UAN Number kya hai ise apne phone se kaise activate kare ? आज की तारीख में हम सभी लोग कहीं पर के work करते हैं तो वहां पर हमारे कंपनी की एक सैलरी स्ट्रक्चर होता है। जहां हमारे सैलरी से पीएफ के लिए एक निश्चित राशि हर महीने काट ली जाती है और उसे हमारे पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है। जब भी अपने पीएफ अकाउंट से पैसा money निकालना चाहेंगे तो उसके लिए आपको अपना यूएन नंबर और पासवर्ड password के साथ लॉगिन होना पड़ता है। UAN number kaise pta kare ? uan number kaise generate kare ? free me uan number kaise bnaye ? sms se uan number kaise milega ?
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
Google News पर जुड़े |
टेलीग्राम ग्रुप पर कुछ पूछे |
★ फेसबुक पेज लाइक करे ★ |
तभी जाकर आप अपने पैसे को पीएफ अकाउंट से निकाल पाएंगे अब आपके मन मे सवाल आएगा कि UAN नंबर क्या होता है अगर आप नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि UAN नंबर क्या होता है? और अपने मोबाइल के द्वारा कैसे generate करें जाने पूरा तरीका आइए जाने उसके बारे में-
UAN नंबर क्या होता है? : What is a UAN number?
U.A.N. – Universal account number
UAN नंबर 12 अंकों का एक अकाउंट नंबर होता है जिसका पूरा नाम Universal account number होता है जिसे (employee provident fund Organization) के द्वारा पीएफ खाताधारकों को प्रदान किया जाता है। जिसका इस्तेमाल कर वह भविष्य में अपने पैसे आसानी से यहां से निकाल पाते हैं |
इसके अलावा जब आपको नौकरी छोड़ देते हैं तो UAN नंबर कभी भी change नहीं होता है और आप इस नंबर को आप अपने नया पीएफ अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं ताकि आपको पैसे निकालने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
UAN नंबर पता करने के क्या तरीके हैं? : What are the ways to find UAN number?
UAN नंबर पता करने पहला तरीका : First way
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
UAN नंबर पता करने के लिए आपको कंपनी के द्वारा प्रदान किए गए सैलरी स्लिप में जाकर देखना होगा क्योंकि यहां पर ही आपका UAN नंबर दर्ज किया होता है।
UAN नंबर पता करने दूसरा तरीका : Second Way
इसके अलावा दूसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप खुद अपने मोबाइल फोन के द्वारा अपना यूएन नंबर जेनरेट कर जान सकते हैं कि आपका UAN नंबर क्या है। चलिए मैं आपको उस तरीके के बारे में विस्तार से नीचे जानकारी देता हूं- लेकिन इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर’ आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर और पीएफ नंबर का होना अति आवश्यक है। तभी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर जान पाएंगे कि आपका UAN नंबर क्या है जान पाएंगे।
- मोबाईल और कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करे? App Software and website for hindi typing in smart phone and Laptop
- स्मार्टफोन मोबाइल से रुपये कैसे कमाए ? ऑनलाइन घर बैठे रुपये कमाने के 10 तरीके जाने ! How to earn money from smartphone in hindi?
UAN नंबर कैसे जेनरेट करें ? How to generate UAN number?
- सबसे पहले आप pf अकाउंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक मैं नीचे दे रहा जो इस प्रकार है https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in
- इसके बाद आपको नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसका नाम होगा know your status जिस पर आप को क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक form खुलकर आएगा जहां पर आपको aadhar number, pan card, mobile number ,PF member ID और कैप्चा कोड आदि को भरकर Get Authorisation Pin पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर 6 अंकों का एक OTP आएगा।
- अब आपको ओटीपी को भरना होगा और फिर आपको check status पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके यूएन नंबर से जुड़ी हुई सही प्रकार के जरूरी जानकारी दिखाई पड़ने लगेगी।
UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें? : How to activate UAN number?
जब आपको यह UAN मिल जाएगा तो इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों का होना आवश्यक है। जिसका मैं विवरण नीचे बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है-
- PF member I’d
- UAN number
- Date of birth
- Adhar card
- Pan card
- Email id
- Pf register mobile number
इन सभी जरूरी चीजों की जरूरत आपको अपना UAN नंबर एक्टिवेट करने के समय लगेगा इसलिए इन सभी दस्तावेजों का आपके पास होना अति आवश्यक है।
UAN नंबर एक्टिवेट करने के क्या तरीके हैं ? How to activate UAN number?
आप अपने मोबाइल के द्वारा यूएन नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए मैं आज आपको दो तरीके बताने वाला हूं जिसका विस्तृत जानकारी में नीचे दे रहा हूं आइए जाने-
- EPFO Portal
- Mobile SMS
1. EPFO Portal के द्वारा कैसे UAN नंबर generate / activate करे ? Via EPFO Portal
- सबसे पहले आप EPFO Portal क्या ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे जहां आप Member E-seva ऑप्शन पर ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आपके सामने हैं एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसका नाम है एक्टिवेट UAN
- अब आपके सामने एक form खुल कर आएगा जहां पर आप को सही बताते जरूर जानकारी जैसे-aadhar number, pan card, mobile number ,PF member ID और कैप्चा कोड आदि को भरकर Get Authorisation Pin पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा।
- अब आपको ओटीपी भरना पड़ेगा और इसके बाद “validate OTP और activate UAN number पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका यूएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा।
2. मोबाइल SMS के द्वारा कैसे UAN नंबर generate / activate करे ? : via mobile SMS
- सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से एक sms टाइप कर आप अगर हिंदी में इसे भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आप hindi और अंग्रेजी भाषा के लिए आप English और इसे 7738299899 पर आप send कर देंगे।
- आप जब इस sms को भेजेंगे तो इसके लिए आप से समान है चार्ज वसूला जाएगा आपके यूएन नंबर के एक्टिवेट होने की पूरी जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से मिल जाएगा इसलिए अगर आपको पहला तरीका काफी दिक्कत जनक लगता है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर कर अपने UAN नंबर को आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं।
- (जादूई ट्रिक) मोबाइल से पीने का पानी सच में निकाले ! Magic trick Make drinking water from your Smart Phone !
- इंटरनेट Online Typing works job कौन से है, कंहा पर और कैसे करे ? Online Typing से रुपये कैसे कमायें ? How to earn money from online typing?
UAN नंबर एक्टिवेट करने के क्या फायदे हैं ?
UAN नंबर क्यों Activate करे ? What are the benefits of activating a UAN number?
- आप अपना pf आसानी से घर बैठे हैं मोबाइल के द्वारा निकाल पाएंगे।
- अपना पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे।
- पीएफ ट्रांसफर आसानी से कर पाएंगे।
- अगर आपका एक से अधिक पीएफ अकाउंट है तो उसे आप आसानी से अपने यूएन नंबर के साथ जोड़ सकते हैं।
- आप अपना pf पासबुक डाउनलोड कर पाएंगे।
- अपने pf अकाउंट से भी प्रकार की जानकारी और अपडेट आप प्राप्त कर पाएंगे।
- आप अपने मोबाइल में sms के द्वारा भी पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे।
- कॉल कर pf बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- अपने पीएफ अकाउंट का statement देख सकते हैं।
- आपके पीएफ से जुड़े हुए कोई भी काम को आसान करता है।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |