क्या खायें : टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं ? | Typhoid me chawal khana chahiye ya nhi

टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं Typhoid me chawal khana chahiye ya nhi : हेलो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को बताएंगे टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं क्योंकि चाहे जो बीमारी हो उसमें हमें किसी ने किसी चीज का परहेज करना आवश्यक होता है. ऐसे में अगर हम उस चीज का परहेज नहीं करते हैं, तो वह बीमारी और ज्यादा गंभीर रूप रख लेती है. इसी तरह से हमें टाइफाइड में भी कुछ चीजों का परहेज करना पड़ता है.

टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं Typhoid me chawal khana chahiye ya nhi

इसीलिए हमें यह जानकारी होना चाहिए कि टाइफाइड में क्या खाना चाहिए और क्या परहेज करना चाहिए इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाले हैं कि टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं ऐसे में अगर आप इससे संबंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें

टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं | Typhoid me chawal khana chahiye ya nhi

चावल भारतीय लोगों की पहली पसंद मानी जाती है चावल खाए बिना भारत के लोगों का पेट नहीं भरता है लेकिन जब बात स्वास्थ्य से जुड़ी हो तो हमें इन सब का परहेज करना चाहिए इसीलिए आज जानेगे कि टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं.

thermometerfever bukhar febris


join us on telly gram osir.injoin us on youtube osir.in

इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Join 1,619 other subscribers


टाइफाइड के दौर में उन सभी चीजों का परहेज करना चाहिए जिन्हें पचाने में काफी ज्यादा परेशानी होती हो और जिन्हें पचने में काफी ज्यादा वक्त भी लगता हो ऐसे में रहा सवाल टाइफाइड के दौर में चावल खाने का तो आप टाइफाइड के दौर में चावल को उबालकर हल्की सी मात्रा में खा सकते हैं इसके अलावा आप अधिक मात्रा में चावल का सेवन ना करें

टाइफाइड में चावल खाने के विषय को लेकर डॉक्टर की राय

डॉक्टर टाइफाइड के मरीजों को चावल खाने की सलाह नहीं देते हैं. क्योंकि टाइफाइड बुखार का असर डायरेक्ट हमारे लीवर पर पड़ता है जिसकी वजह से हमारा लीवर कमजोर हो जाता है ऐसे में चावल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसलिए डॉक्टर टाइफाइड के मरीज को चावल खाने की सलाह नहीं देते हैं. अगर आपका चावल खाने का बहुत अधिक मन है और आपके टाइफाइड बुखार में थोड़ा बहुत आराम है तो डॉक्टर आपको हल्की सी मात्रा में चावल खाने की इजाजत दे सकते हैं.


टाइफाइड में जल्दी ठीक होने के लिए क्या खाना चाहिए ?

अगर आप टाइफाइड से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई जा रही चीजों का सेवन करें इससे टाइफाइड बहुत जल्दी ठीक होता है.

1. पपीते की पत्ती का रस

Papayas

अगर आप टाइफाइड बुखार से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पपीते की पत्ती को तोड़कर उसे अच्छी तरह से धो कर फिर उस का रस निकालकर सुबह खाली पेट इसका सेवन करें तो टाइफाइड बुखार बहुत जल्दी ठीक हो जाता है.

2. गुनगुने पानी का सेवन करें

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

टाइफाइड बुखार से राहत पाने के लिए आप गुनगुने पानी का सेवन पीने से लेकर नहाने तक करें तो आपको टाइफाइड बुखार में बहुत जल्दी फर्क नजर आएगा क्योंकि गर्म पानी कीटाणु रहित होता है जिसकी वजह से वह पानी पूरी तरह से शुद्ध हो जाता है इसीलिए हल्के गुनगुने पानी का सेवन सेहत के लिए बेहतर होता है

3. बकरी का दूध पीए

milk

टाइफाइड बुखार आने पर व्यक्ति के शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी आ जाती है जिसकी वजह से उसकी प्लेटलेट बहुत कम हो जाती हैं ऐसे में आपको प्लेटलेट बढ़ाने के लिए रोज सुबह बकरी के दूध का सेवन करना चाहिए इससे प्लेटलेट्स बढ़ने में वृद्धि होती है इसके लिए आप बकरी के दूध का कच्चा ही सेवन करें इसका दूध गर्म ना करें इसी के साथ में दूध में किसी भी प्रकार की चीनी वगैरा ना डालें

4. मूंग की खिचड़ी खाए

टाइफाइड बुखार को ठीक करने के लिए और हल्का तथा सुपाच्य भोजन के लिए आप मूंग से बनी खिचड़ी का सेवन कर सकते हैं यह खिचड़ी पूर्ण रूप से स्वास्थ्य के लिए बेहतर होती है साथ में यह हमारे पाचन तंत्र में बहुत आसानी से पच जाती है जिसके माध्यम से यह खिचड़ी टाइफाइड में आसानी से खाई जा सकती है इसीलिए आपको टाइफाइड में मूंग से बनी खिचड़ी का सेवन करना चाहिए

5. गेहूं का बना पतला दलिया खाएं

गेहूं का दलिया कमजोरी को दूर करने के लिए खाया जाता है ऐसे में जिस व्यक्ति को टाइफाइड का बुखार होता है तो वह व्यक्ति बहुत ज्यादा कमजोर हो जाता है इसके लिए आप गेहू की बिल्कुल पतली दलिया बनाएं और उसे दूध में मिक्स करके खाएं तो बहुत जल्दी शरीर में आई कमजोरी दूर हो जाएगी.

osir news

FAQ : टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं

टाइफाइड ठीक होने के बाद कमजोरी को दूर करने के लिए क्या खाना चाहिए ?

टाइफाइड ठीक होने के बाद कमजोरी को दूर करने के लिए आप काजू बदाम किसमिस हरी सब्जियां और फल खा सकते हैं.

टाइफाइड के लक्षण क्या होते हैं ?

टाइफाइड के शुरुआती समय में आपको हल्का हल्का बुखार रहने के साथ-साथ शरीर में ठंड लगने का अनुभव होगा और आपके पेट में सर में दर्द होगा तथा आपको भूख नहीं लगेगी और आपको बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होगी

टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं

टाइफाइड में नहाने के बात आए तो यहां पर आप हल्के गुनगुने पानी से नहा सकते हैं और नहाने के तुरंत बाद अपने शरीर से पानी पोछकर साफ-सुथरे कपड़े पहनकर बिस्तर पर लेट जाएं या फिर किसी सूती कपड़े को पानी में भिगोकर उससे अपने पूरे शरीर को पोछ सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों अब आप सभी लोगों ने टाइफाइड में चावल खाना चाहिए या नहीं इसके बारे में जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को इसी से संबंधित विशेष जानकारी बताइ जिसके माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि टाइफाइड में चावल खाना उचित है या अनुचित तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★