शीघ्रपतन होने की टेबलेट | shighrapatan rokne ki tablet : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से shighrapatan rokne ki tablet के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्या आप में से कोई भी व्यक्ति शीघ्रपतन क्या है इसके बारे में जानता है अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि शीघ्रपतन ऐसी श्रंखला है जिसे संबंध से जोड़ा जाता है।
कहा गया है कि जब भी पुरुष संबंध बनाने जाता है तो उस समय उसका वीर्य समय से पहले यानी कि 1 मिनट के अंदर ही निकल जाता है उसे ही शीघ्रपतन की समस्या कहा जाता है हालांकि देखा जाए तो यह कोई बीमारी नहीं है यह एक बहुत ही आम समस्या है जो संबंध बनाने के दौरान उपस्थित होती है।
हो सकता है ऐसी परिस्थिति में आपके साथ physically and mentally दोनों प्रकार की परेशानियां आपके सामने खड़ी हो जाए ऐसी समस्या खासकर Man मैं पाई जाती है लगभग 30 से 40 मर्दों में ऐसी समस्या पाई जाती है।
लेकिन आपको इस समस्या से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐसी समस्या 30 से 40% लोगों को होती है इस समस्या का समाधान हमने आपको इस लेख में बताया है कुछ ऐसी टेबलेट और आयुर्वेदिक उपचार हैं जिनके माध्यम से आप शीघ्रपतन होने की समस्या को दूर कर सकते हैं।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से shighrapatan rokne ki tablet के बारे में जानकारी देंगे और उसी के साथ शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक इलाज भी बताएंगे और उसी के साथ हम आपको शीघ्रपतन क्या है और क्यों होता है ? इसके बारे में भी जानकारी देंगे ताकि आप लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके ।
शीघ्रपतन क्या है और क्यों होता है ? | Shighrapatan kya hai aur Kyun Hota Hai ?
शीघ्रपतन एक ऐसी स्थिति है जब एक पुरुष स्त्री के पास संबंध बनाने के लिए जाता है और उसके थोड़ी ही देर में पुरुष का वीर्य काम करिया शुरू करने से पहले यानी कि 1 मिनट के अंदर ही निकल जाता है तो ऐसी समस्या को शीघ्रपतन की समस्या कहा जाता है 30 से 40 % मर्दों के अंदर ऐसी समस्या पाई जाती है जबकि संबंध बनाने का समय कम से कम 2 से 3 मिनट का होता है।
यहां तक कि कुछ पुरुष ऐसे होते हैं जो foreplay से आगे ही नहीं बढ़ते हैं और उसी की वजह से वह अपने पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाते है अगर आपके मन में ऐसे विचार उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है मैं ऐसा क्यों नहीं कर पाता तो हम आपको बता दें कि कोई भी पुरुष फायदा इसी शारीरिक रूप से कमजोर नहीं होता है तो आप अपने मन में ऐसे विचार बिल्कुल भी ना लाए कि आप अपने पार्टनर को खुशी नहीं दे पा रहे हैं।
बल्कि आप अपनी लाइफ स्टाइल और अपनी बुरी आदतों को सुधारने की कोशिश करें क्योंकि अधिकतर शीघ्रपतन का कारण आपकी बुरी आदतें और आपकी बुरी लाइफस्टाइल की वजह से होता है जिसकी वजह से आपको बाद में झेलना पड़ता है इसीलिए आप अपनी बुरी आदतों को छोड़कर एक अच्छे राह पर चले ताकि आगे चलकर आपको कोई भी परेशानी उत्पन्न ना हो ।
तो चलिए अब हम आप लोगों को आपकी समस्या यानी कि शीघ्रपतन होने की टेबलेट के बारे में जानकारी देते हैं और point to point टेबलेट के नाम और उसकी प्रयोग विधि क्या है इसके बारे में भी जानकारी देते हैं शीघ्रपतन की गोली का नाम जानने से पहले सीख पतन का कारण क्या है इसके बारे में थोड़ा सा जानकारी ले लेते हैं ताकि हमें पता चले कि आखिर हमारे शरीर के अंदर ऐसी कौन सी कमी है जिसके कारण हमारे साथ ऐसी समस्या उत्पन्न होती है।
शीघ्रपतन का कारण | Shighrapatan ka Karan
1. | जब भी आपके शरीर में हारमोंस की कमी होती है तो उसकी वजह से आपका शीघ्रपतन हो जाता है |
2. | अगर आप हमेशा चिंता और तनाव में बने रहते हैं तो उसके कारण भी आपका शीघ्रपतन हो जाता है |
3. | अगर हमारे शरीर में वीर्य कम मात्रा में बनता है तो उसके कारण भी शीघ्रपतन हो जाता है |
4. | Penis की नसें जब सिकुड़ जाती है तो उसकी वजह से भी ऐसी समस्या उत्पन्न होती है |
5. | विटामिन की कमी के कारण |
6. | अगर आपके पेट में लंबे समय तक कब्ज रहती है तो उसके कारण भी शीघ्रपतन हो जाता है |
7. | अगर आपका पेट लगातार खराब रहता है तो उसके कारण भी होता है |
8. | पाचन तंत्र कमजोर होने के कारण |
9. | दिमाग में dryness का बढ़ जाना |
10. | अगर आपके शरीर में खून की कमी है वह भूख की कमी है तो उसके कारण भी होता है |
11. | आपकी आदतें एवं बुरे खान-पान के कारण |
12. | समय पर भोजन ना लेना और उचित मात्रा में भोजन ना लेना |
शीघ्रपतन होने की टेबलेट | Shighrapatan rokne ki tablet
अगर आप में से किसी भी व्यक्ति का शीघ्रपतन हो जाता है जिसके कारण आप बहुत ही परेशान हैं आप उसे पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं या उसे रोक देना चाहते हैं तो आज हम आपको शीघ्रपतन को रोकने या देरी के लिए कुछ ऐसे टेबलेट के बारे में जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे.
1. clomipramine
अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को शीघ्रपतन की समस्या है तो उसे clomipramine tricyclic antidepressant tablet का प्रयोग करना चाहिए जो भी व्यक्ति शीघ्रपतन की समस्या से जूझ रहे हैं तो उन्हें clomipramine tricyclic antidepressant tablet का प्रयोग करना चाहिए इसके प्रयोग से intravaginal ejaculation latency time को बढ़ाने में आपकी मदद करता है और उसी के साथ व्यक्ति को शारीरिक संतुष्टि भी देता है।
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति या जानना चाहता है कि इस टेबलेट का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है तो हम आपको बता दें कि इस टैबलेट का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन अगर आप इस टैबलेट का प्रयोग करते हैं तो थकान , बेहोशी आना , तनाव आदि समस्याओं को ठीक करने में आपकी मदद करेगा ।
अगर आप इस टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो टेबलेट को मेडिकल स्टोर से खरीदने के बाद एक बारी डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और उन्हीं के बताए गए प्रयोग विधि द्वारा इस टेबलेट का इस्तेमाल करें खुद से इस टेबलेट का इस्तेमाल शुरु ना करें.
अगर आपके शरीर में Anti-depressant है तो यह शीघ्रपतन और देरी का कारण बनता है जैसे सिलेक्टिव सेरोटोनिन रीपटेक इनहिबिटर (एसएसआरआई), जैसे एस्किटालोप्राम (लेक्साप्रो), सर्ट्रालीन (ज़ोलॉफ्ट), पेरॉक्सेटिन (पैक्सिल) या फ्लूक्साइटीन (प्रोज़ैक, सराफेम), का प्रयोग शीघ्रपतन के छुटकारे एवं देरी से स्खलन में मदद करने के लिए दी जाती है।
शीघ्रपतन से छुटकारा पाने के लिए oral medication के अलावा कुछ ऐसी थ्री पीस का प्रयोग किया जाता है जैसे कि ;
- pelvic floor rehabilitation program (पेल्विक फ्लोर रीहैबीलीसिऑन प्रोग्राम)
- topical therapy (टापिकल थेरपी)
- behavioral therapy (बिहेवियरल थेरपी)
- sex therapy (सेक्स थेरपी)
- Psychotherapy (सीइकोथेरपी (मनोचिकित्सा)
व्यक्ति की शीघ्रपतन की समस्या देखते हुए डॉक्टर ने दवाई और थेरेपी इलाज को अपनाने के बारे में बताया है इसीलिए आप खुद से कोई दवा या थेरेपी बिल्कुल भी मत करें.
2. Tramadol
यह एक ऐसी थर्ड लाइन टेबलेट है जो कि व्यक्ति के शीघ्रपतन के लिए दी जाती है अगर SSRI ग्रुप ऑफ ड्रग और क्लोमीप्रमालीण ना करें तो इस शीघ्रपतन की समस्या को ठीक करने की क्षमता Tramadol में पाई जाती है।
शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के लिए Tramadol एक बहुत ही अच्छा विकल्प है और उस समस्या से जुड़ी किसी भी तरह के दर्द में आराम पाने के लिए Tramadol का इस्तेमाल किया जा सकता है इसके अलावा याद रखें कि यह opioids जैसी दवाई साइड इफेक्ट का शिकार बना सकती हैं।
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
इसीलिए टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें तभी उस टेबलेट का इस्तेमाल करें और डॉक्टर से टेबलेट इस्तेमाल करने की विधि अवश्य जान ले।
3. Dapoxetine
अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा पाना है तो आज हम आपको शीघ्रपतन के उपचार में एकमात्र ऐसी टेबलेट देंगे जिसका प्रयोग करने से आप शीघ्रपतन की समस्या से बाहर आ जाएंगे dapoxetine यह एक ऐसी टेबलेट है जो कि 60 देशों में शीघ्रपतन के इलाज के लिए मरीजों को दी जाती है.
dapoxetine एक SSRI (selective serotonin reuptake inhibitors) टेबलेट है जिसे खासतौर पर शीघ्रपतन में on – demand उपचार के लिए बनाया गया है इस टेबलेट का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें और इसका प्रयोग आप संबंध बनाने के 1 से 3 घंटे पहले ही ले।
Dapoxetine टेबलेट शरीर में जाकर स्तंभन दोष, स्खलन दोष एवं कामेच्छा की कमी को पूरा करता है अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इस डाइवेट के कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है तो हम आपको बता दें कि इसके साइड इफेक्ट्स में सर दर्द चक्कर आना उल्टी आना डायरिया और कुछ ऐसे मामले शामिल हो सकते हैं हो सकता है कि आपको बेहोशी भी आ जाए भारत में इस समय Dapoxetine टेबलेट 30 mg ब्रांड में उपलब्ध कराई गई है।
इस टेबलेट का इस्तेमाल 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक पुरुष व महिला नहीं ले सकते हैं सिर्फ 18 वर्ष से 65 वर्ष के लोग ही इस दवा का प्रयोग कर सकते है।
शीघ्रपतन को रोकने की टेबलेट हिमालय | Shighrapatan ko rokne ki tablet Himalaya
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शीघ्रपतन की समस्या को रोकना चाहता है तो आज हम उसे एक ऐसी आयुर्वेदिक हिमालया टेबलेट देने वाले हैं जिसके माध्यम से वह अपने शीघ्रपतन की समस्या को रोक सकता है हिमालय हर्बल कंपनी आयुर्वेदिक दवाइयों के लिए जानी जाती है अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को शीघ्रपतन की समस्या है और आप हर प्रकार की दवाओं का सेवन कर चुके हैं।
लेकिन अभी तक आपको उसके कोई भी लाभ नजर नहीं आए हैं तो आज हम आपको हिमालया हर्बल कंपनी की एक ऐसी शीघ्रपतन की गोली देंगे जिसको आजमाने के बाद आप इस समस्या से अवश्य ही बाहर आ जाएंगे शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के लिए अंग्रेजी दवाइयों का सेवन बिल्कुल भी मत करें क्योंकि ऐसी दवाइयों का सेवन करने से हो सकता है कि आपके शरीर में कोई और साइड इफेक्ट हो जाए।
क्रम संख्या | हिमालया टेबलेट के नाम |
1. | हिमालया कॉन्फिडो टेबलेट |
2. | Himalaya हिमालय अश्वगंधा टेबलेट – Jaldi discharge ki tablet |
3. | Himalaya Speman Tablet For Premature Ejaculation |
4. | हर्बल गोक्षुरा टेबलेट |
5. | हिमालय टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट |
शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक इलाज | Shighrapatan ka ayurvedic Ilaj
अगर आप में से किसी भी व्यक्ति को शीघ्रपतन की समस्या है और उस समस्या के कारण आप बहुत ही अधिक परेशान हो चुके हैं तो ऐसी समस्या को दूर करने के लिए आप अपने जीवन में बदलाव लाकर और कुछ खास उपयोग करके इस समस्या को दूर कर सकते हैं वैसे तो एलोपैथिक में वियाग्रा, सिल्डेनाफिल जैसी टेबलेट को शीघ्रपतन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
इन दवाइयों का सेवन करने से शीघ्रपतन की समस्या ठीक तो हो जाती है लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से उत्पन्न होने लगती है क्योंकि आपके शरीर में कुछ ऐसी कमियां होती है जिनकी वजह से शीघ्रपतन की समस्या आपके शरीर में उत्पन्न होती है इसीलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप कोई आयुर्वेदिक उपचार करके इस समस्या को दूर करें.
इसीलिए आज हम आप लोगों को शीघ्रपतन का आयुर्वेदिक इलाज बताने वाले हैं कुछ ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हैं जिनका सेवन करने से आप अपनी इस समस्या को दूर कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियां हैं जिनका प्रयोग करने पर हम शीघ्रपतन की समस्या को दूर कर सकते हैं और अपने जीवन को एक बेहतर एवं सुखी जीवन बना सकते हैं।
1. केसर
वैसे तो आप मैसेज सभी लोग केसर के बारे में जानते ही होंगे कि सर आज के समय में बहुत ही कम और अधिक दाम में प्राप्त होता है केसर के प्रमुख फायदे से तो आप लोग भलीभांति परिचित होंगे लेकिन बहुत कम लोग इस बात की जानकारी रखते हैं कि केसर में कामोत्तेजक गुण भी होते हैं.
जो आपके शरीर में जाकर कई ऐसी कमियों को पूरा करते हैं इसीलिए अगर आप आयुर्वेद के अनुसार केसर को दूध में मिलाकर उसका सेवन करते हैं तो आप शीघ्रपतन की समस्या से बाहर आ सकते हैं क्योंकि केसर संबंध पावर और कामेच्छा को बढ़ाता है.
- अगर आप केसर का सेवन प्रतिदिन 7 से 5 केसर के रेशे का सेवन करते हैं तो यह आपके शीघ्रपतन की समस्या को ठीक कर सकता है.
- केसर का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका केसर के 7 से 5 रेशे दूध में उबालकर रात में सोने से पहले पिए
2. शतावरी
वैसे तो आप में से कई व्यक्तियों ने शतावरी के बारे में सुना होगा शतावरी एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका इस्तेमाल बीमारियों को दूर भगाने के लिए किया जाता है खास तौर पर अगर आपको संबंध बनाते समय कोई भी परेशानी होती है तो उसमें यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है अगर आप शीघ्रपतन की समस्या से जूझ रहे हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको शतावरी का सेवन करना चाहिए।
- प्रतिदिन एक चम्मच शतावरी का चूर्ण लेना है।
- उसके पश्चात आधा चम्मच शतावरी चूर्ण को 1 दिन में दो बार कह दिया दूध के साथ मिलाकर खाएं।
शीघ्रपतन को जड़ से खत्म कैसे करें ? | Shighrapatan ko jad se khatm kaise karen ?
अगर आप में से कोई भी व्यक्ति शीघ्रपतन की समस्या से जूझ रहा है और उस समस्या से हमेशा के लिए बाहर आना चाहता है तो आज हम आपको शीघ्रपतन को जड़ से खत्म करने के कुछ ऐसे आयुर्वेदिक औषधि बताएंगे जैसे कि अश्वगंधा , शतावरी , कौंच बीज , शिलाजीत आदि चीजों का सेवन करने से शीघ्रपतन की समस्या जल्द ही दूर हो जाती है।
इन आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करने से आपके जीवन में खुशियां और प्रेम भरा रहेगा इसके अलावा शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के लिए आपको अपनी लाइफ स्टाइल एवं रोज के व्यायाम में बदलाव लाने की आवश्यकता है ताकि आपके शरीर का ब्लड सरकुलेशन सही हो सके और आपके शरीर में संपूर्ण रूप से प्रोटीन और विटामिन युक्त आहार जा सके इसके लिए आपको अंडे का सेवन , गाजर का सेवन करना चाहिए.
शीघ्रपतन की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आपको अपनी बुरी आदतों को छोड़ने की आवश्यकता है जैसे कि नशा धूम्रपान और शराब जैसी चीजों को हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए.
FAQ : shighrapatan rokne ki tablet
शीघ्रपतन रोकने के लिए कौन सी दवा लेनी चाहिए ?
शीघ्रपतन को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें ?
शीघ्रपतन दूर करने के लिए क्या खाएं ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से shighrapatan rokne ki tablet के बारे में जानकारी दी है शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के लिए clomipramine tricyclic antidepressant tablet , Tramadol tablet , dapoxetine tablet का सेवन करना चाहिए और इसके अलावा कुछ ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का सेवन करना चाहिए जैसे कि शतावरी , केसर आदि चीजों का सेवन करने से शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
इसके अलावा हमने आपको शीघ्रपतन को जड़ से खत्म करने के दो तीन उपाय बताए हैं अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |