sharab chudane ke tantrik upay ?जब किसी व्यक्ति को शराब की लत लग जाती है तो वह व्यक्ति उसका आदी हो जाता है और धीरे धीरे उसका जीवन बर्बाद हो जाता है।शराब की लत लगने से यहां तक उसका दाम्पत्य जीवन भी खराब हो जाता हैआये दिन घर में कलह बनी रहती है।
शराब की लत लग जाने पर वह व्यक्ति न चाहते हुए भी नशे को छोड़ नहीं पाता। यहां तक घर पर उस व्यक्ति की पत्नी के बार बार मना करने पर भी शराब पीना नहीं छोड़ पाता।ऐसे में पत्नी अपने पति को शराब से छुटकारा दिलाने के लिए कई तरह के उपाय करती रहती है।
इसके बावजूद भी व्यक्ति शराब को पीना नही छोड़ता है तो पत्नी तांत्रिक उपाय को अपनाती है। इस तरह की कठिन परिस्थितियों में जब औरत अपने पति की शराब को छुड़वाना चाहती हैं तो चाह कर भी नही छुड़वा पाती है।
इस विषय को लेकर स्त्रियां घबराए नही इसके लिए हम यहां पर हम कुछ तांत्रिक उपाय बतला रहे हैं।जिनका उपाय करके नशे की लत को छुड़वाया जा सकता है।
आइये हम जाने की वे कौन से उपाय है जिनको अपनाकर इस तरह की समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
शराब छुड़ाने के पहला उपाय तांत्रिक उपाय :First remedy to get rid of alcohol Tantric remedy:
sharab chhudane ke tantrik upay तंत्र मंत्र एक ऐसी विद्या है जिसको अपना कर कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।क्योंकि तंत्र मंत्र के द्वारा किया जाने वाला उपाय कभी भी अचूक नही होता है।इसलिए ऐसी दशा में तांत्रिक विद्या का उपयोग करके पत्नी अपने पति की शराब छुड़वा सकती है।
इसके लिए भैरव मन्त्र का जाप करके इस समस्या से मुक्ति पा सकती है।आइये हम पहले जाने भैरव मन्त्र को और उसको जाप एवम सिद्ध करने की विधि या तरीका क्या है।
इस मंत्र को स्त्री रविवार की रात में शराब की एक बोतल और उसके साथ पूजा की सामग्री लेकर भैरव नाथ के मंदिर में जाकर धूप का दीपक जलाकर कुछ अक्षत लेकर पूजा करके उस दीपक के सामने शराब को अर्पित करने के समय भैरव मन्त्र
ऊँ नमः भैरवाय
का जाप करे।
इस जाप को 108 बार जाप करे और हर जाप करते समय थोड़ी थोड़ी शराब भैरव नाथ के सामने गिराती जाए उसके बाद जब पूजा की क्रिया समाप्त हो जाये तो मंदिर के पुजारी को अपनी श्रद्धा अनुसार दान देकर खाली बोतल को लेकर घर को वापस आ जाये।
उसके बाद जब रात में पति नशे में सो रहा हो तो उसके सिर के चारो ओर उस खाली बोतल को मन्त्र के साथ 21 बार जाप करके दूसरे दिन शाम को किसी पीपल के पेड़ के नीचे फेंक दें।इस तरह से कुछ दिनों के बाद उस व्यक्ति का शराब पीना छूटने लगेगा।
भैरव मन्त्र इस प्रकार है।
ऊँ नमः भैरवाय
बारिश के पानी द्वारा शराब छुड़ाने का तांत्रिक उपाय : by rain water tantric remedy
बारिश के पानी द्वारा तांत्रिक साधना से शराब की लत छुड़ाने के लिए बारिश के पानी को एक कटोरी में भरकर उसने कुछ गंगाजल नारियल का पानी और चुटकी भर सिंदूर डालकर उसे उबाले और जब ठंडा हो जाए तो किसी अमावस्या की रात के अंतिम पहर में शराब की कुछ बूंदे मिलाकर भैरव देवता sharab chhudane ke tantrik upay
और मां देवी भगवती का स्मरण करते हुए मंत्र को 108 बार जाप करने के बाद उस कटोरी का पानी और शराब मिला हुआ पूरा मिश्रण शराबी व्यक्ति को पिला देने से उस व्यक्ति की शराब पीने की लत छूट जाती है यह उपाय करने का मंत्र इस प्रकार है।
ओम वैदेही सुष्टिस्थितिविनाशानां शकितभूते सनातनि! गुणाश्रये गुणमये नारायणि फट स्वाः
इस उपाय से व्यक्ति कभी शराब को फिर कभी भी हाथ नहीं लगाएगा
किशमिश और मंत्र जाप के द्वारा शराब छुड़ाए :Get rid of alcoholism through raisins and chanting
यह एक ऐसा मंत्र है जो शराबी स्वयं अपने ऊपर विधिवत जाप करके अपना सकता है इस मंत्र को जब कभी शराबी को शराब पीने की इच्छा जागृत हो तब अपने मुंह में किशमिश के दानों को दबाकर मंत्र को कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 108 बार जाप करते हुए किशमिश के
दानों को धीरे धीरे को चूसते रहे किशमिश जयो जयो गलती रहेगी त्यों त्यों इसका असर पढ़ता रहेगा और इस प्रकार से शराब की तरफ देखने को मन नहीं करेगा इस उपाय को करने के लिए मंत्र इस प्रकार है |
ह्रीं यं यश्वराये नमः
शराब छुड़ाने के लिए बिछुआ: To get rid of alcohol, by using nettle
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
महिलाओं के द्वारा पैरों में पहना जाने वाला बिछुआ को लेकर किसी शनिवार या मंगलवार के दिन शराब को एक कटोरी में लेकर उस बिछुए को उस शराब में डाल देंऔर जब उस महीने में त्रयोदशी या पूर्णमासी का दिन आए तो उस दिन उस बिछवे को निकालकर कटोरी की शराब को उसी बोतल में भरकर भैरव मंदिर के बाहर किसी पीपल की जड़ पर डाल दें,
यह उपाय लगातार पांच शनिवार या मंगलवार को करते रहना चाहिए और इस प्रकार से शराब पीने की लत टूट जाएगी |
शराब छुड़ाने के लिए काला और नीला कपड़े का उपाय :To get rid of alcohol use black and blue cloth remedy
जब कभी किसी को महिला को अपने पति को शराब पीने की लत छुड़ाना चाहती है तो उस महिला को लगभग सवा मीटर काला और सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर दोनों कपड़ों को एक दूसरे के ऊपर रखकर लगभग उसमें 800 ग्राम लकड़ी का जला हुआ कोयला और साबुत उड़द की दाल जौ काला तिल आदि सामग्रियां लेकर उसको एक गठरी बना ले
और उसमें 8 सिक्के व 8 कीले रख ले। उसके बाद जिस व्यक्ति की शराब छुड़ाने की आदत को छुड़ाना है उस व्यक्ति की लंबाई का 8 गुना काला धागा लेकर किसी नारियल में लपेट कर उस पर काजल और सिंदूर का तिलक लगाकर एक धूप का दीपक जलाकर भैरवनाथ व मां
भगवती का जाप करते हुए नीचे दिए गए मन्त्र का 108 बार जाप करे उसके बाद जब व्यक्ति की शराब छुड़ाने के लिए उपाय करने जाए तो उस मन्त्र के साथ गायत्री मंत्र का 21बार जाप करके भैरवनाथ के ऊपर वह शराब चढ़ा दें इसके बाद पूरा अनुष्ठान सूर्य उदय के पहले खत्म
करके उस पोटली को किसी नदी में जाकर प्रवाहित कर के वहीं पर हाथ जोड़कर उतनी देर खड़े रहे जब तक वह गठरी गायब नही हो जाती है। इसके बाद उसी दिन शाम को किसी पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाकर हाथ जोड़कर भैरव नाथ की स्तुति करके घर वापस आ जाये इस उपाय के लिये इस मंत्र का पहले 108 बार जाप करें।
ॐ नमः भैरव:
बताशे का टोटका द्वारा शराब छुड़ाना : Get rid of alcohol by making a trick
जब किसी से शराबी व्यक्ति की नशे की लत को छुड़ाने चाहती है तो उसके लिए सात बतासे लेकर उन बताशों को सरसों के तेल में पीसकर कर डाल दे उसके बाद उस तेल में अपना चेहरा देखते हुए शराबी का नाम लेकर भैरव नाथ की आराधना करते हुए|
नशा छोड़ने की बात मन ही मन में कहे इतना सब कुछ करने के बाद उस तेल को ले जाकर सबकी नजरों से दूर एक सुनसान जगह पर फेंक आवे ।यह प्रक्रिया लगभग 11 दिनों तक करने से उस व्यक्ति को नशे से मुक्ति मिल सकती है।
- शराब छुड़ाने की होम्योपैथिक दवा शराब कैसे छोड़े ? sharab chudane ka homeopathic medicine
- घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने का उपाय जाने !
शराब छुड़ाने के लिए शराब की बोतल का तांत्रिक उपाय :Tantric remedies with a bottle of wine
शराब की आदत को छुड़ाने के लिए पत्नी उसी प्रकार की बोतल लाए जिस प्रकार की शराब उसका पति पीता हो।उस बोतल को लेकर पत्नी किसी रविवार के दिन भैरव के मंदिर में चढ़ाकर उस पुजारी को दे दे और फिर उसी बोतल को उस पुजारी से अपनी श्रद्धा अनुसार कुछ पैसे देकर खरीद ले।
इतना करने के बाद जब रात में पति सो रहा हो तो उस के ऊपर नीचे दिए गए मन्त्र को 21 बार जाप करके उसके ऊपर उतार कर किसी पीपल के पेड़ के नीचे जमीन में गाड़ आये।इस प्रकार से शराबी की नशे की आदत धीरे धीरे छूटने लगेगी।
इस उपाय का मन्त्र इस प्रकार है
ॐ नमः भैरवाय
शराब छुड़ाने के लिए साबर मंत्र का प्रयोग : Use of Shabar Mantra to get rid of alcoholism
तांत्रिक मंत्रों की सिद्धियों के द्वारा सिद्ध किया गया साबर मंत्र एक संकल्पित मंत्र होता है जिसको 21 दिनों तक इस मंत्र का जाप करते समय कागज पर अनार से रुद्राक्ष यंत्र बनाकर इसी लकड़ी की चौकी पर पीले वस्त्र को बिछा दे |
मंत्र को वहीं पर स्थापित करके उस कपड़े पर 9 मुखी रुद्राक्ष रखकर उस व्यक्ति के साथ जिसकी शराब छुड़ाना है के हाथ में रखकर संकल्प कराना है। संकल्प कराकर उस यंत्र को धोकर उसका रोज पानी पिलाने से उसकी नशे की लत छूट जाती है।
जब उसकी यह लत छूट जाएगी तो 21 दिनों के बाद उस रुद्राक्ष को माला बनाकर उसको पहना दे।इस प्रकार से उसकी शराब की आदत छूट जाती है।इस उपाय के लिए मन्त्र इस प्रकार है जिसका जाप करना है
ॐ श्री गुरुवे नम: अमुकस्य मदय मांस भक्षणं निवारणार्थाय सिद्ध शाबार मंत्र प्रयोग करिषये
शराब छुड़ाने के दूसरा शाबर मंत्र : Second Shabar Mantra to get rid of alcohol
जब किसी व्यक्ति को शराब चुदाक्ने की कोशिश करने के वावजूद भी शराब नही छोड़ता है तो उसे शाबर मन्त्र का उपाय करके उसे नशे की लत से छुटकारा दिलाया जा सकता है |इसके लिए इस निचे दिए गये
ऊं नमो आदेश गुरु माई!
गुरु माई तूही दुर्गा तु ही भवानी तु ही नैया पार लगावे बिगड़े मन को राह पे लावे
इस मंत्र को कोई भी घर का सदस्य121 बार जाप करके शराब पीने वाले व्यक्ति की शराब की लत को छुड़वा सकता है।इस मंत्र को प्रतिदिन करने से इसका असर जल्दी दिखता है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |