शिवलिंग किस दिन खरीदना चाहिए Shivling kis din kharidna chahiye : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से शिवलिंग किस दिन खरीदना चाहिए इसके बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि घर में शिवलिंग की पूजा कैसे की जाती है घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए वैसे तो देवों के देव महादेव भगवान शिव के लाखों चाहने वाले हैं भगवान शिव की पूजा करते हैं लेकिन जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है.
भगवान शिव की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव को भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि भगवान शिव आसानी से और जल्द ही अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं अगर आपको पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं तो वह कभी भी अपने भक्तों से निराश नहीं होते हैं मैंने तो कई बार देखा है कि काफी लोग अपने घर मैं शिवलिंग की पूजा करते हैं.
अगर आप भी शिवलिंग की पूजा करना चाहते हैं उसकी संपूर्ण विधि को जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि आज हम आप लोगों को शिवलिंग किस दिन खरीदना चाहिए और भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा अर्चना कैसे करनी चाहिए शिवलिंग की स्थापना कैसे करें इसके अलावा शिवजी से जुड़े अन्य जानकारी देने का प्रयास करेंगे अगर आप इन सारी जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहे ताकि आप लोगों को यह सारी जानकारी प्राप्त हो सके।
शिवलिंग किस दिन खरीदना चाहिए ? | Shivling kis din kharidna chahiye
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि शिवलिंग को किस दिन खरीदना चाहिए तो आज हम आप लोगों को बता दें कि भगवान शिव का दिन सोमवार माना जाता है इसीलिए अगर आप सोमवार के दिन शिवलिंग को खरीदते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है।
घर में शिवजी की पूजा कैसे करें ? | Ghar me shivji ki puja kaise kare ?
अगर आप अपने घर में भगवान शिव की पूजा करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान तरीका है क्योंकि आज हम आप लोगों को शिवजी की पूजा करने की संपूर्ण विधि नीचे बताने वाले हैं जिसका प्रयोग करके आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं।
- शिवजी की पूजा करने के लिए आपको सबसे पहले सुबह जल्दी उठना है और स्नान आदि से निश्चिंत हो जाना है इसके बाद साफ-सुथरी वस्त्र को धारण कर लेना है।
- वस्त्र धारण करने के बाद आपको पूजा स्थल पर बैठ जाना है उसके बाद एक चौकी के ऊपर लाल रंग का कपड़ा बिछा देना है और उस पर भगवान शिव की मूर्ति और माता पार्वती की प्रतिमा को स्थापित कर देना है।
- उसके बाद भगवान शिव का जल से अभिषेक करना है।
- अभिषेक समाप्त होने के बाद आपको धतूरा , भांग चंदन , आलू , बेलपत्र , चावल आदि भगवान शिव को अर्पित करना है।
- जवाब तो भगवान शिव का अभिषेक कर चुके होते हैं उसके बाद में आपको माता पार्वती और नंदी को भी दूध और जल से उनका अभिषेक कराना हैं।
- अभिषेक करने के बाद आपको महामृत्युंजय मंत्र और “ओम नम: शिवाय ” का अपनी इच्छा अनुसार जाप करना है।
- जैसे ही आप की यह प्रक्रिया संपूर्ण हो जाती है उसके बाद में आपको शिवजी की आरती पढ़ना है।
- उसके बाद में आपको अपनी इच्छा अनुसार दान करना है अगर आप दान करते हैं तो भगवान शिव जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और जल्द ही अपने जातक की मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं।
घर में शिवलिंग किस दिशा में रखना चाहिए ? | Ghar me shivling kis disha me rakhna chahiye ?
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि शिवलिंग का मुख किस दिशा में होना चाहिए तो इसके लिए आज हम आप लोगों को बता दें कि शिवलिंग का मुख द्वार हो तो वह उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए क्योंकि यह शुभ माना जाता है इसीलिए जब भी आप अपने घर में शिवलिंग को स्थापित कराने जा रहे हैं तो शिवलिंग का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।
शिवलिंग की स्थापना कैसे करे ? | Shivling ki sthapna kaise kare ?
अगर आप भगवान शिव की शिवलिंग को अपने घर में स्थापित करना चाहते हैं तो इसे संपूर्ण विधि को अवश्य पढ़ें।
- जब आप भगवान शिव की शिवलिंग को स्थापित करने जाते हैं उसके पहले आपको एक चीज का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है शिवलिंग को स्थापित करने से पहले ध्यान रहे कि शिवलिंग को किसी एकांत जगह पर स्थापित करना है जहां पर लोग कम आते जाते हो।
- जिस जगह पर आप शिवलिंग को स्थापित करना चाहते हैं उस जगह का चयन कर ले उसके बाद शिवलिंग को गंगाजल या फिर दूध से शुद्ध कराएं।
- उसके बाद एक चौकी डालें और उस पर एक लाल रंग का कपड़ा बिछाया और शिवलिंग की स्थापना करें।
- जैसी आपकी शिवलिंग स्थापित हो जाती है उसके बाद में शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
- जल अर्पित करने के बाद आपको बेलपत्र दूध चंदन धतूरा आदि भगवान शिव को अर्पित करना है।
- उसके बाद में आपको अपनी इच्छा अनुसार ओम नम: भगवान शिव जी के इस मंत्र का जाप करना है।
- अगर आप इस प्रक्रिया को लेकर भगवान शंकर की शिवलिंग को स्थापित कर देते हैं उसके बाद में आपको शिवलिंग की नियमित रूप से पूजा करनी है तथा उसे रोज जल अर्पित कर आना है।
सफेद शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सफेद शिवलिंग को अपने घर में रख सकते हैं या नहीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में एक से अधिक भगवान शिव या फिर शिवली रखना चाहिए।
घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए
घर में आप कोई भी शिवलिंग रख सकते हैं. लेकिन शिवलिंग रखने से पहले इस बात का ध्यान रखना है. की शिवलिंग की लम्बाई अधिक नहीं होनी चाहिए. शिवलिंग हमारे अंगूठे के बराबर का होना चाहिए.
शिवलिंग को घर में कहां रखना चाहिए
भगवान शिव की शिवलिंग को किसी भी बंध स्थान पर ना रखें अगर आप अपने घर में शिवलिंग को स्थापित करना चाहते हैं तो अपने घर किसी खुली जगह पर भगवान शिव की शिवलिंग को स्थापित करें।
FAQ : शिवलिंग किस दिन खरीदना चाहिए
कौन सा शिवलिंग घर में नहीं रखना चाहिए?
घर में कौन से शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए?
शिव को क्या प्रसन्न करता है?
निष्कर्ष
आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताया कि शिवलिंग किस दिन खरीदना चाहिए और यह भी बताया कि घर में भगवान शिव की पूजा कैसे की जाती है तथा उनकी स्थापना कैसे करें अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इस विषय की जानकारी प्राप्त हो गई होगी इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य जानकारी देने का भी प्रयास किया है तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित होगी।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |