एसआई का फुल फॉर्म : एसआई की सैलरी कितनी होती है? | Sub inspector meaning in hindi


एसआई की सैलरी : Si ka kya matlb hai? si ki salary kya hoti hai? आज के इस आर्टिकल में हम आपको एसआई की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देने वाले हैं| अगर आप इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि एस आई का फुल फॉर्म क्या होता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको एस आई का फुल फॉर्म या फिर एस आई का मतलब क्या होता है, के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो चलिए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर| SI ko hindi me kya kahte hai ?SI Full Form in Hindi?

हमारे भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें बिजनेस में इंटरेस्ट होता है और वह बड़े होकर बिजनेस करना चाहते हैं क्योंकि बिजनेस में जहां रिस्क होता है ही वही पैसे भी ज्यादा होते हैं| वहीं बहुत बिजनेस से लोग ऐसे भी हैं जो बड़े होकर अपनी नौकरी करना चाहते हैं क्योंकि नौकरी में एक फिक्स्ड इनकम महीने की मिलती है और वही बिजनेस में रिस्क होने के कारण कभी-कभी इनकम कम या ज्यादा भी हो जाती है|

हालांकि बड़े बड़े लोगों ने यही कहा है कि अगर आप अपने सपने और अपने शौक पूरा करना चाहते हैं तो आपको बिजनेस ही करना चाहिए और यह सही बात भी है क्योंकि वर्तमान के समय में दुनिया के जितने भी अमीर लोग हैं वह सब बिजनेस ही कर रहे हैं,कोई नौकरी के बल पर ज्यादा अमीर नहीं बन पाया है|

, सब इंस्पेक्टर का क्या काम होता है, SI Full Form in Hindi, SI full form physics, एस आई क्या है, सब इंस्पेक्टर का क्या काम होता है, एस आई का फुल फॉर्म क्या है, si क्या है, ए एस आई का फुल फॉर्म क्या है, एसआई, SI Full form, SI full form physics, s.i. full form in mathssi full form, , si full form in police, si full form in hindi, si full form in physics, si full form in police salary, si full form in police in hindi, si full form in bank, si full form in chemistry, si full form in science, si full form of police, si full form of computer, si full form in army, si full form in accounting, si full form in bank account, si ap full form, apy si full form, a si full form, si full form bank, si full form in bank in hindi, si full form in business, si full form in biology, si full form in sbi bank, bihar si full form, slam book full formsub inspector, , sub inspector salary, sub inspector salary in up, sub inspector in hindi, sub inspector exam date 2021, sub inspector exam, sub inspector of police, sub inspector meaning in hindi, sub inspector eligibility, sub inspector age limit, sub inspector age limit in up, sub inspector admit card, sub inspector admit card 2021, sub inspector age limit for obc, sub inspector answer key 2021 pdf, sub inspector and inspector difference, sub inspector ability, sub inspector book pdf download, sub inspector bharti 2021, sub inspector book, sub inspector banne ke liye qualification, sub inspector basic pay, sub inspector bsf, sub inspector badge, sub inspector batch, , msi brand full form, ,

नौकरी बस हमारी आवश्यकताएं पूरी करती हैं हमारे शौक नहीं, हमारे भारत देश में वैसे तो करने के लिए बहुत सी नौकरी है परंतु अधिकतर लोगों को सरकारी नौकरी ही पसंद आती है क्योंकि जिस व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाती है उसका रुतबा ही अलग होता है|


join us on telly gram osir.injoin us on youtube osir.in

लोग उसे समाज में इज्जत और मान सम्मान देते हैं और सरकारी नौकरी के पीछे लोग इसलिए भी भागते हैं क्योंकि सरकारी नौकरी में तनख्वाह ज्यादा होती है और इसमें नौकरी की गारंटी भी होती है मतलब कि जब आप रिटायर होंगे तभी आपकी नौकरी छूटेगी और रिटायरमेंट के बाद भी आपको पेंशन मिलेगी|

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,629 other subscribers


हमारे भारत देश में सरकारी नौकरी के अलग-अलग विभाग हैं, इसमें सबसे लोकप्रिय विभाग रेलवे है और उसके बाद पुलिस विभाग का नंबर आता है क्योंकि इन दोनों विभागों में अच्छी कमाई है|


एसआई का फुल फॉर्म क्या होता है? | full form of SI?

सबसे पहले तो आइए आपको बता देते हैं कि एसआई का फुल फॉर्म क्या होता है| एसआई का फुल फॉर्म होता है सब इंस्पेक्टर यह पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ एक सरकारी पद होता है|

एसआई को हिंदी में क्या कहते हैं? 

एसआई को हिंदी में उपनिरीक्षक कहा जाता है और यह किसी भी पुलिस थाने का मुख्य अधिकारी होता है एसआई के बाद उस थाने का दूसरा सबसे बड़ा पद एसआई का होता है यानी कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का होता है|

सब इंस्पेक्टर का ड्रेस खाकी रंग का होता है और इनके कंधे पर दो स्टार लगे हुए होते हैं और उन दोनों स्टार के बगल लाल और नीले रंग की पट्टी होती है| इस तरह से आप जान सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति एसआई है या फिर कोई और पुलिस ऑफिसर|

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए? | What is the educational qualification required to become a Sub Inspector?

अगर आप पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर का पद प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री करनी जरूरी है, अगर आप ग्रेजुएट नहीं है तब आप सब इंस्पेक्टर नहीं बन सकते|

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए? | What is the age limit to become a Sub Inspector?

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है| जैसे जो अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से संबंध रखते हैं वह कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 28 साल तक पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर का पद प्राप्त कर सकते हैं|

इसके साथ ही ओबीसी समुदाय से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 3 साल की छूट और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए 5 साल की छूट सरकार द्वारा दी जाती है, हालांकि इस छूट को लेने के लिए उन्हें अपने आरक्षण का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा|

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए? | What is the physical qualification required to become a Sub Inspector?

पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 167.5 सेंटीमीटर और उनका सीना 81 सेंटीमीटर से लेकर 86 सेंटीमीटर तक होना चाहिए, वही महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152.4सेंटीमीटर होनी चाहिए |

इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, वही महिला अभ्यर्थियों को 15 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी|

सब इंस्पेक्टर की सिलेक्शन प्रक्रिया क्या होने चाहिए? | What should be the selection process of Sub Inspector?

जो अभ्यर्थी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं उन्हें सब इंस्पेक्टर बनने के लिए 3 चरणों से गुजरना होता है जिसमें सबसे पहले उसे पुलिस विभाग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होता है और इस परीक्षा को पास करने के बाद उसे पुलिस विभाग की मुख्य परीक्षा में शामिल होना पड़ता है

और जब वह मुख्य परीक्षा में शामिल हो जाता है और मुख्य परीक्षा को भी पास कर लेता है तो फिर मेरिट लिस्ट निकाली जाती है और जिन अभ्यर्थियों का अंक ज्यादा होता है उन्हें एसआई के पद के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है|

training- acting clasds

इसके बाद उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है, साथ ही उनका मेडिकल टेस्ट भी होता है और अगर अभ्यर्थी इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है तो सबसे आखरी में उसे ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसे पुलिस विभाग में एसआई का पद प्रदान किया जाता है| इसके बाद उसे उस राज्य के किसी भी थाने में एसआई का पद दिया जाता है|

सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है? | What is the salary of Sub Inspector?

osir news

अगर हम सब इंस्पेक्टर की महीने की सैलरी के बारे में बात करें तो एक सब इंस्पेक्टर की महीने की सैलरी ₹34000 से लेकर ₹45000 के आसपास होती है पहले इनकी सैलरी कम थी परंतु सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद इनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो गई| इसके अलावा भी इन्हें अन्य कई सरकारी लाभ मिलते हैं|

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X