो जाता है और आप एक चमकती गोरी त्वचा पा जाते हैं।
7. कच्चे दूध से
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
चेहरे को गोरा करने के लिए कच्चे दूध को प्रतिदिन 10 मिनट चेहरे पर लगाएं और साफ पानी से धो लें इससे आपको चेहरे की त्वचा पर निखार आ जाएगा और त्वचा एकदम साफ सुथरी गोरी दिखाई देने लगेगी
8. दही से चेहरा गोरा करें
रातो-रात गोरा होने के लिए आपको अपने चेहरे पर प्रतिदिन दही से मसाज करना चाहिए क्योंकि दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो एक ब्रिज की तरह कार्य करता है जिसकी वजह से चेहरे पर निखार आता है।
9. कच्चे आलू से चेहरा गोरा करें
चेहरे पर दाग धब्बे और कालेपन को दूर करने के लिए आप आलू के छोटे-छोटे टुकड़े का पेस्ट बना लें और इसको दिन में दो से तीन बार कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगाएं। आलू के इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद सूखने तक छोड़ दें और साफ गुनगुने पानी से या ताजे पानी से धो दें इसके बाद आप देखेंगे कि आपकी त्वचा एकदम साफ सुथरी नजर आएगी।
10. बेकिंग सोडा से चेहरा गोरा करें
यदि आपको धूप के कारण टैनिंग की समस्या है तो चेहरे पर बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें उसके बाद साफ पानी से धो डालें आपका चेहरा साफ हो जाएगा तथा टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।
11. गुलाब जल से चेहरा गोरा करें
अगर आप के चेहरे पर दाग धब्बे हैं या फिर सावलापन है तो इसे दूर करने के लिए गुलाब जल को प्रतिदिन चेहरे पर लगाएं यह एक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो चेहरे के किसी भी प्रकार के दाग धब्बों को हटाने के लिए कारगर होता है। गुलाब जल क्लाइजिंग की तरह काम करता है और चेहरे पर अल्ट्रावायलेट किरणों के दुष्प्रभाव को भी रोकता है
12. बादाम के तेल से चेहरा गोरा करें
चेहरे के कालेपन दाग धब्बों को हटाने के लिए रात में सोने से पहले प्रतिदिन बादाम के तेल को लगाएं इस तेल को एक लोशन की तरफ प्रयोग करें जिससे आपके चेहरे का रंग साफ हो जाएगा।
13. पपीते से चेहरे का रंग गोरा करें
पपीता में पापेन एंजाइम एक्स्फोलिएशन पाया जाता है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है पपीता का पेस्ट चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे और सांवलापन दूर हो जाता है इसे चेहरे पर लगाने के बाद हल्का गुनगुने पानी से ही धोएं।
14. चंदन से चेहरा गोरा करें
चंदन एंटीमाइक्रोबॉयल गुण से भरपूर होता है जो चेहरे पर पिंपल्स मुहासा और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है इसके लिए आपको चंदन फेस पैक को तीन चम्मच से दूध में मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं इसके बाद सूखने के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धोएं।
15. संतरे के छिलके से चेहरा गोरा करें
संतरा के छिलकों में पाली मेथाक्सी फ्लेवोनॉयड पाया जाता है जो अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने में कारगर होता है। इसके लिए आप अपने चेहरे पर संतरा के छिलकों को एक पेस्ट की तरह तैयार करें तथा चेहरे पर लगाएं इससे आप के चेहरे का रंग साफ हो जाएगा। संतरे के छिलके का फेस पैक बनाने के लिए संतरे के छिलकों को धूप में सुखा लें और उसको वहीं पीसकर गुलाब जल में मिलाकर मसाज की तरह चेहरे पर लगाएं
16. खीरे से चेहरा गोरा करें
रातों रात गोरा होने के उपाय यदि आप कर रहे हैं तो खीरे के पेस्ट से चेहरे के रंग को साफ कर सकते हैं इसके लिए आपको खीरे का जूस स्क्रब की तरह लगाएं। खीरे का जूस मॉइस्चराइजर की तरह कार्य करता है। चेहरे की गंदगी को हटा देता है जिससे चेहरे पर आई झुर्रियां दाग धब्बे एवं सांवलापन दूर हो जाता है।
17. गाजर से चेहरा गोरा करें
गाजर रातों रात गोरा होने के उपाय शामिल है यदि आप गोरा होने के उपाय कर रहे हैं तो गाजर को पेस्ट के रूप में चेहरे पर लगाएं गाजर में बीटा कैरोटीन होता है जो अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रभाव को कम कर देता है जिसकी वजह से त्वचा का रंग निखर जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों यदि आप रातों रात गोरा होने के उपाय कर रहे हैं तो यह बता देना चाहूंगा कि कोई भी उपाय 1 दिन में आपको गोरा नहीं कर सकता है। इसके लिए आपको लगातार उपाय करना पड़ेगा उपाय कोई भी करें लेकिन निरंतर करें तभी आपके चेहरे का रंग साफ सुथरा हो जाएगा और चमकती दमकती त्वचा प्राप्त होगी।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |