Teacher kaise bane ? शिक्षक जिसे अध्यापक teacher और टीचर भी कहा जाता है, का हमारे समाज में बहुत ही सम्मान है। यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित Prestigious और महत्वपूर्ण पद है। अगर हम यह कहे कि यह बच्चों के भविष्य को आकार देने का एक जज्बा और जुनून है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। teacher ki salary kitni hoti hai ? teacher banne ke liye kya padhai kare ? teacher banne ke liye kya course kare ?
एक अच्छा शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देता है जिससे वह आगे चलकर एक अच्छे नागरिक Citizen बनते हैं, साथ ही अपनी जिंदगी में एक कामयाब इंसान man भी बनते हैं, क्योंकि बिना शिक्षा के आज का व्यक्ति वैसा ही है जैसा काला अक्षर भैंस बराबर।आज हर जगह पढ़े लिखे लोगों की ही डिमांड है और उन्हें ही तवज्जो दिया जा रहा है।
हमारे भारत देश में शिक्षक का पद बहुत ही महत्वपूर्ण है। शिक्षक का बखान कबीर दास Kabirdas ने भी किया है। उन्होंने कहा है कि अगर गुरु Guru और गोविंद Govind दोनों खड़े हो तो सबसे पहले शिक्षक के पांव छूने चाहिए क्योंकि शिक्षक ही एक आदर्श व्यक्ति का निर्माण करता है।
भारत में शिक्षकों को सम्मान दिया जाता है इसी के कारण भारत के ज्यादातर युवा शिक्षक बनना चाहते हैं, परन्तु शिक्षक बननें के लिए काफी परिश्रम की आवश्यकता होती है, आप एक शिक्षक कैसे बन सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है।
टीचर बनने के लिए क्या शैक्षिक योग्यता चाहिये ? Educational Qualification to become a teacher
अधिकतर लोग टिचर बनना चाहते हैं क्योंकि इसमें सैलरी व इज़्ज़त दोनों मिलते है। टीचिंग लाइन चुनने के बाद सरकारी नौकरी भी पा सकते हैं।अध्यापक बनने के लिए 12th पास होना जरूरी है।इसके अलावा आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
टीचर बनने हेतु आयु सीमा क्या होती है ? Age limit to become a teacher
टीचर बनने के लिए आप 18 साल से लेकर 30 साल तक कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप टीचर की भर्ती में आवेदन कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीचर भर्ती के आवेदन में जनरल कैटेगरी की आयु सीमा 21 साल से लेकर 28 साल के बीच है, वही sc-st समुदाय को उम्र में 5 साल की अतिरिक्त छूट सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
टीचिंग में कैरियर कैसे बनाये ? Teaching Career
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
अगर आपने एक शिक्षक बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है तो सबसे पहले आपको इस क्षेत्र से संबंधित पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करना जरूरी है, क्योंकि सही जानकारी के आधार पर ही हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
शिक्षक बननें के लिए इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर अनेक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
शिक्षक बनने हेतु कोर्स के नाम और उनके फुल फॉर्म क्या होते है ? Course Name & Full form to become a teacher
निम्न पाठ्यक्रमों के द्वारा आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना पहला कदम बढ़ा सकते है।इन पाठ्यक्रमों की सहायता से आप टीचिंग की लाइन पकड़ने में आसानी होगी और आप अपना करियर टीचिंग में बना पाएंगे।
1. | B.Ed. – बीएड | बैचलर ऑफ एजुकेशन | Bachelor of Education |
2. | B.T.C. – बीटीसी | बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट | Basic Training Certificate |
3. | N.T.T. – एनटीटी | नर्सरी टीचर ट्रेनिंग | Nursery Teacher Training |
4. | B.P.Ed. – बीपीएड | बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन | Bachelor of Physical Education |
5. | J.B.T. – जेबीटी | जूनियर टीचर ट्रेनिंग | Junior Basic Training course |
6. | D.Ed. – डीएड | डिप्लोमा इन एजुकेशन | Diploma in Education |
शिक्षक बनने हेतु कुछ प्रमुख परीक्षाएं कौन सी होती है ? Some major Exams to become a Teacher
टीचर बनने के लिए आप को कुछ परीक्षा देनी पड़ती है , जिनकी जानकारी नाम और उनके फुल फॉर्म निम्नवत है :
टीजीटी-पीजीटी क्या है ? T.G.T. – P.G.T. : Trained Graduate Teacher – Post Graduate Teacher
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है। अगर आप टीजीटी करना चाहते हैं तो इसके लिए स्नातक के साथ-साथ आपका b.ed का कोर्स करना आवश्यक है और पीजीटी के लिए स्नातक और बीएड की डिग्री होना आवश्यक है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 6 से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए टीजीटी पास शिक्षक उपयुक्त माना जाता है,जबकि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के छात्रों को पढ़ाने के लिए पीजीटी पास शिक्षक को सही माना जाता है।
- मोबाईल और कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करे? App Software and website for hindi typing in smart phone and Laptop
- अमीर कैसे बने ? अमीर बनने के 10 रहस्य जाने ! अमीर बनने के उपाय how to become rich in hindi ?
टेट क्या है ? T.E.T. : Teacher Eligibility Test
यदि आप टीचर बनना चाहते है तो आपको बीएड परीक्षा के बाद टीईटी मतलब टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा में भी भाग लेना होगा।अगर एप्लिकेंट का अभी बीएड की परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया हो तब भी वह परीक्षा में शामिल हो सकता है।
एप्लिकेंट द्वारा टीईटी की परीक्षा में पास होने पर उसे राज्य सरकार से कुछ समय के भीतर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है।इस सर्टिफिकेट की अवधि 5 से 7 वर्ष तक मान्य होती है और इन्ही 5-7 वर्ष तक एप्लिकेंट इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अधीन विद्यालयों के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय, तिब्बती स्कूल और नवोदय विद्यालयों में शिक्षक बनने हेतु इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है, सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें अभ्यर्थी को 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होता है।
यूजीसी नेट क्या है ? UGC NET : University Grants Commission National Eligibility Test
अगर एप्लिकेंट को कॉलेज में लेक्चरर बनना है तो उनको यह परीक्षा को क्लियर करना आवश्यक है।यूजीसी नेट की यह परीक्षा वर्ष में 2 बार होती है जो की दिसंबर और जून के महीने में होती है।इसके परीक्षा में 3 एग्जाम होते हैं।
एप्लिकेंट अपनी भाषा को इंग्लिश या हिंदी में से किसी भी भाषा में यूजीसी नेट का पेपर दे सकता है।पहले एग्जाम पेपर में सामान्य ज्ञान, टीचिंग एप्टीट्यूट, व् रीजनिंग के प्रश्न आते हैं, दूसरे व तीसरे एग्जाम पेपर में एप्लिकेंट के चुने हुए सब्जेक्ट के प्रश्न आते हैं।
अध्यापक के तौर पर रोजगार के क्षेत्र क्या है ? jobs in teaching field
इन कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी को नौकरी की कमी नहीं रहती। जो भी व्यक्ति इस कोर्स को कर लेता है वह किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट स्कूल में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है।
इसके अलावा व्यक्ति चाहे तो खुद का कोचिंग इंस्टीट्यूट भी खोल सकता है या फिर किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ा भी सकता है। इसके अलावा सरकारी कोचिंग संस्थान और इंस्टिट्यूट में जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है और चाहे तो वह घर बैठे बैठे ऑनलाइन भी अनअकैडमी एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को पढ़ा सकता है और पैसे भी कमा सकता है।
- न्यूज़ एंकरिंग क्या है ? न्यूज एंकर कैसे बने पूरी जानकारी ? टॉप कॉलेज और सैलरी What & How to become news anchor complete information Top Colleges and Salaries
- पी.सी.एस. PCS अधिकारी कैसे बने? फुल फॉर्म/योग्यता/उम्र सीमा/वेतन | How to PCS officer in hindi ?
टीचर की सैलरी तनख्वाह कितनी होती है ? Salary of teacher
अगर हम सरकारी टीचरों की बात करें तो उनकी महीने की तनख्वाह 30000 से लेकर 40000 के बीच होती है। इसके अलावा अगर हम प्राइवेट शिक्षकों की बात करें तो उनकी महीने की पगार 15000 के आसपास होती है। पहले सरकारी टीचरों की पगार कम थी परंतु सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद सरकारी टीचरों की पगार में वृद्धि हुई।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |