Safar Ki Dua अस्लामो अलैकुम व रहमतुल्लाह बरकातहू दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की सफर में जाने की दुआ क्या होती है जैसा कि दोस्तों आप लोगों को पता होगा कि हमारे इस्लाम में हर काम को शुरू करने से पहले अल्लाह को याद किया जाता है और उस काम को करने से पहले कुछ सुन्नत तरीके होते हैं।
जिनको अपनाया जाता है और उसे अपनाने के बाद ही हर काम का आगाज किया जाता है उसी तरीके से जब भी कोई शख्स सफर के लिए घर से निकलता है तो वह कुछ बातों का ध्यान रखता है.
जैसे सफर करते समय हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह हमें अपने हिफ्जोआमल में रखें यानी कि अपनी हिफाजत में रखें जैसा कि दोस्तों आप सब को पता होगा कि इस टाइम घर से बाहर निकलने के बाद किसके साथ कौन सी दुर्घटना हो जाए।
किसी को पता नहीं होता है इसलिए हम पहले ही अपने रब को याद करते हैं और उस से यही दुआ करते हैं कि या अल्लाह हमें अपनी हिफाजत में रखना और हमें वापस अपने घर सही सलामत पहुंचाना इसलिए सफर की दुआ पढ़ना बहुत जरूरी होता है जो शख्स सफर की दुआ को पड़ता है.
अल्लाह उसे पूरे रास्ते अपनी हिफाजत में रखता है और उसे सही सलामत घर वापस लाता है। इसलिए हम आप लोगों से यही कहना चाहेंगे कि सफर की दुआ जरूर याद कर ले और जब भी अपने घर से सफर के लिए बाहर निकले तो सवारी पर सवार होते वक्त फिर चाहे वह मोटरसाइकिल हो साइकिल हो या फिर टैक्सी हो कर हो हेलीकाप्टर हो या कोई भी सवारी हो यानी कि आप किसी भी सवारी से सफर करने जा रहे हैं तो आप यह दुआ जरूर पढ़ ले।
इस दुआ को पढ़ने से आपको बहुत ज्यादा सवाब भी मिलेगा और इससे अल्लाह आपसे खुश होगा कि मेरे बंदे ने मुझे याद किया और मुझसे अपनी सलामती की दुआ की है।
- 1. सफर की दुआ हिंदी में | Safar Ki Dua aur
- 1.1. सफर की दुआ का तर्जुमा हिंदी में
- 2. सफर की दुआ इंग्लिश में | Safar Ki Dua aur
- 2.1. सफर की दुआ का तर्जुमा इंग्लिश में
- 3. सफर की दुआ अरबी में
- 4. सफर की दुआ उर्दू में
- 5. सफर में थकान से बचने का वजीफा (तरीका) | Safar mai thakan se bachane ka tarika
- 6. सफर से वापस आने की दुआ हिंदी में
- 7. सफर से वापस आने की दुआ का तर्जुमा
- 8. निष्कर्ष | Conclusion
सफर की दुआ हिंदी में | Safar Ki Dua aur
(बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम)
सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, व इन्ना इला रब्बीना लमुनक़लिबुन.
सफर की दुआ का तर्जुमा हिंदी में
अल्लाह के नाम से शुरू जो पाक है जिसने इसको हमारे काबू में कर दिया और हम में ताक़त ना थी की इसको काबू में कर लेते और हमको अपने रब की तरफ ही लौट कर जाना है.
सफर की दुआ इंग्लिश में | Safar Ki Dua aur
(Bismillahir Rahmanir Rahim)
Subha Nal Lazi Sakhkharlana Haaza Wamaa Kunna Lahu Muqrineen Wa Inna Ilaa Rabbina Lamun Qaliboon.
सफर की दुआ का तर्जुमा इंग्लिश में
Allah ke naam se shuru vah Jaat aur Pak hai jisne hamare liye kabu me kar diya aur hamen is kabu mein laane wale Na the aur beshak ham Apne rab ki taraf lautane Wale Hain.
सफर की दुआ अरबी में
بِسْمِ اللهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ
سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَـٰذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَىٰ رَبِّنَا لَمُنقَلِبُونَ
सफर की दुआ उर्दू में
ترجمہ: پاک ہے وہ ذات جس نے اِس کو ہمارے تابع کر دیا حالانکہ ہم اِسے قابو میں نہیں لا سکتے تھے اور بیشک ہم اپنے رب کی طرف ضرور لوٹ کر جانے والے ہیں
सफर में थकान से बचने का वजीफा (तरीका) | Safar mai thakan se bachane ka tarika
दोस्तों अक्सर सभी लोग सफर के दौरान थक जाते हैं तो उनको चाहिए की वो थकान से बचने का वजीफा जान ले। क्योंकि अल्लाह के नाम में बहुत ज्यादा ताकत होती है।
इसलिए आप कोई भी काम करने से पहले अगर अल्लाह को याद करते हैं तो अल्लाह उस काम को करने में आपकी मदद करता है इसलिए जब भी आप सफर के दौरान थक जाएं तो इन वजीफो को अपनाएं जिससे आपको थकावट महसूस नहीं होगी आइए जानते हैं थकावट महसूस होने पर क्या पढ़ा जाता है।
जब भी आपको थकावट महसूस होने लगे तो आपको सबसे पहले दरूद शरीफ पढ़ना है और आपको जो भी दरूद शरीफ याद हो आप वो पढ़ सकते हैं उसके बाद आपको या कुददुसो आहिस्ता आहिस्ता पढ़ते रहना है।
अगर आप किसी के साथ सफर कर रहे हैं और उससे बातचीत करनी है तो बातचीत करने के बाद भी पढ़ सकते हैं आप अपने मन में ही इसे पढ़ते रहें इंशाल्लाह इसे पढ़ने से आप मंजिल तक पहुंच जाएंगे और आपको बिल्कुल भी थकावट महसूस नहीं होगी लेकिन सफर की दुआ जरूर पढ़ लिया करें इससे आप का सफर बहुत अच्छा बीतेगा।
सफर से वापस आने की दुआ हिंदी में
(बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम)
ला इलाहा इल्लल लाहु वहदहू ला शरीका लहू लहुल मुलकु व लहुल हम्दु वहुवा अला कुल्लि शय इन क़दीर, आइबूना ताइबूना आबिदूना साजिदूना लिरब्बिना हामिदून, सदाक़ल लाहु व अदहू, व नसारा अब्दहू व हज़ामल अहज़ाब वह्दहू
सफर से वापस आने की दुआ का तर्जुमा
अल्लाह के अलावा कोई इबादत के लाइक नहीं वो अकेला है उसका कोई शरीक नहीं, उसी की बादशाहत है, और उसी की हम्द है, और वो हर चीज़ पर कादिर है, हम वापस लौटने वाले, तौबा करने वाले, इबादत करने वाले, सिर्फ़ अपने रब की हम्द करने वाले हैं, अल्लाह ने अपना वादा सच कर दिया और अपने बन्दे की मदद की और अकेले ही लश्करों को शिकस्त दी
निष्कर्ष | Conclusion
उम्मीद करते हैं दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल आप लोगों को काफी पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने आप लोगों को बताया है कि जब भी आप सफर कर रहे हो तो Safar Ki Dua पढ़नी चाहिए और अगर आप सफर के दौरान थक जाते हैं तो आपको क्या पढ़ना चाहिए उसके बारे में बताया है।
दोस्तों अक्सर देखा जाता है कि सफर के दौरान जब लोग सफर करके वापस आते है तो वह बहुत ज्यादा थक जाते है या फिर कहीं जाते है तो थकावट महसूस होती है इसलिए आज हम आप लोगों को थकावट दूर करने का वजीफा भी बताया हैं जिसे आप सफर के दौरान पढ़ सकते हैं।
जब भी आप सफर के लिए निकले तो सबसे पहले Safar Ki Dua पढ़े और उसके बाद जब आप सफर में रहे हो इस वजीफे को भी पढ़ लिया करें इससे आप अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे और इंशाल्लाह आपको थकावट भी महसूस नहीं होगी.
इसलिए हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि आप Safar Ki Dua और सफर के दौरान जो थकावट महसूस होती है। उसमें क्या पढ़ा जाता है इसे अच्छे से याद करें ताकि आपको सफर करने में ज्यादा परेशानी न हो और आप आसानी से अपनी मंजिल पर पहुंच जाएं.
यह दुआ बहुत ही छोटी सी है और इसे याद करने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा बस इसे समझ कर याद करने की जरूरत है इस आर्टिकल में हमने आप को दुआ के साथ-साथ दुआ का तर्जुमा भी बताया है जिससे आपको याद करने में आसानी हो और समझने में भी आसानी होगी कि आपने इस दुआ का मतलब क्या होता है।