Sohar ko bas me karne ka wazifa ! अससलाम वालेकुम रहमतुल्लाह बरकात हो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताएंगे कि शौहर को वश में करने का तरीका क्या होता है ?
जैसा कि इस टाइम आप लोगों ने सुना होगा कि बहुत से लोग कहते हैं कि वह शख्स उसके कब्जे में है या फिर उसके बस में है जो इंसान किसी को अपने वश में करता है उससे कोई भी काम करवा सकता है और फिर वह उसकी सारी बातें मानता भी है।
इसको आप पति को वश में करने का वजीफा या फिर को महबूब को काबू में लाने का वजीफा भी कह सकते हैं बहुत सी ऐसी महिलाएं होती है जो इस समस्या से परेशान होती है उनका शौहर उनकी कोई भी बात नहीं मानता है तो आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में इसके बारे में बहुत ही तफ्सील से मालूमात देंगे।
बहुत सी औरतें ऐसी होती हैं जिन का शौहर उन्हें जरा सा भी अहमियत नहीं देता है जिसके कारण वह मजबूरन यह कदम उठाती है हालांकि हमारे इस्लाम में इसे गलत माना गया है.
लेकिन जब कोई औरत अपने शौहर को सुधारने के लिए या फिर अपना घर बसाने के लिए ऐसा कुछ करती है, तो उसके लिए इसका कोई भी गुनाह नहीं है। अगर यह किसी के नुकसान के लिए किया जाता है. जैसे की किसी और के शौहर को अपने वश में करने के लिए तो यह बहुत बड़ा गुनाह होता है.
इसके लिए अल्लाह ताला आपको कभी भी माफ नहीं करता है. इसलिए इस अमल को आप सोच समझकर और अपने दिल को साफ रखकर करें. जब भी इन वजीफो को करें, तो दिल में कोई भी बुरा ख्याल ना लाएं. इंशाल्लाह आपका शौहर आपकी सारी बातें मानेगा और आप दोनों का रिश्ता मजबूत भी होगा।
शौहर को अपने काबू में करने का तरीका
अपने शौहर को काबू में करने के लिए बहुत सी महिलाएं बहुत से तरीकों को अपनाते हैं. लेकिन आज हम आप लोगों को तरीके और वजीफे बताने वाले हैं. जिनसे आप अपने शौहर को अपने बस में कर सकते हैं.
कभी-कभी मियां बीवी में छोटी मोटी अनबन और लड़ाई झगड़ा होता रहता है. लेकिन कई बार किसी गलतफहमी के कारण बहुत ज्यादा अनुबंध बढ़ जाती है. यदि समय रहते उन सभी बातों को बैठकर समझाया ना जाए, तो बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है और बात तलाक तक पहुंच जाती है.
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
तलाक के बाद मियां बीवी की जिंदगी बिल्कुल बर्बाद हो जाती हैं. रिश्ते को कायम रखने के लिए ज्यादातर महिलाएं अपनी तरफ से ही कोशिश करती हैं. ऐसा सिर्फ पुरुषों के अंदर प्राकृतिक तौर पर ज्यादा गुस्सा होता है.
लेकिन एक महिला रिश्तो की अहमियत बहुत अच्छे से समझती हैं और वह जानती है कि अगर उसने पति का प्यार जीत गया, तो उसके रिश्ते में से कभी मोहब्बत आ जाएगी. ऐसी स्थिति में महिलाओं को अपने सर पर काबू करने का तरीका इस्तेमाल करना चाहिए।
सबसे पहले तो अपने शौहर की सारी बातों को मानना है और कभी भी उससे किसी ऐसी बात को मनवाने की कोशिश ना करें जो उसे पसंद ना हो।
अपने शौहर को काबू में करने का वजीफा | Sohar ko bas me karne ka wazifa
अपने शौहर को काबू में करने का सबसे अच्छा लिखा होता है कि आप जुम्मे के दिन शुरू करना है और इसके लिए आपको एक गुलाब का फूल लेना है और अपने शौहर को काबू करने का तरीका जो हम आपको नीचे बताने वाले हैं 41 मर्तबा उस गुलाब के फूल पर पढ़ना है.
अल्लाहुम्मा आलिया अबसारा कुल बहुम अन सर्री नेहू खारी यमलाका हू
उसके बाद इस गुलाब को रात में सोते समय अपने शौहर के सिरहाने रखदे इस तरीके को आप लगातार तीन दिनों तक करें उसके बाद इन तीनों फूलों को किसी बहते पानी में डाल दें इसके बाद आपका शौहर पूरी तरह से आपके बस में हो जाएगा.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
दूसरा वजीफा यह है कि आप अपने शौहर को खाना देते वक्त उसमें इस दुआ को 3 मर्तबा पढ़कर अपने शौहर को खाना खिलाएं इस अमल को आप 1 हफ्ते लगातार करें और फिर देखें आपका शौहर पूरी तरह से आप के कब्जे में होगा.
अल्लाह-हु अकबर-रसूललाह-रहमते- रबबीला असहूल्लाह बरकते रहमते रहीम-ए आमीन
इस दुआ को पढ़ने के बाद अपने शौहर को बहुत ही प्यार से खाना खाने के लिए कहें और रोजाना उसे उसी वक्त यह दुआ पढ़कर खाना खिलाए इंशाल्लाह आपका शौहर पूरी तरह से आपके काबू में होगा।
अपने रिश्ते को महफूज रखने के लिए कोई भी महिला अपने शौहर को अपनी तरफ करने के लिए किसी भी दुआ का सहारा ले सकती है यह आपके लिए बिल्कुल भी गलत नहीं है अगर आपका पति या शौहर आपकी बात नहीं मानता है.
आपको यह दुआ करनी है. जब आप मगरिब की नमाज अदा करें तो मगरिब की नमाज अदा करने के बाद वजू की हालत में सबसे पहले 11 मर्तबा दरूद ए पाक पढ़ें उसके बाद इस कुरान की दुआ को “अल कबीरो” 101 मर्तबा पढ़ें.
और आखिर में फिर 11 मर्तबा बाद दरूद ए पाक पढ़ें अब अपने दोनों हथेलियों पर दम करें और उन्हें अपने चेहरे पर फेर ले ऐसा करने से आपके चेहरे में एक अलग सी चमक और नूर पैदा होगा जिसके कारण आपका शौहर आपकी तरफ खींचा चल आएगा। और आपके चेहरे को देख कर और पूरी तरह से आपके काबू में हो जाएगा।
सबसे पहले अच्छे से वजू करना है उसके बाद बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम पढ़ना है उसके बाद 70 मर्तबा “या लतीफ़ू” पढ़ना है और फिर इसको पढ़ने के बाद चमेली के तेल पर दम करना है और फिर इस तेल से अपने शौहर के सर पर या फिर बदन में किसी भी जगह पर मालिश करनी है इस तरीके को आप 3 दिन लगातार करें.
जब आपका पति बिल्कुल भी आप से बात ना कर रहा हो तो आप उसे इस वजीफे से अपनी ओर खीच सकती है. इस वजीफे को अगर मुमकिन हो तो उस वक्त पढ़े जब रात में आपका पति या शौहर आपकी तरफ मुहं करके सो रहा हो. इस वजीफे को आप लगातार 21 दिनों तक करे आपको 21 दिन पूरे होते ही आपका शौहर पूरी तरीके से आपके काबू में होगा.
“अब्दुल्लाह-ए रहीम वासे मान्या वसुतुल्लाह- वाशी अल्लाहनुमा-नुमाया-फतेह|”
इंशा अल्लाह आपको इस वजीफे और दुआ से ज्यादा असर दिखाई देगा और आपके शौहर आपके काबू में आ जाएंगे अगर किसी वजह से आपको फर्क ना दिखे तो आप इस वजीफे को दोबारा से भी कर सकते हैं।
इस वजीफे को करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपका शौहर भी आपके कब्जे में होगा इसके लिए आप को अपने शौहर का फोटो ले और थोडा सा सफ़ेद कपडा ले और उस पर काजल से उसका नाम लिखे और उस कपड़े को कुरान के सामने अच्छी नियत से रखे और उस फोटो पे ये वजीफा 121 मर्तबा पढ़े और रोजाना इसे अपनी तकिये के नीचे रख के सोये. इस वजीफे को आप लगातार 7 दिनों तक करें.
“हसबुनल्लाहु वा निम‘माल-जाग, अब्दुल्लाह ए रहीम|”
FAQ : Sohar ko bas me karne ka wazifa
शौहर को अपने वश में करने के लिए क्या करें?
शौहर को अपने वश में करने के लिए सबसे पहले एक गुलाब के फूल पर 3 मर्तबा दरुर ए पाक पढ़े और फिर या रहीमो पढ़े और फिर आखिर में 3 मर्तबा दरुर ए पाक पढ़े.
अपने शौहर को काबू में करने का वजीफा क्या होता है?
अल्लाहुम्मा आलिया अबसारा कुल बहुम अन सर्री नेहू खारी यमलाका हू.
शौहर को अपने काबू में करने का तरीका क्या होता है?
शौहर को वश में करने का सबसे अच्छा तरीका है आप उस के साथ बहुत ही प्यार से रहे और उसे इतना प्यार दे की वो आपके वश में हो जाए और आपकी बात माने.
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं दोस्तों आज का हमारा Shohar ko bas me karne ka wazifa आर्टिकल आप लोगों को काफी पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने आप लोगों को अपने शौहर को कैसे काबू में करें ?
इसका वजीफा बताया है और यह बहुत ही बेहतरीन वजीफे हैं इनको अपनाकर आप अपने शौहर को अपने काबू में कर सकते हैं बहुत सी औरतें ऐसी होती हैं, जो अपने शौहर की वजह से अपने रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं.
लेकिन हम आप लोगों को बता दें कि ऊपर हमने जो वजीफे बताएं हैं आप उनको अपना कर और इस दुआ को पढ़ ले और फिर अल्लाह से दुआ करें इंशाल्लाह आपका शौहर आपकी सारी बातें मानेगा और आपका रिश्ता भी सही सलामत रहेगा और हमेशा आपके बस में रहेगा।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |