तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे | Tula rashi ke acche din kab aayenge : नमस्कार मित्रों आज का टॉपिक है कि तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे, जिसमें हम बताएंगे कि तुला राशि की कुंडली में ग्रहों की कौन सी उपस्थिति से इनके जीवन में शुभ दिन आते है. इस जानकारी के साथ-साथ हम यह भी बताएंगे कि इन लोगों को अच्छे दिन लाने के लिए कौन-कौन से ज्योतिष उपाय अपनाने चाहिए क्योंकि हमारी कुंडली में हमारी राशि के जो ग्रह होता है.
वह दिन-प्रतिदिन अपनी स्थिति एक जैसी नहीं रखते है कभी उनकी स्थिति मजबूत हो जाती है तो कभी उसकी स्थिति एकदम कमजोर हो जाती है. और जब हमारी कुंडली में हमारी राशि के ग्रह कमजोर होते है, तो हमारे जीवन के हर एक कार्य में अलग-अलग समस्याएं आने लगती हैं जैसे परिवार में सुख-शांति नहीं रहती है साथ में मानसिक तनाव की समस्या भी आ जाती है.
इसीलिए हमें अपनी राशि के अनुसार जीवन में अच्छे दिन लाने के लिए ज्योतिष उपाय करना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. लेकिन कई बार बिना कोई ज्योतिष उपाय किए ही हमारी कुंडली में ग्रहों की शुभ स्थिति हमारे जीवन में अच्छे दिन लाती है जिससे हमें चौमुखी विकास प्राप्त होता है. ऐसे में हम राशि और राशि के ग्रहों के इस महत्व को ध्यान में रखते हुए तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे.
इस विषय पर जानकारी देने जा रहे हैं अगर आप भी तुला राशि के जातक-जातिका है और आपके मन में भी यह सवाल चल रहा है कि आपके अच्छे दिन कब आएंगे ? तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ने के बाद आपको आपके मन में चल रहे सवाल का जवाब सटीक और सरल शब्दों में मिल जाएगा. ऐसे में अगर आप लोग इस जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.
- 1. तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे ? | Tula rashi ke acche din kab aayenge ?
- 2. तुला राशि अच्छे दिन लाने के लिए करें यह ज्योतिष उपाय | Tula rashi acche din lane ke liye kare yah jyotish upay
- 2.1. 1. शुक्रवार का व्रत करें
- 2.2. 2. गाय और कौवे को खाना खिलाए
- 2.3. 3. हीरा रत्न धारण करें
- 2.4. 4. शुक्र ग्रह से संबंधित सफेद वस्त्रों का दान करें
- 2.5. 5. शुक्र ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करें
- 3. FAQ : तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे
- 3.1. तुला राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं ?
- 3.2. तुला राशि का प्रतीक चिन्ह क्या है ?
- 3.3. तुला राशि के इष्ट देवता कौन हैं ?
- 4. निष्कर्ष
तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे ? | Tula rashi ke acche din kab aayenge ?
ज्योतिष शास्त्र का कहना हैकि जब तुला राशि की कुंडली में शुक्र और शनि दोनों एक ही घर में एक दूसरे की तरफ मुख करके बैठे हो तो इन दोनों की एक साथ उपस्थिति से तुला राशि की कुंडली में एक शुभ योग बनता है. जिससे तुला राशि के जातक-जातिका के अच्छे दिनों की शुरुआत होती है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शुक्र ग्रह वैभव प्रदान करने का स्वामी हैं और शनि स्थिरता के स्वामी माने गए हैं इसीलिए दोनों की एक साथ तुला राशि की कुंडली में उपस्थिति से इनके अच्छे दिन प्रारंभ हो जाते हैं.
तुला राशि अच्छे दिन लाने के लिए करें यह ज्योतिष उपाय | Tula rashi acche din lane ke liye kare yah jyotish upay
ऊपर के लेख में हमने बताया है कि किस प्रकार से तुला राशि के लोगों के जीवन में अच्छे दिन आते हैं. अब हम यहां पर बताएंगे कि तुला राशि वालों को अपने अच्छे दिन लाने के लिए कौन-कौन से ज्योतिष उपाय करने चाहिए. ऐसे में अगर आप लोग ज्योतिष उपाय के माध्यम से अपने अच्छे दिन लाना चाहते हैं तो नीचे बताए गये सभी उपायो को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
1. शुक्रवार का व्रत करें
तुला राशि के जातक-जातिका को अपने अच्छे दिन लाने के लिए शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह का विधि-विधान के साथ व्रत रखना चाहिए क्योंकि शुक्र ग्रह का व्रत रखने से कुंडली में इसकी स्थिति मजबूत होती है. जिससे जीवन में सुख – शांति समृद्धि आती है.
2. गाय और कौवे को खाना खिलाए
लाल किताब के अनुसार तुला राशि के लोगों को अपने अच्छे दिन लाने के लिए खुद भोजन करने से पहले गाय और कौवे को रोटी या फिर अपने भोजन का आधा हिस्सा उन्हें खिलाए, तो आपके इस कार्य से शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत बनेगी और जब कुंडली में आपके ग्रह की स्थिति अच्छी रहेगी तो उसका आपके जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. जिससे आपके अच्छे दिन प्रारंभ हो जाएंगे.
3. हीरा रत्न धारण करें
रत्न विज्ञान में 12 राशियों के लिए अलग-अलग प्रकार के रत्नों का निर्माण किया गया है. जिसको लेकर रत्न विज्ञान का कहना है कि अगर कोई भी राशि का जातक-जातिका अपनी राशि के अनुसार शुभ रत्न को एक निश्चित विधि के द्वारा धारण करता है तो उस व्यक्ति की कुंडली में उसकी राशि के ग्रह की स्थिति मजबूत बनती है. जिससे उस व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है.
उसे आगमन के नए रास्ते मिल जाते हैं क्योंकि रत्न जो होते हैं. वह हमारे राशि के ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम करने में काफी सहायक होते हैं. जिसकी वजह से हम इन रत्नों को धारण करके अपने अच्छे दिन ला सकते हैं. ऐसे में तुला राशि के जातकों को हीरा रत्न धारण करना चाहिए.
4. शुक्र ग्रह से संबंधित सफेद वस्त्रों का दान करें
ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि तुला राशि के जातक-जातिका को शुक्र ग्रह से संबंधित सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए. ऐसा करने से शुक्र ग्रह प्रसन्न होते हैं. जिससे वह अपने राशि के जातक जातिका के जीवन पर अपनी अशुभ छाया हटाकर शुभ छाया डालते हैं. जिससे उनके जीवन में हर एक कार्य बड़ी सरलता पूर्वक से सफल होते जाते है.
ऐसे में तुला राशि के जातकों को शुक्र ग्रह से संबंधित सफेद वस्त्रों में देसी घी, कपूर, सफेद वस्त्र, सफेद पुष्प , चांदी की कोई वस्तु, दूध, इत्र, सफेद चंदन, दही, चीनी यह सारी चीजें दान करना शुभ माना गया है.
5. शुक्र ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करें
लाल किताब के अनुसार कुंडली में ग्रह की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप करना विशेष लाभकारी बताया गया है, क्योंकि मंत्रों में कई प्रकार की अलौकिक शक्तियां विद्यमान रहती हैं. जिसका सही जाप करने से आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं.
ऐसे में तुला राशि के जातक-जातिका को अपने शुक्र ग्रह से संबंध शुं शुक्राय नम: का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए, इस मंत्र जाप से आपके ग्रह की स्थिति बेहतर होगी. जिससे आपके अच्छे दिन प्रारंभ हो जाएंगे.
FAQ : तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे
तुला राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं ?
तुला राशि का प्रतीक चिन्ह क्या है ?
तुला राशि के इष्ट देवता कौन हैं ?
निष्कर्ष
मित्रों जैसा कि आज हमने इस आर्टिकल में तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे ? इस टॉपिक पर जानकारी प्रदान की है. जिसमें हमने आप लोगों को अपने ज्योतिष ज्ञान के आधार पर तुला राशि के अच्छे दिन किस ग्रह के योग से आते हैं. इसके विषय में बताया है साथ में तुला राशि के जातक-जातिका को जीवन में अच्छे दिन लाने के कुछ महत्वपूर्ण ज्योतिष उपाय बताए हैं .
अगर आपने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको उन सभी प्रकार के उपायों की जानकारी मिल गई होगी. जिन्हें निश्चित विधि द्वारा उपयोग में ले कर आप अपने अच्छे दिन ला सकते हैं .
तो मित्रों उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी साथ में उपयोगी भी साबित हुई होगी.