सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पीने के फायदे | Sirf 1 mahine methi ka pani pine ke fayde : दोस्तों मेथी चीज से सभी परिचित हैं क्योंकि यह हमारे घरों में ज्यादातर मसालों के रूप में प्रयोग की जाती हैं और हरे पौधे साग के रूप में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है. कई घरों में इसके पराठे तथा रोटियां भी बनाई जाती हैं और मेथी के दाने विभिन्न प्रकार की खटाई बनाने में प्रयोग किया जाता है। परंतु यहां पर हम आपको 1 महीने मेथी का पानी पीने के फायदे के बारे में बताएंगे।
मेथी का जहां सब्जी के रूप में अधिक उपयोग होता है वही मेथी को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जाता है, ज्यादातर इसके बीज औषध के रूप में उपयोग में लिए जाते हैं. क्योंकि मेथी में आयरन कैल्शियम फास्फोरस प्रोटीन और विटामिन होता है इसीलिए अधिकांश रोग मेथी से ठीक किए जा सकते हैं। आयुर्वेद में मेथी को कई रोगों का इलाज बताया गया है आइए हम मेथी के बारे में विस्तार से बताते है।
सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पीने के फायदे | Sirf 1 mahine methi ka pani pine ke fayde
दोस्तों सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पीने के फायदे के बारे में यहां पर हम आपको बताएंगे क्योंकि हम अक्सर मेथी की हरी पत्तियों का सेवन साख के रूप में करते हैं. परंतु दानों का उपयोग केवल अचार बनाने में ही प्रयोग करते हैं या सब्जियों में डालते हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए अगर व्यक्ति लगातार एक महीने पी लेता है, तो उसके अंदर कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं आइए हम जानते हैं कि 1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं :
1. हृदय की समस्या दूर होती हैं.
हृदय संबंधी विकार दूर करने के लिए मेथी का पानी अच्छी औषधि हैं. क्योंकि यह रक्त संचार को शुद्ध कर देता है जिसकी वजह से हृदय में मजबूती आती है और हार्ट अटैक ब्लड प्रेशर की समस्याएं नहीं होती हैं।
2. कोलेस्ट्रॉल को कम करें.
1 महीने तक मेथी का पानी पीने से पाचन क्रिया के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी सही हो जाती हैं नियमित मेथी पानी पीने से शरीर को बहुत लाभ प्राप्त होता है.
3. सर्दी खांसी में आराम
मेथी का गुनगुना पानी पीने से सर्दी खांसी जुकाम में भी आराम मिलता है क्योंकि इसमें म्यूसिलेज नामक एंजाइम पाया जाता है मेथी का पानी हमेशा छानकर पीएं।
4. डायबिटीज में लाभ
प्रतिदिन सुबह-सुबह मेथी का पानी पीने से व्यक्ति के अंदर डायबिटीज की समस्या कम हो जाती है और बढ़ता हुआ ग्लूकोस लेवल भी कम हो जाता है
5. वजन में कमी
दिन प्रतिदिन मेथी का पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल की कमी होती है साथ ही वजन में भी कमी आती है बढ़ते हुए मोटापे को कम करने के लिए मेथी के दानों को रात में पानी में डाल दें और सुबह उसे खाली पेट पी ले तथा मेथी के दानों को खाली इससे आपके अंदर भरपूर मात्रा में फाइबर की पूर्ति होती है भूख लगने लगती है और वजन में कमी आने लगती है।
6. भूख बढ़ती है.
अपच और कब्ज के कारण व्यक्ति को भूख नहीं लगती है. ऐसे में अगर आप प्रतिदिन मेथी के दानों का पानी सेवन करते हैं तो आपके अंदर भूख बढ़ जाएगी क्योंकि कब्ज एसिडिटी जैसी समस्याएं समाप्त हो जाती है गैस के लिए मेथी और मेथी का पानी रामबाण इलाज है।
7. एलर्जी दूर करें
शरीर की त्वचा पर कई प्रकार की समस्याएं एलर्जी के कारण होती हैं मेथी में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं तथा विभिन्न प्रकार की एलर्जी से सुरक्षा होती है।
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अष्ट सिद्धियां कैसे प्राप्त करे ? अष्ट सिद्धियां कौन सी है ? 6 स्टेप : लड़की पटाने का फार्मूला क्या है ? | how to impress a girl hindi ? |
8. बालों का झड़ना रुकता है.
अगर किसी भी व्यक्ति के बाल निरंतर झरते रहते हैं, तो अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक या दो चम्मच मेथी के दानों को रात में पानी में भिगो दें और सुबह इस पानी को पीने और मेथी के दानों को पीसकर खाए।
इसके अलावा इस मेथी के दानों का पेस्ट बनाकर अपने बालों पर जड़ तक लगाएं तथा लगभग 1 घंटे तक लगे रहने के बाद साफ पानी से धो लें इससे आपके बालों का झड़ना बंद हो जाएगा बाल चमकदार बन जाएंगे तथा लंबे होना शुरू हो जाएंगे।
9. अपच और कब्ज से छुटकारा
अगर आपकी पाचन क्रिया सही से नहीं है हमेशा अपच और कब्ज बना रहता है, तो आप 1 महीने तक मेथी का पानी पीले इससे आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त हो जाएगी. क्योंकि मेथी में पाचक एंजाइम होते हैं, जो पाचन क्रिया सक्रीय कर देता है।
10. किडनी की समस्या
अगर किडनी में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन है. जिसकी वजह से पेट की समस्या बनती है, तो आप 1 महीने तक मेथी का पानी पीने से आराम मिलता है. क्योंकि मेथी एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होते हैं।
11. महिलाओं में पीरियड सही हो जाता है.
अगर महिलाओं का पीरियड सही से नहीं आ रहा है, तो मेथी का दाना पानी में भिगो दें और सुबह बासी मुंह पीले तथा मेथी के दानों को भी खूब चबा चबाकर खाएं, इससे आपका पीरियड सही हो जाएगा।
मेथी खाने के नुकसान | Methi khane ke nuksan
दोस्तों मेथी दाने खाने से या मेथी का पानी पीने से कई प्रकार के नुकसान भी दिखाई देते हैं, जो इस प्रकार से होते हैं :
- निरंतर मेथी का पानी और मेथी का दाना खाने से व्यक्ति के अंदर पीलिया की समस्या हो सकती है।
- गर्भवती महिलाओं को मेथी का दाना खाने अब मेथी का पानी पीने से गर्भपात की समस्या हो सकती है या फिर गर्भ में पल रहे शिशु को खतरा हो सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है।
- यदि कोई महिला गर्भधारण करना चाह रही है तो इस दौरान मेथी का पानी या मेथी का दाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि मेथी की तासीर गर्म होती है जिसकी वजह से गर्भ ठहरने में दिक्कत हो सकती है।
- जहां एक तरफ मेथी का पानी एलर्जी को दूर करता है वहीं दूसरी तरफ मेथी का दाना एलर्जी बना सकता है।
- मेथी का दाना स्वाद में अजीब होता है जिसकी वजह से व्यक्ति को सिरदर्द की समस्या हो सकती है या मेथी का पानी पीने से लो ब्लड प्रेशर हो सकता है।
विशेष सावधानी
मेथी का पानी या मेथी दाना का प्रयोग करने से पहले यह ध्यान देना आवश्यक है कि अधिक पानी पीने या मेथी दाना खाने से पीलिया जैसी समस्या हो सकती है ऐसे में अगर आप आप को सलाह दी जाती है कि मेथी का दाना यदि आप खा रहे हैं, तो 7 दिन लगातार खाने के बाद आठवें दिन ना खाएं अथवा पानी पी रहे हैं तो पानी भी 7 दिन पीने के बाद आठवें दिन ना पिए अर्थात हर हफ्ते 1 दिन आपको ब्रेक करना पड़ता है जिस से पीलिया जैसी समस्या नहीं होगी और अन्य कई भी समस्याएं नहीं होंगी।
FAQ : सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पीने के फायदे
मेथी का दाना या मेथी का पानी कितने दिन तक सेवन करना चाहिए ?
मेथी का पानी कैसे पिए ?
मेथी का पानी पीने से क्या वजन बढ़ता है ?
निष्कर्ष
दोस्तों एक महीने तक मेथी दाने का पानी पीने के फायदे बहुत से हैं यहां तक कि व्यक्ति के अंदर अगर किसी भी प्रकार से विषाक्तता हो गई है तो उसे दूर किया जा सकता है. क्योंकि कई बार हम कुछ ऐसी चीजें खा लेते हैं. जिससे शरीर के अंदर विषाक्तता हो जाती है. जिसे दूर करने के लिए मेथी का पानी काफी फायदेमंद होता है. यहां तक कि मेथी का पानी गैस जैसी समस्या के लिए रामबाण इलाज होता है परंतु मेथी का पानी या मेथी दाना प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |