SSC me kaun si job aati hai ? अभी एक छात्र हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपको एसएससी के बारे में जानकारी जरूर होगी कि एसएससी होता क्या है और यह काम कैसे करता है कोई सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकलती है तो इसके द्वारा ही नोटिफिकेशन जारी किया जाता है तभी जाकर हम उस नौकरी के लिए आवेदन कर पाते हैं |
अब आपके मन में एक सवाल जरूर आएगा कि जो लोग ssc पूरा नाम नहीं जानते हैं और काम कैसे करता है इसके बारे में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो ताकि कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सभी सवालों का जवाब दूंगा तो चलिए हम लोग जानते हैं कि SSC का फुल फॉर्म क्या होता है? What is full from SSC in hindi आइए जाने हैं-
SSC का फुल फॉर्म “staff Selection commission” होता है। इसेहिंदी में केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है। इसका गठन 1977 में हुआ था। इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है इसके अलावा इसके कई क्षेत्रीय कार्यालय जैसे- मुंबई’ कोलकाता’ चेन्नई ‘गुवाहाटी’ बेंगलुरु इलाहाबाद नई दिल्ली। रायपुर और चंडीगढ़ इसके दो उप क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
SSC क्या होता है ? What is SSC ?
एसएससी भारतीय सरकार के अधीन काम करने वाली एक ऐसी संस्था है। जो भारत सरकार के द्वारा निकाली जाने वाली सरकारी नौकरी की विज्ञापन को निकालती है और साथ में उनके लिए परीक्षाओं का आयोजन भी करवाती है।
का प्रमुख काम है साल में सरकार के द्वारा निकाले जाने वाली नौकरियों की वैकेंसी को विज्ञापन के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रकाशित करना अजब आवेदन किए गए छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न सेंटर में आयोजित करवाना इसके प्रमुख कामों में से एक है का।
- आई पी एस ऑफिसर कैसे बने ? जाने कितनी सैलरी How to become an IPS officer?
- डीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है ? डीएसपी की सैलरी कितनी होती है? What is the full form of DSP? What is the salary of DSP?
SSC एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए ? What should be the qualification for SSC exam?
एसएससी जब भी किसी नौकरी के लिए आवेदन निकालती है तो उसकी क्वालिफिकेशन उसके पद के ऊपर डिपेंड करती है कि वह किस नौकरी के लिए आवेदन जारी कर रही है। ssc एग्जाम देने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। एसएससी विशेष तौर पर 12वीं दसवीं और ग्रेजुएशन लेवल के छात्रों के लिए नौकरी की वैकेंसी निकालती है।
SSC कितने प्रकार के एग्जाम का आयोजन करती है? How many types of exams does SSC conduct?
एसएससी विभिन्न प्रकार के परीक्षा का आयोजन करवाती है। group B और C कैटेगरी के नौकरियों की वैकेंसी हर साल निकालती है। यहां पर हर एक नौकरी के लिए योग्यता और नियम शर्ते काफी अलग अलग होती है मैं कुछ आज आपको एसएससी के द्वारा निकाले जाने वाले मोस्ट पॉपुलर एग्जाम की एक लिस्ट आपको बताऊंगा जिसका विवरण आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है-
SSC CGL क्या है ?
इसका पूरा नाम Combined graduate level परीक्षा या काफी पॉपुलर माना जाता है और इसका आयोजन SSC के द्वारा ही करवाया जाता है। के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अति आवश्यक है। कार के एग्जाम विशेष तौर पर सीबीआई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और फ़ूड डिपार्टमेंट जैसे विभागों नौकरी के लिए आयोजित करवाए जाते हैं।
SSC CHSL क्या है ?
इसका पूरा नाम Combined higher secondary exam प्रकार के एग्जाम के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं की होनी चाहिए है और इस परीक्षा का आयोजन विशेष तौर पर जो 12वीं डिग्री से जुड़े हुए नौकरियां होती है उनके लिए नौकरी आयोजित करवाया जाता है। यह विशेष तौर पर लोअर डिविजन क्लर्क पोस्ट ऑफिस क्लर्क और अपर डिविजन क्लर्क जैसे पोस्ट ऑफिस नौकरी की वैकेंसी निकालती है।
SSC CPO क्या है ?
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
या विशेष तौर पर दिल्ली पुलिस सशस्त्र सीमा बल जैसे-BSF’ SSB ‘ITBP’ CAPF जैसे सबसे बालों के लिए वैकेंसी निकलती है इसके अलावा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर की वैकेंसी भी इसके द्वारा ही आयोजित की जाती है जिसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अति आवश्यक है।
SSC JE क्या है ?
यह विशेषकर कार्य इंजीनियर छात्रों के लिए नौकरी के लिए वैकेंसी निकालती है और साथ में देश के विभिन्न सेंटर में एग्जाम का आयोजन करवाता है। का पूरा नाम जूनियर इंजीनियर एग्जाम है।
SSC MTS क्या है ?
इसका पूरा नाम मल्टीटास्किंग एग्जाम होता है या विशेष तौर पर निचले स्तर के नौकरी के लिए पार्टी वास आवेदन आमंत्रित करती है और इस जाम को देने के लिए आपके पास दसवीं कक्षा के डिग्री होनी चाहिए और आपकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए सरकारी नियम अनुसार आपको उम्र में छूट की प्रदान की जाती है।
SSS stenographer क्या है ?
इसमें विशेषकर का बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रति वर्ष वैकेंसी निकाली जाती है। यहां पर अगर हम पोस्ट की बात करें तो स्टेनोग्राफर के लिए यहां पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। एग्जाम की तैयारी लाखों-करोड़ों छात्र करते हैं क्योंकि या 12वीं कक्षा का सबसे मशहूर सरकारी नौकरी में से एक है।
SSC junior translator क्या है ?
इस परीक्षा के द्वारा एसएससी ट्रांसलेटर लोगों के लिए वैकेंसी निकालती है जिसके लिए आपके पास ट्रांसलेटर में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए तभी जाकर आप किस नौकरी के योग्य माने जाएंगे इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अति आवश्यक है।
कैसे करे परीक्षा की तैयारी ? How to prepare for the exam?
अगर एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सरकारी नौकरी तैयारी करने वाले इन इंस्टिट्यूट का का चयन करना होगा ताकि आप वहां से अपने एसएससी एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से कर पाएगी। बाबा इस एग्जाम को पास करने का सबसे अच्छा मंत्र है आपकी मेहनत और आपकी लगन इसके द्वारा ही आप इस एग्जाम को क्लियर कर पाएंगे |
क्योंकि बिना मेहनत और लगन के कोई भी काम आप अपने जीवन में कर नहीं सकते हैं इसलिए आपको इन चीजों पर ध्यान देना होगा और साथ में आप एक से अधिक छात्रों का एक समूह बनाए और वहां पर पढ़ाई करें इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा |
कि आप अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं और आपके जो दोस्त होंगे उनके द्वारा भी आपको नहीं प्रकार की जानकारी मिल जाएगी इसलिए आप इस प्रकार से अपने एसएससी एग्जाम की तैयारी करें यकीन मानिए आप इस एग्जाम को जरूर पास कर जाएंगे।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछे मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में |
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |