Tulsi se sharab chudane ke upay ? कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें शराब पीने की बहुत ही तगड़ी आदत होती है,और वह चाह करके भी अपनी इस आदत को छोड़ नहीं कर पाते हैं। Sharab chudane ke upay ?
आपको बता दें कि, शराब दीमक की तरह इंसान की बॉडी को धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं ,परंतु इंसान को यह पता ही नहीं चलता है कि उसे कितना अधिक नुकसान शराब पीने के कारण हो रहा है।
वैसे शराबियों के लिए तो शराब किसी अमृत से कम नहीं होती है, परंतु जो लोग शराब नहीं पीते हैं उन्हें इस बात की अच्छी जानकारी होती है कि शराब पीने से आदमी को क्या-क्या नुकसान होते हैं ?
शराब पीने से आदमी को शारीरिक नुकसान तो होता ही है , साथ ही उसे आर्थिक नुकसान और सामाजिक नुकसान भी होता है क्योंकि जो व्यक्ति ज्यादा मात्रा में शराब पीता है| उसके ज्यादा पैसे खर्च होते हैं, साथ ही समाज के लोग भी उसे एक शराबी के तौर पर देखते हैं।शराबी व्यक्ति की कहीं पर भी इज्जत नहीं होती है।
कोई भी व्यक्ति एकाएक शराब पीना चालू नहीं करता है बल्कि वह धीरे-धीरे शराब पीना चालू करता है। शराब पीने की आदत खराब लोगों की संगति में रहने के कारण पड़ती है। जैसे की मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति शराब नहीं पीता है परंतु उसका उठना और बैठना कुछ ऐसे लोगों के साथ है|
जो नशा करते हैं या फिर शराब पीते हैं| तो धीरे-धीरे उस व्यक्ति पर भी संगति का असर पड़ने लगता है और शुरुआत में तो वह शौकिया तौर पर शराब पीना चालू करता है| परंतु धीरे-धीरे उसे इसकी लत लग जाती है और फिर वह शराबी भारी मात्रा में शराब पीने लगता है।
तुलसी से शराब छुड़ाने के उपाय | tulsi se sharab chudane ke upay
अगर आप अधिक मात्रा में शराब पीते हैं या फिर आपके परिवार में अथवा जान पहचान में ऐसा कोई व्यक्ति है ,जो शराब का अधिक मात्रा में सेवन करता है |या फिर जो शराबी बन चुका है, तो आप उसकी शराब को छुड़वाने के लिए तुलसी का सहारा ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि तुलसी से शराब कैसे छुड़ाई जाती है।
1. तुलसी से शराब छुड़ाने का पहला उपाय
क्या आप जानते हैं कि तुलसी शराब छुड़ाने के लिए बहुत ही अच्छी औषधि मानी जाती है। अगर आप खूब अधिक मात्रा में शराब पीते हैं| और आप शराब छोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सुबह उठकर के बिना ब्रश किए हुए तुलसी के 5 से 10 पत्ते रोजाना चबाने की आदत डाल लेनी चाहिए।
हालांकि हमें यह पता है कि यह थोड़ा सा मुश्किल है परंतु अगर आप अपने मन के अंदर यह निश्चय का लेते हैं कि आपको शराब छोड़ना ही है, तो आप इसे अवश्य करेंगे| लगातार 1 से 2 महीने तक रोजाना इस क्रिया को करने से आप यह महसूस करेंगे कि आप की शराब पीने की इच्छा धीरे-धीरे अब कम होने लगी है।
आपको बता दें कि तुलसी के अंदर ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं, जो व्यक्ति की शराब पीने की इच्छा को खत्म कर देते हैं| और इस प्रकार धीरे-धीरे व्यक्ति शराब पीना कम कर देता है| और 1 दिन उसकी शराब पीने की आदत छूट जाती है।
2. गाजर के जूस से शराब छुड़ाने का उपाय
आपको बता दें की, शराब छोड़ने के लिए तुलसी के अलावा आप गाजर के जूस का भी सेवन कर सकते हैं। अगर आप गाजर के जूस का सेवन लगातार 1 से 2 महीने तक करते हैं तो यह भी आपके शराब पीने की इच्छा को कम करने में आपकी काफी सहायता करता है।
गाजर के जूस के अलावा आप इसके साथ सेब, संतरा का जूस मिलाकर पीते हैं, तो यह बहुत जल्द ही आपको शराब पीने की आदत से छुटकारा दिला देगा, जिसके बाद आप सामान्य जिंदगी जी पाएंगे।
यह शराब छुड़ाने का बेहतरीन उपाय इसलिए भी है, क्योंकि यह सभी आयुर्वेदिक चीजें हैं, इसीलिए आपको इसका कोई भी नुकसान नहीं होगा और आप आसानी से अपनी शराब पीने की आदत को 1 से 2 महीने में ही छोड़ देंगे।
3. किशिमिश के द्वारा शराब छोड़ने का उपाय
अगर कोई व्यक्ति अत्याधिक मात्रा में शराब पीता है |और वह अपने शराब पीने की आदत को छोड़ना चाहता है, तो उसे जब कभी भी शराब पीने की तीव्र इच्छा करें तो 5 से 6 किसमिस उसे अपने मुंह में रख लेनी है| और धीरे-धीरे करके उसे किशमिश को चबाना है।
ऐसा करने से तुरंत ही उसके शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाएगी और अगर वह लगातार 2 से 3 महीने तक इस उपाय को करता है, तो उसकी शराब पीने की इच्छा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी जिसके बाद वह सामान्य जिंदगी जी सकता है।
आप को बता दें कि तुलसी के पत्ते की तरह ही करेले का पत्ता भी बहुत ही गुणकारी माना जाता है, क्योंकि इसके अंदर भी तुलसी के पत्ते की तरह ही बॉडी में से विषैले तत्वों को बाहर निकालने की क्षमता होती है।
करेले के पत्ते का सेवन करके आप शराब पीने की आदत को छोड़ने के लिए आपको करना यह है, कि सबसे पहले आपको करेले के पत्ते को लाना है और उसे बिल्कुल बारीक पीस लेना है| और फिर कपड़े से छान करके उसका रस निकाल लेना है।
इसके बाद आपको तकरीबन एक गिलास छाछ में इस रस को मिलाना है |और उसके अंदर थोड़ा सा काला नमक भी डालना है। इसके बाद आपको इसे पी जाना है।
लगातार इस रस का 2 महीने तक सेवन करने से काफी हद तक आपके शराब पीने की इच्छा में कमी आएगी और अगर आप आगे भी इस उपाय को करते रहते हैं, तो आपकी शराब पीने की आदत छूट जाएगी।
करेले के पत्ते का रस कड़वा होता है इसीलिए यह आपके शराब पीने की इच्छा को तुरंत ही खत्म कर देता है क्योंकि जैसे ही यह आपके मुंह में जाता है वैसे ही यह आपकी जीभ के स्वाद को चेंज कर देता है।
5. अश्वगंधा से शराब छुड़ाने का उपाय
आपने अश्वगंधा का नाम तो अवश्य सुना होगा।सामान्य तौर पर लोगों को यही पता है कि अश्वगंधा का सेवन करने से उनकी बॉडी मजबूत बनती है और उनकी शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है परंतु क्या आप जानते हैं कि अश्वगंधा का सेवन करने से भी आप अपने शराब पीने की आदत को छोड़ सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक गिलास दूध लेना है और उसके अंदर आपको दो चम्मच अश्वगंधा का पाउडर मिला लेना है। इसके बाद आपको इसका सेवन करना है।जैसे ही यह आपके पेट में जाता है वैसे ही यह आपके शराब पीने की इच्छा को खत्म कर देता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अश्वगंधा के अंदर अच्छी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शराब पीने की आदत को छुड़ाने में इंसान की सहायता करते हैं।
जिस किसी भी व्यक्ति को शराब पीने की ज्यादा इच्छा करती हो अथवा जो शराबी बन गया हो और वह अपनी शराब पीने की आदत को छोड़ना चाहता है, उसे अदरक का सेवन अवश्य करना चाहिए। जिस प्रकार अदरक को चाय में डालने पर चाय काफी स्वादिष्ट बन जाती है उसी प्रकार अदरक शराब छोड़ने के लिए भी शराबी की सहायता कर सकती है।
इसके लिए आपको अदरक के तेल की कुछ बूंदों को शहद में मिला लेना है और रोजाना इसका सेवन करना है।
तकरीबन 1 से 2 महीने के अंदर ही आपको इसका काफी अच्छा रिजल्ट अपनी बॉडी पर दिखाई देगा और आप यह महसूस करने लगेंगे कि आपको जितना ज्यादा इच्छा शराब पीने की पहले होती थी,उतनी इच्छा अब नहीं होती है।
7. पाउडर से शराब छुड़ाने का उपाय
आजकल मार्केट में ऐसे कई पाउडर उपलब्ध हो चुके हैं जो शराबी व्यक्ति को शराब छुड़ाने में उसकी सहायता करते हैं।
हालांकि कुछ शराबी ऐसे होते हैं जो अपने शराब पीने की आदत को नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में आप चाहे तो मार्केट से शराब छुड़ाने वाले पाउडर को खरीद सकते हैं और उसे बिना बताए रोगी के खाने में मिलाकर के दे सकते हैं।
ऐसा करने पर रोगी को यह पता भी नहीं चलेगा कि उसके खाने में शराब छुड़ाने की दवाई मिलाई गई है और लगातार पाउडर से मिले हुए खाने का सेवन करने से धीरे-धीरे उसकी शराब पीने की इच्छा में काफी कमी आ जाएगी और वह जब कभी भी शराब पीने जाएगा तो उसे उल्टी हो जाएगी।
इस प्रकार शराब पीने की इच्छा में कमी होने के कारण धीरे-धीरे व्यक्ति शराब पीना छोड़ देगा।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .
❤ क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं ❤ और इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !