Vitamin a kis me paya jata hai : नमस्कार दोस्तों आज हम आप लोगों को आपकी हेल्थ से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक होती है हालांकि सभी के लिए यह आवश्यक है अगर आप इस चीज को सुधार ले जाते हैं तो यह आपकी सेहत को हमेशा के लिए सुधार देती है.
आज हम आप लोगों को बताएंगे vitamin a kis me paya jata hai विटामिन ए किस चीज में पाया जाता है विटामिन ए किस लिए आपकी हेल्प के लिए जरूरी है क्योंकि अगर आपके शरीर में विटामिन की कमी होगी तो आप का शरीर कमजोर पड़ जाएगा.
विटामिन ए में समृद्ध आहार हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक होता है और विटामिन ए व्यक्ति के शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यह हमारी आंखों की रोशनी के लिए मांसपेशियों की मजबूती के लिए हड्डियों के लिए और कैल्शियम के स्तर को बनाए रखने के लिए बेहद आवश्यक माना जाता है और विटामिन ए इम्यूनिटी सिस्टम और किन को भी दुरुस्त कर देता हैं।
विटामिन ए हमारे शरीर के हर एक विटामिन का संतुलन बनाए रखने में बहुत जरूरी होता है अगर आपके शरीर में इसका संतुलन बिगड़ जाता है तो इसकी वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे आपकी आंखें खराब हो जाती हैं वायरल इंफेक्शन होने लगता है आदि जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.
इसलिए विटामिन ए हमारे शरीर को स्वचालित रूप से चलाने के लिए बहुत ही आवश्यक है इसीलिए आज हम आपको vitamin a kis me paya jata hai बताएंगे अगर आपके भी शरीर में विटामिन ए की कमी है. तो आप इस पोस्ट को पढ़कर अपनी विटामिन की कमी को दूर कर सकते हैं और हमेशा के लिए स्वस्थ रह सकते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें आपको इस पोस्ट में कुछ आवश्यक जानकारी दी जाएगी जो आपके लिए और आपके बच्चे या फिर किसी अन्य व्यक्ति के लिए भी जरूरी होते हैं।
विटामिन ए क्या है ? | Vitamin a kya hai ?
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
विटामिन ए क्या है विटामिन ए शरीर के अनेकों अंग कैसे बचा बाल नाखून दांत मजबूत और हड्डी को सामान्य रूप से बनाए रखने में आपकी मदद करता है अधिकतर मैंने देखा है कि जिस भी व्यक्ति के अंदर विटामिन ए की कमी होती है. उसको आंखों की बीमारी हो जाती है जैसे उसे रतौंधी आने लगती है आंखों के नीचे सफेद हिस्से में धब्बे पड़ जाते हैं ऐसी अन्य समस्या उत्पन्न होने लगते हैं इसी को हम विटामिन एक कहते हैं।
विटामिन ए की कमी के लक्षण | Vitamin a ki kami ke lakshan
विटामिन ए की कमी से कई ऐसे लक्षण आपको अपने शरीर में मिलेंगे जो कि इस प्रकार के होते हैं आपकी त्वचा रूखी पड़ जाते हैं आपको रतौंधी आने लगती है और गर्भ धारण विधि परेशान होने लगती है धोखा या गले का संक्रमण होने लगता है. आपके फेस पर मुंहासे निकलने लगते हैं और अगर आपको कहीं पर भी चोट लग गई है तो उसका घाव भरने में देरी लगती है सबसे खास चीज है आपका शरीर कमजोर पड़ जाता है और आपकी हड्डियां भी कमजोर पड़ जाती हैं विटामिन ए की कमी के लक्षण इस प्रकार हैं।
- मुँहासे
- कमजोर हड्डियाँ
- घाव भरने में देरी
- गर्भ धारण करने में परेशानी
- धोखा या गले का संक्रमण
- रूखी त्वचा
- रतौंधी
विटामिन ए के फायदे | Vitamin a ke fayde
- विटामिन ए आपके यूनिटी सिस्टम को बेहतर बनाने और दिल पे पड़े किडनी के साथ आपके शरीर के दूसरे आवश्यक अंगों को भी सामान्य बनाने में आपकी मदद करता है इसीलिए मनुष्य के जीवन में विटामिन ए की भूमिका बहुत ही ज्यादा अहम मानी जाती है।
- अगर आपके शरीर में विटामिन ए की कमी लगती है तो आपका शरीर बहुत ज्यादा कमजोर पड़ जाएगा और आपका शरीर कई परेशानियों से ग्रसित हो जाएगा।
- क्या आप जानते हैं कि विटामिन ए में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है जो कि आपके शरीर की हर एक कोशिका को होने वाले कोई भी नुकसान से बताता है।
- विटामिन ए आपके शरीर में मुफ्त कणों को टूटने से रोकता है अगर आपके शरीर में सूजन जैसी समस्या है तो वह भी कम कर देता है।
- अगर विटामिन ए की कमी से आंखों की बीमारी हो गई है तो विटामिन ए उसे भी सही कर देता है विटामिन ए की कमी से रतौंधी आंखों के सफेद हिस्से में धब्बे जैसी समस्या हो जाती है लेकिन विटामिन ए उस समस्या को भी दूर कर देता है।
विटामिन ए की कमी के नुकसान | Vitamin a ki kami ke nuksan
क्या आप जानते हैं कि अगर आपके शरीर में विटामिन ए की कमी होगी तो आपके शरीर की त्वचा बाल नाखूनों आदि के लिए नुकसानदायक होता है अगर आपके शरीर में विटामिन ए की कमी है तो आपको निम्न प्रकार के नुकसान हो सकते हैं। विटामिन ए की कमी से आपके दांत कमजोर हो जाएंगे आपको थकान महसूस होने लगेगी बाल रूखे हो जाएंगे आपकी त्वचा रूखी होने लगेगी आपके शरीर पर कोई भी साइन नहीं रहेगा आप को बार बार दस्त होने लगेगी.
आपके शरीर में निमोनिया भी हो जाएगी आपको सर्दी जुखाम भी हो जाएगा आपका वजन घट जाएगा आपको अधिक से अधिक नींद आने लगेगी यह सारी समस्या आपके शरीर में उत्पन्न होने लगेंगे और आप बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाएंगे।
- साइनस
- सर्दी जुकाम
- वजन घटना
- कमजोर दांत
- नींद ना आना
- निमोनिया
- थकान
- रूखे बाल
- रूखी त्वचा
- बार-बार दस्त होना (क्रोनिक डायरिया)
अधिक मात्रा में विटामिन ए लेने से नुकसान | Adhik matra mein vitaamin a lene se nuksan
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
अगर आप अधिक विटामिन ए की मात्रा को लेते हैं तो आपको कई हानियां होने लगेंगी जैसे कि आप को दस्त होने लगेंगे आपका सर दर्द करने लगेगा बाल गिरने लगेंगे और आपको देखने में दिक्कत होने लगेगी आपको थकान सी महसूस होने लगेगी स्क्रीन खराब होने लगेगी.
हड्डियों और जोड़ों में दर्द उत्पन्न होने लगेगा हृदय को नुकसान पहुंचने लगेगा और लड़कियों के अंदर आज समय मासिक धर्म जैसी समस्या उत्पन्न होने लगेगी गर्भवती महिला गर्भ के दौरान अत्यधिक विटामिन की कमी की वजह से उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी नुकसान पहुंचता है।
विटामिन ए कौन से सब्जी में पाया जाता है
विटामिन एक कौन सी सब्जियों में पाया जाता है विटामिन ए हरी सब्जियों में सबसे ज्यादा पाया जाता है विटामिन एक कद्दू में पाया जाता है अगर आप कद्दू की सब्जी का सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर के वजन को कम करने के लिए भी बहुत ही ज्यादा आवश्यक होती है और अगर आप कद्दू का सेवन करते हैं तो आपकी स्किन और बालों को भी पोषक तत्व मिलता है।
विटामिन ए किस में पाया जाता है | Vitamin a kis me paya jata hai
1. दूध
अगर आप विटामिन ए की कमी को पूरा करने के लिए दूध का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है इसमें ना सिर्फ विटामिन पाया जाता है बल्कि इसमें कैल्शियम भी मौजूद होता है जो आपके शरीर की हड्डियों को मजबूती देता है इसीलिए दूध का सेवन करना आपके शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।
2. अंडा
अगर आप अंडे का सेवन करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत ही की चीज है क्योंकि इसमें विटामिन ए पाया जाता है इससे आपकी सेहत में काफी सुधार होता है और आपको इससे कई ऐसे फायदे नजर आएंगे जो आपकी सेहत से जुड़े होंगे।
3. गाजर
गाजर एक सब्जी और फ्रूट दोनों है गाजर में विटामिन ए अच्छी मात्रा में पाया जाता है अगर आप गाजर का कच्चा सेवन करते हैं तो भी आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा आप चाहे तो गाजर का हलवा भी बना कर खा सकते हैं अगर आप गाजर का हलवा बनाकर खाते हैं तो यह आपके मुंह के स्वाद को भी बेहतर बना देता है।
4. पपीता
क्या आप जानते हैं की पपीता बहुत ऐसी बीमारियां होती हैं जिनके लिए व फायदेमंद होता है इसी तरह अगर आप पपीते का सेवन करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए जरूरी विटामिन ए की मात्रा को पूरा कर देता है अगर आप पपीते के अंदर के गुणों की बात की जाए तो इसके सेवन से आपके शरीर में विटामिन ए की मात्रा पूरी हो सकती है।
5. मछली
क्या जानते हैं कि मछली भी आपकी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है क्योंकि मछली में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है अगर आप मछली का सेवन करते हैं तो आंखों की रोशनी भी तेज हो जाती है. मछली का सेवन आपके दिमाग के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है इसके लिए मछली को ब्रेन फूड अभी कहते हैं क्या आप जानते हैं कि मछली में विटामिन ए के साथ-साथ है वह ओमेगा- 3 पाया जाता है।
FAQ : vitamin a kis me paya jata hai
विटामिन A से क्या फायदा है?
कौन से फल में विटामिन ए पाया जाता है?
विटामिन ए कैसे बढ़ाएं?
निष्कर्ष
जैसा कि आज हमने आप लोगों को बताया कि vitamin a kis me paya jata hai आज हमने आपको विस्तार से बताया है कि विटामिन ए किस चीज में पाया जाता है ऐसे बहुत सारे फ्रूट और सब्जियां हैं जिसमें विटामिन ए भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसीलिए आपको इन फ्रूट्स और सब्जियों का प्रयोग करना है ताकि आपकी विटामिन ए की कमी पूरी हो सके उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दिया गया यह लेकर अच्छा लगा होगा और आपकी सेहत के लिए लाभकारी हुआ होगा।
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे |
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |