शादी ना करने के फायदे नुकसान क्या होते हैं? What are the advantages and disadvantages of not getting married in hindi?

shadi na karne ke fayde nuksan, शादी हमारे जीवन का एक अहम भाग होता है और जैसे देश में यह बहुत बड़ी परंपरिक रीति-रिवाज और हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग भी माना जाता है ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो शादी marriage करते हैं और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो शादी marriage करना नहीं चाहते हैं क्योंकि वह किसी प्रकार के बंधन और मोह माया में अपने आप को फसाना नहीं चाहते हैं | shaddi kyu karni cahiye ? shadi karne ke fayde nuksan kya hote hai ? shadi ke fayde btaye ? shadi ke nuksan jane!

,, शादी करने के फायदे,, जल्दी शादी करने के फायदे,,shaddi kyu kare , शादी क्यों करें, , शादी क्यों करें, shadi kyu karte he, shadi kyu karte hai, shadi kyu karte hai in hindi, shadi kyu karte hai batao, ladke shadi kyu karte hai, ladka ladki shadi kyu karte hai, shaddi ke fayde , shadi ke fayde aur nuksan, shadi ke fayde, shadi ke fayde in hindi, shaadi ke fayde aur nuksan, shaadi ke fayde bataen, shaadi ke fayde in hindi, शादी के फायदे, शादी के फायदे और नुकसान, shadi karne ke fayde bataye, shaadi ke card fayde, , कम उम्र में शादी के नुकसान,, देर से शादी करने के नुकसान,, विवाह के फायदे,, शादी करने का नुकसान,, शादी और विवाह में क्या अंतर है,, शादी के बाद क्या होता है,, विवाह न करने के फायदे?,, जल्दी शादी करने के फायदे,, कम उम्र में शादी के नुकसान,, शादी ना करने के नुकसान,, शादी ना करने के फायदे,, शादी करने का नुकसान,, शादी करने की सही उम्र,, गूगल शादी करने से क्या होता है,, कम उम्र में शादी के नुकसान,, शादी करने के फायदे,, शादी ना करने के फायदे,, विवाह न करने के फायदे?,, शादी ना करने के नुकसान,, देर से शादी करने के नुकसान,, शादी करने से नुकसान,, जल्दी शादी करने के फायदे,, shadi karne ke fayde ,, shadi na akrne ke fayde ,, shadi na karne ke nuksan ,, shadi karne se kya fayde hai ,, shadi karne ke nuksan ,, vivah karne ke fayade ,, vivah karne ke nuksan ,, shadi karne ke nuksan ,, der se shadi karne ke nuksan,, ,,

अब आपके मन में यह सवाल तो जरूर आएगा अगर हम अपने जीवन में शादी marriage नहीं करते हैं तो हमें उनसे क्या फायदा benefit होगा और नुकसान loss क्या होगा अगर आप सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि शादी नहीं करने के फायदे benefit नुकसान क्या होते हैं आइए जानते हैं:

शादी ना करने के क्या फायदे है ? Benefits of no getting married 

शादी ना करने के हमें कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जिनका विवरण मैं नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

1. शादी न करने से परिवारिक बंधन से मुक्ति मिल जाती है : Freedom from family bondage

जो लोग अपने जीवन में शादी नहीं करते हैं उनको सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उन्हें किसी प्रकार के परिवारिक बंधन में अपने आप को रखना नहीं पड़ता है वह जो चाहे अपने मन के मुताबिक कर सकते हैं क्योंकि उनके ऊपर किसी प्रकार की परिवार की जिम्मेदारी नहीं होती है सकाराम का सकते हैं कि शादी नहीं करने वाले लोगों पर किसी प्रकार की कोई बंदिश या रुकावट नहीं होती है,

वह अपने मन के मुताबिक कुछ भी और कैसा भी काम कर सकते हैं इसके ऊपर किसी प्रकार की अपने बीवी और बच्चों की कोई जिम्मेदारी होती है बल्कि उसका जीवन एक आजाद पंछी की तरह होता है।

2. शादी न करने से बच्चों का पालन पोषण से मुक्ति मिल जाती है : Child rearing

शादी करते हैं उनके ऊपर बच्चों की पालन पोषण की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है जबकि जो लोग शादी नहीं करते हैं उनके ऊपर इस प्रकार की कोई जिंदा ही नहीं होती है क्योंकि वह अपने जीवन में अकेले होते हैं और अपने मन मुताबिक वह कुछ भी कर सकते हैं ना उनका कोई बच्चा होता है ना उनकी बीवी होती है इसलिए हम कर सकते हैं क्या ऐसे व्यक्तियों को बच्चों के पालन पोषण से मुक्ति मिलती है,

जो उसे शादी करने के बाद ही शायद मिल पाती इसलिए हम कह सकते हैं कि शादी नहीं करने वाले लोगों का जीवन बच्चों के पालन-पोषण जैसी चीजों से मुक्त होता है।

यह भी पढ़े :

3. शादी न करने से आर्थिक बोझ से मुक्ति मिल जाती है : Relief from financial burden

जब कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में शादी करता है तो उसे अपने परिवार को चलाने के लिए रोजगार करना पड़ता है आज इसके कारण उसके ऊपर अपने घर की अच्छी तरह से देखभाल और दूसरी चीजों में बहुत ज्यादा ही उसे पैसे खर्च करने पड़ते हैं जब उसका कोई संतान होता है |

तो उसकी शिक्षा-दीक्षा और लालन पोषण में भी उसको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं इसलिए ऐसे व्यक्ति के ऊपर आर्थिक बोझ ज्यादा होता है जबकि जो व्यक्ति शादी नहीं करता है |”

उसके ऊपर इस प्रकार की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं जाती है और वह अपने पैसे का इस्तेमाल सिर्फ स्वयं के लिए करता है और इस प्रकार हम कह सकते हैं कि शादी नहीं करने वाले व्यक्ति आर्थिक बोझ से मुक्त होते हैं

4. शादी न करने से सेक्स करने की आजादी मिलती है : Freedom to have sex

कोई व्यक्ति शादी करता है तो वह अपने पत्नी के साथ ही शारीरिक संबंध स्थापित करता है और जिसके द्वारा उसे संतान की प्राप्ति होती है लेकिन इसके विपरीत जो व्यक्ति शादी नहीं करते हैं उनके लिए इस प्रकार की कोई बंधन नहीं होता है |

वह किसी भी महिला के साथ संबंध स्थापित कर सकता है। उसके लिए इस प्रकार की कोई सीमा नहीं होती है कि उसे सिर्फ एक महिला के साथ संबंध स्थापित करने यानी आप इसका मतलब समझ गए होंगे लेकिन जो भी आप अगर करें अपने जीवन में तो सावधानी पूर्वक करें।

5. शादी न करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है : Release from stress

कोई व्यक्ति अपने जीवन में शादी करता है तो उसे अपने पत्नी के साथ कई प्रकार की चीजों को लेकर लड़ाई झगड़े या पाता बाकी जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है इससे व्यक्ति के मानसिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो सकती है |

जबकि इसके विपरीत जो व्यक्ति शादी नहीं करता है उसे इस प्रकार के किसी भी चीजों का सामना करना ही नहीं पड़ता है क्योंकि वह अपने जीवन में हमेशा मस्त मौला होता है और अपने अनुरूप जीवन का आनंद उठाता है इसलिए हम कह सकते हैं कि शादी नहीं करने वाले व्यक्ति हमेशा मानसिक तनाव से मुक्त होते हैं।

शादी नहीं करने के क्या नुकसान है ? शादी करना क्यों अवश्यक है ?  Side Effects no getting married in hindi 

शादी नहीं करने के नुकसान निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दिया गया है इसे पढ़ कर आप जान जायेंगे की शादी करना क्यों आवश्यक है |

यह भी पढ़े :

1. सामाजिक सम्मान ना मिलना : Lack of social respect

हमारे भारतीय समाज में अगर कोई व्यक्ति या महिला शादी नहीं करती है तो दुनिया उसे बहुत ही खराब नजर से देखती है जो उसके लिए एक समाज में उसका जो सम्मान है उसके लिए बहुत बड़ा एक प्रश्न सूचक होता है कि आखिर उसने शादी क्यों नहीं की और लोगों से बहुत ही हीन भावना की दृष्टि से देखते हैं।

इस अवसर पर भारत में अगर कोई भी महिला अगर शादी नहीं करती है तो लोग उसे बहुत ही खराब नजर से देखते हैं और ऐसे में उसे समाज में व सम्मान नहीं मिल पाता है जो कि एक शादीशुदा औरत को मिलता है इसलिए हम कह सकते हैं कि शादी ना करने के नुकसान के तौर पर आप इसे देख सकते हैं।

2. परिवार के शक्ति का ना होना : Lack of family power

यह शादी नहीं करता है तो उसकी जवानी तो बहुत अच्छे से कट जाती है दोस्तों यारों के साथ लेकिन जब वह बुढ़ापा में प्रवेश करता है तो वहां उसे आने को प्रकार के दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उस समय उसकी देखभाल करने के लिए कोई भी अपना नहीं होता है |

जब उसका कोई परिवार ही नहीं होगा तो उसकी देखभाल कौन करेगा इस समय उसे काफी ऐसी चीजों का भी सामना करना पड़ेगा जिसके कारण उसकी जान भी जा सकती है इसलिए बुढ़ापा को देखने और देखभाल करने के लिए हमेशा एक परिवार की शक्ति का होना अति आवश्यक है इसलिए हम कह सकते हैं कि शादी नहीं करने वाले लोगों की बुढ़ापा में काफी परेशानी और दिक्कत होती है।

उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछे मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद!!

Leave a Comment