सांडा तेल का उपयोग कैसे करें ? | Sanda tel ka upyog kaise kare ? : दोस्तों आप सभी ने सांडा तेल के बारे में कहीं नहीं कहीं अवश्य सुना होगा यह तेल ज्यादातर लैंगिक क्षमता में कमी को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है अक्सर लोग सांडा के तेल को लगाने की बात तो कह देते हैं लेकिन सांडा तेल का उपयोग कैसे करें ? इस संबंध में हम अपने आर्टिकल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे.
ऐसा कहा जाता है कि सांडे का तेल लिंग की कमजोरी स्तंभन दोष शीघ्रपतन लिंग की नसों में ढीलापन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. सांडे का तेल लोग मजाक के तौर पर लगाने के लिए कहते हैं शायद उनका मानना है कि सांडा का तेल होता ही नहीं है. इसके पीछे वजह यह है कि यह तेल किसी भी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलता है बल्कि किसी शहर या गांव की सड़कों के किनारे तंबू के नीचे बैठकर कुछ जड़ी-बूटी बेचने वाले लोग बेचते हैं.
ज्यादातर लोग इस तेल का उपयोग लिंग की कमजोरी और लैंगिक समस्याओं को दूर करने के लिए बताते हैं लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि सांडा का तेल जलन और एलर्जी जैसी समस्याओं को ठीक करने में भी प्रयोग किया जाता है.
हालांकि आज के समय में इस तेल की बिक्री पर सरकार ने रोक लगा दी है जिसकी वजह से यह बहुत कम मिलता है कुछ फुटपाथ या बसों रेलवे स्टेशन के आसपास सड़कों पर कुछ लोग बेचते मिल जाते हैं. अगर कोई जड़ी बूटी बेचने वाला व्यक्ति जो पुराने समय से बेच रहा है उसके पास मिल सकता है.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
सांडा तेल का उपयोग कैसे करें ? | Sanda tel ka upyog kaise kare ?
आज के समय में सांडा का तेल मिलना ही बहुत मुश्किल है और अगर आपको नई किसी पुरानी दुकान पर मिल भी जाता है तो सांडा तेल का उपयोग कैसे करें ? आइए इस संबंध में हम आप को जानकारी देते हैं.
दोस्तों अगर आप हमसे यह पूछ रहे हैं कि सांडा तेल का उपयोग कैसे करें ? तो हम यहां बताना चाहेंगे कि विशेषज्ञ कहते हैं कि सांडा के तेल को दो से चार बूंद हाथों में लेकर लिंग के ऊपर हल्के हल्के से मालिश करें. इस तेल को मालिश करते समय यह ध्यान देना आवश्यक है कि लिंग के मुखाग्र पर ना लगने पाई क्योंकि लिंग के अग्रभाग जिसे मुंड कहा जाता है की त्वचा काफी संवेदनशील होती है इस तेल को लगाने के बाद इस में जलन या एलर्जी की संभावनाएं अधिक होती है.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
सांडे का तेल लिंग पर लगाते समय ऊपर से नीचे की ओर मालिश करें जिससे लिंग के अग्रभाग पर तेल न लगने पाए. सांडा का तेल लिंग की मांसपेशियों में रक्त संचार को बढ़ा देता है क्योंकि इसकी तासीर बहुत गर्म होती है.
सांडा का तेल किससे बनता है ? | Sanda ka tel kisse banta hai ?
दोस्तों सांडा का तेल जब आपने प्रयोग किया है तो आपके मन में यह सवाल ही आया होगा कि सांडा का तेल किससे बनता है ? हम आपको यहां पर यह बताना चाहेंगे कि सांडा का तेल सांडा नामक जीव से निकाला जाता है.
सांडा जीव की पूंछ के नीचे एक छोटी सी ग्रंथि होती है इसी ग्रंथि को काटकर अलग कर लिया जाता है और पहले इस ग्रंथि को पानी में खौलाया जाता है उसके बाद इसे पिघलाकर तेल को निकाला जाता है. यह रेगिस्तान में पाया जाने वाला एक सरीसृप प्राणी है.
सांडा तेल के फायदे | Sanda tel ke fayde
सांडा का तेल मुख्य रूप से लोग लिंग की कमजोरी या ढीलापन को दूर करने के लिए प्रयोग करते हैं हालांकि इस पर किसी भी प्रकार का वैज्ञानिक अनुसंधान नहीं किया गया है. लोगों के अनुसार सांडा तेल के फायदे बताए गए हैं जो इस प्रकार से है.\
- सांडा का तेल लगाने से स्तंभन दोष दूर हो जाता है.
- माना जाता है कि सांडा का तेल लगाने से शरीर के किसी हिस्से में सूजन ठीक हो जाती है और ब्लड शुगर जैसी समस्या भी समाप्त हो जाती है.
- सांडा का तेल बनाने के बाद उसमें शतावरी, अश्वगंधा जैसे पोषक तत्व मिलाए जाते हैं जिसकी वजह से इसे शीघ्रपतन के लिए फायदेमंद माना जाता है.
- सांडा का तेल व्यक्ति के अंदर शारीरिक संबंध की क्षमता को बढ़ा देता है और पूर्ण आत्मविश्वास बना रहता है.
- लिंग की नसें कमजोर हो चुके हैं तो सांडा का तेल मालिश करने से कमजोर नसें मजबूत हो जाती है.
सांडा तेल के नुकसान | Sanda tel ke nuksan
दोस्तों अगर आप सांडा का तेल प्रयोग में ला रहे हैं तो कुछ लोगों को इसके नुकसान भी देखने को मिलते हैं क्योंकि लिंग की त्वचा काफी संवेदनशील होती है जिसकी वजह से कभी कभी कुछ समस्याएं हो सकती हैं जो इस प्रकार से है.
- कई बार लोगों को सांडा का तेल लगाने से एलर्जी और जलन की समस्या हो जाती है.
- कुछ लोगों में सांडा के तेल के प्रयोग करने के कारण लिंग में त्वचा पर गहरा साइड इफेक्ट पड़ने की वजह से सर्जरी तक कराने की आवश्यकता पड़ जाती है.
- बहुत से लोगों को सांडा के तेल के प्रयोग करने के बाद उन्हें सांस संबंधी समस्याएं हो जाती है.
FAQ : सांडा तेल का उपयोग कैसे करें
लिंग पर सांडा का तेल कितने समय में असर दिखाता है ?
सांडा का तेल कैसे बनता है ?
सांडा का तेल कहां मिल सकता है ?
निष्कर्ष
दोस्तों सांडा तेल का उपयोग कैसे करें ? इस संबंध में हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी दिया है और आशा करता हूं कि आपको इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी जिससे आप संतुष्ट हो होंगे.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |