टाइफाइड में सिर दर्द का इलाज Typhoid me sir dard ka ilaj : हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे टाइफाइड में सिर दर्द का इलाज के विषय में क्योंकि टाइफाइड बुखार की वजह से व्यक्ति के पूरे शरीर में अधिक तापमान के साथ साथ उसके सिर में भी बहुत ज्यादा दर्द होता है.
जिसकी वजह से व्यक्ति दिनभर चुपचाप लेटा रहता है ऐसे में ना तो भूख लगती है और ना ही खाना अच्छा लगता है. ऐसी स्थिति में हमें यह चुनाव करना चाहिए कि टाइफाइड में सिर दर्द के लिए कौन सा इलाज करना चाहिए ?
ऐसे में अगर आप भी टाइफाइड की चपेट में है और आपके सिर में लगातार भयानक दर्द हो रहा है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में टाइफाइड सिर्फ दर्द कम करने के लिए कुछ बेहतर इलाज बताएंगे जिनके माध्यम से सिर दर्द को कम किया जा सकता है.
टाइफाइड में सिर दर्द का इलाज की जानकारी को पूरी तरह से प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.
टाइफाइड में सिर दर्द का इलाज | Typhoid me sir dard ka ilaj
यहां पर हम आपको टाइफाइड में सिर दर्द का इलाज बताएंगे जिसमें हम आपको कुछ घरेलू नेचुरल उपाय बताएंगे जिनके माध्यम से सिर दर्द को ठीक किया जा सकता है.
1. सूती वस्त्र को पानी में भिगोकर सर पर रखें
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
टाइफाइड में सिर दर्द होने पर सबसे पहले आप किसी सूती रुमाल को पानी में भिगोकर उसे टाइफाइड वाले मरीज के सर पर रख दे. ताकि सिर दर्द का तापमान और ज्यादा ना बढ़े ऐसा करने से तापमान आगे नहीं बढ़ेगा और धीरे-धीरे से दर्द भी कम होने लगेगा.
2. हल्के गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पिलाएं
टाइफाइड में सिर दर्द से राहत पाने के लिए आप मरीज को एक गिलास हल्के गुनगुने पानी में 2 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पिलाएं इससे कुछ ही समय में सिरदर्द में राहत मिलेगी.
3. लौग के तेल से सिर में मालिश करें
जैसे कि आप सभी लोग जानते होंगे कि लौग का उपयोग पूजा पाठ से लेकर दर्द को दूर करने में किया जाता है अगर आप टाइफाइड की चपेट में है और आप के सिर में बेहद दर्द हो रहा है तो आप अपने बालों तथा सर में लौंग के तेल से मालिश करें आपको कुछ ही मिनटों में सिर दर्द में आराम नजर आए.
4. पुदीना
टाइफाइड की वजह से सिर में भयानक दर्द को खत्म करने के लिए यह नुस्खा बहुत ही ज्यादा कारगर है. इसके लिए आप पुदीने की पत्तियों को तोड़कर उन्हें अच्छी तरह से धोकर उनको पीसकर उनका रस निकाल ले. उसके बाद इस रस को आप अपने माथे पर लगाकर कुछ देर लिए छोड़ दें जैसे-जैसे यह रस सूखता जाएगा वैसे आपका सर दर्द ठीक होता चला जाएगा.
सिर दर्द को कम करने के लिए क्या खाना चाहिए ? | Sir dard ko kam karne ke liye kya khana chahiye ?
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
वैसे तो सिर दर्द में कुछ खाने का मन नहीं करता है लेकिन यहां पर हम आपको कुछ ऐसी चीजे बताएंगे जिन्हें खाने से सिर दर्द कम हो जाता है
1. सूखे मेवे बादाम खाएं
अगर आपका सर दर्द हो रहा है तो इसके लिए आप सूखे मेवे और बादाम का सेवन करें क्योंकि इनमें सैलिसिन नाम का तत्व पाया जाता है जो किसी भी प्रकार के दर्द को आसानी से कम करता है.
क्योंकि सैलिसिन दर्द निवारक दवाओं में समान रूप से पाया जाने वाला तत्व है. इसीलिए आपको टाइफाइड वाले सिर दर्द से राहत पाने के लिए सूखे मेवे तथा बादाम का सेवन करना चाहिए
2. पालक की सब्जी खाएं
अगर टाइफाइड की वजह से आपके सिर में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है तो इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आप के बुखार का तापमान अधिक हो गया है और आपका शरीर बहुत ज्यादा कमजोर पड़ गया. जिसकी वजह से सर दर्द हो रहा है.
ऐसे में आप पालक की सब्जी बना कर खाएं. इससे आपके शरीर का तापमान भी कम होगा और आपका सर दर्द भी कम होगा. क्योंकि पालक फोलिक एसिड, विटामिन बी और मैग्नीशियम का एक अच्छा स्रोत है, जो सिर दर्द को दूर करने में सहायक होती है.
3. ज्यादा से ज्यादा पानी पीए
सिर दर्द को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने आप को हाइड्रेट रखें और खुद को हाइड्रेट रखने के लिए हर व्यक्ति के शरीर में पानी की मात्रा कम नहीं होनी चाहिए.
इसीलिए आप अपने सिर दर्द को दूर करने के लिए दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीए इससे आपका शरीर हाइड्रेट रहेगा और आपका सर दर्द भी ठीक हो जाएगा.
FAQ : टाइफाइड में सिर दर्द का इलाज
टाइफाइड होने के कारण क्या हैं ?
टाइफाइड बुखार में क्या खाना चाहिए ?
टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप सभी लोगों ने टाइफाइड सिरदर्द के इलाज के विषय में जानकारी को अच्छे से प्राप्त कर लिया होगा क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को टाइफाइड सिर दर्द के कुछ बेहतर इलाज बताएं हैं.
जिनके माध्यम से सिरदर्द को दूर किया जा सकता है तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |