Purush ka sperm kitna hona chahiye ? एक तरफ जहां एक महिला के लिए मां बनने के लिए उसके अंदर अंडाणु का होना जरूरी है वहीं दूसरी तरफ पुरुष के अंदर शुक्राणुओं का भी उचित मात्रा में होना जरूरी है क्योंकि बिना अंडाणु और शुक्राणु के संतान होना संभव नहीं है.
पुरुष के अंदर पाए जाने वाले स्पर्म का स्वस्थ और उचित मात्रा में होना बहुत अनिवार्य है यदि स्पर्म में कमी पाई जाती है तो संतान होना संभव नहीं है क्योंकि एक अंडाणु को निषेचित करने के लिए पुरुष का स्पर्म ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में यदि पुरुषों के इस शुक्राणु की मात्रा मात्रा उचित नहीं है तो महिला गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है और पुरुष पिता नहीं बन पाता है.
सेक्स के दौरान जब पुरुष का स्पर्म महिला के गर्भाशय में पहुंचता है तो लगभग एक बार में 100 मिलियन शुक्राणु स्खलित होते हैं.परंतु महिला के अंडाणु को निषेचित करने के लिए एक ही शुक्राणु कार्य करता है. परंतु किसी भी महिला के गर्भाशय के अंदर 100 मिलियन शुक्राणु पहुंचने के बावजूद भी महिला प्रेग्नेंट नहीं होती है तो कहीं ना कहीं स्पर्म की मात्रा और गुणवत्ता में कमी होती है.
पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे बच्चा ठहर सकता | Sperm kitna hona chahiye in hindi
अक्सर लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर रहता है कि एक पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे बच्चा ठहर सकता तो बताना चाहूंगा कि स्वस्थ पुरुष के अंदर प्रति मिलीलीटर 15 मिलियन से 300 मिलियन स्पर्म होना जरूरी है.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
यदि 15 से 200 मिलियन के बीच में स्पर्म नहीं होते हैं तो एक महिला गर्भवती नहीं हो सकती है अर्थात जब पुरुष संभोग के दौरान वीर्य स्खलन करता है तो लगभग एक चम्मच वीर्य निकलता है जिसमें 15 मिलियन से अधिक स्पर्म होते हैं. यदि 15 मिलियन से कम शुक्राणु हैं तो गर्भधारण की संभावनाएं कम हो जाती है.
शुक्राणुओं की कमी को एज़ूस्पर्मिया कहा जाता है. कभी-कभी कुछ महिलाएं स्पर्म की मात्रा कम होने के बावजूद भी गर्भवती हो जाती हैं हालांकि ऐसे केस हजारों में एक-दो ही मिलते हैं.
शुक्राणुओं की अधिकतम मात्रा क्यों जरूरी है ?
वैसे तो महिला को गर्भधारण करने के लिए एक ही शुक्राणु की आवश्यकता होती है परंतु अधिकतम शुक्राणु का होना क्यों जरूरी है तो इसके लिए बताना चाहूंगा कि जब पुरुष अपना वीर्य स्त्री की योनि में स्खलित करता है तो इस दौरान जब अधिक से अधिक शुक्राणु होंगे तो उनमें कोई ना कोई शुक्राणु अंडाणु को निषेचित कर सकता है.
यदि शुक्राणुओं की संख्या कम है तो निषेचन की संभावनाएं कम हो जाती है क्योंकि वीर्य जब योनि में जाता है तो गर्भाशय के अंदर पहुंचते-पहुंचते लाखों शुक्राणु मर जाते हैं ऐसे में अधिकतम शुक्राणुओं का होना बेहद जरूरी हो जाता है.
एक स्वस्थ पुरुष के अंदर इसी लिए कम से कम 30 से 40 मिलियन शुक्राणु प्रतिनिधि लीटर होना जरूरी होता है जब शुक्राणुओं की संख्या 10 से 20 मिलियन के बीच है तो गर्भधारण के संभावनाएं बहुत ही कम हो जाती हैं.
कैसे पता करें कि इस स्पर्म की मात्रा कम है ?
दोस्तों स्पर्म की मात्रा की कमी को पता लगाने के लिए केवल एक ही सही रास्ता है कि आप अपना स्पर्म टेस्ट करवाएं अर्थात किसी पैथोलॉजी में जाकर इस प्रमुख की जांच करवाएं जिससे डॉक्टर आपको बता देता है कि आपके अंदर स्पर्म की मात्रा कम है.
मेडिकल रिपोर्ट ही स्पर्म काउंट करने की सबसे सही विधि है क्योंकि अन्य कोई तरीकों से हम अपने स्पर्म की गिनती नहीं कर सकते हैं अतः डॉक्टर से सलाह लेकर स्पर्म की जांच कर में और सही जिंदगी जिए.
स्पर्म की कमी से क्या नुकसान है ?
स्पर्म की कमी होने पर बांझपन आ जाता है अर्थात पुरुष अपनी पत्नी को संतान पैदा करने के लिए सक्षम नहीं हो पाता है अर्थात महिला गर्भधारण की संभावनाएं नहीं रह जाती हैं जिससे एक औरत मां नहीं बन सकती है. इसके अलावा पुरुष संभोग के दौरान जल्दी स्खलित हो जाता है और यौन सुख से वंचित हो जाता है जिससे पुरुष स्वयं में आत्मग्लानि महसूस करता है और कभी कभी मानसिक चिंता पैदा हो जाती है.
शुक्राणु कितने दिन तक जीवित रहता है ?
वीर्य में पाए जाने वाले शुक्राणु की यदि जीवित रहने की बात की जाए तो महिला के गर्भाशय के अंदर लगभग 5 दिन तक जिंदा रहता है. वैसे तो यदि वीर्य को स्खलित करने के बाद बाहर फेंक दिया जाए तो दो-तीन मिनट में शुक्राणु मर जाते हैं परंतु यदि किसी गर्म जल या अन्य जगह पर रखा जाता है जहां पर गर्मी बरकरार हो तो वीर्य एक या 2 दिन सुरक्षित रह सकता है.
दोस्तों यदि आप शुक्राणुओं की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारे घरेलू उपाय मिल जाते हैं जिन्हें अपनाकर वीर्य स्पर्म की मात्रा बढ़ाई जा सकती है शुक्राणु की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने के लिए हमारे अगले आर्टिकल में पढ़ें. शुक्राणुओं की गुणवत्ता और मात्रा को बढ़ाने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़ें स्पर्म क्या खाने से बढ़ते हैं?
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |