टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं Typhoid me chawal khana chahiye ya nhi : हेलो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को बताएंगे टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं क्योंकि चाहे जो बीमारी हो उसमें हमें किसी ने किसी चीज का परहेज करना आवश्यक होता है. ऐसे में अगर हम उस चीज का परहेज नहीं करते हैं, तो वह बीमारी और ज्यादा गंभीर रूप रख लेती है. इसी तरह से हमें टाइफाइड में भी कुछ चीजों का परहेज करना पड़ता है.
इसीलिए हमें यह जानकारी होना चाहिए कि टाइफाइड में क्या खाना चाहिए और क्या परहेज करना चाहिए इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाले हैं कि टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं ऐसे में अगर आप इससे संबंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें
टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं | Typhoid me chawal khana chahiye ya nhi
चावल भारतीय लोगों की पहली पसंद मानी जाती है चावल खाए बिना भारत के लोगों का पेट नहीं भरता है लेकिन जब बात स्वास्थ्य से जुड़ी हो तो हमें इन सब का परहेज करना चाहिए इसीलिए आज जानेगे कि टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं.
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
टाइफाइड के दौर में उन सभी चीजों का परहेज करना चाहिए जिन्हें पचाने में काफी ज्यादा परेशानी होती हो और जिन्हें पचने में काफी ज्यादा वक्त भी लगता हो ऐसे में रहा सवाल टाइफाइड के दौर में चावल खाने का तो आप टाइफाइड के दौर में चावल को उबालकर हल्की सी मात्रा में खा सकते हैं इसके अलावा आप अधिक मात्रा में चावल का सेवन ना करें
टाइफाइड में चावल खाने के विषय को लेकर डॉक्टर की राय
डॉक्टर टाइफाइड के मरीजों को चावल खाने की सलाह नहीं देते हैं. क्योंकि टाइफाइड बुखार का असर डायरेक्ट हमारे लीवर पर पड़ता है जिसकी वजह से हमारा लीवर कमजोर हो जाता है ऐसे में चावल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसलिए डॉक्टर टाइफाइड के मरीज को चावल खाने की सलाह नहीं देते हैं. अगर आपका चावल खाने का बहुत अधिक मन है और आपके टाइफाइड बुखार में थोड़ा बहुत आराम है तो डॉक्टर आपको हल्की सी मात्रा में चावल खाने की इजाजत दे सकते हैं.
टाइफाइड में जल्दी ठीक होने के लिए क्या खाना चाहिए ?
अगर आप टाइफाइड से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई जा रही चीजों का सेवन करें इससे टाइफाइड बहुत जल्दी ठीक होता है.
1. पपीते की पत्ती का रस
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप टाइफाइड बुखार से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पपीते की पत्ती को तोड़कर उसे अच्छी तरह से धो कर फिर उस का रस निकालकर सुबह खाली पेट इसका सेवन करें तो टाइफाइड बुखार बहुत जल्दी ठीक हो जाता है.
2. गुनगुने पानी का सेवन करें
टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए आप गुनगुने पानी का सेवन पीने से लेकर नहाने तक करें तो आपको टाइफाइड बुखार में बहुत जल्दी फर्क नजर आएगा क्योंकि गर्म पानी कीटाणु रहित होता है जिसकी वजह से वह पानी पूरी तरह से शुद्ध हो जाता है इसीलिए हल्के गुनगुने पानी का सेवन सेहत के लिए बेहतर होता है
3. बकरी का दूध पीए
टाइफाइड बुखार आने पर व्यक्ति के शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी आ जाती है जिसकी वजह से उसकी प्लेटलेट बहुत कम हो जाती हैं ऐसे में आपको प्लेटलेट बढ़ाने के लिए रोज सुबह बकरी के दूध का सेवन करना चाहिए इससे प्लेटलेट्स बढ़ने में वृद्धि होती है इसके लिए आप बकरी के दूध का कच्चा ही सेवन करें इसका दूध गर्म ना करें इसी के साथ में दूध में किसी भी प्रकार की चीनी वगैरा ना डालें
4. मूंग की खिचड़ी खाए
टाइफाइड बुखार को ठीक करने के लिए और हल्का तथा सुपाच्य भोजन के लिए आप मूंग से बनी खिचड़ी का सेवन कर सकते हैं यह खिचड़ी पूर्ण रूप से स्वास्थ्य के लिए बेहतर होती है साथ में यह हमारे पाचन तंत्र में बहुत आसानी से पच जाती है जिसके माध्यम से यह खिचड़ी टाइफाइड में आसानी से खाई जा सकती है इसीलिए आपको टाइफाइड में मूंग से बनी खिचड़ी का सेवन करना चाहिए
5. गेहूं का बना पतला दलिया खाएं
गेहूं का दलिया कमजोरी को दूर करने के लिए खाया जाता है ऐसे में जिस व्यक्ति को टाइफाइड का बुखार होता है तो वह व्यक्ति बहुत ज्यादा कमजोर हो जाता है इसके लिए आप गेहू की बिल्कुल पतली दलिया बनाएं और उसे दूध में मिक्स करके खाएं तो बहुत जल्दी शरीर में आई कमजोरी दूर हो जाएगी.
FAQ : टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं
टाइफाइड ठीक होने के बाद कमजोरी को दूर करने के लिए क्या खाना चाहिए ?
टाइफाइड के लक्षण क्या होते हैं ?
टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप सभी लोगों ने टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं इसके बारे में जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को इसी से संबंधित विशेष जानकारी बताइ जिसके माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि टाइफाइड में चावल खाना उचित है या अनुचित तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |