अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें सामाजिक कामों में ज्यादा इंटरेस्ट है और आप समाज के साथ और करीब से जुड़ना चाहते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं तो आप समाजशास्त्र अर्थात सोशियोलॉजी में अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं।
आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों के बारे में जानकारी समाजशास्त्र Sociology के विषय में प्राप्त होती है। इस फील्ड में जाने के लिए आप समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन graduation कर सकते हैं। इसके अलावा समाजशास्त्र में कैरियर कैसे बनाएं इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। smajsatra ke student carrer kaise bnaye Sociology me kaun si job milegi aur kitni kmayi hogi top school kaon se hai aur kaon sa course kiya jaye jane sb kuch is artical me !
समाजशास्त्र के लिए शैक्षिक योग्यता | Education Qualification for Sociology
अगर आप समाजशास्त्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12वीं की कक्षा में आर्ट सब्जेक्ट होना अनिवार्य है।इसके बाद ही आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
आप चाहे तो समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन कर सकते हैं और ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल और पीएचडी भी कर सकते हैं।हमारे देश में ऐसे कई संस्थान है जहां समाजशास्त्र के कोर्स करवाए जाते हैं।
- आई पी एस ऑफिसर कैसे बने ? जाने कितनी सैलरी How to become an IPS officer?
- अपने शरीर का वजन कैसे बढ़ाएं ? टॉप 10 घरेलू उपाय : मोटा कैसे हो ? how to gain Body Weight in hindi
समाजशास्त्र में कैरियर के लिए पाठ्यक्रम | Course Name for Career in Sociology
- BA (Hons.) Sociology
- BA in Sociology
- BA Arts (सोशियोलॉजी वैकल्पिक बिषय)
- MA (Hons.) Sociology
- MA in Sociology
- Mphil in Sociology
- Phd in Sociology
समाजशास्त्र के विद्यार्थियों के लिए नौकरी | Job Sector in Sociology
- यूथ सर्विसेज
- पब्लिक रिलेशन
- मेडिसिन एंड ला
- पॉलिटिक्स
- काउंसलिंग
- एजुकेशन
- लेबर यूनियन
- सिविल सर्विसेज
- मीडिया
समाजशास्त्र में रोजगार के अवसर | Employment job opportunities in sociology in hindi
जब आप समाजशास्त्र का कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आपके सामने कैरियर के लिए बहुत सारे विकल्प आ जाते हैं।इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी मिल सकती है। आप चाहें तो इसमें पर्सनल रिसर्च भी कर सकते हैं या फिर किसी एनजीओ के लिए काम भी कर सकते हैं।
शिक्षण और रिसर्च में अवसर | Opportunities in teaching and research
मास्टर डिग्री लेने के बाद आप महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में रिसर्च और पढ़ाने का काम कर सकते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर इंस्टिट्यूट में रिसर्च सहायक की आवश्यकता होती ही है और इसके लिए अच्छी खासी फंडिंग में होती है। इसके अलावा आप चाहे तो असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
समाजशास्त्र का अध्ययन करने के बाद लोगों की जरूरतों, उनके दृष्टिकोण और उनके तौर-तरीके को समझना काफी आसान हो जाता है।आप इंडस्ट्री में मानव संसाधन के एक्सपर्ट के तौर पर अपने आप को प्रस्तुत करके अच्छा कैरीयर बना सकते हैं।
समाजशास्त्री के रूप में कैरियर | Career as Sociologist
समाजशास्त्री अलग-अलग प्रकार के संदर्भों का समाज में अध्ययन करते हैं।इन अध्ययनों में सामाजिक संस्थान, व्यवसाय और धार्मिक समुदाय शामिल होते हैं। डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने के बाद आमतौर पर समाजशास्त्री एकेडमीक संस्थानों में शोधकर्ता के रूप में काम करते हैं।
1. सिविल उच्च शिक्षा में अवसर | Opportunities in Civil Higher Education
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समाजशास्त्र सिविल सेवाओं में बहुत ही पॉपुलर सब्जेक्ट है। इसमें जो व्यक्ति कैरियर बनाता है उसका वेतन अन्य कर्मचारियों से ज्यादा होता है।इसमें वेतन में वृद्धि भी होती है।
2. पब्लिक रिलेशन में अवसर | Opportunities in public relations
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
स्नातक करने के बाद समाजशास्त्र में पब्लिक रिलेशन को कैरियर के रूप में चुना जा सकता है। यहां पर व्यक्ति एक सामाजिक व्यक्ति के तौर पर अपना काम करता है। वह व्यक्ति किसी संगठन या कंपनी की ओर से काम करते हैं।
ऐसे व्यक्ति आमतौर पर प्रेस विज्ञप्ति और अन्य मीडिया जानकारी को ड्राफ्ट करने, सोशल मीडिया के मैनेजमेंट और उनके प्रचार से संबंधित घटनाओं के विज्ञापन के लिए काम करते हैं।
3. लेखन स्वतंत्र पत्रकारिता में अवसर | Writing Opportunities in Independent Journalism
समाजशास्त्र के विद्यार्थियों के लिए विश्लेषणात्मक की वजह से स्वतंत्र पत्रकारिता में बहुत से विकल्प हैं। अगर आप सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों पर अच्छी पकड़ रखते हैं तो आप एक अच्छे लेखक बनकर इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं।
4. अंतरराष्ट्रीय सहायता और विकास में अवसर | Opportunities in international aid and development
यह एक बहुत ही बड़ा और विशाल क्षेत्र है। इसमें एक ही विभाग के नीचे बहुत से काम होते हैं। समाजशास्त्र से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए भी काम कर सकते है।
5. ट्रैवल गाइड के रूप में कैरियर | Career as Travel Guide
हर साल हमारे भारत देश में कई विदेशी टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं और वह हमारे यहां आकर लोकल गाइड को स्थलों को घुमाने के लिए टेंपरेरी तौर पर संपर्क करते हैं।
ऐसे में आप को अगर यात्रा स्थलों की सामाजिक और सांस्कृतिक जानकारी है तथा आप उन स्थलों की परंपराओं के बारे में जानते हैं तो आप ट्रैवल गाइड के रूप में भी काम कर सकते हैं।आप समाजशास्त्र से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।\
यह भी पढ़े :
- लाइफ इन्सोरेन्स बीमा एजेंट कैसे बने ? L.I.C. एजेंट कितना कमाते है ? How to become a life insurance agent & income in Hindi?
- व्यावसायिक फोटोग्राफर कैसे बने? जाने फील्ड, स्कूल, योग्यता, कमाई How to become a professional photographer?
- (P2) रुपये नहीं है ? बिजनेस करना है ? ये 10 बिजनेस आइडिया ट्राई करे ! 10 Offline Business Idea Start with NO Money .
समाजशास्त्र में इनकम / सैलरी कितनी होती है ? Income in Sociologist ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप समाजशास्त्र का कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपकी महीने की इनकम इस कोर्स को पूरा करने के बाद ₹20000 से लेकर ₹30000 के आसपास हो सकती है।
इसके अलावा जैसे-जैसे आप का इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होती जाएगी और अगर आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस पर रिसर्च कर सकते हैं।
समाजशास्त्र कोर्स के हेतु बेस्ट कॉलेज लिस्ट | Top College list for Sociology Course
- हिन्दू कॉलेज, दिल्ली | Hindu College, Delhi
- जामियां मिल्लिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली | Jamies Milia University, Delhi
- जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, दिल्ली | Janki Devi Memorial College, Delhi
- मिरान्डा हाउस कॉलेज, दिल्ली | Miranda House College, Delhi
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश | Aligarh Muslim University, Uttar Pradesh
- महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी, राजस्थान | Mahatma Jyoti Rao Phule University, Rajasthan
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस | Banaras Hindu University, Banaras
- लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ | Lucknow University, Lucknow
- यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास, मद्रास | University of Madras , Madras
- महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा | The Maharaja Sayajirao University Baroda
- यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद | University of Hyderabad, Hyderabad
- गुरु घासीदस यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ | Guru Ghasidas University, Chhattisgarh
- यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान , राजस्थान | University of Rajasthan, Rajasthan
- एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली | MJP Ruhelkhand University, Bareilly
- छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर | Chhatrapati Shahuji Maharaj University, Kanpur
- दिल्ली यूनिवर्सिटी , दिल्ली | Delhi University, Delhi
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद | Allahabad University, Allahabad
- मैत्री कॉलेज, दिल्ली | Maetri College, Delhi