शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि : 11 दवाओं के नाम और रेट लिस्ट | shighra sankhalan ka ramban Ilaj Patanjali


Rate this post

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि | Shighra sankhalan ka ramban Ilaj Patanjali : अगर व्यक्ति चाहे तो अपनी पूरी जिंदगी यौन संबंधों का सुख उठा सकता है लेकिन पूरी जिंदगी की बात क्या की जाए व्यक्ति अपनी जवानी में ही नपुंसकता, शीघ्र स्खलन, इरेक्शन की कमी, लिंग के ढीलेपन, और वीर्य के पतलेपन व स्पर्म की कमी जैसी लैंगिक समस्याओं से ग्रसित हो जाता है। जिसकी वजह से पुरुष स्वयं और पत्नी को भी संतुष्ट नहीं कर पाता है।

कामोत्तेजना के दौरान संवेदनशीलता की कमी चिड़चिड़ापन आत्मविश्वास का गायब होना नपुंसकता को जन्म देता है और व्यक्ति अवसाद की ओर उन्मुख हो जाता है। आज के दौर में ज्यादातर नवयुवकों में शीघ्र स्खलन की समस्या देखी जाती है।गुप्त रोग विशेषज्ञों का मानना है कि अगर व्यक्ति समय रहते शीघ्र स्खलन की समस्याओं को दूर करने के लिए उपाय कर ले तो सभी प्रकार की लैंगिक समस्याओं से छुटकारा पा सकता है।

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज patanjali शीघ्र स्खलन का इलाज पतंजलि दवा शीघ्र स्खलन का इलाज पतंजलि शीघ्र स्खलन की पतंजलि दवा का नाम shighra sankhalan ka ramban Ilaaj Patanjali शीघ्र स्खलन के कारण| shighrapatan ka ilaj patanjali medicine shighrapatan ka ramban ilaj kya hai shighrapatan ka ramban ilaj in hindi shighrapatan ka ilaj patanjali shighrapatan ka ramban ilaj shighra skhalan ke upay shighrapatan ka ilaj ayurvedic shighrapatan ka ilajशीघ्रपतन का इलाज shighrapatan ka ilaj kaise kare in hindi shighrapatan ka ayurvedic ilaj patanjali shighrapatan ka ilaj kya hai shighrapatan ka ayurvedic ilaj in hindi shighrapatan ka ilaj hindi shighrapatan ka homeopathic ilaj in hindi घबराहट का रामबाण इलाज hindi me shighrapatan ka ilaj in hindi

पतंजलि योग पीठ के संस्थापक बाबा रामदेव और आयुर्वेद के विशेषज्ञ योगी बालकृष्ण ने ऐसी तमाम शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज करने की दवाओं का निर्माण किया है।जब भी पुरुष अपने साथी के साथ रिलेशन बनाता है तो उसकी इच्छा होती है कि वह अधिक समय तक रिलेशन बनाने में कामयाब रहे जिससे उसको संतुष्ट कर सके परंतु परिस्थितियां विपरीत दिखाई देती हैं

कुछ लोग स्त्री के चरम पर पहुंचने से पहले ही स्खलित हो जाते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग शीघ्र स्खलन से पीड़ित होते हैं। हालांकि शीघ्र स्खलन कोई बड़ी समस्या नहीं है यह समस्या शारीरिक और मानसिक तनाव के कारण प्रभावित करती है। उनका इलाज संभव है इस संबंध में पतंजलि द्वारा शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज दिया गया है इसमें प्रमुख रूप से अश्वगंधा ,शिलाजीत कैप्सूल महत्वपूर्ण शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि प्रोडक्ट हैं।

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि | Shighra sankhalan ka ramban Ilaj Patanjali

पुरुषों में बढ़ते हुए शीघ्र स्खलन नपुंसकता इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी तमाम जनन इंद्रियों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पतंजलि की दवाओं से 100% फायदा मिलता है जैसा कि बाबा रामदेव दावा करते हैं। पतंजलि की सभी शीघ्र स्खलन की समस्या के लिए रामबाण इलाज माना जाता है हमारे आयुर्वेद में इन दवाओं को मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए दावा किया गया है।

boys young


भारत की प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक दवा निर्माता और स्वास्थ्य पर कार्य करने वाली संस्था पतंजलि आज के समय में एक मानी जानी और विश्वसनीय कंपनी है। योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आयुर्वेद के विशेषज्ञ योगी बालकृष्ण जी के सहयोग से पुरुषों में शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि के कुछ प्रोडक्ट के बारे में यहां पर अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे।

1. पतंजलि यौवन चूर्ण

पतंजलि के प्रोडक्ट पतंजलि यौवन चूर्ण शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज है यह एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा है जो व्यक्ति के अंदर हारमोंस को बैलेंस करती है और शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने पर काम करती है।

पतंजलि यौवन चूर्ण शरीर में तनाव को कम करती है शरीर को ऊर्जा और ताजगी देती है शीघ्रपतन के साथ-साथ टाइमिंग को भी बढ़ाती है अच्छे यौन संबंधों से आपका पार्टनर खुश रहता है और एक दूसरे के प्रति प्रगाढ़ विश्वास भी उत्पन्न होता है इसलिए शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के लिए पतंजलि यौवन चूर्ण एक रामबाण इलाज है।

पतंजलि यौवन चूर्ण 100 ग्राम :  

2. पतंजलि अश्वशीला

आयुर्वेदिक जड़ी बूटी शिलाजीत से तैयार पतंजलि अश्वशिला शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि है। यह पुरुषों में शारीरिक शक्ति के साथ साथ जोश को भी बढ़ा देती है इसे अश्वगंधा और शिलाजीत को बराबर मात्रा में लेकर बनाया गया है।

अगर आप नपुंसकता शीघ्रपतन वीर्य की कमी जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो आप लगभग 3 महीने तक लगातार इस दवा का दिन में दो बार दूध के साथ अथवा गर्म पानी के साथ सेवन करें शीघ्रपतन के साथ-साथ अन्य सभी लैंगिक समस्याएं जड़ से खत्म हो जाएंगी।

Patanjali Ashwashila

पतंजलि अश्वशिला 200 कैप्सूल 20 कैप पैक 2

3. पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवा है यह मुख्य रूप से पहाड़ों पर पाई जाने वाली राल से निर्मित है शिलाजीत पुरुषों में उत्तेजना और कामेच्छा को बढ़ाती है तथा वीर्य विकार को भी दूर कर देती।

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि द्वारा तैयार पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल शीघ्रपतन से निजात दिलाता है इसमें शिलाजीत के साथ-साथ आमला का भी मिश्रण है पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल दिन में एक बार खाना खाने के बाद ही प्रयोग करें ज्यादा मात्रा में लेने से नुकसान ही होता है।

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल 79

4. पतंजलि दिव्य मुलेठी चूर्ण

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि दिव्य मुलेठी चूर्ण मुलेठी से तैयार की गई एक आयुर्वेदिक दवा है यह चूर्ण शरीर में खून की मात्रा में वृद्धि करता है और शरीर को ताकत देती है।मुलेठी में पाए जाने वाले कामोत्तेजक गुण शीघ्र स्खलन की समस्या को दूर करते हैं इस दवा को देसी घी और शहद के साथ खाने से शीघ्रपतन की समस्या बहुत जल्द खत्म हो जाती है इसे प्रतिदिन 3 से 5 ग्राम सेवन करके अच्छे परिणाम पा सकते हैं।

पतंजलि दिव्य मुलेठी चूर्ण 99

5. पतंजलि दिव्य चन्द्रप्रभा वटी

आंवला, कपूर नगरामुस्तका, अदरक, वाचा, तेजपत्ता, गजा पिपली, अतीश, धनिया, चव्या जैसी प्राकृतिक औषधियों से निर्मित दिव्य चंद्रप्रभा वटी शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि है यह दवा शीघ्रपतन की समस्या को जड़ से खत्म कर देती है।शरीर में स्फूर्ति पैदा होती है तथा मर्दाना शक्ति को बढ़ा देती है इस दवा को प्रतिदिन एक गिलास दूध के साथ सुबह-शाम 3 महीने तक लेने से संपूर्ण शरीर में अभूतपूर्व क्षमता का विकास होता है जिससे शीघ्रपतन जैसी समस्या दूर हो जाती है

पतंजलि दिव्य चन्द्रप्रभा वटी Patanjali Divya Chandraprabha Vati

पतंजलि दिव्य चन्द्रप्रभा वटी

6. पतंजलि गोक्षुरादि गुग्गुल

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि गोक्षुरादि गुग्गुल गोखरू के फल पत्ते और तने से निर्माण की गई आयुर्वेदिक दवा है यह दवा मुख्य रूप से यौन समस्याओं और पुरुषों में शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन वीर्य और स्पर्म के विकारों को दूर करने के लिए विश्वसनीय औषधि है।

आयुर्वेद में गोक्षुरा को मर्दाना ताकत वापस पाने के लिए सबसे बेहतर उपाय बताया है रात में सोने से पहले दूध के साथ गोक्षुरादि गुग्गुल लेने से शीघ्रपतन के साथ-साथ अन्य सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। गोक्षुरा के चूर्ण का काढ़ा बनाकर भी लिया जा सकता है।

पतंजलि गोक्षुरादि गुग्गुल
₹ 70

7. पतंजलि शतावर चूर्ण

दोस्तों शीघ्रपतन की समस्या इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के कारण भी होती है और नपुंसकता भी हो सकती है नपुंसकता शीघ्रपतन उत्तेजना की कमी शारीरिक कमजोरी वीर्य और शुक्राणुओं में कमी को दूर करने में पतंजलि शतावर चूर्ण एक रामबाण इलाज है।

शतावर चूर्ण मानसिक और शारीरिक तनाव को खत्म कर देता है प्रतिदिन लगभग 10 ग्राम मात्रा सुबह शाम गुनगुने दूध के साथ लेने से शीघ्रपतन जैसी तमाम समस्याएं दूर हो जाती है। इस दवा को शाम को सोने से 2 घंटे पहले खाना खाने के बाद ही सेवन करें।

Patanjali शतवार चूर्ण 100gms

 

8. पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि की अगली दवा के रूप में अश्वगंधा चूर्ण एक महत्वपूर्ण दवा है जिसके शरीर में सैकड़ों फायदे हैं। अश्वगंधा के एंटीऑक्सीडेंट गुण पुरुष में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर को बढ़ा देता है और व्यक्ति में उत्तेजना पैदा करता है।पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण दूध के साथ सेवन करने से अधिक लाभ देता है किसी भी प्रकार की शारीरिक मानसिक परेशानी और कमजोरियों को दूर करने के लिए अश्वगंधा एक रामबाण औषधि है।

Patanjali Divya Chandraprabha Vati पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी

Patanjali शतवार चूर्ण 100gms

 

9. पतंजलि यौवनामृत वटी

पतंजलि यौवनामृत चूर्ण की तरह यौवनामृत वटी भी शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज माना जाता है पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के लेवल को संतुलित करता है और रिलेशन के दौरान शीघ्रपतन को रोकती है।जिन लोगों के अंदर वीर्य और स्पर्म की मात्रा व गुणवत्ता में कमी होती है वीर्य में कमी भी शीघ्रपतन का कारण बनती है ऐसे में यौवनामृत वटी वीर्य और स्पर्म की समस्या को भी दूर करती है.

