Stri ki kamotejna badhane ki dawa : लड़की स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा के विषय में जानने से पहले हमने यह जानना आवश्यक है क्या स्त्री में कामोत्तेजना की कमी क्या है ऐसा क्यों होता है कि एक स्त्री संभोग के लिए बिल्कुल नर्वस रहती हैं। अगर हम कामोत्तेजना की बात करें तो कामोत्तेजना एक ऐसी स्थित होती है कि महिला संभोग के लिए पूरी तरह से तैयार रहती है और इस दौरान अगर संभोग नहीं होता है तो इसका मानसिक और शारीरिक प्रभाव दिखाई देता है।
किसी भी महिला या पुरुष ने संभोग के प्रति पैदा होने वाली उत्तेजना कामोत्तेजना कहलाती है और यह कभी भी उत्पन्न हो सकती है क्योंकि संभोग हर प्राणी संतानोत्पत्ति के लिए आवश्यक क्रिया है और बिना कामोत्तेजना के संभोग के लिए विपरीत आकर्षण की संभावना नहीं होती है।
अब ऐसे में अगर एक स्त्री के अंदर कामोत्तेजना की कमी पाई जाती है या बिल्कुल नहीं होती है जिसे हम स्त्री का ठंडा पन कहते हैं तो आज के समय में स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा भी उपलब्ध है।
स्त्री में कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा | Ladki ka mood banane ki dawa
स्त्री में कामोत्तेजना की कमी के कारण वैवाहिक जीवन पर असर पड़ता है जिससे कहीं ना कहीं रिश्तो में दूरियां या अलगाव की स्थिति होती हैं। अगर ऐसे में किसी भी महिला में कामोत्तेजना की कमी है तो आइए हम आपको स्त्री में कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा के बारे में बताते हैं।
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
सभी महिलाओं में संभोग अलग अलग तरीके से होता है और समय के साथ साथ उतार चढ़ाव होता रहता है क्योंकि समय के साथ हार्मोन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जीवन की अनेक घटनाएं संभोग के प्रति उदासीनता पैदा कर सकती हैं।
इन परिस्थितियों में अगर किसी भी स्त्री केंद्र कामोत्तेजना की कमी है तो यौन क्रियाओं पर प्रभाव पड़ता है परंतु कुछ ऐसी स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा आ गई हैं जिनसे एक सुखद संभोग का आनंद लिया जा सकता है।
1. Vigini
यह एक प्राकृतिक स्टेमिना स्टीमुलंट की बहुत ही बेहतरीन दवा है जिसका अगर कोई स्त्री सेवन करती है तो उसके अंदर खोया हुआ जोश आ जाता है और उसके अंदर काम इच्छा बढ़ जाती है इस दवा के प्रयोग से महिला के अंदर ऊर्जा बढ़ जाते हैं तथा सहनशक्ति के साथ-साथ शारीरिक शक्ति भी बढ़ जाती हैं। Vigini एक प्राकृतिक रूप से तैयार की गई दवा है जिसका विशेष साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है।
2. कामटोन एफ-एनर्जी
यह दवा भी स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा है जो 100% हर्बल उत्पादों से बनी हुई है इस दवा के सेवन से स्त्री की कामेच्छा का स्तर बढ़ जाता है। कामटोन-एफ कामोत्तेजना के साथ-साथ ऊर्जा और सहन शक्ति बढ़ाने में भी मददगार हैं और तनाव को भी कम कर देती है।
यह पूरी तरह से हर्बल फॉर्मूला से बनी जड़ी बूटियों की दवा है जो महिला की कामोत्तेजना के साथ-साथ संतुष्टि को भी बढ़ाती है शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। इस दवा को प्रतिदिन दिन में दो बार दो कैप्सूल गुनगुने पानी अथवा दूध के साथ लिया जा सकता है
3. बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड वुमन
बैद्यनाथ कंपनी द्वारा बनाई गई बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड ओमेन कैप्सूल स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा है इस दवा में कामोत्तेजना के साथ-साथ ऊर्जा और सहन शक्ति भी बढ़ती है। इस दवा में शतावरी अश्वगंधा सफेद मूसली और स्वर्ण भस्म जैसे तत्वों का मिश्रण है इसका एक या दो कैप्सूल दूधिया गर्म पानी के साथ प्रयोग किया जाता है. बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड वुमेन दवा स्त्रियों में टॉनिक की तरह कार्य करती है तथा गैर हार्मोनल जीवन शक्ति के साथ-साथ सक्रियता में वृद्धि करती हैं.
4. आयुर्वेद वेदरतन आयुर्वेदिक शिलाजीत
स्त्रियों की कामोत्तेजना को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद वेदरतन आयुर्वेदिक शिलाजीत विभिन्न प्रकार के खनिज और अकार्बनिक पदार्थ से बनी दवा है इसने शुद्ध शिलाजीत अर्क का उपयोग किया गया है जो कामेच्छा के लिए होता है इस दवा को प्रतिदिन रात को खाना खाने के बाद दूध के साथ सेवन किया जाता है प्रमुख रूप से इसे 3 दिन तक लिया जाता है.
5. बायोटेक विगौरा एफ कैप्सूल
विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटी और खनिजों से तैयार स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा के रूप में तैयार की गई है जो एक कारगर दवा है यह दवा स्ट्रेस बूस्टर की तरह काम करती है और कामोत्तेजना को बढ़ा देती है। इस दवा को रोज रात खाना खाने के बाद दूध या गर्म पानी के साथ एक बार लेना होता है.
6. वीटाग्रीन रंभा लाइव
अगर कोई भी नंबर तत्काल कामोत्तेजना के लिए दवा प्रयोग करना चाहती है तो बीटा ग्रीन रंभा लाइव एक बहुत ही फायदेमंद दवा है यह दवा महिला के यौन अंगों को सक्रिय कर देती है इस दवा के सेवन करने के बाद एक अच्छा लुब्रिकेंट उत्पादन करती हैं जिससे संभोग करने में आसानी होती है.
यह दवा स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा के साथ-साथ जीवन शक्ति को भी बनाने में मदद करती हैं। यह दवा तरल के रूप में होती है जो बोतल में लगभग 500 मिलीग्राम होती है इस दवा को दिन में तीन बार प्रतिदिन दूध में डालकर सेवन करते हैं
7. 7 डेज़ वीमेन फीलिंग कैप्सूल
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
7 डेज़ वीमेन फीलिंग कैप्सूल के काम इच्छा शक्ति के साथ-साथ कमजोरी को भी दूर कर देता है यह एक प्रकार की मल्टीविटामिन होती है जिसमें जिनसेंग अर्क और टॉरिन अमीनो एसिड होते है। 7 डेज वुमन फीलिंग कैप्सूल स्त्री में कामोत्तेजना के साथ-साथ पोषक तत्वों की भी पूर्ति करती हैं तथा सहनशक्ति बढ़ाती है और स्ट्रेस को दूर करती हैं। 7 डेज वूमेन फिलिंग कैप्सूल प्रतिदिन दूध के साथ दो कैप्सूल लेना होता है।
8. कामोत्तेजना इम्यूनसाइंस एनर्जी बूस्टर
स्त्रियों की भावनात्मक मनोदशा और सहन शक्ति को बढ़ाने के लिए कामोत्तेजना इम्यूनसाइंस एनर्जी बूस्टर एक बहुत ही अच्छी दवा है जो कामोत्तेजना बढ़ाने के साथ-साथ थकावट और कमजोरी को दूर करती है। इस दवा में हॉर्नी गोट वीड, मैका रूट और शतावरी जैसी चीजों को मिलाकर तैयार की गई है जो महिलाओं के लिए बहुत ही है ऊर्जावान दवा है इस दवा के सेवन से लैंगिक शक्ति में सुधार होता है साथ ही उत्तेजक होती है।
कामोत्तेजना इम्यूनसाइंस एनर्जी बूस्टर की एक गोली प्रतिदिन रात के खाने के बाद गर्म दूध या पानी के साथ सेवन करें।
9. मैक्स आयुर्वेदा क्वीन प्लस
यह दवा स्त्रियों में जोश से और सहनशक्ति को बढ़ा देता है साथ ही प्रतिरक्षा तंत्र में सुधार करती है क्योंकि इस दवा में अश्वगंधा, कौंच बीज, शुद्ध, मेथी, शतावर, लोधरा, तगर, त्रिफला, विदारीकंद और कपूर जैसे तत्वों का उपयोग किया गया है. एक बेहतर परिणाम पाने के लिए इस दवा को प्रतिदिन दो कैप्सूल दूध या पानी के साथ लगभग 3 महीने तक सेवन किया जाता है
10. हर्बोब्लिस
हर्बोब्लिस स्त्री की कामेच्छा को प्रोत्साहित करता है और हारमोंस नियंत्रण करता है इसके अलावा स्वास्थ्य के प्रति अच्छा प्रभाव डालता है। यह पूर्ण रूप से प्राकृतिक जड़ी बूटियों से निर्मित है। इस दवा में जायफल, जवंतरी, ज्येष्ठिमधु, ताज, सफेद मुसली और बंसलोचन जैसी जड़ी बूटी शामिल है जो प्राकृतिक रूप से अर्क के रूप में शुद्ध करके मिलाई गई हैं बेहतर अनुभव के लिए 3 से 4 दिन रोज प्रयोग करें
इस दवा की एक गोली प्रतिदिन खाना खाने के बाद गर्म पानी से या दूध के साथ 30 दिन तक लगातार खाएं।
दवा लेने के बाद कामोत्तेजना के लक्षण | Kaise jane ladki ka mood ban gaya hai ?
स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा प्रयोग करने के बाद महिलाओं में कामेच्छा बढ़ जाती है जिसके बाद महिलाओं में कुछ लक्षण स्पष्ट दिखाई देने लगते हैं
1. महिला को गर्मी मेहसुस होना
स्त्री कामोत्तेजना की दवा लेने के बाद एक अभूतपूर्व तरीके से शरीर का तापमान बढ़ता है जिसकी वजह से महिला में संभोगी स्थिति आ जाती है।
2. होंठ चाटना या चबाना
कामोत्तेजना के दौरान महिलाएं अपने होठों को चाटने या चबाने लगती है ऐसा जोश पैदा करने के लिए होता है
3. तेज सांस लेना
जब स्त्री जोश में होती है तो लैंगिक संसद को बढ़ाने वाले हार्मोन स्रावित होने के कारण शारीरिक प्रति बढ़ जाती है जिससे सांसे तेज लेने लगती हैं
4. कराहना या हल्की आहें भरना
जब महिला में कामोत्तेजना उत्पन्न होती है तो संभोग के दौरान कराहने की आवाज होती है या फिर हल्की-हल्की आहे भरती है। कभी-कभी तेज आवाज भी हो जाती है।
5. स्तन फूल जाते है
कामोत्तेजना के दौरान महिला की स्तनों के निप्पल भूल जाते हैं और हल्का हल्का कड़े और खड़े हो जाते हैं
6. पैरों को दबाती है
कई बार महिलाएं उत्तेजना की स्थिति में पैरों को एक साथ दबाते हैं तथाकथित अभी जांघों को आपस में हाथों से मसलती है।
FAQ : स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा
क्या कामोत्तेजना की दवाएं लेना उचित है?
स्त्री को जोश कब और क्यों आता है?
महिला या स्त्री किस उम्र तक संबंध बनाने की इच्छा होती है?
कामोत्तेजना की दवाई क्यों खानी चाहिए?
निष्कर्स
तो अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की दवा कौन सी होती है तो आप भी इन दवा का ऊपयोग जरुर करो. यह बहुत ही फायदेमंद होती है . अगर आप एक बार इस दवा को अजमाते है तो आपको इसका असर जरुर दिखेगा.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |