Typhoid ke lakshan : टाइफाइड क्या है क्यों होता है ? हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को टाइफाइड क्या है क्यों होता है? इसके बारे में बताएंगे और बताइए कि टाइफाइड साल्मोनेला बैक्टीरिया से फैलने वाली एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है टाइफाइड एक जीवाणु संक्रमण है जिसमें तेज बुखार दस्त और उल्टी हो सकती है यह जीवाणु साल्मोनेला एस टाइफी के कारण होता है यदि कोई डॉक्टर इसे जल्दी पकड़ लेता है तो यह एंटीबायोटिक दवाओं से इसका इलाज कर सकते हैं.
नहीं तो टाइफाइड जानलेवा हो सकता है अगर आपको टाइफाइड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ कर इसमें से टाइफाइड की जानकारी ले सकते हैं और पता कर सकते हैं कि टाइफाइड क्या है और क्यों होता है जिससे कभी भी आपको बुखार दस्त उल्टी जैसी परेशानियां नजर आए तो आप अपने आप ही जान सकते हैं कि आपको टाइफाइड जैसे लक्षण हो रहे हैं। तो आप सही समय पर उसका इलाज कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि टाइफाइड के लक्षण क्या है और टाइफाइड क्या है क्यों होता है ?
टाइफाइड बुखार क्या है ?
Typhoid fever एक Bacterial Infection हैं जो Salmonella नाम के Bacteria से होता है और यह इन्फेक्शन हमारे शरीर के Digestive System यानी आंत में होता है।
1. Salmonella Bacteria दो प्रकार के होते हैं।
Salmonella paratyphi जिसको S. Paratyphi भी बोलते हैं Salmonella Typhi से होने वाला इंफेक्शन होता है वह टाइफाइड कहलाता है। और जो Salmonella paratyphi इंफेक्शन है वो पेरा टाइफाइड कहलाता है तो ज्यादातर लोगों में Salmonella Typhi को इंफेक्शन होता है। Salmonella paratyphi जो है वह कम लोगों में पाया जाता है और यह कम सीरियस होता है Salmonella Typhi के मुकाबले।
टाइफाइड क्यों होता है और कैसे होता है ?
Tapheid गंदे खाना और पानी पीने में होता है और अपने आसपास साफ सफाई ना रखने की वजह से होता है Salmonella Bacteria वह खाने के बाद हमारे मुंह से होते हुए हमारे आत में चला जाता है और आत मैं इन्फेक्शन करने के बाद ये Bacteria ब्लड डेक्सटरी से ये हमारे टिशू में चला जाता है और टिशू से बाकी ऑर्गन में चला जाता है.
जिससे और भी जो हमारे Body parts को इन्फेक्शन कर सकता है यह टाइफाइड Bacteria टाइफाइड होता है. वह इंफेक्शन रीजन हैं जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में यह इंफेक्शन फैल सकता है। Direct और Indirect Contact से फैलता है Direct Contact का मतलब हुआ कि सलाइभ के Contact मैं जो भी आते हैं.
जैसे जुठा खाना जुठे बर्तन उससे भी कभी-कभी बहुत सी साइड इफेक्ट होता है। और Indirect Contact का मतलब हुआ स्टूल और यूरिन तो यूरिन से भी कम केसेस होते हैं. ज्यादातर Stool के कांटेक्ट से ही होता है यानी कि फिकल और रूट से होता है इसीलिए इसका नाम दिया गया है पिंकल और रूट दिया गया है।
टाइफाइड कैसे फैलता है एक से दूसरे में ?
टाइफाइड का बैक्टीरिया संक्रमित व्यक्ति के Stool और पेशाब में होता है और जब कोई टाइफाइड से संक्रमित व्यक्ति स्कूल या पेशाब के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से नहीं धोया हो और वह जिस भी खाने या पानी को छुते है. तो उसका इंफेक्शन उस खाने या सीने में चला जाएगा और जो व्यक्ति उस खाने को खाएगा जो पानी पिएगा वह व्यक्ति टाइफाइड से संक्रमित हो जाएगा।
टाइफाइड कितने दिन तक रह सकता है
इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
टाइफाइड हमारी बॉडी में प्रातः 7 दिन से 14 दिन तक रह सकता है लेकिन कभी-कभी 3 दिन से लेकर 30 दिन तक भी रह सकता है टाइफाइड का इंफेक्शन होने के कम से कम 5 से 7 दिन बाद ही लक्षण नजर आते हैं इन लक्षणों के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको टाइफाइड है या नहीं। टाइफाइड के लक्षण मैंने नीचे आपको दिए हैं उन लक्षणों के द्वारा आप पता लगा सकते हैं कि टाइफाइड क्या है क्यों होता है ?
टाइफाइड बुखार की सम्पूर्ण जानकारी pdf डाउनलोड
हम आप को govrnemet के द्वारा जारी की गयी pdf दे रहे है जिसे पढ़ कर आप सारी जानकरी ले सकते है .
Typhoid fever full information gov. pdf | Download Link |
टाइफाइड बुखार का क्या कारण है?
टाइफाइड बुखार होने का कारण घर में साफ सफाई ना होना पानी और फूड से होने वाले इन्फेक्शन के कारण भी टाइफाइड होता है। क्योंकि गंदे पानी में सलोमोनेला टाइफी नाम का बैक्ट्रीरियां पाया जाता है और वही पानी जब आपको शरीर में प्रवेश करता है तो पाचन तंत्र प्रभावित होने लगता है और यही टाइफाइड का रूप ले लेता है।
टाइफाइड के लक्षण | Typhoid ke lakshan
जैसे कि तेज बुखार लगातार 2 से 3 दिन तक बुखार रहना 120 या 104 से ऊपर कुछ केसों में 100 के आसपास फीवर होता है वो टाइफाइड उतना सीरियस नहीं होता है जैसे कि पेट दर्द , सर दर्द और बदन दर्द , खुजली आदि जैसी चीजें होती हैं और शरीर में दाने पड़ जाना , भूख ना लगना , जैसे कि ज्यादा दिन तक भूख ना लगने पर कमजोरी हो जाना चक्कर आना यह सब सिम्टम्स टाइफाइड के होते हैं.
जिनकी वजह से आपको टाइफाइड जैसी घातक बीमारी से सामना करना पड़ता है अगर आपको टाइफाइड बुखार से बचना है तो आपको मैंने इस लेख में टाइफाइड से बचने के उपाय भी बताए हैं।
- भूख ना लगना
- सिरदर्द
- थकान
- ठंड लगना
- दर्द और कमजोरी महसूस होना
- पेट में दर्द
- कब्ज या डायरिया
- तेज बुखार (103° फेरेनहाइट)
- लिवर और स्प्लीन का बढ़ जाना
- सीने पर लाल रंग के निशान
टाइफाइड के लिए कौन सा ब्लड टेस्ट होता है
टाइफाइड के लिए बहुत सारे टेस्ट होते हैं लेकिन उनमें ज्यादातर Widal Test होता है और सबसे ज्यादा दूसरा टेस्ट किया जाता है Typhidot तीसरा Blood Culture चौथा Stool Culture urine Culture पांचवा टेस्ट Bone Marrow इन टेस्ट से पता किया जाता है कि आपको टाइफाइड है या नहीं ।
FAQ : टाइफाइड क्या है क्यों होता है ?
टाइफाइड बुखार संक्रामक है?
टाइफाइड बुखार में दूषित भोजन खाने से आपको टाइफाइड बुखार हो सकता है पेय चीजें पीने से बुखार फैलता हैं।
टाइफाइड होने पर देसी इलाज क्या है ?
टाइफाइड होने पर आपको घरेलू इलाज करना चाहिए जैसे कि तुलसी और सूरजमुखी के पत्तों का रस निकालकर पीने से टाइफाइड जैसी बीमारी से छुटकारा दिलाता है।
टाइफाइड किसकी कमी से होता है?
टाइफाइड एक गभींर बिमारी हैं यह Salmonella Enterica Serotype Typhi बैक्टीरिया होते हैं लेकिन salmonella paratyphi bacterium से भी फैलता हैं और यह कीटणु खाने और पानी के जरिये पूरे शरीर में फैल जाते हैं।
निष्कर्ष
जैसा कि आज मैंने आप लोगों को बताया की टाइफाइड क्या है क्यों होता है ? अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि टाइफाइड क्या है क्यों होता है लेकिन मैंने आपको इसमें टाइफाइड से जुड़ी और भी कई सारी जानकारियां देने का प्रयास किया है.
जिनको पढ़ने के बाद आपको कभी भी टाइफाइड होता है तो आप इन लक्षणों को और इन सिम्टम्स को जानकर समझ सकते हैं कि आपको टाइफाइड हो गया है.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |