सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? सैलरी/योग्यता/कोर्स और टॉप कॉलेज | How become software engineer salary/collage in hindi


Software engineer kaise bane ? आज की तारीख में युवाओं को अपने cariar को लेकर काफी दुविधा में रहते हैं कि उनके लिए कौन सा कैरियर ऑप्शन अच्छा और दूसरा भविष्य में आप के लिए long-term क्या फायदे होंगे। अगर आप भी इस प्रकार के किसी कैरियर  ऑप्शन के तलाश में है | software engineer banne ke liye kya kare ?  software engineer ki kitni sallry hoti hai ? software engineer banne ke liye kaon sa cource karna hoga ? 

तो मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे ही कैरियर के बारे में बताऊंगा जहां आपका Future उज्जवल और आपकी सैलरी भी लाखों में पहुंच सकती है।  अब आपके मन में आए सवाल आया कि ऐसा कौन सा कैरियर ऑप्शन है जिसका चुनाव कर आप इन दोनों चीजों को अपने जीवन में हासिल कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सैलरी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इन हिंदी नोट्स, कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने, software engineer salary in india, 10th ke baad software engineer kaise bane, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य, सॉफ्टवेयर इंजीनियर मीनिंग इन हिंदी, computer engineer kaise bane, सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कितना पैसा लगता है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर मीनिंग इन हिंदी, सरकारी इंजीनियर की सैलरी, सिविल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज, software Engineer kaise bane ,

तो चलिए मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है ? कैसे बने सैलरी योग्यता कोर्स और कॉलेज-what is software engineer how became software engineer in hindi

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है ? What is a software engineer

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मतलब क्या होता है कि जो मोबाइल और कंप्यूटर के लिए नए प्रकार के सॉफ्टवेयर का निर्माण करता है और उनके नए version के सॉफ्टवेयर को मार्केट में lunch करता है।


join us on telly gram osir.injoin us on youtube osir.in

अगर इस प्रकार के किसी भी सॉफ्टवेयर लैंग्वेज में कोई परेशानी होती है तो उसका हाल भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा ही निकाला जाता है। या किसी भी कंप्यूटर है मोबाइल के सॉफ्टवेयर के टेक्निकल लैंग्वेज का जानकार व्यक्ति होता है जिसे हम लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहते है

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? How to become a software engineer

यदि आप प्रोफेसनल सोफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो आप को नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण करना होगा इससे आप एक सोफ्टवेयर इंजीनियर बनके किसी अच्छी साफ्टवेअर कम्पनी में जॉब करके अच्छी सैलरी उठा सकते है , चलिए अब इन स्टेप्स को जान लेते है :


1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये बैचलर की डिग्री ले : Take a bachelor’s degree

अगर आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करने के बाद कंप्यूटर की बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना होगा इनके कोर्स के नाम इस प्रकार है जैसे-कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering) , बीसीए (BCA) , बैचलर ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Bachelor of Information Technology) इनमें किसी एक ऑप्शश को select कर इस फील्ड की पहली सीढ़ी पर आप कदम रखेंगे।

2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे : Learn computer programming language

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अच्छी खासी जानकारी हासिल करनी होगी तभी जाकर आप इस field में अपना करियर उज्जवल और सफल बना पाएंगे।  इन सभी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी आपको तभी हासिल होगी जब आप इन  कोर्स में एडमिशन ले जो इस प्रकार है

  1. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering) ,
  2. बीसीए (BCA)
  3. बैचलर ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Bachelor of Information Technology)

तभी जाकर आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सही जानकारी मिल पाएगी।

 

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,629 other subscribers


आपको इन कोर्सों में उनके बारे में विस्तार से बताया जाताा है। आपको यहां पर इन चीजों की जानकारी दीजिए उसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं-

  1. c लैंग्वेज सीखे
  2. c++ लैंग्वेज सीखे
  3. java लैंग्वेज सीखे
  4. c शार्प

3. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये प्रोग्रामिंग लॉजिक पर आप की पकड़ मजबूत होनी चाहिए : You must have a strong grip on programming logic

अगर आपको अपने जीवन में एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तो आपको प्रोग्रामिंग लॉजिक पर अच्छा खासा पकड़ बना पड़ेगा क्योंकि इसके बिना कोई भी सॉफ्टवेयर आप बना नहीं सकते हैं जब कोई भी नया सॉफ्टवेयर बनाया जाता है तो उसमें लॉजिक लगाना पड़ता है तभी जाकर वह एक उम्दा किस्म का सॉफ्टवेयर बन पाता है,

इसलिए आपको अपने अंदर इस गुण को विकसित करना होगा। इसके लिए आपको अलग से प्रोग्रामिंग लॉजिक का कोर्स करना होगा तब जाकर आप इस क्षेत्र में एक्सपर्ट बन पाएंगे।

4. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश करें : Try to make software

जब आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और लॉजिक दोनों की जानकारी हासिल हो जाएगी तो आप सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए आपको कोडिंग का ज्ञान होना अति आवश्यक है ऐसे तो कोडिंग की जानकारी आपको धीरे-धीरे सॉफ्टवेयर बनाने के साथ-साथ और अनुभव के साथ हासिल हो जाती है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।

इसके लिए आप शुरुआत के दिनों में तीन चीजों का निमित्त अगर आप अभ्यास करेंगे तो आप सॉफ्टवेयर बनाने में कुछ दिनों के भीतर ही महारत हासिल कर सकते हैं उन चीजों का विवरण मैं नीचे दे रहा हूं|

  • नियमित रूप से आप कोडिंग का प्रैक्टिस करें।
  •  शुरुआत के दिनों में आप छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर बनाने का प्रयास करें।
  •  अपने लॉजिक क्षेत्र में पकड़ को मजबूत बनाने के लिए नियमित अभ्यास करते रहे।

5. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये इंटर्नशिप करें : Do internship

आप अपने करियर के शुरुआती दौर में fresher के तौर पर किसी बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी में इंटर्नशिप कर सकते हैं। इसके द्वारा दौरान आप जान पाएंगे कि एक सॉफ्टवेयर का निर्माण कैसे होता है और आप उसके बनाने की प्रक्रिया से भी पूरी तरह से अवगत हो जाएंगे। इसके अलावा आपके अंदर कोडिंग विकसित करने के skills का भी आपको ज्ञान हो जाएगा। इसके अलावा यहां पर आपके द्वारा लिखे गए अनुभव आपको भविष्य में काफी सहायता कर सकते हैं।

6. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये कंप्यूटर में मास्टर डिग्री ले : Take a master’s degree in computer

अगर आपको एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तो आपके पास मास्टर डिग्री होनी अति आवश्यक है क्योंकि इसका क्षेत्र काफी व्यापक व् है और जब तक आप इस क्षेत्र में मास्टर की डिग्री नहीं लेंगे आप इसके सभी चीजों के बारे में अच्छी तरह से जान नहीं पाएंगे।

किसके लिए आप तो कंप्यूटर के मास्टर डिग्री कोर्स का चयन कर सकते हैं जो इस प्रकार है-

  1. मास्टर इन कंप्यूटर साइंस (MCS)
  2. मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)

इत्यादि जैसे कोर्स के लिए आगे की पढाई कर सकते जिससे आपको इसका आपको विशेष फायदा मिल सके।

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

ऊपर के बताए गए सभी चीजों को अगर आप कर लेते हैं तो आप यकीन मानिए आप एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं और आपका भविष्य भी काफी सुनहरा और उज्जवल हो सकता है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? : What should be the educational qualification

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप की 12वीं कक्षा की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से होनी चाहिए और आपके नंबर 60% होनी चाहिए तभी जाकर आप इसके लिए योग्य माने जाएंगे।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये कौन से कोर्स करने पड़ेंगे?  Which courses will have to be done

1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये डिप्लोमा कोर्स : Diploma course

 

  1. writer-ban-ke-paise-raupye-name-kaise-kmaye-how-to-earn-money-from-content-wraiting-in-hindi-lekh-likh-kar-kaise-kmayeसॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  2. कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा
  3. सूचना प्रौद्योगिक में आईटीआई

कोर्स की अवधि क्या होगी- यह कुल मिलाकर 3 साल का कोर्स होता है।

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए- इसके लिए आपके पास दसवीं की डिग्री होनी चाहिए।

2. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये स्नातक की डिग्री : Bachelor Degree

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
  • सूचना प्रौद्योगिकी में बी.टेक
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बीटेक
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस)
  • बीएससी सूचना प्रौद्योगिकी में
  • बीएससी कंप्यूटर विज्ञान में
  • बीएससी कंप्यूटर अनुप्रयोग में

कोर्स की अवधि- यह कुल मिलाकर 3 से 4 साल का कोर्स होता है।

.शैक्षणिक योग्यता- आपके पास 12वीं के डिग्री साइंस स्ट्रीम से होनी चाहिए और 60% मार्क्स होने चाहिए।

3. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये मास्टर की डिग्री : Master’s degree

  1. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में M.Tech (मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी)
  2. सूचना प्रौद्योगिकी में एम.एससी (मास्टर ऑफ साइंस)
  3. एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन

कोर्स की  अवधि क्या होगी- इसके कोर्स की समय सीमा कुल मिलाकर 2 साल की होती है।

योग्यता क्या होगी- आपके पास सॉफ्टवेयर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए तभी जाकर आप मास्टर डिग्री का कोर्स कर पाएंगे।

4. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये पीजी डिप्लोमा कोर्स : PG Diploma Course

  1. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) डिप्लोमा Diploma
  2. कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा
  3. सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग में पीजी डिप्लोमा
  4. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में एडवांस पीजी डिप्लोमा

कोर्स की अवधि- इस प्रकार के कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की होती है।

योग्यता क्या होगी- आपके पास सॉफ्टवेयर के फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए तभी जाकर आप पीजी डिप्लोमा कोर्स कर पाएंगे।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिये प्रमुख कॉलेज और संस्थान कौन से है ? Major Colleges and Institutes

  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर
  • मद्रास क्रिस्चियन कालेज, चेन्नई
  • गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ,दिल्ली
  • डी  ऑक्सफ़ोर्ड कालेज ऑफ़ साइंस बैंगलोर
  • नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • नालंदा यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

  सॉफ्टवेयर इंजीनियर का प्रमुख कार्य क्या होता है? What is the main job of a software engineer?

  • प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर को तैयार करना।
  • कंप्यूटर और लैपटॉप मोबाइल के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण करना।
  • सॉफ्टवेयर का टेस्टिंग करना।
  • सॉफ्टवेयर के लिए Algorithm Design And Analysis करना
  • किसी भी प्रकार के मोबाइल एप्स को बनाना।
  • सॉफ्टवेयर में आने वाले टेक्निकल प्रॉब्लम को ठीक करना।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है ? What is the avarge salary of software engineer?

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के शुरुआती दिनों में सैलरी 15000 से ₹20000 होती है लेकिन अनुभव और काम करने के परफॉर्मेंस के आधार पर उनकी सैलरी लाखों तक पहुंच पहुंच सकती है या आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने आप को इस feeld में किस प्रकार सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे।  अगर आप आज की तारीख में दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करेंगे तो आपके सैलरी लाखों रुपए प्रति महीने भी हो सकती है।

osir news

उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछा मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा |

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X