पतंजलि यौवनामृत वटी
₹ 250

10. पतंजलि विटामिन सी और जिंक कैप्सूल

शरीर में विटामिन सी और जिंक की कमी के कारण शीघ्र स्खलन की समस्या होती है और व्यक्ति को याददाश्त में भी कमी महसूस होती है। इसके अलावा प्रजनन क्षमता में कमी और टेस्टोस्टरॉन की मात्रा में वृद्धि उत्तेजना तथा टाइमिंग में सुधार के लिए विटामिन सी और जिंक कैप्सूल बेहतर उपाय माने जाते हैं।

पतंजलि दिव्य चंद्रप्रभा वटी Patanjali Divya Chandraprabha Vati

पतंजलि विटामिन सी और जिंक कैप्सूल 219

11. पतंजलि दिव्य मकरध्वज

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज के लिए पतंजलि ने दिव्य मकरध्वज दवा का भी निर्माण किया है। इसमें जायफल लौंग काली मिर्च एलोवेरा जैसे प्राकृतिक उत्पाद मिश्रित है जिसकी वजह से व्यक्ति के अंदर इम्यूनिटी पावर भी बढ़ता है।

दिव्य मकरध्वज एक ऐसी औषधि है जो व्यक्ति के अंदर रिलेशन शक्ति को बढ़ाती है इस दवा को दूध के साथ दिन में दो बार लेने से अत्यधिक फायदा मिलता है इसके अलावा आप इसे अदरक का रस मिश्री मक्खन शहद के साथ भी ले सकते हैं.

पतंजलि दिव्य मकरध्वज ₹ 59

शीघ्र स्खलन के कारण | Shighra sankhalan Ke Karan

दोस्तों शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि का करने से पहले हमें यह जानना बेहद जरूरी है कि शीघ्र स्खलन के कारण क्या है क्योंकि कोई भी समस्या बिना कारण नहीं उत्पन्न होती है अक्सर लोग कारणों पर प्रकाश नहीं डालते हैं और दवा लेना शुरू कर देते हैं जिसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

 

हर व्यक्ति के अंदर अलग-अलग क्षमताएं होती है व्यक्ति की उम्र लंबाई वजन दवाओं को कारगर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और एक चिकित्सक के अनुसार ही दवा का उपयोग करना आवश्यक होता है और हर चिकित्सक सबसे पहले उन कारणों को आप से अवश्य पूछता है तो आइए हम शीघ्र स्खलन के कारणों को जान लेते हैं।

1. अत्यधिक उत्तेजना

ज्यादातर पुरुष रिलेशन बनाने के दौरान शीघ्र स्खलित हो जाते हैं इसके पीछे उनके अंदर अत्यधिक कामोत्तेजना होती है अत्यधिक कामोत्तेजना के कारण शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ जाता है और व्यक्ति जल्दी स्खलित हो जाता है।

2. युवावस्था में अत्यधिक मास्टरबेशन

ज्यादातर लोग मास्टरबेशन का शिकार हो जाते हैं और अपनी युवावस्था में ही मास्टरबेशन अधिक से अधिक करने के कारण वीर्य की कमी खो जाती है या फिर वीर्य पतला हो जाता है जिसकी वजह से संबंध बनाने के दौरान जल्दी स्खलित हो जाते हैं।

3. हमेशा मन में अश्लील और गंदे विचार

लोग अगर हर वक्त अपने मन में यौन संबंधों को लेकर अश्लील और गंदे विचार रखते हैं तो उनके अंदर उत्तेजना भी बढ़ जाती है इसीलिए रिलेशन बनाने के दौरान जल्दी स्खलित होते हैं।

man boy

4. हार्मोन डिसऑर्डर

पुरुष के अंदर कामुकता को प्रभावित करने वाले टेस्टोस्टेरोन हार्मोन में असंतुलन उत्पन्न हो जाता है क्योंकि व्यक्ति तमाम तरह के खानपान अन्य प्रकार की बीमारियों से संबंधित दवाई प्रयोग करता रहता है जिनका सीधा असर प्रजनन तंत्र पर पड़ता है। अत्यधिक गर्म भोजन करना या अत्यधिक ठंडा पानी व अन्य वस्तुएं प्रयोग करना शीघ्र स्खलन का कारण बनता है।

5. प्रोस्टेट और मूत्र मार्ग में संक्रमण या कैंसर

प्रोस्टेट ग्लैंड और मूत्र मार्ग में किसी भी प्रकार का संक्रमण अथवा कैंसर जैसी बड़ी समस्या होने पर भी व्यक्ति के अंदर शीघ्र स्खलन की समस्या बनती है। अधिकांश पुरुषों में शीघ्र स्खलन और नपुंसकता का कारण केवल प्रोस्टेट संक्रमण है।

6. आत्मविश्वास में कमी

लैंगिक समस्याएं सबसे ज्यादा आत्मविश्वास में कमी के कारण उत्पन्न होती हैं बहुत से लोग अपने मन में नकारात्मक विचार धारा बनाए रखते हैं उन्हें लगता है कि कहीं ऐसा ना हो कि स्त्री के साथ सहवास करते समय शीघ्र स्खलन हो जाए और इसी आत्मविश्वास की कमी के कारण शीघ्र स्खलित हो ही जाते हैं।

7. मानसिक चिंता और तनाव

अगर आपको भौतिकवादी चिंताएं अधिक सताती हैं तथा आप हर वक्त चिंता से तनावग्रस्त रहते हैं दिन भर अपने को थका हुआ महसूस करते रहते हैं यह सब समस्याएं आपको शीघ्र स्खलन का कारण बनती है।

8. अन्य बीमारियों से संबंधित दवाएं

अगर किसी भी व्यक्ति के अंदर डायबिटीज हार्टअटेक्ट या अन्य कोई भी बड़ी समस्या है और उससे संबंधित वह दवाएं प्रयोग करता है तो इन दवाओं का असर भी शीघ्र स्खलन का कारण बनता है। विभिन्न प्रकार की बीमारियां यौन संबंधों पर अपना बुरा असर डालती है।

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन

नपुंसकता इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से व्यक्ति में शीघ्र स्खलन की समस्या होती है क्योंकि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और शीघ्र स्खलन विपरीत समस्याएं हैं इसीलिए जब व्यक्ति पार्टनर के साथ रिलेशन में होता है तो बीच में ही लिंग का तनाव कम हो जाता है और वह शीघ्र स्खलित हो जाता हैं।

FAQ:  शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि

शीघ्र स्खलन का मुख्य कारण क्या है?

मानसिक और शारीरिक तनाव तथा टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का असंतुलित होना शीघ्र स्खलन का मुख्य कारण बनता है। कई बार रिश्तो के संबंधों को लेकर भी शीघ्र स्खलन की समस्या होती है।

पुरुष का वीर्य जल्दी क्यों निकल जाता है ?

अगर शारीरिक रिलेशन बनाने के दौरान व्यक्ति बहुत ज्यादा उत्तेजित हो जाता है तो वीर्य जल्दी निकल जाता है इससे बचने के लिए व्यक्ति को रिलेशन के दौरान दो से तीन बार मैथुन प्रक्रिया को रोकने का प्रयास करना चाहिए।

शीघ्रपतन या शीघ्र स्खलन को जड़ से कैसे खत्म करें ?

शीघ्रपतन या शीघ्र स्खलन को जड़ से खत्म करने के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन केसर युक्त दूध पीना चाहिए आयुर्वेद के अनुसार केसर में कामेच्छा बढ़ाने की क्षमता होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज का आदमी बहुत ज्यादा व्यस्त हैं इसीलिए वह इस भौतिकवादी युग में शारीरिक रूप से परेशान है आज मनुष्य को डायबिटीज हार्टअटैक गठिया कैंसर जैसी तमाम असाध्य बीमारियां परेशान कर रही हैं।इन तमाम तरह की बीमारियों के साथ-साथ मर्दाना ताकत में कमी टाइमिंग की समस्या शीघ्र स्खलन या शीघ्रपतन होना तथा अन्य लैंगिक प्रजनन संबंधी समस्याएं मनुष्य के अंदर देखी जाती हैं।

osir news

शीघ्रपतन या शीघ्र स्खलन के कारण व्यक्ति अपनी पार्टनर पत्नी के साथ यौन संबंध का आनंद नहीं ले पाता है ऐसे में शीघ्र स्खलन का रामबाण इलाज पतंजलि के अंतर्गत अश्वगंधा कैप्सूल गोक्षुरादि गुग्गुल चंद्रप्रभा वटी यौवनामृत वटी एक बेहतर उपाय हैं।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X